इंटरटेनमेंट

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 20, 2018

फ़िल्म “अय्यारी” में एक बार फिर दिखेगा नसीरुद्दीन शाह का कॉमन मैन लुक

Vinod Vaishnav | फ़िल्म “ए वेडनेसडे” में आम आदमी की भूमिका से हर किसी को मोहित कर देने वाले बेहतरीन कलाकार नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” में आम आदमी के किरदार में नज़र आएंगे।”ए वेडनेसडे” में नसीरुद्दीन शाह के आम लेकिन दमदार किरदार को खूब पसंद किया गया था और अब फ़िल्म “अय्यारी” में अभिनेता एक बार फिर उसी तरह की भूमिका के साथ सबका मनोरंजन करने के लिए तैयार है।दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह कितने बेहतरीन कलाकार है यह तो उनके अभिनय से ही समझ आ जाता है और शायद ये ही वजह है इनके द्वारा निभाया गया आम किरदार भी फ़िल्म में काफी कुछ बयां कर जाता है।फ़िल्म अय्यारी में वफादार और आज्ञाकारी अधिकारी प्रमुख जय बख्शी उर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा, संरक्षक कर्नल अभय सिंह उर्फ मनोज बाजपेयी को अपना गुरु मानते है। लेकिन इस दौरान ऐसा क्या हो जाता है जब गुरु-शिष्य की यह आज्ञकारी जोड़ी एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हो जाती है, यह दिलचस्प मोड़ देखने के लिए गणतंत्र दिवस का इंतेज़ार करना होगा।”अय्यारी” के ट्रेलर को दर्शको और आलोचकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
यह फ़िल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी, रकुल प्रीत, पूजा चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे उम्दा कलाकरों से लैस है।
नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” प्लान सी स्टूडियोज और जयंतलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत है। शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल  9th Feb  को देशभर में रिलीज होगी।

Posted by: | Posted on: January 19, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईं धाम के लिए बस रवाना

फरीदाबाद vinod vaishnav | फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। करीब 50 तीर्थ यात्रियों की बस को भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक टेकचंद शर्मा और युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सभी ने यात्रियों को साईं बाबा के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। गोपाल शर्मा ने विपुल गोयल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को तीर्थ यात्रा करवाना बहुत ही पुण्य का काम है और सभी समर्थ लोगों को इन कामों में सहभागिता करनी चाहिए। साथ ही सभी भक्तों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साई बाबा के जयकारे लगाए। वहीं विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि अध्यात्म और भक्ति का रास्ता लोगों को अच्छाई से जोड़े रखता है और विपुल गोयल इस तीर्थ यात्रा सेवा के माध्यम से लोगों के जीवन को सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेता अमन गोयल ने बताया कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से हर महीने विभिन्न धामों के यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना किया जाता है। इस मौके पर पंडित मुकेश शास्त्री,बीजेपी के पार्षद सुभाष आहूजा, छत्रपाल, महिला भाजपा की जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, जितेंद्र चौधरी,बशीर खान, राजकुमार,मनीष राघव, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र बबली ,राकेश सूरी, बलवान शर्मा, विजय शर्मा, एलपी सिंह, राजकुमार, पूर्व पार्षद धर्मपाल, हरकेश प्रधान और जमालू प्रधान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 18, 2018

