इंटरटेनमेंट

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 27, 2018

‘हेट स्टोरी-4’ में आग लगाने को तैयार पंजाबी कुड़ी इहाना ढिल्लन

( विनोद वैष्णव ) |क्या आप इहाना ढिल्लन के नाम से परिचित हैं! न्हीं, तो फिर जरा अपने दिमाग पर जोर डालिए और पंजाबी की सुपरहिट फिल्मों ‘डैडी कूल मुंडे फूल’ और ‘टाइगर’ को जेहन में लाइए। इन फिल्मों में इहाना ने क्या गजब ढाया था। अगर अब भी आप कुछ याद नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर 9 मार्च तक इंतजार कीजिए, क्योंकि उस दिन जब बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘हेट स्टोरी’ सीरीज की चैथी फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ रिलीज होगी, तो सबको पता चल जाएगा कि इहाना ढिल्लन क्या बला है।
दरअसल, पंजाबी फिल्मों में कातिलाना जादू चलाने के बाद इहाना फिल्म डायरेक्टर विशाल पंड्या की ‘हेट स्टोरी-4’ से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। फिल्म 9 मार्च को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। अपनी इस डेब्यू बाॅलीवुड फिल्म के बारे में इहाना ने बताया, ‘दरअसल टी-सीरीज की कास्टिंग टीम से मुझे एक कॉल मिला। मुझे बताया गया कि उन लोगों ने मेरी पंजाबी फिल्म ‘टाइगर’ को देखा है और उस फिल्म में मेरा प्रदर्शन उन लोगों को पसंद आया। इसके बावजूद मुझे ‘हेट स्टोरी 4’ में काम करने को लेकर थोड़ा संशय था, क्योंकि मैं बोल्ड किरदार के साथ बॉलीवुड में एंट्री नहीं करना चाहती थी। इसकी वजह यह थी कि साल 2012 में आई विवेक अग्निहोत्री निर्देशित इस सीरीज की पहली फिल्म में बंगाली एक्ट्रेस पाओली दाम ने सनसनीखेज तरीके से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तो वहीं 2014 में आई विशाल पंड्या निर्देशित इस सीरीज की दूसरी फिल्म ने पंजाबी और साउथ की फिल्मों की हिट एक्ट्रेस सुरवीन चावला को रातोंरात बॉलीवुड में भी सुर्खियों में ला दिया था। जबकि, दो साल पहले आई इस सीरीज की तीसरी फिल्म में भी दर्शकों ने एक्ट्रेस जरीन खान को पहली बार बेहद बोल्ड अवतार में देखा था। स्वाभाविक तौर पर ‘हेट स्टोरी’ सीरीज की चैथी फिल्म को लेकर भी मेरे मन में ऐसा ही कुछ भाव था। मेरे मन में यह बात घुसी हुई थी कि अगर आप ऐसी फिल्म से शुरुआत करते हैं, तो आप केवल उसी प्रकार की भूमिकाएं पा सकते हैं, क्योंकि बाॅलीवुड का दस्तूर रहा है कि आप जैसा काम करते हो, आपकी छवि वैसी ही बनती है। इसलिए पहले मैंने इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया था, क्योंकि मैं इतने बोल्ड किरदार के साथ बॉलिवुड में अपना करियर शुरू नहीं करना चाहती थी, लेकिन जब फिल्म की टीम के साथ दूसरी बार मेरी मुलाकात हुई, तो मैंने पूरी कहानी सुनी। कहानी सुनने और फिल्म में अपने किरदार के बारे में और ज्यादा जानने के बाद मैंने फौरन ‘हां’ कह दिया, क्योंकि मुझे पता चल गया था कि ‘हेट स्टोरी-4’ पिछली तीन फिल्मों की तरह नहीं है, बल्कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसकी कहानी बहुत अच्छी है। दरअसल, यह अपनी पूर्ववर्ती तीनों फिल्मों की तरह नफरत की कहानी नहीं है, बल्कि यह बदला लेने की कहानी है।’
इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग की शुरुआत कर चुकी इहाना ने कहा, ‘फिल्म में मेरी एक कॉरपोरेट लड़की रेशमा की भूमिका है, जो फिल्म की कहानी पर जबरदस्त और प्रभावी असर डालती है। इसलिए एक अभिनेत्री के रूप में मैंने सोचा कि यह मेरे लिए एक बेहतरीन शुरुआत है, क्योंकि इसके जरिये मुझे देश की सबसे बड़ी प्रोडक्शन हाउस में से एक टी-सीरीज के साथ काम करने का मौका भी मिल रहा था।’ फिल्म में अपनी भूमिका की तैयारी कैसे की, के बारे में पूछने पर इहाना ने बताया, ‘इस रोल को समझने एवं उसी रूप में पर्दे पर साकार करने के लिए हमने निर्देशक विशाल पंड्या के साथ एक महीने की एक कार्यशाला की। उसके बाद मुझे पता चला कि एक कॉरपोरेट लड़की का मेरा किरदार ‘ग्रे’ शेड वाला है, इसलिए इसमें भरपूर विविधताएं हैं। इसी वजह से फिल्म में मेरे अभिनय को उनके लुक के बजाय ज्यादा महत्व दिया गया है और इसलिए मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक भी हूं। इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी काफी समय बाद फिर से नजर आने वाले है और उनका भी इस फिल्म में बेहद अहम किरदार है। फिल्म की कहानी समीर अरोड़ा ने लिखी है और इसका निर्देशन विशाल पांड्या ने किया है।’
यह पूछने पर कि रील लाइफ की रेशमा एवं रियल लाइफ की इहाना के बीच क्या और कितनी समानताएं हैं, तो इहाना ने कहा कि वास्तविक जीवन में रेशमा और इहाना के बीच बिल्कुल भी समानताएं नहीं हैं। रियल लाइफ में मैं एक साधारण लड़की हूं, जो हर समय मुस्कुराती रहती है, लेकिन दूसरी तरफ रेशमा बहुत जिद्दी है, लेकिन मजबूत इरादों वाली भी है। दोनों के बीच एकमात्र समानता यह है कि दोनों ही बहुत आसानी से भावुक हो जाती हैं। चूंकि यह मेरे रियल लाइफ से बहुत अलग कैरेक्टर है, इसलिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण भी था। मेरे लिए थोड़ा मुश्किल भी था, लेकिन ऐसा अद्भुत काम और किरदार हर किसी को नहीं मिलता है। इसलिए इस किरदार को जीने में बहुत मजा आया।’
खास बात यह है कि बहुत जल्द अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म ‘नास्तिक’ में भी इहाना एक कैमियो के रूप में नजर आने वाली हैं।
Posted by: | Posted on: February 26, 2018

