शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: October 29, 2018

Celebration of Annual Cultural Festival ZEST 2018

Faridabad (Vinod Vaishnav ) | The annual culturalfestival ZEST-2K18 was celebrated at Lingaya’s Vidyapeeth with great enthusiasm and zeal on 26th & 27th October. The most awaited Zest in the Lingaya’s Vidyapeeth was inaugurated by film actor-Mr. Aditya Pancholi, The programme was felicitated by the presence of Dr Picheshward Gadde, Hon’ble Chancellor of Vidyapeeth; Pro Chancellor Prof. (Dr) R.K. Chauhan, Vice Chancellor Dr. D.N. Rao& Dean Academics Dr. Pamela Chawla. Thechief guest of the programme, Mr. Aditya Pancholi,(film star) inaugurated the Zest by declaring the Zest Open.

The Chief guest of the Zest 2018 enjoyed the various cultural programmes  including Punjabi Bhangra, Western Dance, and Theatre. He addressed the press conference and enriched the students of Lingaya’s Vidyapeeth with his warmth end encouragement speech. Ms. Aditya Pancholi said that education Institution must have such events to bring out the best of talents and energy in the students.

The first prize (Rs. 50,000) for fashion show was given to Dayal Singh College, Delhi; Second prize (Rs. 20,000) to Shri Guru Govind College of Commerce, Delhi and third prize of fashion show to both Lingaya’s Vidyapeeth, Faridabad & Hindu College, Delhi. The award of Mr. Zest was given to Mr. Vishal (Manav Rachana University, Faridabad)& Ms. Zest award was given to Ms. Gunjan (LLDIMS Delhi). Mr. Shivam of Shardha University was declared as the best male model whereas Ms. Arzoo Chaudhary of World University of Design, Delhi-NCR was declared as the best female model. At last, the ceremony concluded with the vote of thanks by Dr. Pamela Chawla (Dean Academics).

Posted by: | Posted on: October 27, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल में अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

पलवल ( विनोद वैष्णव ) ‘टैगोर पब्लिक स्कूल’ के प्रांगण में ‘जन कल्याण संस्था’ द्वारा आयोजित श्रीमद्भगवदगीता (श्लोक) एवं श्रीरामचरितमानस (चैपाई) का अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के आगमन के साथ ही शुरू हुआ तथा कार्यक्रम में अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर समस्त प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत गायन शैली का परिचय देते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं श्रोताओं ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्यों ने प्रतिभागियों की भाव-विभोर प्रस्तुति को खूब सराहा एवं विजेता प्रतिभागियों को अगले चरण में और अच्छा प्रदर्शन करने की सीख दी।प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करके ज़ोनल लेवल पर पहुँचने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं -द्वितीय वर्ग में निशांत पब्लिक स्कूल की हिमांशी, तृतीय वर्ग में टैगोर पब्लिक स्कूल की निहारिका, हर्षित एवं निशांत पब्लिक स्कूल की सुरभि एवं चतुर्थ वर्ग में धर्म पब्लिक स्कूल की भूमिका ने सम्मान प्राप्त किया।विद्यालय लेवल पर टैगोर पब्लिक स्कूल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। निम्नलिखित छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। तृतीय वर्ग में टैगोर पब्लिक स्कूल की खुशबू एवं माधवी ने प्रथम, पार्थ, रिया और करिश्मा ने द्वितीय एवं हार्दिक, भूमि, निशि एवं दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निशांत पब्लिक स्कूल की सपना ने प्रथम, जिया एवं तन्वी ने द्वितीय एवं वासु और रिषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। धर्म पब्लिक स्कूल की अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चतुर्थ वर्ग में निशांत पब्लिक स्कूल की रिशिका ने प्रथम, धारणा ने द्वितीय एवं कुशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। धर्म पब्लिक स्कूल की मान्या ने द्वितीय एवं याशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम की समाप्ति पर टैगोर पब्लिक स्कूल की निदेशिका  मनोरमा अरोड़ा ने बच्चों के कला-कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिक संस्कार ग्रहण करने की भी सलाह दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या  कपिला इंदु ने भी समस्त प्रतिभागियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सीख दी और मंच पर एक भजन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।अंत में प्रशासिका नीलम गाँधी ने विद्यालय में आए हुए समस्त प्रतिभागियों एवं उनके शिक्षकों को धन्यवाद दिया व अतिथियों को स्मृति-चिह्न प्रदान कर अपनी कृतज्ञता प्रकट की।

