राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: September 7, 2020

नई उद्योग नीति से उप- मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रगति पथ पर बढ़ेगा हरियाणा : माणिक मोहन शर्मा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।युवा जेजेपी नेता एवं अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक श्रेष्ठ औद्योगिक नीति के प्रारूप को अंतिम रूप देने में जुटे है। उन्होंने कहा कि हमारे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी चाहते हैं कि नई उद्योग नीति उद्योगपतियों के लिए हितकारी हो, प्रदेश में निवेश और रोजगार बढ़े, इसके लिए प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों, विभिन्न सरकारी विभागों, उद्योगपतियों सहित उद्योग जगत से जुड़ी संस्थाओं के सुझावों को भी शामिल किया जाएगा। उन्हें अपने सुझाव देने के लिए मंगलवार तक का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस “हरियाणा इंटरप्राइजिज प्रमोशन पॉलिसी-2020” को अंतिम रूप देने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है। युवा जेजेपी नेता एवं अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के लिए और अधिक माकूल माहौल उपलब्ध के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 2020 से 2025 तक की नई उद्योग नीति बनाई जा रही है जिसे अगले माह तक लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से विधायकों, सांसदों और प्रदेश की सभी औद्योगिक एसोसिएशनों के साथ-साथ फिक्की, एसोचैम जैसी राष्ट्रीय स्तर की औद्योगिक एसोसिएशनों से 8 सितंबर तक अपने सुझाव देने के लिए आग्रह किया गया है। जेजेपी नेता ने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश में खासतौर पर थ्रस्ट सेक्टर के साथ-साथ आयात की जानी वाली वस्तुओं से जुड़ी यूनिटों को अपने राज्य में ही स्थापित किया जाए और सरकार नई उद्योग नीति में इस पर पूर फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि इस नई पॉलिसी के जरिए हरियाणा में इसी तरह के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि आयात को कम से कम करके निर्यात को बढ़ाया जा सके। युवा जेजेपी नेता ने बताया कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो ऐरो-स्पेस और एविएशन को भी थ्रस्ट सेक्टर के तौर पर फोकस करके अपनी नई उद्योग नीति में आगे लेकर जाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिसार में हवाई अड्डा प्रोजेक्ट पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होंने मेडिकल टेक्नोलॉजी से जुड़े बल्क ड्रग्स पार्क का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा उन अग्रणी राज्यों में से होगा जो अपने सभी 22 जिलों को विभिन्न क्लस्टरों में बांटकर औद्योगिक इकाइयों को आगे लेकर आने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इसी तरह ज्यादा से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों को जोड़ा जाएगा और प्रदेश सरकार फैक्ट्रियों को क्लस्टर एप्रोच के साथ जोड़ने पर उन्हें अतिरिक्त लाभ देगी।

Posted by: | Posted on: September 7, 2020

बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के तहत अपने क्षेत्र वासियों को 24 घंटे बेहतर बिजली आपूर्ति की जाएगी

विधायक सीमा त्रिखा ने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं संपूर्ण मंत्रिमंडल का हार्दिक धन्यवाद किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के तहत अपने क्षेत्र वासियों को 24 घंटे बेहतर बिजली आपूर्ति कराने के लिए रविवार को एनएच-4 तथा मथुरा रोड सब डिवीजन के अंतर्गत करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से 24 मेगावाट का नया बिजली ट्रांसफार्मर लगवाया एवं लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से पल्ला सब डिवीजन के अंतर्गत भूमिगत केबल डलवाने के कार्य का जनता को समर्पित किया। उपरोक्त दोनों कार्यों के के संपन्न होने से अब एनएच-3, एनएच-4, सैनिक कालोनी, गांधी कालोनी, राजा चौक, नेहरू कालोनी, जियोन सोसायटी, केसी रोड, एनआईटी नंबर 3, एनआईटी नंबर 5, सूरजकुंड, ग्रीनवैली, चार्मवुड, इरोज गार्डन, लक्कड़पुर, दयाल नगर, भारत विहार, दयाल बाग, गुरुकुल औद्योगिक क्षेत्र, भारत गियर्स तथा अनंगपुर क्षेत्र वासियों को बेहतर बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि उन्होंने कहा कि उपरोक्त क्षेत्रों में बढ़ते ओवरलोड के चलते में बिजली आपूर्ति में कुछ समस्या थी। अब उपरोक्त दोनों कार्यों के सम्पन्न हो जाने से इन क्षेत्रों को 24 घंटे बेहतर बिजली आपूर्ति होगी। अब उपभोक्ता बिजली से होने वाले अपनी रोजमर्रा के कार्यों को आसानी से कर सकेंगे। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि इसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है, जिन्होंने बडखल विधानसभा क्षेत्र राज्य के सभी क्षेत्रों में बेहतर बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराई है। इन कार्यों के सम्पन्न होने पर यहां के निवासियों ने भी विधायक सीमा त्रिखा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है और आशा व्यक्त की है कि भविष्य में उनके क्षेत्र में इसी प्रकार विकास कार्यों को सम्पूर्ण किया जायेगा |

