फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| जनक्रांति तो लोगों ने 3 साल पहले कांग्रेस के खिलाफ की थी, ये तो विकास क्रांति का दौर है और फरीदाबाद में जितना काम 30 साल में नहीं हुआ, उससे ज्यादा काम हमने 3 साल में करके दिखाया है। ये दावा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद की अनाज मंडी में विकास क्रांति सम्मेलन में व्यक्त किए जहां उन्होने करीब 188 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ और एलान किया। इसमें 18 करोड़ की लागत से सीवर लाइन का कार्य, 10 करोड़ की लागत से पानी की लाइन , 13 करोड़ की लागत से बिजली की केबल बदलने के कार्य, सड़क निर्माण, 15 करोड़ की लागत से हॉस्पिटल , 2 करोड़ की लागत से एलईडी, स्कूल में निर्माण कार्य , विभिन्न समुदायों के लिए बारात घर , पार्कों का विकास आदि शामिल हैं। विपुल गोयल ने पहले ओल्ड फरीदाबाद सब्जी मंडी चौक से पुरानी अनाज मंडी तक पदयात्रा निकाली जिसमे हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की । ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट में व्यापारियों ने विपुल गोयल का जोरदार स्वागत किया। ढ़ोल नगाड़ों के साथ विपुल गोयल की विकास क्रांति यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया। इसके बाद विकास क्रांति सम्मेलन में विकास की एतिहासिक सौगात देने का दावा करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि जल्द ही ओल्ड फरीदाबाद की सूरत बदल जाएगी। उन्होने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद मेरा घर है और मेरे लिए यहां के निवासी मेरा परिवार हैं। विपुल गोयल ने कहा कि जिस फरीदाबाद को कांग्रेस के लोगों ने फकीराबाद बना दिया था, उसे स्मार्ट सिटी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। विपुल गोयल ने इस मौके पर कांग्रेस की जनक्रांति यात्रा पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा कि जनक्रांति तो लोगों ने 3 साल पहले की थी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नकार दिया था। उन्होने कहा कि फरीदाबाद में अब विकास की गंगा बह रही है और होली के मौके पर हर किसी के चेहरे पर खुशी है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल को रिफ्यूजी कहने वाले विपक्षी नेताओं के बयान पर भी विपुल गोयल ने जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि मनोहर लाल रिफ्यूजी नहीं पुरूषार्थी हैं जिन्होने हरियाणा को तरक्की और खुशहाली के मार्ग की ओर प्रशस्त किया है। विपुल गोयल ने कहा कि बंटवारे के वक्त जो यहां आए उनसे बड़ा हिंदुस्तानी कोई नहीं है और ऐसे महान लोगों को रिफ्यूजी कहने वालों को शर्म आनी चाहिए। हुड्डा पर वार करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि जाति की राजनीति के लिए अपने घर को जलाने वाले किस मुंह से जनक्रांति की बात करते हैं । विपुल गोयल ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में मनोहर लाल सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन देने का काम किया है इसीलिए विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इस मौके पर पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा, बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद सुभाष आहूजा, नरेश नंबरदार, प्रवेश मेहता, छत्रपाल, विजय शर्मा, राकेश सूरी, सुरेंद्र बबली, अनीता पराशर, बाबूखान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Related Posts
क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने राज मिस्त्री की जान लेने वाले दो आरोपीयों को किया गिरफतार
( विनोद वैष्णव )।पुलिस आयुक्त महोदय ने आरोपीयांे की धर पकड के लिए का्रईम ब्रांच डी.एल.एफ को निर्देष दिये गये…
गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की जरूरत: डा. डीपी गोयल
गुरुग्राम (दीपक शर्मा) : गांव कादरपुर स्थित लिटल क्रिकेट अकादमी परिसर में प्रथम स्वर्गीय माता अंगूरी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट…
एमवीएन का भारत सरकार द्वारा विकसित कॉमन फैसिलिटी सेंटर के साथ अनुबंध
होडल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्विद्यालय ने एमएसएमई भारत सरकार, हरियाणा सरकार द्वारा विकसित कॉमन फैसिलिटी सेंटर, करनाल के…