इंटरटेनमेंट

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 4, 2018

देश के पहले डिजिटल रियलिटी शो में राजधानी का बोलबाला

 ( विनोद वैष्णव )!अमेज़ॅन प्राइम वीडियो इंडिया से “द रीमिक्स” पहला डिजिटल रियलिटी शो है जिसे ओटीटी स्पेस में दिखाया जाएगा।देश के इस अनोखे शो के लिए कई हज़ारों लोगों ने अपना टैलेंट दिखाया लेकिन कुछ चुनिंदा प्रतियोगी ही इसमें अपनी नींव रखने में कामयाब रहे।देश की राजधानी दिल्ली से कई प्रतिभाशाली टैलेंट ने अपनी गयिकी और डीजे का हुनर दिखाया लेकिन केवल 4 लोग इस शो मे अपनी जगह बनाने में सफल रहे जिनमें से रष्मीट कौर और प्रकृति कक्कर ने अपनी गयिकी का जादू दिखाया, तो वही डीजे स्किप और डीजे सु रियल ने अपनी धुन से कर किसी को मदहोश कर दिया।”द रिमिक्स” अमेज़ॅन प्राइम ऑरिजिनल का पहला अनस्क्रिप्टेड शो है जहाँ डीजे और गायक एक दूसरे के साथ मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। 9 मार्च, 2018 से शुरू होने वाला “द रिमिक्स” 10 एपिसोड की श्रृंखला है जिसमें हर हफ्ते एक नया एपिसोड दिखाया जाएगा।प्रसिद्ध गायक सुनिधि चौहान, मशहूर संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी और दर्शकों की पसंदीदा डीजे न्यूक्लिया द्वारा जज किया जाने वाला रियलिटी शो ‘रीमिक्स’ विश्वभर में एक प्रसिद्ध कांसेप्ट है और भारत में पहली बार इस कांसेप्ट को दर्शको के सामने पेश किया जाएगा।ग्रेमैटर एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, अमेज़ॅन प्राइम ओरिजिनल से “द रीमिक्स” को 9 मार्च, 2018 के दिन विशेष रूप से अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर लॉन्च किया जाएगा।
Posted by: | Posted on: March 1, 2018

‘जुनून’ में होने वाले सांस्कृतिक प्रस्तुति ने डीएलएफ प्रोमेनेड में श्रोताओं को किया प्रेरित 