Posted by: | Posted on: October 23, 2018

 होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ने सामाजिक दायित्व निभाते नेत्रहीन खिलाड़ियों को 10 हज़ार रुपये का चेक भेंट किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । स्थानीय नाहर सिंह स्टेडियम में नेत्रहीन खिलाड़ियों के क्रिकेट मैच में इन विशेष खिलाड़ियों का मैच देखने व प्रोत्साहित करने गए होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए उन्हें दस हज़ार रुपये का चेक भेंट किया। आज नाहर सिंह स्टेडियम में भारत तथा श्रीलंका के नेत्रहीन खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट मैच था। नेशनल एसोसिएशन फोर द ब्लाइंड की फरीदाबाद शाखा के नाम भेंट किया गया चेक इस अवसर पर उपस्थित केंद्रीय राज्य मंत्री  कृषणपाल गुर्जर एवं  विधायक सीमा त्रिखा के माध्यम से दिया गया।  होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक  साकेत भाटिया का कहना है कि उनका स्कूल बच्चों को सामाजिक दायित्व एवं भारतीय संस्कारों के प्रति प्रेरित करता है , जिसके तहत आज उनके स्कूल के बच्चे नेत्रहीन खिलाड़ियों के मैच में उन्हें प्रोत्साहित करने गए। स्कूल प्रबंधन के इस कदम के लिए  गुर्जर तथा सीमा त्रिखा ने बधाई दी और कहा कि संस्कारित बच्चों से स्वच्छ समाज का गठन होता है।

Posted by: | Posted on: October 23, 2018

बाल कल्याण स्कूल में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव ) | बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता 2018 – 19 की परीक्षा का आयोजन किया गया l परीक्षा का स्तर 3 चरणों में लिया गया l जिसमें स्तर 1 तीसरी से पांचवी कक्षा तक , स्तर 2 कक्षा छठी से आठवीं तक तथा स्तर 3 कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिभागी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्सुकता से प्रश्नों के जवाब दिए और सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी हासिल की l विद्यालय के प्रबंधक समिति के चेयरमैन श्री गुरुदत्त शर्मा व प्रिंसिपल श्री बीपी भट्ट ने बच्चों तथा स्टाफ गण का धन्यवाद देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी हमें संभावित सड़क दुर्घटनाओं से बचाती है हमें सड़क सुरक्षा नियम का पालन करना चाहिए l अगर हमें सही रूप से सड़क सुरक्षा नियमों का ज्ञान होगा तो हम दुर्घटना से बच सकते हैं l

Posted by: | Posted on: October 16, 2018

हैंड वॉश करके विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )
। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में विश्व हैंड वास डे मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के हाथ धुलवाए गए। बच्चों को हाथ धोने के फायदे बताए गए। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि बच्चों में अच्छी आदतें डालकर उन्हें श्रेष्ठ बनाया जा सकता है। श्री यादव ने बच्चों को बताया गया कि हाथ न धोने से खांसी, जुकाम, बुखार, पेट आदि बहुत से खतरनाक बीमारियां हो जाती हैं। छात्र-छात्राओं ने समूह बनाकर खाना खाने से पहले अपने साथियों के हाथ धुलवाए और बताया गया कि किस तरह हाथों को स्वच्छ रखने से बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने बच्चों को बताया कि हाथ कब कब धोना है। खाना बनाने से पहले, खाना खाने या खिलाने के पहले शौच के बाद, मल साफ करने के बाद, अगर हम लोग इस पर पूर्ण रूप से ध्यान दें तो लगभग 40 प्रतिशत बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।

Posted by: | Posted on: October 16, 2018

मॉडर्न आर्य पब्लिक स्कूल के हरीश और अंशिका ने जीता स्वर्ण पदक 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| मॉडर्न स्कूल में आयोजित  जिला शोतकान कराटे  प्रतियोगिता में मॉडर्न  छात्रों ने श्रेष्ट प्रदर्शन किया | स्कूल की छात्र अंशिका सिंह ने 11  वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण तथा 16  वर्ष आयु वर्ग में हरीश ने स्वर्ण पदक हासिल किया| इसके आल्वा  हेमलता ,कपिल देव , ध्रुव  ने अपने वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया | स्कूल के चेयरमैन डॉ प्रवेश मालिक और प्रधानचार्य निशा मालिक सोमबार  को स्कूल के प्रांगण  में सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
Posted by: | Posted on: October 15, 2018

