शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 11, 2018

कॉलेजों में वूमैन सैल का गठन करे खट्टर सरकार : कृष्ण अत्री

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । छात्राओं की सुरक्षा के लिए खट्टर सरकार प्रत्येक कॉलेज में वूमैन सैल का गठन करे। उक्त वाक्य एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री नेएनएसयूआई के अनिश्चितकालीन धरने के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर खट्टर सरकार को अह्म कदम उठानेचाहिए। इसके लिए एनएसयूआई खट्टर सरकार से समय समय पर इसकी मांग करती आई है। प्रत्येक कॉलेज में छात्राओं को अच्छा माहौल व सुरक्षा देने के लिएदो महिला पुलिसकर्मियों की कॉलेज समय में नियुक्त करने चाहिए। एनएसयूआई के अनिश्चितकालीन धरने का आज छठा दिन था।

प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि कॉलेज के छात्र पिछले छह दिनों से दिन और रात शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए हैं और प्रशासन व सरकार से छात्र हितों में मांगकर रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के सब्र का इम्तिहान ले रही है। सरकार द्वारा छात्र हितों की अनदेखी कीजा रही है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए छात्रा अश्मीना ने कहा कि खट्टर सरकार एक और तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए अभियान चला रही है, वहींदूसरी ओर कॉलेज में पढऩे वाले बेटियों की सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा कोसुनिश्चित करें और दो महिला पुलिसकर्मियों की कॉलेज समय में नियुक्ति करें ताकि छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।

जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने मांगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसयूआई द्वारा जो आठ मांगे की जा रही है, वहीं सभी छात्र हितों में है। इन मांगों के पूराहोने से हजारों छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। सुनील मिश्रा ने एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा की जा रही सभी मांगों के बारे में विस्तार से चर्चा की, मांगे इसप्रकार हैं।

1) सभी सरकारी कॉलेजों में यूजी, पीजी कक्षाओ में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने के लिए।

2) छात्रसंघ चुनाव बहाल तथा प्रत्यक्ष रूप से बहाल करने के लिए ।

3) फरीदाबाद में रीजनल सेंटर बनवाने के लिए ।

4) नेहरू कॉलेज की जर्जर पड़ी इमारत का निर्माण कराने के लिए ।

5) सभी सरकारी कॉलेजो में मूलभूत सुविधाएं एवं स्टाफपूरा कराने के लिए।

6) मैगपाई चौक पर छात्रों को रोड पार कराने के लिएफुटओवर ब्रिज का निर्माण जल्द कराने के लिए।

7) सैमेस्टर प्रणाली बंद हो ।

8) प्रत्येक कॉलेज में छात्रों के लिए वूमैन सेल का गठन ।

इस मौके पर गौरव कौशिक, विक्रम यादव, अक्की पंडित, अंकित, मोहित भारद्वाज, नरेश, राहुल, साहिल, शंकर शर्मा, नीरज, कन्हैया, राहुल कौशिक, शिवम,शैंकी, श्रेय राजपूत, आरती पारीक, लता, प्रिया, दिव्या, मोनिका, काजल, अनामिका, अदिति, स्नेहा, रूबी, चंचल आदि मौजूद थे ।

Posted by: | Posted on: August 11, 2018

दीक्षा पब्लिक स्कूल मेें धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का पर्व