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ): डीएलएफ प्रोमेनेड, वसंत कुंज में महाबोधी अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र (MIMC) के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्द किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत एक सम्मानित शार्ट फिल्म ‘भिक्कू संघसेना’ की स्क्रीनिंग के साथ की गई | इसके बाद लद्दाखी कल्चरल डांस का आयोजन तथा डीएलएफ फाउंडेशन की एक प्रस्तुति का आयोजन किया गया|दर्शकों को लद्दाखी नृत्य ने बखूबी रोमांचित किया । नर्तकों ने अपनी सुरुचिपूर्ण और शानदार प्रदर्शन से दर्शकों काफी प्रभावित किया ।डीएलएफ फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कर्नल प्रकाश तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि – “महाबोधी अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र के छात्रों की मेजबानी करना हमारे लिए सम्मान की बात हैI दर्शकों से इस तरह की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलना हमारे लिए गर्व की बात है I इनका प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ़ रहा |”इस अवसर पर एक परिदर्शक रमेश ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि – “मैं डीएलएफ फाउंडेशन की इस अनूठी पहल की सराहना करता हूंI ऐसे कार्यक्रम से न केवल कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच मिलता है बल्कि यह दर्शकों को भलीभांति मनोरंजित भी करता हैIमहाबोधी अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केन्द्र (MIMC) एक मानवीय तथा गैर-लाभकारी संस्थान हैI  एमआईएमसी (MIMC) हिमालय क्षेत्र की सबसे बड़ी एनजीओ में से एक है और वह लद्दाख के दूरस्थ और दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहा है जो गरीब, वंचित और उपेक्षित लोगों के जीवन में सुधार लाने हेतु कार्यरत है|महाबोधि विद्यालय के छात्रों को अपने पाठ्यक्रम के एक महत्वपूर्ण भाग के रूप में लद्दाखी पारंपरिक और लोक नृत्य अपने विद्यालय में ही सीखाते हैंI इन्होने स्कूल परिसर के साथ देश के अन्य हिस्सों में आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के लिए भारत के विभिन्न स्कूलों का भी दौरा करते हैं और दर्शकों को उनके प्रदर्शन के साथ मज़बूत करते हैं जो संस्कृति और आध्यात्मिकता में निहित हैं।  वे कई मानवीय गतिविधियों को भी संचालित करते हैं जैसे मुफ्त चिकित्सा प्रदान करना,सतत विकास परियोजनाओं को संचालित करना, लद्दाख की विरासत को बचाने और बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक परियोजनाओं एवं इस तरह के अन्य गतिविधियों के लिए कार्य करना |’जूनून’ कार्यक्रम कला और सांस्कृतिक को उजागर करने हेतु डीएलएफ फाउंडेशन की एक पहल है I अपनी प्रतिभा को उजागर करने हेतु दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को एक मंच प्रदान करना है ही इस पहल का उद्देश्य है |इसके अंतर्गत इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीत और नृत्य अकादमी जैसे स्टार नृत्य कंपनी, ब्रिज संगीत अकादमी, मेट्रोपॉलिटन स्कूल ऑफ म्यूजिक, सेंट्रल कंटेम्परेरी बैले कलाओं को शामिल किया गया है। अब तक इसमें व्यक्तिगत संगीत कलाकारों में मैक फाउंडेशन, सुरीला संगीत संस्थान, स्वर्णजली संगीत और नृत्य अकादमी तथा ग्लोबल कल्चरल फाउंडेशन की भागीदारी रही। आईआईटी खड़गपुर के वार्षिक महोत्सव’स्प्रिंगफैस्ट’ की प्रारंभिक दौर ‘हिच हाइक’ का भी आयोजन इसके ही दौरान हुआ।

Posted by: | Posted on: March 1, 2018

यो यो हनी सिंह ने दमदार वापसी से संगीत की दुनिया मे मचाया तहलका

( विनोद वैष्णव ) | संगीत दुनिया के सुपरस्टार यो यो हनी सिंह इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए है। लव रंजन की नवीनतम फ़िल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” से हनी सिंह के गीत “दिल चोरी सड्डा” और “छोटे छोटे पेग” ने दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है।

दोनो ही गाने प्रतिष्ठित पंजाबी गानों के रीक्रिएटेड वर्शन है और यो यो ने इन गानों को  अपना टच दे कर इसे एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया हैहनी सिंह के इन शानदार गानों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए निर्देशक लव रंजन ने कहा,” – मुझे बहुत खुशी है कि हनी सिंह ने मेरी फिल्म के साथ वापसी की है। दोनो ही गानों को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और मैं जहाँ भी जाता हूँ मुझे ये ही गाने सुनने मिल रहे है। इन गानों ने निश्चित रूप से फ़िल्म के हिट में भी काम किया है। रॉकस्टार ने की वापसी वाकई में धमाकेदार है।”सभी यो यो के गानों के  फैन है और उनका हर गाना प्लेलिस्ट में छाया रहता है। ऐसे में “दिल चोरी सड्डा” और “छोटे छोटे पेग” ने भी दर्शकों की पसंदीदा प्लेलिस्ट में अपनी जगह बना ली है।पिछले कई सालों से यो यो हनी सिंह अपने चार्टबस्टर गीत चार बॉटल वोडका, धीरे धीरे, ब्राउन रंग ने, एंग्रेजी बीट दे, ब्लू आईज, लव डोज़, डोप शॉप, देसी कलाकार जैसे गानों के साथ अपने प्रशंसकों का दिल जीतते आये है। उनके पिछले गीत “धीरे धीरे” को यूट्यूब पर 200 मिलियन से अधिक बार देखा गया था और इसी के साथ इस गाने ने इंटरनेट पर रिकॉर्ड तोड़ कर सनसनी मचा दी थी।एक बार फिर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार, हनी सिंह अब अपनी म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे है और दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।