आसियान देशों के रामायण महोत्सव का करेगा आयोजन

नई दिल्ली , Vinod Vaishnav :नई दिल्ली शहर , दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संगठन (आसियान- एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस) देशों के रामायण महोत्सव की कमानी ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में 20-24 जनवरी 2018 को मेजबानी करेगा | भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद  द्वारा आयोजित यह  पांच दिवसीय महोत्सव  इंडोनेशिया, सिंगापुर, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई, थाईलैंड, कंबोडिया, लाओ पीडीआर, म्यांमार, वियतनाम और भारत जैसे देशों के शीर्ष समूहों के प्रदर्शन का साक्षी होगा।इस अवसर पर आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि –“ इस कार्यक्रम में सभी 10 आसियान देशों के सांस्कृतिक मंडल द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा | रामायण द्वारा , यह महोत्सव दक्षिण पूर्व एशिया के प्रदर्शन कला के परम्पराओं में निपुण नायकों को प्रदर्शित करेगा |”उन्होंने आगे कहा कि  – “ भारत, आसियान के सभी देशों के साथ मजबूत सभ्यतागत संबंधों से आनंदित है। रामायण जैसा कि विभिन्न आसियान देशों में प्रदर्शित किया जाता है, न केवल उनके साथ हमारे मजबूत सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों का प्रतिबिंब है, बल्कि यह एक बंधन है जो उनका सामान्य विरासत है और हमें एक दूसरे के साथ बांधता है |”इस महोत्सव में, आसियान में शामिल देश राम की कहानी के अलग-अलग प्रकरण को विभिन्न तरह के ध्वनियों,प्रकाश और सूक्ष्म व्याख्याओं और रहस्योद्घाटन के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे | वे महाकाव्य के अंतर्गत आने वाले व्याख्याओं को अपने परम्परागत रूप से प्रदर्शित करेंगे | दिल्ली में प्रस्तुति देने के उपरांत यह वैश्विक रामायण समूह अयोध्या, लखनऊ, कोलकाता, हैदरबाद और अहमदाबाद में भी अपनी प्रस्तुति देंगें |रामायण, दुनिया के सबसे लम्बे महाकाव्यों में से एक है , इसे कविताओं में पहला आदि काव्य भी कहते हैं | भारत के विश्वास, संस्कृति और कला पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। इसमें शामिल कर्तव्य और धार्मिकता की अवधारणाओं का समावेश भारतीय दर्शन और साहित्य में पूर्ण रूप से व्याप्त है। लाखों साधकों के साथ ही कवियों, चित्रकारों , मूर्तिकारों, नर्तकों, और संगीतकारों को यह महाकाव्य प्रेरणा देता है | रामायण, एक बहु-स्तरीय इतिहास, एक असाधारण, कथात्मक रूपक में नैतिकता, भक्ति, ज्ञान और मूल्यों को को प्रदर्शित करता है। रामायण की कल्पना और प्रतीकात्मकता इतनी ताकतवर थी कि इस महाकाव्य ने आसानी से भारत के बाहर, लोगों की चेतना पर प्रभाव डाला ।

Posted by: | Posted on: January 17, 2018

केंद्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन ने किया शार्ट फिल्म दुर्गा का पोस्टर रिलीज

फरीदाबाद, Vinod Vaishnav  : बेटिया बोझ नहीं समाज का अभिन्न अंग हैं, बेटियों के बिना समाज के उत्थान की कल्पना नहीं की जा सकती। बेटियों से ही परिवार गुलजार होता है। यह बात फेस फिल् स के बैनर तले निर्मित शॉर्ट फिल्म ‘दुर्गाÓ का पोस्टर रिलीज करते हुए केंद्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन ने कही। उन्होंने कहा कि बेटियो पर फिल्म तथा नाटकों के द्वारा लोगों को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है जब महिला समाज में सशक्त होगी तो देश की व्यवस्था भी सशक्त होगी। महिलाएं आज व्यापार, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, नौकरी एवं विज्ञान के क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता को बल मिलता है। इस फिल्म के निर्माता डा. मुश्ताक अंसारी ने फिल्म कहानी पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य को लेकर हमने दुर्गा का निर्माण किया है। फिल्म में दर्शाया गया है कि बेटियों को भी बेटे के समान समझना चाहिए। बेटों का फर्ज ाी अब बेटिया बाखूबी निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म का उदघाटन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर 21 जनवरी को फरीदाबाद के सैक्टर-30 स्थित एसआरएस टावर में करेंगे। फिल्म के पोस्टर रिलिज के अवसर पर सिनेमा फोटोग्राफर बिलाल अंसारी, जनरल मैनेजर नेहा शर्मा फिल्म के कलाकार बॉलीवुड एक्टर मनोज बक्शी,शिवा कुमार, आन पराशर, श्रेय पराशर, द्रव्या सहित फिल्म जगत से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।

 

Posted by: | Posted on: January 17, 2018

32 वे अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला- 2018 से जुड़े सभी प्रकार के अवश्य प्रबंध एवं तैयारियों को लेकर बैठक