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। दीक्षा पब्लिक स्कूल सेहतपुर, सूर्या विहार सैक्टर 91 में हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं सहित अध्यापक, अध्यापिकाओं व अन्य स्टाफ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्सव को काफी मनोरंजक बनाया। इस अवसर पर पंतगबाजी, मेहंदी, रंगोली प्रतियेागिता का भी आयोजन किया गया जिसमें चारो सदनों अर्पणा, सादना, कर्णमा अैर सदभावना के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद  गीता रैक्सवाल ने उपस्थित सभी बच्चो का हरियाली तीज का महत्व बताया और कहा कि हरियाली तीज हमारी परम्परा व संस्कृति का प्रतीक है और इस पर्व को पूरे ही भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर युवतियों व महिलाएं मेहंदी आदि लगाकर इस पर्व की परम्पराओ केा पूरा करती है। उन्होंने सभी बच्चो व स्टाफ को हरियाली तीज की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि हरियाली तीज हमारी परम्परा एवं सस्कृति की पहचान है और इस पर्व पर हम सभी एक दूसरे को घेवर आदि देकर इस पर्व की ख्ुाशियां बांटते है। उन्होंने कहा कि भारत ऋषि मुनियो की पवित्र धरती है और इस पवित्र धरती पर सभी लोग आपस में मिलजुल कर एक दूसरे के पर्वो को मनाते है।
समारोह के अंत में सभी को मिठाईयां व घेेवर वितरित किया गया। सभी ने एक दूसरे को हरियाली तीज की मुबारकबाद भी दी।

Posted by: | Posted on: August 11, 2018

सतयुग दर्शन इंन्स्टीट्यूट ऑफ इंजनीयरिंग एंड टै1नोलॉजी में च्ऑरियन्टेशन २०१८

( विनोद वैष्णव )| सतयुग दर्शन कॉलेज में बी.बी.ए व बी.टैक के नवागत छात्र व छात्राओं के लिए च्ऑरियन्टेशन २०१८ज् का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर का प्रारंभ मांगलिक हवन द्वारा हुआ। जिसमें परम आदरणीय श्री सजनजी, मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रश्मा गाँधी जी, चेयरमैन  कैलाश ढींगरा जी, सतयुग दर्शन विद्यालय के निर्देशक व प्रधानाचार्य डॉ. भारद्वाज जी, सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र के प्राचार्य  दीपेन्द्रकांत जी व सतयुग दर्शन बी.एड कॉलेज की चेयर पर्सन श्रीमती मीरा तनेजा जी व अन्य सभी माननीय गण उपस्थित रहे।

हवन के महत्व को समझाते हुए चेयरमैन सजन  कैलाश ढींगरा जी ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक कृत्यों द्वारा बच्चों में अच्छे संस्कार प्रेषित किए जा सकते हैं। जीवन में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र देते हुए परम आदरणीय  सजन जी ने इस अवसर पर नवागत विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए उन्हें सदैव सकारात्मक सोच बनाए रखने का निवेदन किया।

इस शुभ अवसर पर  गौरव महेन्द्रु ने छात्र-छात्राओं के लिए एक इंड1शन प्रोग्राम च्प्रारंभ २०१८ज् की घोषणा करते हुए इस कार्यक्रम के उद्देश्य को प्रतिपादित किया और विद्यार्थियों को बताया कि इसके माध्यम से बच्चे इंस्टीट्यूट से अपने घर की भाँति जुड़ जाते हैं। डॉ. भूपेश कुमार सिंह ने भी नवागत विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें उत्साहित किया और कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक युवा को उसके कार्य-क्षेत्र में योग्य व कुशल होना अनिवार्य है, ताकि जीवन में चुनौतियों का सामना करने के लिए किसी भी प्रकार से वह स्वयं को कमज़ोर न पाए।

Posted by: | Posted on: August 7, 2018

फरीद की नगरी फरीदाबाद

फरीदाबाद, हरियाणा राज्य का एक शहर है फरीदाबाद की स्थापना 1607 में शेख फरीद ने की थी जो जहांगीर के खचांजी थे। शेख फरीद ने यहां एक मस्जिद और किले का भी निर्माण करवाया था। फरीदाबाद जिला हरियाणा के नक्शे पर 15 अगस्त 1979 को शामिल हुआ और यह हरियाणा का 12वां जिला बना। इस नए जिले को गुड़गांव जिले से अलग करके बनाया गया था। फरीदाबाद, दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है। इस जिले में तीन रेलवे स्टेशन है।