Posted by: | Posted on: September 4, 2020

ग्राम पंचायत सोतई के सरपंच सुपुत्र सोनू रावत ने बल्लबगढ़ एसडीएम अपराजिता को पदभार सँभालने पर पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी

ग्राम पंचायत सोतई के सरपंच सुपुत्र सोनू रावत ने बल्लबगढ़ एसडीएम अपराजिता को पदभार सँभालने पर पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी

Posted by: | Posted on: September 3, 2020

फरीदाबाद जिला परिषद वार्ड नं 3 से भावी उम्मीदवार टीकाराम शर्मा से संपादक विनोद वैष्णव की खास बातचीत

जीवन परिचय :- टीकाराम शर्मा गांव खेड़ी कला के स्थायी निवासी हे | राजनीतिक विरासत कुछ नहीं है हमारे पास एवं योग्यता (M.A.,M.Ed,M.A. (YOGA),M.Lib.Sc.,LLB) | एवं राम विद्या मंदिर स्कूल के संचालक है जोकि अब हजारो बच्चो को शिक्षित कर ,विभिन क्षेत्रो में उच्च पदों पर कार्यरत है |

पृश्न :-समाज सेवा एवं राजनीती में क्या अंतर् है |
उत्तर :-बड़े बूढ़ो और विद्वानों,धर्म का साथ देने वाले लोगो ने कहा है कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करना ही समाज सेवा कहलाता है | शांति प्राप्त करने का केवल एक ही मार्ग है निस्वार्थ ,निष्काम सेवा करना | राजनीति का अर्थ है (राज करने की नीति ) राज के द्वारा लोगो की सेवा करना |

पृश्न :-आप जिला पार्षद पद वार्ड न 3 का चुनाव क्यों लड़ना चाहते है |
उत्तर :- मै यह निवेदन करना चाहता हूँ कि सेवा तो बिना चुनाव लड़े भी हो सकती है लेकिन मै यह बताना चाहता हूँ यदि अधिकार के साथ , जिम्मेवारी के साथ ,उत्तर दायीतत्व मिलता है तो सेवा करने का आनंद बढ़ जाता है | लेकिन कुछ कार्य ऐसे होते जो की किसी पद पर बैठ कर ही किये जा सकते है जैसे की विकास कार्यो के लिए सरकारी ग्रांट आदि |

पृश्न :-जिला परिषद् वार्ड न 3 में क्या प्रमुख समस्याओ को दूर करने का कार्य करेंगे |
उत्तर :- शिक्षा , चिकित्सा एवं कानून व्यवस्था , पानी निकासी , स्वच्छ पानी पीने की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में करना , स्वच्छता एवं युवाओ के लिए खेल
के लिए आधुनिक ओपन जिम आदि करवाना |

पृश्न :-अगर आपको जनता वोट देकर पार्षद बना देती है तो वार्ड न3 सबसे पहले क्या कार्य करेंगे |
उत्तर :- सर्व प्रथम कार्य होगा सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण क्योंकि महिलाए ही इस सृष्टि ,परिवार , समाज , शिक्षा ,संस्कार की नीव होती है | यदि उनके बारे में हम राजनीतिक नीतिया बनाने के बारे में नहीं सोचेंगे तो कौन पहल करेगा | मै नहीं हम महिलाओ की सुरक्षा के लिहाज से वार्ड के सभी गावों के मुख्य चौक ,चौराहो पर कैमरे लगवाने का कार्य करेंगे ताकि हमारी बहन – बेटिया सुरक्षित रह सके |

पृश्न :-वार्ड न 3 वोटर्स ,महिलाओ , युवाओ आदि को कोई सन्देश या अपील करना चाहेंगे |
उत्तर :- वार्ड न 3 की जनता से अपील है घर में रहे सुरक्षित रहे क्योंकि यह कोरोना काल है | ऐसे व्यक्ति को चुने जो आपके साथ हमेशा सुख दुःख में रहता हो | वैसे तो यह महिला आरक्षित वार्ड है और हमें महिलाओ को भी बढ़ावा देना चाहिये | अगर आगे महिला वार्ड आरक्षित रहता है तो मेरी धर्मपत्नी संध्या शर्मा वार्ड से चुनाव लड़ेंगी एवं क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से विजयी होंगी , धन्यवाद

Posted by: | Posted on: September 2, 2020

Maharani Vaishnav Devi Mandir के प्रधान एवँ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान जगदीश भाटिया से खास बातचीत

