( विनोद वैष्णव ) |साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म “हीरोपंती” के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले टाइगर श्रॉफ के अनुसार दिशा पटानी के ऊपर इंडस्ट्री के सबसे सर्वश्रेष्ठ शख्स में से एक का हाथ है।हाल ही में बागी 2 के ट्रेलर लॉन्च पर जब टाइगर श्रॉफ से पूछा गया कि साजिद नाडियाडवाला की बागी 2 द्वारा दिशा की शुरूआत के बारे में उन्हें क्या लगता है, तो अभिनेता ने बिना वक़्त बर्बाद किए , अपने गुरु साजिद नाडियाडवाला का उल्लेख करते हुए कहा कि वह उन्हें काम करने के लिए स्वतंत्रता देते है और भरोसा रखते है।टाइगर ने कहा,“मैं उनकी छत्रछाया में रह कर काफी खुश हूँ और वह समय-समय पर मुझे मार्गदर्शन देते है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं उनके लिए कभी भी बड़ा होऊंगा। दिशा की बात की जाए तो, मुझे पता है कि उनके सर पर इंडस्ट्री में सबसे अच्छे इंसान में से एक का हाथ है। साजिद सर ने स्क्रिप्ट और निर्देशक के माध्यम से हमे पूरी स्वतंत्रता दी है और जिस तरह से दिशा ने फिल्म में अभिनय किया है, वह अद्भुत है। हम खुशनसीब है कि हमारे सर पर ऐसे गुरु का हाथ है।”बागी 2 के ट्रेलर को रिलीज करने से पहले भी बाघी 3 की घोषणा से इतना तो साफ़ हो गया है कि साजिद नाडियाडवाला को टाइगर पर अप्रतिम विश्वास है। बागी 2 के साथ टाइगर और साजिद तीसरी बार एक साथ काम कर रहे है।हाल ही में रिलीज हुआ बागी2 के ट्रेलर ने टाइगर के प्रशंसकों को फ़िल्म के प्रति ख़ासा उत्साहित कर दिया और परिणामस्वरूप फ़िल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतेज़ार किया जा रहा है।साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित “बागी 2” को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।
Related Posts
टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल के नन्हे-मुन्ने उभरते कलाकारों ने अपने जोशपूर्ण कार्यक्रम से मंच पर चार चाँद लगाए
पलवल ( विनोद वैष्णव )| टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल छात्रों के द्वारा कक्षा में किए जाने वाले क्रियाकलापों और अनुभवों…
परमपद प्राप्ति हेतु जीवन में संतुलन/समता की महत्ता
( विनोद वैष्णव )| रामनवमी की पवित्र बेला पर आज परमपद प्राप्ति हेतु, ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने…
मानव रचना की टीचर दर्शिनी शर्मा को मिला बेस्ट डिस्ट्रिक्ट टीचर का अवॉर्ड
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): मानव रचना इंटरनेशल स्कूल की मैथ्स टीचर और एक्सटर्नल एग्जामिनेशन इन-चार्ज दार्शिनी शर्मा को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट टीचर…