फरीदाबाद के उत्तर में दिल्ली और दक्षिण में पलवल जिला लगता है। जबकि इसके पश्चिम में गुड़गांव और पूर्व में उत्तर प्रदेश राज्य है। दिल्ली से बहती हुई यमुना नदी फरीदाबाद में प्रवेश करती है जो फरीदबाद और उत्तर प्रदेश के बीच में सीमा का काम भी करती है। फरीबाद के बीच से दिल्ली-आगरा नैशनल हाइवे निकलता है। फरीदाबाद भारत सरकार के स्मार्ट शहरों की दूसरी सूची में शामिल है।

फरीदाबाद हरियाणा का प्रमुख इंडस्ट्रियल केन्द्र है। हरियाणा के कुल इनकम टैक्स का अकेले फरीदाबाद और गुड़गांव से ही आता है। फरीदाबाद में बड़ी कंपनियों के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी हैं।

Posted by: | Posted on: August 6, 2018

रायन इंटरनेशनल स्कूल में विजयी छात्रों को सम्मानित करने के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव)| जुलाई माह को पर्यावरण मास के रूप में मिलने वाले गौरव को प्रतिस्थापित करते हुए  रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद विजयी छात्रों को सम्मानित करने के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसका विषय पर्यावरण रखा गया। कार्यक्रम में वर्ष भर के अथक प्रयासों का पारितोषिक लेते छात्रों के  खिले चेहरे ने उनके अभिभावकों व शिक्षकों को गौरवान्वित किया। विद्यालय के संस्थापक तथा राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित सर डॉक्टर एण् एफण्  पिंटो के संदेश -रु39यपरिश्रम की परिणति ही पुरस्कार की जननी है-रु39य का पालन प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा कसूमरा के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्या द्वारा अतिथि महोदया सुश्री अर्चना भाटिया को
पौधा भेंट करके सम्मानित किया गया। हमारी मुख्य अतिथि महोदया का नाम केवल 55 मिनटों में सांख्यिकीय सूत्रों को बोलने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है ।केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं वरन समाज के उत्थान के लिए भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कई पुरस्कारों पर आधिपत्य स्थापित किया ।  29 दिसंबर 2017 को उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों के अंतर्गत कक्षा 5 वीं के छात्रों ने पर्यावरण बचाने हेतु कम से कम मात्रा में कचरा उत्पन्न करने का संदेश देते हुए -रु39यद गार्बेज डाइट -रु39यनामक लघु नाटिका का
सफल प्रदर्शन कर दर्शकों को मोहित किया कक्षा नौवीं के छात्रों ने-रु39य पेड़ लगाओ देश बचाओ-रु39य नामक नाटक का प्रदर्शन कर दर्शकों को
पर्यावरण हेतु जागरूक किया। कक्षा तीसरी से नौवीं तक के छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके सराहनीय योगदान हेतु विभिन्न
पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। संगीत के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं के विभिन्न गायन.वादन शैलियों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनको पुरस्कार दिए गए। रायन प्रिंस के खिताब से कक्षा छठीए सातवीं आठवीं व नौवीं से क्रमशः निमिष पंथी ,आयुष गर्ग एअंशुमन सिंह तयशसेठी को विभूषित किया गया। वहीं रायन प्रिंसेस के खिताब से कक्षा छठीए सातवीं ,आठवीं व नौवीं से क्रमशः अनन्या, नताशा, लावण्या तथा सुप्रीत कौर को सुशोभित
किया गया।कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने पर्यावरण तथा पर्यटन विषय पर सुंदर गान प्रस्तुत किया ।मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक वचनों से छात्रों को प्रोत्साहित किया। राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

