( विनोद वैष्णव ) |फ़िल्म हीरोपंती से अपने किरदार के लिए तारीफ बटोरने वाले रांझा विक्रम सिंह अपनी आने वाली फिल्म में फौजी का किरदार निभाएंगे। बॉलीवुड में विलीन के रूप में डेब्यू करने वाले रांझा विक्रम सिंह इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं। पॉलीवुड में ” 25 किले ” से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाले ये अभिनेता अब 17 फिल्में कर चुके जिसमें पोसिटिव ओर नेगटिव दोनो किरदार निभाये हैं।बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग ये फ़िल्म हीरोपंती से ही साबित कर चुके हैं। अभिनेता अक्षय कुमार को पसंद करने वाले विक्रम अपनी फिल्म “25 किले ” को बेस्ट एक्शन फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड भी मिल चुका है। बिज़नेस फैमिली से ताल्लूक रखने वाले इस अभिनेता को एक्टिंग की अलग जी सनक है।फौजी में विक्रम सिंह एक जवान के किरदार में नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म में एक्शन के साथ रोमांस भी है। यह फ़िल्म जवानों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर सीज़फायर का क्या असर होता है और वो इन चीजों से कैसे निपटें हैं है यही दिखाया जाएगा। इसके अलावा विक्रम एक पॉलीवुड मूवी ” यारी ते सरदारी” में भी नज़र आएंगे।
Related Posts
दुर्गा द रिटर्न फिल्म धार्मिक एकता का देगी संदेश — फरीदाबाद शहर में फिल्म की शूटिंग शुरू
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): अजम फिल्म प्रोडेक्शन मुंबई के बैनर तले बन रही ‘दुर्गा द रिटर्नÓ फिल्म की शूटिंग फरीदाबाद…
बाइक रैली के जरिए डॉक्टर्स करेंगे कैंसर के प्रति जागरूक
नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। जिस तरह भारत में कैंसर के हर साल करीब 14.5 लाख नए मामले सामने आ…
‘मर गए ओए लोको’ की कॉमेडी में छिपा है अनूठा संदेश : गिप्पी ग्रेवाल
( विनोद वैष्णव )| पंजाबी कॉमेडी फ्लिक ‘मर गए ओए लोको’ दुनिया भर में पंजाबी फिल्मों के प्रशंसकों के उत्साह को दुगुना करने के साथ हीभरपूर प्रशंसा भी हासिल कर रही हैअपनी इसी फिल्म का प्रमोशन करने के सिलसिले में पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवालफिल्म की अभिनेत्री बिन्नू ढिल्लों एवं पूरी स्टार कास्ट के साथ दिल्ली पहुंचे जहां होटल ली मेरीडियन में आयोजित मीडिया इंटरेक्शन केदौरान पत्रकारों के साथ अपने अनुभव और फिल्म से जुड़ी बातें साझा कीं। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन सिमरजीत सिंह ने कियाहै, जबकि इसके निर्माता खुद गिप्पी ग्रेवाल हैं मीडिया से बात करते हुए गिप्पी ने कहा, ‘यह एक अनूठी अवधारणा है, जिसे हम आपको कॉमिक तरीके से पेश कर रहे हैं। फिल्म कीकहानी एक मजबूत संदेश दे रही है, लेकिन इसके लिए हास्य-विनोद का तरीका चुना गया हैचूंकि पंजाबी प्रशंसकों को हल्के मूड कीफिल्में पसंद हैं, इसलिए हमारे सामने एक कॉमिक तरीके से एक संदेश पेश करना बहुत बड़ा चैलेंज था। हमने इस फिल्म के विचार कोएक अंग्रेजी उपन्यास से लिया है, जिसे एक अलग रणनीति के तहत प्रस्तुत किया है।’ उन्होंने कहा, ‘वास्तव में इस फिल्म की मूलअवधारणा बेहद अविश्वसनीय है। फिल्म का शीर्षक भी इसकी कहानी को औचित्य देता है। पंजाबी फिल्मों के बारे में गिप्पी ने कहा, ‘मुझे वाकई खुशी है कि पंजाबी फिल्मों की दुनिया भर में सराहना की जाती है। खास बात यहहै कि भारत के विभिन्न राज्यों के लोग भी पंजाबी फिल्मों को सकारात्मक प्रतिक्रिया और प्यार दे रहे हैं। इसकी वजह से पंजाबी फिल्मोंको बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा पैसा मिल रहा है।’ इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में अभिनेत्री बिन्नू ने कहा, ‘यह वास्तव में मेरे लिए एक अलग तरह की फिल्म थी।गिप्पी और सपना के साथ काम करना बेहद अच्छा और अलग था। मैं लंबे समय से गिप्पी के साथ काम कर रही हूं। इस फिल्म में कॉमेडीमेरी हाल की फिल्मों से काफी अलग है। इस बार हम हास्य के माध्यम से एक अलग तरह का संदेश लेकर आ रहे हैं।’ उल्लेखनीय हम्बल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होनेवाली है।