( विनोद वैष्णव ) |फ़िल्म हीरोपंती से अपने किरदार के लिए तारीफ बटोरने वाले रांझा विक्रम सिंह अपनी आने वाली फिल्म में फौजी का किरदार निभाएंगे। बॉलीवुड में विलीन के रूप में डेब्यू करने वाले रांझा विक्रम सिंह इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं। पॉलीवुड में ” 25 किले ” से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाले ये अभिनेता अब 17 फिल्में कर चुके जिसमें पोसिटिव ओर नेगटिव दोनो किरदार निभाये हैं।बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग ये फ़िल्म हीरोपंती से ही साबित कर चुके हैं। अभिनेता अक्षय कुमार को पसंद करने वाले विक्रम अपनी फिल्म “25 किले ” को बेस्ट एक्शन फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड भी मिल चुका है। बिज़नेस फैमिली से ताल्लूक रखने वाले इस अभिनेता को एक्टिंग की अलग जी सनक है।फौजी में विक्रम सिंह एक जवान के किरदार में नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म में एक्शन के साथ रोमांस भी है। यह फ़िल्म जवानों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर सीज़फायर का क्या असर होता है और वो इन चीजों से कैसे निपटें हैं है यही दिखाया जाएगा। इसके अलावा विक्रम एक पॉलीवुड मूवी ” यारी ते सरदारी” में भी नज़र आएंगे।
Related Posts

एशियन अस्पताल ने पहुंचाई बाढ़ पीड़ितों को मदद
( विनोद वैष्णव )| केरल में बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचने के उद्देश्य से एशियन अस्पताल और स्टाफ ने 7 लाख रूपए…

सोनचिड़िया” के लिए पंजाब से 50-60 फाइटर्स को औपचारिक रूप से दी गयी ट्रेनिंग
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|डकैतों के युग पर आधारित फिल्म “सोनचिड़िया” के एक सीक्वेंस को 50- 60 आदमियों के साथ फ़िल्माया…

शीतकालीन छुट्टियों में शिरडी साई बाबा स्कूल ने कराई बच्चों को तारामंडल की सैर
फरीदाबाद : नहर पार स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल ने सर्दियों की छुट्टी में बच्चों के लिए एक स्टडी टूर का आयोजन कियाजिसमें 9वीं एवं 10वींके लगभग 76 बच्चों को नई दिल्ली स्थित तारामंडल की सैर कराई गई वहां पर बच्चों ने भूमंडल से सम्बंधित अनेक प्रकार की जानकारियां जुटाईऔर टूर का भरपूर लुत्फ उठाया। बच्चों के साथ टूर पर गई स्कूल टीचर प्रज्ञा प्रकाश, राजेश पीटीआई, ललितेश और शालिनी रस्तोगी ने बच्चों कोग्रहों, उपग्रहों, चांद, तारों एवं आकाशमंडल से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। स्कूल प्रिंसीपल बीनू शर्मा ने जानकारी देते हुएबताया कि स्कूल द्वारा समय-समय पर बच्चों के लिए नि:शुल्क स्टडी टूर का आयोजन किया जाता है। सर्दियों की छुट्टियों के सदुपयोग और बच्चोंको महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस टूर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के स्टडी टूर से बच्चों को अनेकप्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होती है।