हथीन ( विनोद वैष्णव )। अमर शहीद दादा कान्हा जिन्होंने अपना जीवन धर्म व गौमाता के लिए बलिदान कर दिया ऐसे अमर शहीद दादा कान्हा के बलिदान दिवस को मनाकर दादा कान्हा को हमेशा के लिए अमर कर दिया है। यह वक्तव्य रविवार को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने खण्ड हथीन के गांव बहीन में अमर शहीद कान्हा गौशाला के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक बलिदान समारोह के समापन समारोह पर जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कान्हा गौशाला के अध्यक्ष स्वामी रामचरण दास, सुमेर सिंह जेलदार, विश्व कुमार (भालू), सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चन्दर बोस मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कवि राजाराम ने किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि दादा कान्हा ऐसे अमर शहीद थे जिन्होंने अपने धर्म के लिए मुगलों से लडाई लडी उस दौरान बहुत से हिंदुओं ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और औरंगजेब ने हिंदुओं पर बहुत जुल्म ढाने शुरू किए थे। ऐसे में दादा कान्हा ने मुगलों का डटकर मुकाबला किया इसी तरह उन्होंने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गौसेवा आयोग का गठन किया है। प्रदेश में लगभग 436 गऊशालाएं बन रहीं हैं। जिनमें गौधन सुरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास के तहत समान रूप से विकास कार्य करवाएं हैं। शहीद कान्हा गौशाला की ओर से रखे गए मांगपत्र पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि उनकी मांगे शीघ्र ही पूरी करवा दी जाएंगी। उन्होंने इस मौके पर गऊशाला के प्रागण में 16 लाख रूपये की राशि से नवनिर्मित चारे गोदाम का उद्घाटन किया और गऊशाला में गौधन के लिए चारे हेतु 21 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। इसी कड़ी में देवरत्न पीटीआई पुत्र गिर्राज निवासी पृथला ने गौशाला के लिए 5100 रूपये और एक एकड़ जमीन गौशाला के नाम करने की घोषणा की। रावत पाल के पंच बाबू प्रेमसिंह ने केन्द्रीय राज्यमंत्री का फूलमाला पहनाकर व पगडी बांधकर स्वागत अभिनंदन किया।कार्यक्रम में आस-पास के गांवों के पंच-सरपंच व मौजिज व्यक्ति उपस्थित थे।
अमर शहीद दादा कान्हा के बलिदान दिवस को मनाकर दादा कान्हा को हमेशा के लिए अमर कर दिया है