अमर शहीद दादा कान्हा के बलिदान दिवस को मनाकर दादा कान्हा को हमेशा के लिए अमर कर दिया है

हथीन ( विनोद वैष्णव )। अमर शहीद दादा कान्हा जिन्होंने अपना जीवन धर्म व गौमाता के लिए बलिदान कर दिया ऐसे अमर शहीद दादा कान्हा के बलिदान दिवस को मनाकर दादा कान्हा को हमेशा के लिए अमर कर दिया है। यह वक्तव्य रविवार को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने खण्ड हथीन के गांव बहीन में अमर शहीद कान्हा गौशाला के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक बलिदान समारोह के समापन समारोह पर जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कान्हा गौशाला के अध्यक्ष स्वामी रामचरण दास, सुमेर सिंह जेलदार, विश्व कुमार (भालू), सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चन्दर बोस मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कवि राजाराम ने किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि दादा कान्हा ऐसे अमर शहीद थे जिन्होंने अपने धर्म के लिए मुगलों से लडाई लडी उस दौरान बहुत से हिंदुओं ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और औरंगजेब ने हिंदुओं पर बहुत जुल्म ढाने शुरू किए थे। ऐसे में दादा कान्हा ने मुगलों का डटकर मुकाबला किया इसी तरह उन्होंने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गौसेवा आयोग का गठन किया है। प्रदेश में लगभग 436 गऊशालाएं बन रहीं हैं। जिनमें गौधन सुरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास के तहत समान रूप से विकास कार्य करवाएं हैं। शहीद कान्हा गौशाला की ओर से रखे गए मांगपत्र पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि उनकी मांगे शीघ्र ही पूरी करवा दी जाएंगी। उन्होंने इस मौके पर गऊशाला के प्रागण में 16  लाख रूपये की राशि से नवनिर्मित चारे गोदाम का उद्घाटन किया और गऊशाला में गौधन के लिए चारे हेतु 21 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। इसी कड़ी में देवरत्न पीटीआई पुत्र गिर्राज निवासी पृथला ने गौशाला के लिए 5100 रूपये और एक एकड़ जमीन गौशाला के नाम करने की घोषणा की। रावत पाल के पंच बाबू प्रेमसिंह ने केन्द्रीय राज्यमंत्री का फूलमाला पहनाकर व पगडी बांधकर स्वागत अभिनंदन किया।कार्यक्रम में आस-पास के गांवों के पंच-सरपंच व मौजिज व्यक्ति उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 26, 2018