Posted by: | Posted on: March 1, 2018

दीपक चौरसिया की पहली पुस्तक ‘कूड़ा धन’ को लॉन्च करेंगी सुमित्रा महाजन

( विनोद वैष्णव )| टेलीविजन सनसनी एवं मीडिया के क्षेत्र में अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करने के लिए पहचाने जाने वाले दीपक चौरसिया अपनी पहली किताब ‘कूड़ा धन’ लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। यह पुस्तक कचरे से राजस्व पैदा करने की कलाओं पर आधारित है। आगामी 6 मार्च को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ इस पुस्तक का अनावरण करेंगी।यह पुस्तक लिखने के अपने उद्देश्यों का खुलासा करते हुए दीपक चौरसिया ने कहा कि ‘कूड़ा धन’ जैसी किताब लिखने का मेरा मकसद पैसा कमाना कतई नहीं है, बल्कि इस पुस्तक के जरिये लोगों को कचरे के सही उपयोग को समझाने ही मेरा असली मकसद है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पुस्तक की बिक्री से जो कुछ भी आमदनी होगी, सीधे नगर पालिका से साझा किया जाएगा।प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ‘कूड़ा धन’ दीपक चौरसिया की पहली पुस्तक है, जो ‘अपशिष्ट से धन’ कमाने के एजेंडे को उजागर करती है, यानी अपव्यय को धन में बदलने का यह एक लिखित तरीका है।
Posted by: | Posted on: March 1, 2018

रॉयल एनफील्ड ने महीने के आखिर में अपनी थंडरबर्ड x लॉन्च की :-मनोज वशिस्ठ /अजय भाटी

( विनोद वैष्णव ) |रॉयल एनफील्ड ने महीने के आखिर में अपनी थंडरबर्ड x लॉन्च की। यह बाइक कस्टमर्स की पसंद के अनुकूल लांच की गई है। इस बाइक की बुकिंग 28 फरवरी बुधवार से रॉयल एनफील्ड के सभी शोरूम में खुल गई है। हाइटेन फरीदाबाद के शोरूम मैनेजर अजय भाटी ने बताया कि, यह बाइक खास तौर पर शहरी और साहसी युवा राइडर्स के लिए लॉन्च की गई है और शहर के युवा को ध्यान में रखते हुए कई नई विशेषताओं के साथ इस मॉडल को मॉडर्न लुक के साथ मार्केट में उतारा गया है।थंडरबर्ड x को लॉन्च करते हुए रॉयल एनफील्ड के प्रेज़िडेंट रूद्र तेज सिंह ने कहा – “थंडरबर्ड x का डिजाइन हमने थंडरबर्ड के कस्टमर्स से प्रेरणा लेकर ही तैयार किया है। पिछले लगभग 10 वर्षों से थंडरबर्ड के कस्टमर उसमें कुछ ना कुछ बदलाव करवाते रहते थे तो हमने सोचा कि क्यों ना उन सभी नई विशेषताओं के साथ एक ऐसा ब्रांड लांच किया जाए जो आज की युवा पीढ़ी को पसंद आए।” पिछले कुछ वर्षों में रॉयल एनफील्ड का शौक युवाओं में खत्म होता नज़र आ रहा था, परंतु इस बाईक के लॉन्च से रॉयल एनफील्ड को यह उम्मीद है कि वह युवा कस्टमर्स और राइडर्स को लुभा पाएंगे।”बाइक के फीचर्स बताते हुए इंडिया बिज़नेस हैड शाजी कोशी ने बताया – “यह बाइक मोटरसाइकिल चलाने के अनुभव को और भी उत्साहवर्धक बना देगी। थंडरबर्ड x सभी प्रमुख शहरों में दो मॉडल्स में उपलब्ध है, थंडरबर्ड 500x – 1,98,878 में और 350x – 1,56,849 में।रॉयल एनफील्ड ने पहली बार किसी मॉडल में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर लगाए हैं। इन्हीं दो विशेषताओं के कारण यह एक अलग ही स्टाइल की बाइक है। बाइक की सीटों की सिलाई कई विविध रंगों में नज़र आएगी। बाइक को बहुत ही डिजाइनर तरीके से तैयार किया गया है। इन दो मॉडल्स के अलावा थंडरबर्ड का वास्तविक मॉडल भी मार्केट में मिलना जारी रहेगा। इस नए डिजाइन के लॉन्च से रॉयल एनफील्ड को पूरा भरोसा है कि वह एक बार फिर आज की युवा पीढ़ी के राइडर्स को वापस अपने शोरूम तक खींच लाएंगे।
Posted by: | Posted on: February 28, 2018