Posted by: | Posted on: August 5, 2018

राहगीरी में पहली बार भाग लिया डीएवी पुलिस लाइन स्कूल के छात्रों ने

( विनोद वैष्णव ) | 7 अप्रैल को पुलिस कमिश्रर अमिताभ ढिल्लों आईपीएस द्वारा इस स्कूल का उदघाटन किया गया था। स्कूल के छात्र नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगे। मुख्याध्यापिका हेमा अरोड़ा ने बताया कि बच्चों में राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उत्साहित हंै। स्कूल का यह बाहर पहला कार्यक्रम  है। 9 अप्रैल से यहां नए सत्र की शुरूआत हो चुकी है। यह पुलिस विभाग में कार्यरत सहित अन्य सभी के लिए स्कूल हैं। इसमें पुलिस सहित सामान्य अभिभावक भी अपने बच्चों का एडमिशन करा सकते हैं छात्रों ने बेहतर तैयारी की है। मौजूदा समय में यहां पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई हो रही है। इसमें 200 छात्र हैं। यह स्कूल सेक्टर 30 स्थित पुलिस लाइन में है।
Posted by: | Posted on: August 3, 2018

बाल कल्याण पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया

बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव ) : मंझावली स्थित बाल कल्याण पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के नर्सरी विंग द्वारा बुधवार को ‘ग्रीन डेÓ पूर्ण हषोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रीन डे के अवसर पर नर्सरी विंग के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चे हरे रंग के कपड़ों में विद्यालय आए थे। यही नहीं विद्यार्थी अपने लंच में भी हरी सब्जी, हरी सलाद व पालक की चपातियाँ लेकर आए थे। इस अवसर पर कल्याण पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल गुरुदत्त शर्मा , अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए व उसकी देखरेख करनी चाहिए। आज पर्यावरण को प्रदूषण बचाने के लिए मुहिम चलाने की जरूरत तो है साथ ही साथ स्वयं भी इसकी रक्षा के लिए अपना योगदान देना अति आवश्यक है। आज घटते वन और बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड रहा है, जिसके कारण प्रकृति मनुष्य से रूष्ट हो गई है और बाढ़, भूस्खलन, सुनामी, भूक�प जैसी प्राकृतिक आपदाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधारोपण की आवश्यकता से परिचित कराते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया। नन्हे बच्चों ने भी पौधारोपण कर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Posted by: | Posted on: August 2, 2018

एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में फार्मेसी संकाय द्वारा नए छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया

पलवल ( विनोद वैष्णव ) |एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में फार्मेसी संकाय द्वारा नए छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया |कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और गणपति वंदना और मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण गर्ग, जनरल सेक्रेटरी, इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस वर्ष दाखिल नए छात्र व छात्राओं को बताया कि “सक्सेस मांगे मोर” अर्थात सक्सेस प्राप्त करने के लिए बच्चे विफल होने से ना डरें, अपनी खूबियों को खोजें, लक्ष्य और लय को बरकरार रखें और साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर फोकस करें इससे उन्हें आने वाले समय में अपॉर्चुनिटी का फ़ायदा ले सके।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) जे.वी.देसाई ने सभी बच्चों का स्वागत किया और कहा कि फार्मेसी एक नोबेल प्रोफेशन है जिसके द्वारा छात्र-छात्राएं समाज में सेवा भाव से योगदान कर सकते हैं।

फार्मेसी संकाय की संकायाध्यक्षा डॉ. ज्योति गुप्ता ने छात्र/छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों को 3 C का ध्यान रखना चाहिए पहला C – पढ़ाई के प्रति कमिटमेंट, दूसरा C – प्रोफेशन के लिए करैक्टर, तीसरा C – सफल होने का कॉन्फिडेंस।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन जी ने फार्मेसी डिपार्टमेंट की सराहना की और कहा फार्मेसी डिपार्टमेंट आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी अच्छा काम कर रहा है और करता रहेगा।