किडजी सृजन केसर नगर, मानसरोवर के बच्चों द्वारा द्रव्यवती का भ्रमण

जयपुर ( विनोद वैष्णव )। किडजी सृजन केसर नगर के प्री प्राइमरी स्तर के बच्चों ने शनिवार को द्रव्यवती नदी का शैक्षिक भ्रमण किया और तकनीकी, पर्यटन इत्यादि जानकारी लेकर रिवर का भ्रमण भी किया।
किडजी सृजन की निदेशिका रीना माथुर ने बताया कि प्री प्राइमरी स्तर के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराने से उनका शारिरीक व मानसिक विकास होता है। इसलिए समय समय पर बच्चों को इस प्रकार के शेक्षिक भ्रमण करवाये जाते है।
उन्होने बताया कि वो नदी जो बेतरतीब शहरीकरण के कारण अमानीशाह का नाला बन गई थी उसे फिर से नदी का रुप दिया गया है। उत्तर में नाहरगढ़ की पहाड़ियों से शुरू होकर दक्षिण में 47 किलोमीटर तक बहने वाली यह नदी शहर में आने वाले लोगों के लिए पर्यटन का बड़ा साधन है। बच्चे इसके चारों और आराम से भ्रमण के साथ अपने  अभिभावकेां के साथ खेल सकतें है।
इस दौरान उन्हे वंहा पर मौजूद सुविधांए वाई-फाई, आई-कियोस्क, स्मार्ट डस्टबिन, वेरिएबल मैसेज साइनेजेज, नदी के शहरी क्षेत्र में पब्लिक अनाउसमेंट सिस्टम, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट्स के बारे में बताया गया।
उन्होने बताया गया कि द्रव्यवती नदी की साफ सफाई, पार्क व म्यूजियम के नियम क्या है व आपातकालीन स्थिति में क्या करें इस पर बच्चों को जानकारी प्रदान की। इस दौरान बच्चों ने घूम घूम कर पार्क व रिवर का आंनद लिया।
बच्चों ने इतने बड़े क्षेत्रफल में बनी रिवर के बारे में जाना और कुछ सवाल भी किये, बच्चों ने पूछा कि ये रिवर है या नहर, बता तो रिवर रहें है और ये लग नहर रही है, प्लीज बताअेंा सही क्या है, पर है ‘‘वाकई अमेजिंग ’’ जैसे कई सवाल पूछे। जिनका मौके पर जवाब भी दिया गया।
इस दौरान किड्जी सृजन की संगीता, मोहिनी, मीनाक्षी इत्यादि ने बच्चों केा तकनीकी जानकारी एंव रख रखाव के बारे में जानकारी दी।
Posted by: | Posted on: October 15, 2018

शिवाजी स्कूल की छात्रा तनीषा ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )
:
 शिवाजी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल पर्वतीय कॉलोनी की छात्रा तनीषा ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त कर स्कूल व अपने जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता कुरूक्षेत्र में आयोजित की गई थी जिसमें तनीषा ने पूरे राज्य में दूसरा स्थान किया था। इस पर तनीषा को जिला शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कौर ने सम्मानित किया। इस मौके पर एईओ हरवीर अधाना, अंजू चौधरी तथा विद्यालय के प्रबंधक अरुण पुंडीर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिवाजी स्कूल के प्रबंधक अरूण कुमार पुंडीर एवं उप-प्रबंधक मानवेन्द्र सिंह ने तनीषा की इस उपलब्धि पर उसे मुबारकबाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।गौरतलब रहे कि पान सिंह बिष्ट की सुपुत्री तनीषा ने गत् माह जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित फरीदाबाद डिस्ट्रिक स्कूल गेम्स-ताईक्वांडो (गल्र्स) 2018-19 प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया था। जहां उसका चयन राज्य स्तरीय खेलों के लिए हुआ था।

Posted by: | Posted on: October 15, 2018

फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल में डांस कॉन्पिटिशन विजेताओं को भाजपा नेता अमन गोयल ने किया सम्मानित