होली के रंग में बहुत सारे रसायनों और धातुएं होती हैं :-डॉ संजय सरुप

( विनोद वैष्णव ) मुंबई |रंगों का दंगा न केवल छोटे बच्चों को उत्तेजित करता है, लेकिन होली एक ऐसा त्योहार है जिसे प्यार और सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा खेला जाता है।लेकिन त्योहार का सबसे ज्यादा चिंताजनक हिस्सा यह है कि होली के रंग में बहुत सारे रसायनों और धातुएं होती हैं और ये त्वचा की एलर्जी का कारण बनती हैं, श्वसन समस्या तंत्रिका शल्य चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है:Tattvan ईक्लिनिक्स के वरिष्ठ सलाहकार आर्थोपेडिक डॉ। संजय सरुप कहते हैं, यह ध्यान में रखते हुए थोड़ा सा ध्यान देने के साथ त्योहार मनाने की हमारी जिम्मेदारी है। टाइलें जैसे फिसलन क्षेत्र पर पानी छिड़क न करें। गार्डन में खेलते हैं जहां पानी को आसानी से अवशोषित किया जा सकता है ।शराब पी कर ड्राइव न करें क्योंकि इससे प्रमुख दुर्घटनाएं हो सकती हैं जो कई बार घातक साबित हो सकती हैंमोटरसाइकिलियों पर गुब्बारे को न फेंक क्योंकि इससे संतुलन और दुर्घटना हो सकती है। इससे गंभीर न्यूरो चोट या फ्रैक्चर हो सकत है ।

Posted by: | Posted on: February 28, 2018

पोल डांसिंग और स्केचिंग के बाद अब जैकलिन फर्नांडीज़  ने घुड़सवारी का किया रुख

( विनोद वैष्णव )| जैकलिन फर्नांडीज़ उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में एक है जो अपनी ज़िंदगी मे कुछ नया सीखना पसंद करती हैं और इस बार अभिनेत्री ने घुड़सवारी सीखने का निर्णय लिया है। हर बार कुछ नया पेश कर के जैकी ने अपने प्रशंसकों को हैरत में डाल दिया है और उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि, आखिर इस जीवन मे ऐसा कुछ है जो जैकलीन नही कर सकती?पोल डांस में महारत हासिल करने से ले कर पेंटिंग और पियानो से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री अब रोज़ सुबह अपनी विटामिन-डी की खुराक लेते हुए घुड़सवारी पर हाथ आजमा रही है।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इस बात को साझा करते हुए लिखा,” @amateurridersclub the best way to get your Vitamin D for
अभिनेत्री का पोल डांस, पियानो, स्केचिंग और अब घुड़सवारी के प्रति जुनून देखकर इतना तो साफ हो गया है कि जैकी को आर्ट्स से बेहद लगाव है और हर संभव तरीके से कुछ नया सीखने का जुनून रखती है।जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म “रेस 3” की शूटिंग खत्म की है जिसमे जैकी एक बार फिर सलमान खान के साथ दर्शकों को लुभाती हुई नजर आएंगी। “रेस 3” इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Posted by: | Posted on: February 28, 2018