कार्यक्रम के समापन पर फार्मेसी संकाय के विभागाध्यक्ष तरुण विरमानी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावकों/ छात्र-छात्राओं का धन्यवाद दिया और मुख्य अतिथि का विशेष धन्यवाद दिया कि उन्होंने बहुमूल्य समय निकाल कर बच्चों को ज्ञानवर्धन/ मार्गदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और परीक्षा विभाग के अधिकारी मुकेश सैनी, प्लेसमेंट सेल के अधिकारी गौरव सैनी, पुस्तकालय से के के झा और संकाय के सभी लोग रेशू विरमानी, माधुरी ग्रोवर, मोहित संधूजा, विकास जोगपाल, सतवीर सौरोत, मोहित मंगला, चरन सिंह, कीर्ति शर्मा, गिरीश मित्तल, गीता, शादाब आलम, त्रिलोक शर्मा, नीतीश, यशपाल,विनोद आदि उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: August 2, 2018

न्यू मिलेनियम पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): न्यू मिलेनियम पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़ के दो विद्यार्थियों जिनमे तनिष्क  और पूर्णिमा  का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में होने एवम् भारतीय रेलवे में विद्यालय के वरिष्ट अध्यापक  राहुल कुमार  का असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM) के पद पर चयन होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाI जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ट शिक्षाविद  रविन्द्र फौजदार, गिरीश अग्रवाल, राजकुमार सिसोदिया, राजपाल सिंह, हरीओंम मास्टर और सहज सहयोग वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य प्रबंधक रामदेव सिंह आदि उपस्तिथ रहेI माता सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I विद्यालय के विद्यार्थियों ने फूल माला पहनाकर और स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों तथा अविभावकों का स्वागत किया I इस दोहरी ख़ुशी के अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके अपने साथियों और अध्यापक की उपलब्धियों पर ख़ुशी का इजहार किया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रविन्द्र फौजदार ने विद्यार्थियों और अध्यापक राहुल कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया I उन्होंने अपने वक्तव्य में विद्यालय द्वारा लगातार अच्छे रिजल्ट व् उपलब्धियों पर बधाईयां दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना कीI
समाज सेवी गिरिश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कठिन मेहनत करने और साथी विद्यार्थियों व् अध्यापकों से प्रेरणा लेने का सन्देश दियाI
प्रिंसिपल  जय प्रकाश सिंह ने बताया कि गत माह फरीदाबाद में युवा सेवा संघटन द्वारा ज़िला स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढाओ निबन्ध प्रतियोगिता में भी हमारे विद्यालय की छात्रा अन्नू व् रेनू ने पहला स्थान तथा पलक ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कियाI विद्यालय के विद्यार्थियों की निरंतर उपलब्धियों के बारे में बताते हुए और सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों व् अविभावको का धन्यवाद किया इस अवसर पर वरिष्ट अध्यापक  हेतराम शर्मा, किरण बाला, श्यामा देवी, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, मदन लाल, कमल सिंह, मनवीर, रोहित कुमार, ज्योति, आरती, मंजू, बिमलेश, पायल पिंकी, नीतू और सरोज चौहान आदि भी उपस्तिथ रहे I