Maharani Vaishnav Devi Mandir के प्रधान एवँ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान जगदीश भाटिया से खास बातचीत

https://www.facebook.com/watch/?v=3197713170314506&extid=JLzxikzy9oQ10YnP
Posted by: | Posted on: August 20, 2020

सोतई गांव के सभी सम्मानित ग्राम वासियों,गांव सोतई से बहबलपुर जाने वाला मुख्य रास्ता जोकि सीवर लाइन डालने की वजह से खोदना पढ़ा था अब इस रास्ते का निर्माण कार्य जोरों पर है और जल्दी से जल्द इस रास्ते का काम पूरा भी हो जाएगा। गांव की सभी छोटी से बड़ी समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा :-सोनू रावत (सरपंच पुत्र )

सोतई गांव के सभी सम्मानित ग्राम वासियों,गांव सोतई से बहबलपुर जाने वाला मुख्य रास्ता जोकि सीवर लाइन डालने की वजह से खोदना पढ़ा था अब इस रास्ते का निर्माण कार्य जोरों पर है और जल्दी से जल्द इस रास्ते का काम पूरा भी हो जाएगा। गांव की सभी छोटी से बड़ी समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा :-सोनू रावत (सरपंच पुत्र )

सोतई गांव के सभी सम्मानित ग्राम वासियों,गांव सोतई से बहबलपुर जाने वाला मुख्य रास्ता जोकि सीवर लाइन डालने की वजह से खोदना पढ़ा था अब इस रास्ते का निर्माण कार्य जोरों पर है और जल्दी से जल्द इस रास्ते का काम पूरा भी हो जाएगा। गांव की सभी छोटी से बड़ी समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा :-सोनू रावत (सरपंच पुत्र )

Posted by: | Posted on: August 19, 2020

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत : रामकिशन गुर्जर

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर की अगुवाई हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा द्वारा की जाएगी। शिविर में युवाओं के साथ-साथ हर उम्र के लोग अधिक से अधिक रक्तदान देकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गंाधी को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम के रूपरेखा को लेकर सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाऊस में जिले के कांग्रेसियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं कुमारी सैलजा के राजनैतिक सचिव रामकिशन गुर्जर ने की। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व महासचिव बलजीत कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, प्रवक्ता योगेश ढींगड़ा, प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया, पूर्व चेयरमैन राकेश भड़ाना, एस.एल. शर्मा, मोहम्मद बिलाल, अब्दुल गफ्$फार कुरैशी, कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, प्रदेश कोडिटनेटर गौरव ढींगड़ा, एआईपीसी जिलाध्यक्ष डा. सौरभ शर्मा, सत्यवीर डागर, युवा कांग्रेसी नेता रिंकू चंदीला, जिला महिला कांगे्रस अध्यक्ष प्रियंका कक्कड़, एडवोकेट सुभाष कौशिक, कांग्रेसी नेता वेदप्रकाश यादव, अनीशपाल, अशोक रावल, संजय सोलंकी, ओपी भाटी, इकबाल कुरैशी अनिल कुमार, विनोद कौशिक आदि मौजूद रहे और कार्यक्रम को लेकर सभी से रायशुमारी की गई। कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक युग प्रवर्तक थे, जिन्होंने भारत में न केवल कंप्यूटर क्रांति का उदय किया बल्कि 18 वर्ष के युवाओं को वोट का महत्व भी बताया। उन्होंने देश को विकसित करने के लिए अनेकानेक योजनाएं क्रियान्वित की, जिसके चलते वह सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर के माध्यम से सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उनके प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजिल अर्पित करेंगे। कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी, उसके बाद शाहूपुरा गांव में जाएगी, जहां दलित समाज के लोगों से मुलाकात करेगी। उसके उपरांत सेंट्रल लॉन सेक्टर-12 एसआरएस मॉल के समीप रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेगी।