रवीना टंडन और गायक फाजिलपुरिया वुडको द्वारा नए पर्यावरण अनुकूल रंगों के शुभारंभ के अवसर पर नज़र आए

( विनोद वैष्णव )|अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ गायक फाजिलपुरिया हाल ही में वुडको द्वारा नए पर्यावरण अनुकूल रंगों के शुभारंभ के अवसर पर नज़र आए । स्थानीय उपयोगकर्ताओं से शुरू करने और महान सफलता प्राप्त करने के बाद, वुडको ने पर्यावरण के अनुकूल, गैर-विषैले उत्पादों पर ध्यान देते हुए पानी आधारित पेंट्स का निर्माण शुरू कर दिया है।यह आयोजन आरडी इवेंट्स द्वारा आयोजित किया गया था और पूरे भारत के पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि इस प्रक्षेपण का हिस्सा बन गए थे। रवीना टंडन ने इस अवसर पर वूडको को बधाई देते हुए कहा “मुझे बेहद खुशी है कि मै इस अवसर का हिस्सा बन पाई”। इसी तरह, लोकप्रिय गायक फजिलपुरिया ने भी वुडको को बधाई दी और साथ ही साथ अपने लोकप्रिय गीत ‘कर गयी चुल’ पर भी परफॉरमैंस दी। इस समारोह में पवन जिंदल भी उपस्थित थे, जो की वुडको के मैनेजिंग डायरैक्टर भी है।इस समारोह में उपस्थित अन्य प्रमुख अतिथि थे प्रड्यूसर दीपक नंदल, गायक बिग ढिल्लों, रैस्लर योगेशवर दत एवं अन्य कईं 

Posted by: | Posted on: February 25, 2018

देश की महिलाओ की उड़ान के लिए कॉफी विद रुचि सचदेवा ने की शुरुरात की

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) । दादा झुंगी हाउस शाहपुर जाट,में रुचि सचदेवा ने महिला शसक्तीकरण को लेकर ,काफी विद रुचि सचदेवा, का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ शुरुरात की।इस अवसर पर हरियाणा ,दिल्ली,पंजाब,गुड़गांव,फरीदाबाद से महिलाओ ने ‘काफी विद रुचि सचदेवा, में हिस्सा लिया और रुचि सचदेवा को बहुत बहुत बधाई दी।वही चीफ गेस्ट आंजना कुठियाला मौजूद रही।उन्होंने कहा महिलाये शकितशाली बनने के लिए महिलाये अपने जीवन में हर फैसले को स्वयं ले सकती है। परिवार और समाज में अच्छे से रहे सकती हैं।और समाज में अपना वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए सक्षम रहे।
जिस तरह से महिलाये अब हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही हैं।अगर हम किसी भी क्षेत्र की बात करे तो महिलाये आगे हैं।बस उन्हें थोड़ा सपोर्ट करने की जरूरत हैं।
अगर हम बात करे महिलाओ की तो शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र भी आपना नाम रोशन कर रही हैं।
इस शुभ अवसर पर मौजूद रही महिलाएं ममता अरोरा,पूजा मिश्रा,अंजना कुटियाल,अर्चना खुराना शर्मा,रुचिका ढींगरा अरोरा,रिंकी सिंह,प्रीति सुब्बाराव,ऋतु सिंह,धारणा, विंकि सिंह,सीमा कपूर मलोथरा,प्रीति,सबीना ग्रोवर भी मौजूद रही।और उन्होंने कहा महिला शशक्तिकरण के लिए बहुत अच्छा काम कर रही हैंऔर इस तरह के कार्यक्रम दिल्ली में ही नही पूरे देश में होते रहने चाहिए। जिससे कि अपने परिवार का ही नाम रोशन नही देश का नाम रोशन भी होगा।अब महिलाये घर से निकले जो करना चाहती हैं और जो हुनर दिखाना चाहती हैं तो उन्हें घर से निकलना पड़ेगा जिससे कि उनके सपने पूरे हो सकेंगे।और देश का नाम आगे बढ़ेगा।