नोएडा में हुआ ‘गुलशन कुमार फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया का उद्घाटन

( विनोद वैष्णव ) | प्रख्यात म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के संस्थापक एवं ‘म्यूजिक मुगल’ के नाम से प्रख्यात दिवंगत गुलशन कुमार अपने जीते-जी वैसी प्रतिभाओं को हरसंभव बेहतर प्लेटफाॅर्म मुहैया कराने के लिए प्रयासरत रहे एवं कई अनचिन्ह लोगों को उन्होंने ‘कलाकार’ का रुतबा भी दिलाया। लेकिन, उनके न रहने के बाद उनकी उम्मीदों, आकांक्षाओं एवं सपनों को साकार करने का बीड़ा पहले उनके काबिल पुत्र भूषण कुमार ने उठाया और कई फिल्में बनाकर नई पीढ़ी के कलाकारों को लाइमलाइट में लाया और आज भी पिता के अधूरे सपनों को पूरा कर रहे हैं, तो अब उन्हें इस काम में छोटी बहन एवं बाॅलीवुड की नामचीन प्लेबैक सिंगर तुलसी कुमार का साथ-सहयोग भी मिलने लगा है। दरअसल, गुलशन कुमार के आम प्रतिभाओं को भी ‘संपूर्ण कलाकार’ बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम एठाते हुए तुलसी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित फिल्मसिटी में ‘गुलशन कुमार फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया (जीकेएफटीटीआई) की स्थापना की है, जिसका उद्घाटन 27 फरवरी को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, नामचीन फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी, प्लेबैक सिंगर तुलसी कुमार, रंगकर्मी-कवि-सह-अभिनेता डाॅ. सईद आलम, गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया की मौजूदगी में किया गया। जीकेएफटीटीआई के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि गुलशन कुमार खुद एक ‘काॅमनमैन’ थे, जिन्होंने अपने जीवन में फर्श से अर्श तक का सफर अपनी मेहनत, लगन, समर्पण, ईमानदारी और बेमिसाल व्यक्तित्व के दम पर किया। यही वजह रही कि जीवन एवं कारोबार के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छूने के बावजूद वे हमेशा ‘काॅमनमैन’ ही बने रहे। इसी कारण उनकी हमेशा कोशिश रही कि वे प्रतिभाशाली ‘काॅमनमैन’ को हरसंभव मदद करें। हालांकि, आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन जीकेएफटीटीआई की स्थापना करके तुलसी कुमार ने साबित कर दिया है कि वह भी अपने पिता के दिखाए नेकी के रास्ते एवं नक्शेकदम पर चल रही हैं। जीकेएफटीटीआई की स्थापना वाकई प्रतिभाशाली युवाओं के लिए बेहतर मंच साबित होगा, जो उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक बनेगा।’
फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा कि गुलशन कुमार जी ने उस वक्त आमलोगों का साथ दिया, उनके साथ एक बड़े भाई की तरह मजबूती के साथ खड़े रहे, जब वे खुद ‘कुछ’ नहीं थे। जैसे-जैसे उनकी ताकत बढ़ी, उनके सहयोग का दायरा बढ़ता गया। उनकी सदाशयता और सहयोग से बाॅलीवुड में कई ऐसे कलाकार पैदा हुए, जो आज ‘टाॅप’ पर विराजमान हैं। मुझे यह कहने में हिचक नहीं कि गुलशन जी का आम प्रतिभाओं को संपूर्ण कलाकार बनाने जो सपना अधूरा रह गया था, जीकेएफटीटीआई को स्थापित करके तुलसी कुमार उसे संपूर्णता प्रदान करेंगी।
वहीं तुलसी कुमार ने कहा कि देश में एक से बढ़कर एक फिल्म इंस्टीट्यूट मौजूद हैं। वहां से भी कलाकार पैदा किए जा रहे हैं। लेकिन, उन फिल्म संस्थानों से जीकेएफटीटीआई बिलकुल अलग होगा, क्योंकि यहां प्रतिभाओं को केवल एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर, कैमरामैन, स्टोरी राइटर आदि ही नहीं बनाया जाएगा, बल्कि हमारा जोर उन्हें ‘संपूर्ण’ कलाकार बनाने पर होगा। जीकेएफटीटीआई की स्थापना का मूल उद्देश्य धनोपार्जन करना नहीं, बल्कि अन्य संस्थानों से अलग राह अख्तियार करते हुए इस फील्ड में खुद को एक ‘माइलस्टोन’ के रूप में स्थापित करना होगा। जीकेएफटीटीआई में प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी रुचि एवं प्रतिभा के कारण ही प्रवेश मिलेगा। इसके लिए बाकायदा संस्थान के नामचीन शिक्षकों के द्वारा आॅडिशन लिया जाएगा और चयनित छात्रों को ‘संपूर्ण’ कलाकार के तौर पर विकसित एवं प्रशिक्षित किया जाएगा।
Posted by: | Posted on: February 27, 2018