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षा रोजगार और पर्यावरण बचाने के संदेश के साथ डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 25 स्कूलों ने शिरकत की। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रोजगार परक शिक्षा और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बीजेपी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है । उन्होंने कहा कि 930 करोड़ की लागत से दूधोला में देश की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी स्थापित हो रही है और रोजगार मेलों के माध्यम से भी सरकार ने 50 हजार युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। अमन गोयल ने इस मौके पर सभी बच्चों से पर्यावरण बचाने में योगदान देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे पौधारोपण के सबसे बड़े ब्रांड एंबेस्डर है इसीलिए सभी बच्चों को अपने जन्मदिन या फिर किसी और खास दिन एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने 100 बेटियों को हर साल मुफ्त एडमिशन देने के लिए फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल की भी तारीफ की। इस मौके पर फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर मनधीर मान सुशील मान, सुरेन्द्र कौशिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: October 13, 2018

गुरुग्राम के मेड ईज़ी स्कूल में ‘‘मेड ईज़ी किकऑफ इंटरस्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट’’ का समापन समारोह

गुरुग्राम( विनोद वैष्णव ) |  मेड ईज़ी स्कूल का 8 अक्टूबर 2018 से आरंभ फुटबॉल टूर्नामेंट 12 अक्टूबर 2018 को समाप्त हो गया। स्कूल कैम्पस में आयोजित टूर्नामेंट का मकसद बच्चों में खेल भावना का विकास करना और उन्हें इसकी अहमियत का अनुभव देना है। तीन आयुवर्गों (अंडर 10, अंडर 12, अंडर 14) के नॉक-आउट टूर्नामेंट में गुरुग्राम के सभी प्रमुख स्कूलों जैसे कि खेरदला सीनियर स्कूल, शौलोम हिल्स, डीपीएस इंटरनेशनल, प्रेज़ीडियम, एक्मे इंटरनेशनल, स्कॉटिश हाई, शैलोम प्रेज़िडेंसी, रायन इंटरनेशनल, नोबल हाई, डीपीएसजी पालम विहार, रॉयल ओक इंटरनेशनल स्कूल, अजंता पब्लिक, डीपीएस 84, जी डी गोयनका और सनसीटी की भागीदारी देखी गई।

समारोह का उद्घाटन सुश्री पूनम चोपड़ा ने किया जो जूडो में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पहली महिला खिलाड़ी हैं। 12 अक्टूबर को फाइनल मैच के बाद दिल्ली डायनमो क्लब के मिड-फील्डर श्री बिक्रमजीत ने विजेता टीम, उप विजेता, बेस्ट कोच, रेफरी और अलग-अलग पोजिशन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बिक्रमजीत दो अलग-अलग वर्षों में आईएसएल की दो चैम्पियन टीमों का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। सभी भागीदार स्कूलों के बच्चों को इस अवसर का बेसब्री से इंतजार था। सभी अपनी चहेती टीम के विजेता होने और यह कप हासिल करने को लेकर उत्साहित दिखे।

टूर्नामेंट के दौरान विभिन्न वर्गों के बच्चों को आपस में मेल-मिलाप करने का अवसर मिला। खेल का मैदान आपसी संपर्क का केंद्र बन गया। इसमें सभी बच्चों के बीच टीम भावना का विकास देखा गया चाहे वे जिस भूमिका में टूर्नामेंट से जुड़े हां। बच्चों को इस टूर्नामेंट से खेल का बहुत व्यापक बुनियादी अनुभव हुआ। टूर्नामेंट का एक अन्य लाभ बच्चों में तंदुरुस्ती और ऊर्जा के विकास के साथ-साथ उनका पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना और आत्मविश्वास बढ़ना है।

फाइनल मैच के बाद विजेता टीम के हाथों में यह कप आने के साथ गुरुग्राम में बुनियादी स्तर पर संगठित फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत होगी। मेड ईज़ी स्कूल का यह अभूतपूर्व प्रयास युवा खेल प्रतिभाओं को उनका हुनर दिखाने का बड़ा मंच होगा जहां बच्चों को उनका आत्मविश्वास बढ़ाने और कुछ बड़ा हासिल करने का हौसला बढ़ेगा।

गुरुग्राम (एनसीआर) सेक्टर 58 एवं 59 के निकट बांधवाड़ी स्थित मेड ईज़ी स्कूल के-12 स्कूल है। स्कूल का 25 एकड़ का विशाल कैम्पस है और यह शहर की भीड़ और प्रदूषण से दूर है। स्कूल की कक्षाओं में प्राकृतिक रोशनी है। इनका आकार बड़ा है। स्मार्टक्लासरूम और इंडोर खेल परिसर भी हैं ताकि पूरे साल खेल कार्यक्रम जारी रहें। सोच-समझ कर विकसित कई अन्य सुविधाएं हैं जो बच्चों के सुनहरे भविष्य के सफर में सहायक हैं।