Posted by: | Posted on: February 23, 2018

अमेज़ॅन ओरिजिनल “ब्रीद” का अगला रोमांचक एपिसोड देखने के लिए हो जाइये तैयार

( विनोद वैष्णव ) |पहले शो ‘इनसाइड एज’ की सफलता के बाद ‘ब्रीद’ अमेज़ॉन प्राइम का दूसरा शो है।अमेज़ॅन प्राइम ओरिजिनल की ‘ब्रीद’ के अभी तक 7 एपिसोड रिलीज हो चुके है और इन सभी एपिसोड ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है।ब्रीद का अंतिम एपिसोड कल जारी किया जाएगा और देश की जनता यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिरी एपिसोड में क्या होगा, क्या रिया मर जाएगी? या कबीर उसे बचा लेगा? या जोश को बचा लिया जाएगा? या डैनी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा? इन सभी सवालों का जवाब इस आखिरी एपिसोड में छुपा है।सीरीज़ के अंतिम एपिसोड ने एक तरह से दर्शकों को सीरीज़ के क्लाइमेक्स संबंधित अपनी दिमाग दौड़ाने पर मजबूर कर दिया हैचूंकि यह सीरीज़ एक एपिसोडिक फॉरमेट में रिलीज़ की गई थी, इसलिए दर्शकों के बीच यह जानना काफी जबरदस्त था कि प्रत्येक नए एपिसोड में आखिर क्या होगा और कई दर्शक इसे बिंज-वॉच के फॉरमेट में देखना चाहते थे।लेकिन शुभ समाचार यह है कि ब्रीद की अंतिम कड़ी कल रिलीज की जाएगी, और ऐसे में दर्शक इस श्रृंखला को बिंज-वॉच फॉरमेट में देख सकेंगे।ब्रीद एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर सीरीज़ है जिसमे एक साधारण व्यक्ति का जीवन असाधारण परिस्थितियों से परिपूर्ण है।आर माधवन अभिनीत ब्रीद को विश्व स्तर पर तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक त्रिभाषी श्रृंखला के रूप में लॉन्च भी किया गया है। ब्रीद के जरिये आर माधवन और अमित साध पहली बार डिजिटल सीरीज में काम कर रहे है।अमेज़ॅन प्राइम ओरिजनल से “ब्रीद” अबुंदांटिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है जिसे 26, 2018 को विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर जारी किया गया। “ब्रीद” को एक त्रिभाषी 8 एपिसोड श्रृंखला के रूप में एक साथ 200+ देशों में जारी किया गया।
Posted by: | Posted on: February 22, 2018

निर्माता वाशू भगनानी ने कहा कि वह अब पाकिस्तानी प्रतिभा के साथ काम नहीं करेंगे

नई दिल्ली (विनोद वैष्णव ): दिल्ली में एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस में, भाजपा सांसद और मंत्री बाबुल सुप्रियो, अनुभवी निर्माता वासु भगनानी, संगीतनिर्देशक शमीर टंडन और भारतीय फिल्मों और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी) के सीईओ सुरेश अमीन मौजूदथे। गायक राहत फतेह अली खान ने फिल्म ‘वेलकम टू न्यू यॉर्क’ में ‘ईशहेदर’ नामक गाने पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर सभी अपना पक्षरखा गीत जारी होने के तुरंत बाद, बाबुल सुप्रियो ने मांग की थी कि गीत को प्रतिबंधित किया जाए या फिर राहत फतेह अली खान कीआवाज़ को हटा कर किसी और कलाकार की आवाज़ को गीत में जगह दी गई।पत्रकार सम्मेलन में, बाबुल सुप्रियो ने कहा, “मैं किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के खिलाफ नहीं हूं। राहत फतेह अली खान साहबएक बहुत ही कुशल कलाकार हैं लेकिन हमें विश्वास है कि वर्तमान में, हमारे सैनिकों के साथ शहीद होने के साथ भारत औरपाकिस्तान के बीच दुश्मनी को देखते हुए, हमारे लिए पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने के लिए उपयुक्त नहीं है औरयही कारण है कि मैंने इस गीत को प्रतिबंधित करने के लिए कहा। “निर्माता वासु भगनानी ने कहा, “मैंने हमेशा सैनिकों का सम्मान किया है। मेरा इरादा कभी भी किसी की भावनाओं को चोट नहींपहुंचाना नही था, लेकिन बाबुलजी से बात करने के बाद मैं वादा करता हूं कि हम दोनों पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहींकरेंगे, जब तक कि दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर नहीं होते। “फिल्म ‘वेलकम टू न्यू यॉर्क’ से ‘इश्तेहार’, जिसके गायक राहत फतेह अली खान और धवानी भानुसली है, चरनजीत चरण द्वारालिखा गया हैचक्री टोलेटी द्वारा निर्देशित और पूजा संगीत द्वारा संगीत और पूजा संगीत द्वारा निर्मित, ‘वेलकम टू न्यू यॉर्क’  दुनिया भर में फरवरी23, 2018 को रिलीज की जाएगी।