दिशा के सर पर इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ शख्स का हाथ है: टाइगर श्रॉफ

( विनोद वैष्णव ) |साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म “हीरोपंती” के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले टाइगर श्रॉफ के अनुसार दिशा पटानी के ऊपर इंडस्ट्री के सबसे सर्वश्रेष्ठ शख्स में से एक का हाथ है।हाल ही में बागी 2 के ट्रेलर लॉन्च पर जब टाइगर श्रॉफ से पूछा गया कि साजिद नाडियाडवाला की बागी 2 द्वारा दिशा की शुरूआत के बारे में उन्हें क्या लगता है, तो अभिनेता ने बिना वक़्त बर्बाद किए , अपने गुरु साजिद नाडियाडवाला का उल्लेख करते हुए कहा कि वह उन्हें काम करने के लिए स्वतंत्रता देते है और भरोसा रखते है।टाइगर ने कहा,“मैं उनकी छत्रछाया में रह कर काफी खुश हूँ और वह समय-समय पर मुझे मार्गदर्शन देते है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं उनके लिए कभी भी बड़ा होऊंगा। दिशा की बात की जाए तो, मुझे पता है कि उनके सर पर इंडस्ट्री में सबसे अच्छे इंसान में से एक का हाथ है। साजिद सर ने स्क्रिप्ट और निर्देशक के माध्यम से हमे पूरी स्वतंत्रता दी है और जिस तरह से दिशा ने फिल्म में अभिनय किया है, वह अद्भुत है। हम खुशनसीब है कि हमारे सर पर ऐसे गुरु का हाथ है।”बागी  2 के ट्रेलर को रिलीज करने से पहले भी बाघी 3 की घोषणा से इतना तो साफ़ हो गया है कि साजिद नाडियाडवाला को टाइगर पर अप्रतिम विश्वास है। बागी  2 के साथ टाइगर और साजिद तीसरी बार एक साथ काम कर रहे है।हाल ही में रिलीज हुआ बागी2 के ट्रेलर ने टाइगर के प्रशंसकों को फ़िल्म के प्रति ख़ासा उत्साहित कर दिया और परिणामस्वरूप फ़िल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतेज़ार किया जा रहा है।साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित “बागी 2” को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।
Posted by: | Posted on: February 27, 2018