फरीदाबाद Vinod Vaishnav /Brajesh Bhodriya|  आगामी दो से 18 फरवरी, 2017 तक सूरज कुंड मेला परिसर की खूबसूरत वादियों में आयोजित किए जाने वाले 32 वे अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला- 2018 से जुड़े सभी प्रकार के अवश्य प्रबंध एवं तैयारियों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय मैगपाई टूरिस्ट कॉन्पलेक्स के सभागार कक्ष मे हरियाणा पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन की अध्यक्षता में जिला के सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक समीरपाल सरो के अलावा फरीदाबाद मंडलायुक्त डॉ जी अनुपमा, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, डीसीपी ट्रैफिक विरेन्द्र विज, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता प्रमुख रुप से उपस्थित थे । श्रीवर्धन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सूरजकुंड क्राफ्ट मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर के कैलेंडर में स्थान हासिल करके अपनी एक अनूठी पहचान बना चुका है ।इस बार इस के लिए उत्तर प्रदेश थीम स्टेट रखा गया है जबकि करीगिस्थान प्रमुख पार्टनर देश की भूमिका में रहेगा । राष्ट्रीय बजट पेश होने की वजह से इस बार मेले का आयोजन एक की बजाय 2 फरवरी से शुरू किया जाएगा ताकि शुरू के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में आ सकें। मेले की टिकटें ऑनलाइन सिस्टम के अलावा प्रमुख मॉल्स, मेट्रो स्टेशन पर भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, हुडा सहित अन्य सभी विभागों व एजेंसियो  को मेले से संबंधित अपनी अपनी तैयारियों को बेहतर ढंग से पूरा करने वाले आवश्यक दिशा निर्देश दिए । प्रबंध निदेशक समीर पाल सरो ने कहा कि मेले में भाग लेने के लिए आने वाले हस्तशिल्पियों के साथ साथ मेला पर्यटकों के लिए चाक – चौबंद सुरक्षा की जाएगी । इसके अंतर्गत पुलिस कंट्रोल रूम को सभी प्रकार के आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस करने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी पर्याप्त संख्या में लगाए जाएंगे। अधिकाश  सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले की चौपाल पर ही आयोजित किए जायँगे। जिनमें देशी – विदेशी कलाकार अपनी सांस्कृतिक विरासत की छटा को रंगारंग व आकर्षक झलक में पेश करेंगे। फूड स्टालों का प्रबंध भी स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ किया जाएगा । श्री सरो ने सड़क, बिजली ,पानी, सफाई, दूरभाष, बैंकिंग, मीडिया सेंटर ,अग्निशमन, सौंदर्यकरण, बस सुविधा आदि अन्य सभी प्रकार के प्रबंधों को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने बारे भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ,नगर निगम के सयुक्तायुक्त सतबीर मान, अमरदीप सिंह, पर्यटन निगम की सचिव अनीता मलिक, नगर निगम के मुख्य अभियंता डी आर भास्कर ,हुड्डा के अधिक्षण अभियंता सतपाल दहिया , रोडवेज ,उद्योग ,पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा ,खाद्य पूर्ति ,सूचना एवं जनसंपर्क, अग्निशमन ,अग्रणी बैंक सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: January 16, 2018

यामी गौतम ने  निर्माता के साथ ‘बत्ती गुल मीट चालू’ की यात्रा शुरू की!

Vinod Vaishnav |यामी गौतम ने ‘बत्ती गुल मीट चालू’ के साथ 2018 की दमदार शुरुवात कर दी है।घोषणा के कुछ दिन बाद, फिल्म की निर्माता ‘प्रेरणा अरोड़ा’ के साथ अभिनेत्री पहली बार सार्वजनिक तौर पर नज़र आई। यामी गौतम ने निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की।एक विशेष समारोह में यामी खूबसूरत सफ़ेद पोशाक में नज़र आई।अभिनेता-निर्माता की यह जोड़ी नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए नज़र आई।यामी गौतम ने ट्वीटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा,”एक नई  यात्रा और यह खूबसूरत इंसान.. #PrernaaArora #BattiGulMeterChaalu @kriarj”काम की बात करे तो,”यामी गौतम जल्द ही शाहिद कपूर और वाणी कपूर के साथ फ़िल्म ‘बत्ती गुल मीट चालू’ में नज़र आएंगी।यामी गौतम ने काबिल में एक दृष्टिहीन लड़की के किरदार से हर किसी को मंत्रमुक्त कर दिया था, जहां उनके अभिनय को समीक्षकों और दर्शकों दोनो ने ही समान रूप से खूब सराहा था।