Posted by: | Posted on: February 22, 2018

“वीरे की वेडिंग” प्रोमोशन्स के लिए आए पुलकित सम्राट और कीर्ति खरबद़ा

(विनोद वैष्णव ) |शादी के मौसम के लिए तैयार हो जाईये! आगामी कॉमेडी ड्रामा फिल्म, वीर की वेडिंग के उत्साही कलाकारों के साथ आप भी इसक्रेज़ी शादी के लिए तैयार हो जाइए।  पुलकित सम्राट और खूबसूरत किर्ति खरबंदा दिल्ली में फिल्म प्रोमोशन्स के लिए मौजूदथे। इस जोड़ी ने होटल रॉयल प्लाजा, अशोक रोड में आयोजित प्रेस सम्मेलन में मीडिया के साथ भी बातचीत की।
फिल्म अपनी रिलीज के करीब है, इसलिए, दोनों कलाकार फिल्म के प्रति समर्पित लग रहा है, जो मनोरंजन के साथ आया है।उन्होंने फिल्म के बारे में कई बातें की और अपने अनुभव को भी बताया।फिल्म के शीर्षक और साथ ही गीत के शीर्षक पर विवादों के बारे में पूछते हुए पुलकित ने कहा, “सभी मामलों को अब सॉर्ट कियादिया गया है, चाहे फिल्म या गीत का नाम हट् जा ताऊ। जैसा फिल्म रिलीज के करीब है, हम तैयार हैं हमारी फिल्म को सुचारूरूप से आगे बढ़ाने के लिए। “किर्ती के साथ उनकी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,”हमारा एक साथ काम करतेेंबहुत अच्छा समय बीता, वह एक शुद्ध दिल्ली की लड़की है, वह खाना पसंद करती है। फिल्म की पूरी टीम के साथ इस फिल्म कीशूटिंग काफी मज़ेदार थी। “कीर्ति का जवाब देते हुए कहा, “मुझे खाना पसंद है, और जब हम उत्तर भारत में शूट कर रहे थे तो में उत्साहित थी, मन करता थाहम इस फिल्म के लिए गोली मारते हैं, यहां भोजन बहुत अच्छा होता है। उन्होंने अपने काम के अनुभव के बारे में कहा, मैन औरपुलकित ने वास्तव में इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की, हमने इस फिल्म में भूमिका निभाते हुए भूमिकाओं में अपनेवास्तविक जीवन को रखने की कोशिश की, और अगर मैं विवादों के बारे में बात करूं, तो मुझे लगता है कि विवाद वास्तव मेंकोई एहमियत नही रखते , अगर फ़िल्म अच्छी है, तो सब सराहना करेंगे। “मेक माय डे एंटरटेनमेंट्स के बैनर के तहत प्रदर्शित, आशु त्रिखा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 मार्च 2018 को भारत थिएटर मेंरिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पुलकित सम्राट व कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं।
Posted by: | Posted on: February 22, 2018