सोनू ठुकराल के म्यूजिक वीडियो में हिना खान का जलवा

( विनोद वैष्णव ) |बाॅलीवुड के मशहूर गायकों उदित नारायण, सोनू निगम, शान, सुनिधि चैहान, गुरदास मान, हंसराज हंस, मलकीत सिंह, हरभजन मान, जसबीर जस्सी, मीका सिंह, जैजी बी जैसे कई दिग्गज गायकों के साथ देशभर में स्टेज शो कर चुके पॉप सिंगर सोनू ठुकराल ने अपनी आवाज से मायानगरी का भी दिल जीत लिया है। एक के बाद एक लगातार पंजाबी और हरियाणवी हिट लोकगीत देने के बाद सोनू का पहला एलबम ‘ढोल स्पीकर’ टिप्स म्यूजिक कंपनी ने वर्ष 2009 में रिलीज किया था, जिसमें फोक, पाॅप एवं ट्रैजिक जैसे कुल नौ गानों का संगम था। संगीत प्रेमियों ने ‘ढोल स्पीकर’ पर खूब प्यार बरसाया था। खासकर टिप्स म्यूजिक कंपनी के एलबम ‘ढोल स्पीकर’ उनकी पहली सोलो एलबम थी, जिसके मार्केट में आने के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। वहीं टिप्स कंपनी की ही एक और एलबम ‘हरियाणे का छोरा’ से भी धूम मचाया। हालांकि, फिलहाल सोनू की चर्चा उनके नए गाने को लेकर हो रही है, जिसका शीर्षक है ‘भसूडी’।
अपने इस नए म्यूजिक वीडियो के बारे में सोनू ने बताया कि इसकी शूटिंग हमने हाल ही में पंजाब के पटियाला में संपन्न की है। इस म्यूजिक वीडियो में गीत एवं संगीत प्रीत हुंडाल का है, जबकि रैप की जिम्मेदारी प्रधान ने उठाई है। खास बात यह कि प्रोड्यूसर अर्शदीप सिंह एवं स्वपन मोंगा की राॅबी सिंह के डायरेक्शन में बने इस म्यूजिक वीडियो में मेरे साथ टीवी डेली शॉप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लेकर रियलिटी शोज ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अलावा कलर्स के ही शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस हिना खान ने काम किया है। सोनू ने बताया कि यह एक मनोरंजक गाना है, जिसका शीर्षक ‘भसूडी’ भी अपने आप में अनूठा है। खास बात यह है कि यह हिना खान का पहला म्यूजिक वीडियो है यानी इसी एलबम के साथ उन्होंने म्यूजिक वीडियो की यात्रा शुरू की है। यह गाना इसी मार्च महीने में रिलीज होगा।
अपने इस नए म्यूजिक वीडियो को लेकर बेहद उत्साहित सोनू ठुकराल ने बताया कि उनका अब तक का अंतिम एलबम टी-सीरीज द्वारा रिलीज ‘क्लब बीट’ पिछले साल जनवरी में आया था। ‘क्लब बीट’ को उस समय तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिला था। ऐसे में करीब एक साल के बाद आ रहे इस नए म्यूजिक वीडियो को लेकर सोनू का उत्साहित होना लाजिमी है। हरियाणा के बल्ल्भगढ़ में 6 सितंबर 1986 को पैदा हुए एवं पफरीदाबाद के डीएवी काॅलेज से स्नातक तक की शिक्षा हासिल करने वाले सोनू ठुकराल की आवाज चूंकि हरियाणा-पंजाब की सरहदों को लांघते हुए बाॅलीवुड तक पहुंच चुकी है, इसलिए वे बाॅलीवुड गानों को लेकर भी रोमांचित हैं, क्योंकि बहुत जल्द उनका हिंदी फिल्मी गाना लाॅन्च होने जा रहा है, जिसे बाॅलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है। इसके अलावा एक सोलो पंजाबी सिंगल ‘क्या बात है’ भी इसी साल रिलीज होगा, जिसे लिखा है दीप झांडु ने। दीप ने ही इसमें रैप भी दिया है। जबकि, इरोज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘चलो दिल्ली’ में इन्होंने बॉलीवुड स्टार रणवीर कपूर के लिए पंजाबी गाना गाया है।