Posted by: | Posted on: July 28, 2018

दीक्षा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, गणित को लेकर एक ऐसी प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ​)। । दीक्षा पब्लिक स्कूल सूर्या विहार सेहतपूर सैक्टर 91 के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, गणित को लेकर एक ऐसी प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया जिसको देखकर उपस्थितजनों ने भरपूर प्रशंसा की और इस प्रदर्शनी में बनबाये गये मॉडलो की जमकर तारीफ की। यह जानकारी देते हुए स्कूल के चेयरमैन  ओमप्रकाश रैक्सवाल ने बताया कि आज बच्चो ने जितने भी मॉडल इस प्रदर्शनी में बनाये है वह सभी उन्होंने इजेक्टशन सीरींज, ग्लोकोज की बोतल, पानी की बोतल सहित विभिन्न बेस्ट चीजों आदि से बनाकर तैयार किये। जिसको बनाने में उन्हें काफी समय और मेहनत भी लगी। उन्होंने बताया कि बच्चो ने ऐसे मॉडल तैयार किये जिसको तैयार करने में उन्होंने काफी दिमाग लगाया। उन्होंने बताया कि सबसे बेहतर मॉडल उन्होंने फरीदाबाद स्मॉर्ट सिटी को लेकर तैयार किया जिसमें उन्होंने स्मार्ट सिटी में अस्पताल, स्कूल, कालेज, इण्डस्ट्रीज, सुंदर पार्क, सुंदर सडके, सहित हारवेस्टिंग सिस्टम आदि को दर्शाया जिसे देखकर ऐसा लगा कि वाकई मे स्मार्ट सिटी को इन बच्चो ने अपने मॉडल में उतार लिया।
इसी तरह बच्चो ने स्कूल का मॉडल भी तैयार किया जिसे देखकर वाकई में प्रशंसा किये बिना नहीं रूका गया। बच्चो ने कडी मेहनत एवं अनुभव से इन मॉडलो को तैयार करके अपनी प्रतिभा को दर्शाया है। इसी तरह उन्होंने कॉपी मशीन, मौसम का पता केसे लगाया जाये उसको लेकर भी मॉडल तैयार किया। बच्चो ने रैन हारवेस्टिंग सिस्टम, पिरीजम ग्लास, पेटिंग, इलेक्ट्रोनिक्स चेम्बर, हाई वोल्टेज का मॉडल, बेटी बचाओ पर मॉडल, कूलर, ए.सी सहित पर्यावरण को बचाने के लिए भी कई मॉडलो को प्रदर्शनी में रखा जिसे देखकर सभी उपस्थितजनो ने उसकी प्रशंसा की।
श्री रैक्सवाल ने बताया कि इसके साथ साथ छात्र छात्राओं ने एक ऐसा पुल का मॉडल तैयार किया जिस पर से नाव निकलेगी तो ब्रिज अपने आप ऊपर हो जायेगा जो कि एक बटन द्वारा दर्शाया गया जिसे देखकर ऐसा लगता है कि बच्चो ने हावडा ब्रिज को यही तेयार कर दिया हो। इस ब्रिज में दर्शाया गया कि समुद्री जहाज भी अगर पुल के नीचे से जायेंगे तो बटन की सहायता से पुल अपने आप ऊंपर हो जायेगा ओर समुद्री जहाज नीचे से आसानी से निकल जायेगा। जिसको बनाने में बच्चो ने कडी मेहनत की ओर उनका हुनर देखकर सभी प्रसन्न भी हुए।
इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 कक्षा के बच्चों ने भाग लिया जिसमें विज्ञान के छात्रों ने विज्ञानं से भरपूर मॉडल बनाया तो वहीँ अर्थशास्त्र पढऩे वालों ने मंगाई गोलोबलाइजेशन मुद्रा के उतार चढ़ाव को मॉडल के माध्यम से दर्शाया वहीँ बायो पढऩे वालों ने शारीरिक क्रिया दर्शाते हुए मॉडल प्रदर्शित किये तो कुछ बच्चों ने स्मार्ट सिटी कैसी हो और पर्यावरण कैसे स्वच्छ रहे उस पर बेहद खूबसूरत मॉडल बनाए वेस्ट वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट, प्रैशर से चलने वाली जे सी बी मशीन, बादल कैसे बनते हैं आदि मॉडल बनाये अभिषके शर्मा और विकास ने स्मार्ट सिटी खुशुबू ने ई वी एम मशीन, वैशाली और अनूप दुबे ने दीक्षा स्कूल मॉडल, तृप्ति सचिन सलमान ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि बनाकर प्रदर्शनी देखने वालो को आश्चर्यचकित किया।
इस प्रदर्शन में ईवीएम मशीन का मॉडल भी काफी चर्चा में रहा। जिसमें सभी पार्टियों के चिन्ह के सामने बटन दिये गये थे। परंतु उपस्थित अभिभावकों ने ज्यादातर बटन भाजपा का चिन्ह कमल पर दबाकर आनंद उठाया।