फ़िल्म “नमस्ते इंग्लैंड” की टीम ने आज गोल्डन टेम्पल में माथा टेका

 (विनोद वैष्णव )!परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर अपनी आगामी फिल्म “नमस्ते इंग्लैंड” की शूटिंग आज से शुरू करने वाले है। लगभग आधे ब्रह्मांड का दौरा करने वाली इस फ़िल्म का पहला स्टॉप अमृतसर है।पंजाबियों की शान शहर अमृतसर में फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले, आज इस फ़िल्म की पूरी टीम ने गोल्डन टेम्पल में माथा टेक कर बाबाजी का आशीर्वाद लिया और अपनी इस नई यात्रा के लिए शुभकामना मांगी।परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर लंबे समय बाद एकसाथ पर्दे पर वापसी कर रहे और ऐसे में दोनो ने अपनी आगामी फिल्म “नमस्ते इंग्लैंड” के लिए कमर कस ली है।विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित फ़िल्म की प्रमुख जोड़ी परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर अपनी अगली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का पहला शेड्यूल आज से शुरू करने जा रहे है।  निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह इससे पहले अक्षय कुमार और कटरीना कैफ अभिनीत हिट फिल्म “नमस्ते लंदन” के साथ दर्शको को गुदगुदा चुके है। और अब “नमस्ते इंग्लैंड” के साथ दर्शको का दिल जीतने के लिए तैयार है।फ़िल्म “नमस्ते इंग्लैंड” एक पंजाबी मुंडे की कहानी है जिसकी शुरुआत तो अमृतसर शहर से होती है लेकिन बाद में यह फ़िल्म लगभग आधे ब्रह्मांड का दौरा करते हुए नज़र आएगी।
यह फ़िल्म यक़ीनन दर्शको को हँसी से लोटपोट कर देगी। वही फ़िल्म की घोषणा के बाद से ही, परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर के फैंस इस अनोखी प्रेम कहानी का दीदार करने के लिए बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।फिल्म को मुंबई, पंजाब और यूनाइटेड किंगडम में फ़िल्माया जाएगा। इसके साथ ही, कहानी के अनुसार फ़िल्म आधी दुनिया से हो कर गुजरेगी।कहानी की शुरुवात पंजाब के अमृतसर और लुधियाना से होगी जिसके बाद ढाका, बांग्लादेश का रुख किया जाएगा, उसके बाद एक हिस्से की शूटिंग बेल्जियम के ब्रसेल्स में भी की जाएगी। इसके अलावा फिल्म के कुछ सीन को लंदन, ब्रिटेन और मुम्बई के कुछ हिस्सों में शूट किया जाएगा।
Posted by: | Posted on: February 21, 2018

शाहरुख खान और फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने बढ़ाई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की शान

( विनोद वैष्णव ) !शाहरुख खान और फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने इस वर्ष मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस समिट ऑफ ग्लोबल इन्वेस्टर्स में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व किया।इस शिखर सम्मेलन में सूचना और मनोरंजन के भविष्य को आकार देने में मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई, जिसमे पत्रकार अरनब गोस्वामी और वायाकॉम के सीईओ सुधांशु वत्स जैसे अन्य शख्स शामिल थे।वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा सम्मानित होने के बाद, अभिनेता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मैग्नेटिक महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन का अनावरण करने के लिए मंच साझा किया।’रईस’, ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ जैसी फ़िल्मो में सुपरस्टार के साथ काम कर चुके फिल्मकार रितेश सिधवानी भी इस सम्मेलन में उपस्थित हो कर इसकी शोभा बढ़ाते हुए नज़र आये।इसके अलावा, शाहरुख खान जल्द ही आनंद एल राय की फ़िल्म “जीरो” में नज़र आएंगे जिसमे अभिनेता पहली बार बौने व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। जबकि रितेश सिधवानी अपनी आगामी रिलीज ‘3 स्टोरीज़’ में व्यस्त है, जिसमें रेणुका शहाणे, रिचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, शर्मन जोशी, मासुमह, ऐशा अहमद और अंकित राठी जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं।

 

Posted by: | Posted on: February 21, 2018

हिरोपंती के विलेन फोजी को मिला रियल फोजी का रोल

( विनोद वैष्णव ) |फ़िल्म हीरोपंती से अपने किरदार के लिए तारीफ बटोरने वाले रांझा विक्रम सिंह अपनी आने वाली फिल्म में फौजी का किरदार निभाएंगे। बॉलीवुड में विलीन के रूप में डेब्यू करने वाले रांझा विक्रम सिंह इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं। पॉलीवुड में ” 25 किले ” से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाले ये अभिनेता अब 17 फिल्में कर चुके जिसमें पोसिटिव ओर नेगटिव दोनो किरदार निभाये हैं।बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग ये फ़िल्म हीरोपंती से ही साबित कर चुके हैं। अभिनेता अक्षय कुमार को पसंद करने वाले विक्रम अपनी फिल्म “25 किले ” को बेस्ट एक्शन फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड भी मिल चुका है। बिज़नेस फैमिली से ताल्लूक रखने वाले इस अभिनेता को एक्टिंग की अलग जी सनक है।फौजी में विक्रम सिंह एक जवान के किरदार में नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म में एक्शन के साथ रोमांस भी है। यह फ़िल्म जवानों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर सीज़फायर का क्या असर होता है और वो इन चीजों से कैसे निपटें हैं है यही दिखाया जाएगा। इसके अलावा विक्रम एक पॉलीवुड मूवी ” यारी ते सरदारी” में भी नज़र आएंगे।