Posted by: | Posted on: January 12, 2018

अय्यारी की टीम बीएसएफ के जवानों के साथ मनाएगी लोहड़ी का त्योहार

Vinod Vaishnav | लोहड़ी करीबियों के साथ मनाए जाने वाला त्योहार है, ऐसे में अय्यारी की टीम हमारे देश के वीर जवानों के साथ जैसलमेर में खुशियों के इस त्योहार का जश्न मनाएगी जो अपने परिवार से कोसो दूर है।नीरज पांडे के साथ मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह और पूजा चोपड़ा ने फैसला किया है कि वह दो दिन बीएसएफ शिविर में रह कर जवानों के साथ लोहड़ी के त्योहार का जश्न  मनाएँगे।
प्रचार के इस दौरे में लोहड़ी समारोह के अलावा कई और मजेदार इवेंट शामिल है।अय्यारी की पूरी टीम न सिर्फ जवानों के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाएगी बल्कि बीएसएफ जवानों के साथ उनके प्रशिक्षण में भी हिस्सा लेगी और रोजमर्रा के उनके दिनचर्या को समझने की कोशिश करेगी। अय्यारी की टीम और देश के वीर जवान एक संगीत संध्या के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाने के लिए तैयार है।नीरज पांडे की अय्यारी की ट्रेलर ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है जिसके परिणामस्वरूप हर कोई फ़िल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित है।मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के बीच गुरु-संरक्षक के रिश्ते को दर्शाती फ़िल्म के ट्रेलर को देशभर में खूब पसंद किया जा रहा है।सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी द्वारा अभिनीत, अय्यारी में अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, रकुल प्रीत सिंह, कुमुद मिश्रा, पूजा चोपड़ा, आदिल हुसैन और विक्रम गोखले प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे।नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” प्लान सी स्टूडियोज और जयंतलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत है। शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Posted by: | Posted on: January 12, 2018

केके मेनन ने किया ‘वोदका डायरीज’ का प्रमोशन

Vinod Vaishnav | साल की शुरुआत से ही बॉलीवुड कलाकारों का अपनी-अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आगमन जारी है। इसी क्रम में आनेवाली फिल्म ‘वोदका डायरीज’ के डायरेक्टर कुशल श्रीवास्तव भी कलाकारों केके मेनन एवं मंदिरा बेदी के साथ दिल्ली पहुंचे। मकसद था अपनी नई फिल्म का प्रमोशन। बता दें कि केके मेनन, राइमा सेन एवं मंदिरा बेदी की अदाकारी से सजी ‘वोदका डायरीज’ एक मर्डर मिस्ट्री की इंवेस्टिगेशन पर आधारित है। फिल्म में जो मर्डर हुए हैं, उनकी जांच एसीपी अश्विनी दीक्षित (केके मेनन) कर रहे हैं। इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए केके मेनन अपनी बीवी भी खो देते हैं और अजीबोगरीब घटनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। कहानी के मुताबिक फिल्म में एक ही रात में चार मर्डर होते हैं और सभी मर्डर के पीछे किसी एक शख्स का हाथ है, लेकिन यह शख्स कौन है, यही सस्पेंस है।मीडिया से बातचीत में केके मेनन ने कहा, ‘यह फिल्म बिल्कुल अलग स्टाइल में बनी है, जिसमें एक ऐसा कैरेक्टर है, जो लगातार कविताएं सुनाता रहता है। विषय-वस्तु आधारित फिल्म लोगों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है। जब आप अन्य प्रकार की फिल्म देखते हैं और बोर नहीं होते, तो मुझे लगता है कि विषय-वस्तु पर आधारित फिल्म आपके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए अच्छी होगी। दरअसल, किसी फिल्म में काम करने के लिए सबसे अहम चीज है पटकथा की परिपक्वता। फिल्म की पटकथा ऐसी होनी चाहिए कि यह आपको इसमें काम करने के लिए प्रेरित करे। हालांकि, मैं फिल्मों का विश्लेषण नहीं करता, लेकिन अगर मुझे कोई पटकथा रोचक लगती है, तो स्वाभाविक तौर पर आप इसकी लय के साथ काम करने लगते हैं। ‘वोदका डायरीज’ बहुत कुछ इसी तरह की फिल्म है।’ ‘वोदका डायरीज’ की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई है। इस अनुभव के बारे में मेनन ने कहा, ‘ठंडे मौसम में काम करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि हमारे पास सर्दियों के कपड़े पहनने की सुविधाएं नहीं थीं।’फिल्म के टाइटल के बारे में पूछने पर मंदिरा बेदी ने कहा, ‘दरअसल, यह फिल्म एक ही रात हुई हत्याओं के रहस्य पर बेस्ड है और ये सभी हत्याएं वोदका डायरीज नाम के नाइट क्लब से जुड़ी हुई हैं।’ मंदिरा ने कहा, ‘मैं अरसा बाद किसी फिल्म में नजर आनेवाली हूं। इसकी वजह यह है कि बहुत दिनों के बाद किसी फिल्म की स्क्रिप्ट ने मुझे प्रभावित किया। वैसे, सबसे खास बात यह है कि पहली बार इस फिल्म में मुझे रोमांटिक भूमिका मिली है, जिसके लिए भी मैं बहुत उत्साहित हूं।’19 जनवरी को रिलीज हो रही विशालराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘वोदका डायरीज’ का निर्देशन कुशल श्रीवास्तव ने किया है। वह इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘बतौर डायरेक्टर यह मेरी पहली फिल्म है। स्वाभाविक रूप से मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि इस फिल्म पर हम सबने बहुत मेहनत की है। इसके लिए मैं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करता हूं और दर्शकों से आग्रह करता हूं कि वे इस फिल्म को जरूर देखें और हमारी मेहनत को सराहें।

Posted by: | Posted on: January 12, 2018

एसिड अटैक पीडि़ताओं ने बेबी शो में की रैंप वॉकऔर कहा, चलने का नाम है जिंदग़ी

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : एक्जि़वो इवेंट्स द्वारा एसिड अटैक महिलाओं को समर्पित बेबी शो का आयोजन किया गया। इस मौके पर मु य अतिथि के रूप में गायक शंकर साहनी मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मिसेज यूरेशिया रश्मि सचदेव, मिसेज इंडिया शिरीन सिंह, सेलीब्रिटी ट्रेनर जिले मवई, मैजिशियन सीपी यादव, भाजपा नेता अमन गोयल,रिलेक्सलाइफ गु्रप के अनूप यादव राजश्री बब्बर, श्रीमती गुलशन, रोटेरियन व उद्योगपति जगदीश सहदेव, राहुल सहदेव, वाहेगुरु संस्था से प्रेम पसरीचा, वीरेंद्र चक्रवर्ती व आशु मेहरा एवं प्रभात संस्था से अंकित मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक पुरषोत्तम बब्बर थे जबकि फिटनेस व वेलनेस पार्टनर रेवोल्युशन जिम रहा। इस मौके पर प्रभात संस्था ने भी भाग लिया और बताया कि किस प्रकार लोग किसी का जीवन संवार सकते हैं। इस अवसर पर फरीदाबाद की एसिड अटैक पीडि़ताओं ने अतिथियों के साथ रैंप वॉक कर लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बेशक, उनकी जिंदगी उतार-चढ़ाव भरी रही है परंतु चलने का नाम ही जिंदगी है। इस अवसर पर रेवोल्यूशन जिम की ओर से बच्चों की माताओं को हेल्थ टिप्स दिए गए और बताया गया कि किस प्रकार महिलाएं यदि स्वयं स्वस्थ होंगी तो वे पूरे परिवार को खुश रख सकती हैं। इस मौके पर एसिड अटैक पीडि़ताओं को कंपनी की ओर से 5100-5100 के चैक वितरित किए गए। इस मौके पर जादूगर सीपी यादव ने अपने जादू से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं कलाकार तीरथ ने पुराने गानें गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। शंकर साहनी ने भी अपनी गायकी से लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों ने रैंप वॉक किया तथा हेल्थी बेबी की तीन कैटेगरी में पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर बेबी शो की ब्रांड एंबेसडर रूही बब्बर ने अपने डंास से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पुरषोत्तम बब्बर ने घोषणा की कि मिसेज इंडिया 2018 वे जल्द करने जा रहे हैं जिसमें मुंबई के कलाकारों द्वारा विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: January 10, 2018

‘मुक्काबाज’ की टीम ने किया फिल्म का प्रमोशन

New Delhi Vinod Vaishnav | फिल्मकार अनुराग कश्यप की खेल एवं खिलाड़ी पर आधारित फिल्म ‘मुक्काबाज’ की टीम ने यहां होटल ललित में रिलीज से पहले अपनी फिल्म का जमकर फिल्म का प्रमोशन किया। फिल्म के प्रमोशन के दौरान न केवल अनुराग कश्यप, बल्कि फिल्म के एक्टर विनीत कुमार, रविकिशन एवं इसमें लीड रोल निभा रही जोया हुसैन भी मौजूद थे। 
मीडिया के साथ बातचीत करते हुए अनुराग कश्यप ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में बहुत कुछ साझा किया और इस दौरान अपनी फिल्म को लेकर वह बेहद उत्साहित भी दिखे। उन्होंने कहा, “हमें केवल खेलों की ही सराहना नहीं करनी चाहिए, बल्कि खेल के प्रति खिलाड़ियों की संघर्षपूर्ण यात्रा पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। ‘मुक्काबाज़’ इसी थीम को लेकर बनी फिल्म है, जो प्रत्येक बॉक्सर को उसकी एक व्यक्तिगत फिल्म महसूस होगी। इस फिल्म में आपको वास्तविक मुक्केबाज़ मिलेगा, कोई कोरियोग्राफर या एक्शन नहीं होगा, क्योंकि यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें हम मुक्केबाजों के बारे में बताना चाहते हैं। यह एक वास्तविक फिल्म है, जो इस देश के हर मुक्केबाज के जीवन का जीवंत प्रदर्शन करेगा। ‘मुक्काबाज़’ कोई गैर सरकारी संगठन या चैरिटी द्वारा निर्मित फिल्म नहीं है।”
दूसरी ओर अभिनेता विनीत ने कहा, “यह फिल्म भावनाओं से लैस है। यह हर एक खिलाड़ी के लिए एक सपना है, जो मेरे लिए सच हुआ। मुझे इस परियोजना का हिस्सा बनने पर बेहद गर्व है और इसके लिए मैं वास्तव में अनुराग सर का शुक्रगुजार हूं। अनुराग सर को वास्तव में फिल्म के लिए बॉक्सिंग चैंपियन विजेंदर सिंह जैसा कलाकार चाहिए था। उस किरदार को सही साबित करने के लिए मैं पंजाब च गया और वहां अपना प्रशिक्षण लिया। यह वास्तव में एक अद्भुत अनुभव था। वाकई में ‘मुक्काबाज़’ पूरी तरह से एक नेचुरल फिल्म है, लेकिन इसमें खेल को लेकर सियासत पर की कहानी भी है। 
जहां तक फिल्म की कहानी की बात है, तो इसमें उत्तर प्रदेश में खेलों को लेकर सियासत का तानाबाना बुना गया है, इस तानेबाने में फिल्म के एक्टर विनीत फंसते हैं। फिल्म में विनीत पहलवान का किरदार निभा रहे हैं, जिसे ब्राह्मण लड़की से प्यार हो जाता है, लेकिन जैसे ही लड़की के चाचा (जिम्मी शेरगिल) को इस बात की खबर मिलती है, वैसे ही वह विनीत को बर्बाद करने की सोचता है। बता दें, फिल्म में जिम्मी राज्य मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष का रोल निभा रहे हैं और इस तरह वह अपनी पोजिशन का इस्तेमाल कर के विनीत के करियर को बर्बाद करने का तय करते हैं। फैंटम फिल्म्स और कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर के तहत निर्मित ‘मुक्काबाज़’ 12 जनवरी को रिलीज होगी।