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

विधायक नरेंद्र गुप्ता के बेटे ने पार्क से उखड़वाए ट्री गार्ड, ऑडियो वायरल

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| मॉनसून के मौसम में हॉर्टिकल्चर विभाग जगह-जगह खुदाई कर पौधे लगाने का काम कर रहा है ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। लेकिन जिले के सेक्टर 11 बी ब्लॉक के पार्क में पौधों पर लगे ट्री गार्डों को फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता के बेटे नितिन गुप्ता ने निगम कर्मचारियों को आदेश देकर उखड़वा लिया। दरअसल सेक्टर 11 में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपना नया कार्यालय बनवाया है। मथुरा रोड से जहां से विधायक के कार्यालय वाली सड़क शुरु होती है। वहीं विधायक के बेटे ने पौधे लगा उनपर ट्री गार्ड पार्क से उखाड़कर लगाने का आदेश निगम कर्मचारियों को दे दिया ताकी उनके कार्यालय के रास्ते की सुंदरता बढ़ सके। लेकिन सेक्टरवासियों को विधायक के बेटे का ये कार्य रास नहीं आया। उनके अनुसार वो नए ट्री गार्ड भी निगम के बजट से लगवा सकते थे। सेक्टर 11 निवासी फूल चंद शर्मा ने बताया कि हमने सालों की कड़ी मेहनत के बाद इस पार्क को बनवाया है। पूर्व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने सीएम अनाउंसमेंट के तहत इस पार्क के निर्माण कार्य को शुरु करवाया था। लेकिन इस पार्क की बाउंड्री बनाने का कार्य निगम सही से पूरा नहीं कर सकी। न ही पार्क के साथ उस समय पास हुई सडक का निर्माण कार्य किया गया। फूलचंद बताते हैं कि पार्क में बाउंड्री न होने के कारण यहां आवारा पशु आकर पौधों को चट कर जाते हैं। मुजेसर से रोजाना पशुपालक मथुरा रोड पार कर अपने पशुओं को चराणे के लिए सेक्टर के इसी पार्क में लाते हैं। हमने बामुश्किल निगम से यहां ट्री गार्ड लगवाए थे ताकि पौधों की रक्षा हो सके। लेकिन मंगलवार सुबह पार्क में ये पौधों से ट्री गार्ड गायब मिले। इस बीच निगम कर्मचारी रामलाल जो सेक्टर सात निगम के नर्सरी स्टोर में बैठते हैं कि एक ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो बता रहा है कि हमने विधायक के बेटे नितिन को इस बारे में जानकारी दी थी कि वहां पार्क में ठीक तरह से बाउंड्री नहीं है। लेकिन उन्होंने इन्हें उखाड़कर सडक पर लगाने का आदेश दे दिया है और वो इस संबध में कुछ नहीं कर सकते।

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

74 वें स्वतंत्रता दिवस को रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में बहुत उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया

74 वें स्वतंत्रता दिवस को रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में बहुत उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|74 वें स्वतंत्रता दिवस को रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में बहुत उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया।स्वंत्रता दिवस पर रेणु भाटिया ने तिरंगे झंडे को फहराया और स्कूल के स्टॉफ ने एकजुट होकर राष्ट्रगान गाया और आजादी की खुशी का इजहार किया, हमारे राष्ट्र की संप्रभुता की प्रशंसा करने के लिए। प्रभु का आशीर्वाद एक विशेष प्रार्थना द्वारा मंगाया गया था।कार्यक्रम का समापन अतिथि रेणु भाटिया ने हरियाणा की महिला परिषद की प्रमुख, हरियाणा की भाजपा प्रवक्ता और महिला सशक्तीकरण पर सेंसर बोर्ड की सदस्य, हमारी प्रिंसिपल निशा शर्मा के संबोधन के बाद किया। किसी के राष्ट्र के लिए उसका आनंद और प्यार, इसे जीने और विविधता में स्वतंत्रता, शांति और एकता का अनुभव करने के लिए एक बेहतर स्थान बनाता है। इसके बाद मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा के साथ छात्रों का एक अंतःक्रियात्मक सत्र आयोजित किया गया जो अत्यधिक ज्ञानवर्धक और प्रेरक था। मेजर जनरल ने छात्रों को जीवन के गुणों के बारे में बताया, जिसने उन्हें भारत का लौह-पुरुष बना दिया।वह एक दूरदर्शी होने के नाते, युवा राजाओं और रानियों को निर्देशित करने के लिए ईमानदार और ईमानदार प्रयास करने के लिए प्रत्येक गुजरने वाली घटना के साथ स्वयं से बेहतर होने के लिए निर्देशित करता है। रयानाइट्स ने इस शुभ दिन पर एक विशेष सभा देखी। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत, छात्रों ने कार्यक्रम के अतिथि एवीएम एसके जिंदल की उपस्थिति में देशभक्ति गीत गाया। शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के लिए कक्षा IX, X और XI के छात्रों को विशेष श्रेणी के पुरस्कार प्रदान किए गए। दसवीं और बारहवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के अचीवर्स को भी सम्मानित किया गया।एवीएम एसके जिंदल ने छात्रों को पूरे उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।प्रिंसिपल निशा शर्मा ने भी सम्मानित अध्यक्ष सर और प्रबंध निदेशक मैडम द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए छात्रों को निर्देशित किया कि वे अपने चुने हुए क्षेत्रों के नेता बनें।यह सभी के लिए एक यादगार दिन था।

Posted by: | Posted on: August 15, 2020

वार्ड 37 नगर निगम फरीदाबाद से पार्षद दीपक चौधरी ने स्वंत्रता दिवस की सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी

वार्ड 37 नगर निगम फरीदाबाद से पार्षद दीपक चौधरी ने स्वंत्रता दिवस की सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी