Error loading images. One or more images were not found.

इंटरटेनमेंट

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: December 26, 2017

IIAG ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में “राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन

Vinod Vaishnav |  आज के वैज्ञानिक युग में ज्योतिष का महत्व निरंतर बढ़ता जा रहा है| नित-नूतन ज्योतिष के क्षेत्र में अनुसन्धान हो रहे है| इसी कड़ी में IIAG ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में “राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन” सेक्टर-9, डी.सी. मॉडल स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया|संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पंडित मूलचंद शर्मा विधायक के.पी. शिरोमणि रविन्द्रनाथ चतुर्वेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त शर्मा के द्वारा दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया| इस सम्मेलन में देश के अनेक राज्यों से शोधार्थी, ज्योतिष विद्यार्थी, वास्तु विशेषज्ञ, परामनोवैज्ञानिक एवम् अध्यात्मिक मनीषीगण एकत्रित हुए|सम्मेलन में मुख्य विषय रहा “ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभूत व्यवाहरिक सूत्र”! संगोष्ठी में ज्योतिष के भिन्न-भिन्न विषय सन्तान, विवाह, रोग एवम् व्यवसाय आदि को लेकर मुख्य चर्चा की गई| विशेष रूप से कृष्णमूर्ति पद्धति ज्योतिष पर अनेक वक्ताओं ने प्रकाश डाला|  इस अवसर पर संगोष्ठी का “बीज वक्तव्य” ज्योतिष भास्कर पी.पी.एस राणा ने प्रस्तुत किया| जिसमे उन्होंने प्रश्न शास्त्र के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा जातक के दो प्रकार के अदृढ कर्मज और दृढ कर्मज पहले वालों का कही हद तक उपचार किया जा सकता है मगर दुसरे कर्म तो अवश्य ही भोगने होंगे| मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुरेश चन्द्र मिश्रा वैदिक ज्योतिष पर प्रकाश डालते हुए कहा जन्म कुंडली का सही आकलन वही देवज्ञ कर सकता हैं जो पंचांग तिथि, नक्षत्र, योग, करण वार को पूर्ण रूप से जानकर भविष्य कथन करता हैं|कंप्यूटर युग में आज के ज्योतिषियों ने महत्व देना कम कर दिया हैं जिसके चलते भविष्य कथन सही प्रकार से नही कर पाता| पंचांग का अध्ययन जड़ में पानी देना हैं| संगोष्ठी के प्रथम सत्र में डॉ. किशोर घिल्दियाल ने जैमिनी ज्योतिष में कारकंश लग्न की भूमिका, ज्योतिष आचार्य भारत भूषण ने ज्योतिष के माध्यम से रोग और उपाय, 12 वर्षीय ज्योतिषी भव्या चतुर्वेदी का वक्तव्य के. पी. ज्योतिष को 5 मिनट में कैसे सीखे काफी प्रभावी रहा| अमर चतुर्वेदी ने बताया शारीरिक, मानसिक रोगों को रेकी, हीलिंग एवम् चक्रों के माध्यम से कैसे सही किया जा सकता हैं|दितीय सत्र के मुख्य वक्ता कृष्णमूर्ति पद्धति के विशेषज्ञ रविन्द्रनाथ चतुर्वेदी ने कृष्णमूर्ति पद्धति पर प्रकाश डालते हुए कहा यह ज्योतिष दिनों और घंटो में भविष्य कथन कहने में सक्षम हैं| पाराशर ज्योतिष में ग्रह को आधार मानकर भविष्य कहा जाता हैं जिसका भविष्य कथन स्थूल हैं जबकि इसमें ग्रहों से सूक्ष्म नक्षत्र, नक्षत्र का भी नवांश और उसके बाद नक्षत्रांश से भी परे जाकर घटनाओं की बारीकी में जा सकते हैं| प्रसिदध ज्योतिष डी. के. गुप्ता ने भी जन्म कुंडली में अशुद्ध समय को शुद्ध कैसे किया जाता हैं इस विषय का प्रयोग करके दिखाया| इस अवसर पर IIAG के निदेशक डॉ. यज्ञदत्त शर्मा ने वैदिक ज्योतिष व कृष्णमूर्ति पद्धति पर आधारित बने “नक्षत्र गोल्ड सॉफ्टवेयर” का प्रदर्शन करके दिखाया और बताया कि हमारा लक्ष्य है कि इस सोफ्टवेयर के जरिए आम व्यक्ति भी आसानी से सिख कर जीवन की घटनाओं के बारे में जान सके| संगोष्ठी संयोजक डॉ. बांकेबिहारी ने कविता के माध्यम से ज्योतिष के ज्योतिष के सूत्रों को प्रस्तुत किया ताकि आम जन्न आसानी से याद कर सके| उन्होंने बताया इस संगोष्ठी के जरिये ज्योतिष और अन्य विषयों के विद्वानों को बुलाकर उनके जीवन के अनुभवों और अर्जित ज्ञान को एक सम्मेलन के माध्यम से ज्योतिष के शोधार्थी और विद्यार्थियों के ज्ञान को नव नूतन और संवर्धन कराना रहा है|समापन समारोह में मुख्य अतिथि पंडित टेकचंद शर्मा संगोष्ठी के आयोजक ज्योति जिंदल,सुभाष गुप्ता, शरद गोयल,वी. के. गोयल व पूनम गोयल द्वारा संगोष्ठी के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवम् प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए| इस अवसर पर मुख्य रूप से संगोष्ठी के प्रतिभागियों व् मास्टर विशनदत्त पन्हैडा, ज्योतिषाचार्य पंडित परशुराम, देवदत्त शर्मा, सॉफ्टवेयर इं. मुकेश गुप्ता, प्रो. मुकेश गोयल, प्रवीण शर्मा,ज्योतिषाचार्य मोहिनी, ज्योति, मीनू शर्मा, पंडित भगवत प्रसाद शर्मा, राकेश जी, धर्म चौधरी, अनिल जी व IIAG के सदस्यों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया|

Posted by: | Posted on: December 26, 2017

प्रभास के प्रसंशको की तादाद उत्तर भारत में है सबसे ज़्यादा

Vinod Vaishnav | पूरे विश्व में अपने प्रतिष्ठित बाहुबली चरित्र के लिए प्रसिद्ध प्रभास के प्रसंशको की संख्या यू तो अनगिनत है लेकिन उत्तर भारत में एक विशाल प्रशंसको का जमावड़ा प्रभास के नाम है।बाहुबली फ्रेंचाइजी को विश्वभर से आपार प्रेम और प्रशंसा से नवाज़ा गया था।
फिल्म को उत्तर भारत से ढेर सारा प्यार प्राप्त हुआ था और इसी के साथ प्रभास के प्रशंसकों की होड़ और सीमाओं में भी इज़ाफ़ा देखने मिला था। बाहुबली फ्रैंचाइज़ी की सफलता के कारण, प्रभास अब भारत के जाना माना नाम और सबसे प्रसिद्ध चेहरा बन गए है।पंजाब में मोगा के नीलम नोवा सिनेमा के प्रबंधक राजकुमार ठाकुर ने कहा,“- बाहुबली स्टार प्रभास ने उत्तरी क्षेत्र में प्रसंशको का एक बड़ा सा हुजूम अपने नाम कर लिया है। कुछ ऐसा, जिसे हमने कुछ समय से नहीं देखा है। बेहद कम समय की सीमा में प्रभास एक बड़ा स्टार बन गए है और अभिनेता ने बखूबी बॉक्स ऑफिस को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। बाहुबली की सनक पंजाब में हर एक दर्शक तक पहुंच चुकी है, यहाँ तक कि दर्शकों ने मुझ से पूछताछ की है कि प्रभास की अगली फिल्म बड़े पर्दे पर कब आएगीं।”आगे उन्होंने कहा,”बाहुबली के कारण, प्रशंसकों ने प्रभास की पिछली फिल्मों को भी देखना शुरू कर दिया है। प्रभास की डिमांड अब कई गुना बढ़ गयी है।”वर्तमान में, अभिनेता श्रद्धा कपूर के साथ अपनी आगामी फिल्म साहो की तैयारी कर रहे है।

 

Posted by: | Posted on: December 26, 2017

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन ,कल जन्मेंगें श्री कृष्ण

फरीदाबाद, Vinod Vaishnav ।  कलियुग में समस्त पापों को हरने वाली है श्रीमद् भागवत कथा । भगवान श्री कृष्ण की सभी लीलाओं तथा जीवन का सार श्रीमद् भगवत कथा में बताया गया है। यह बात सैक्टर-19 स्थित रामलीला मैदान में प्राचीन शीतला माता मन्दिर एवं न्यू सनातन धर्म रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास श्री हेमन्त कृष्ण आचार्य ने कही । उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत का मनन और चिन्तन जीवन को नई दिशा एवं प्रेरणा देता है । कथा के तीसरे दिन भक्तों ने धु्रव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, अजामिल कथा, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह संवाद एवं श्री वामन अवतार का व्याख्यान किया। कथा के बारे में बताते हुए मुकेश बंसल ने बताया कि कल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन धूम-धाम से मनाया जाएगा । जिसमें सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है । भगवान की भक्तिमय गाथा तथा भजनों ने लोगों को भाव विभोर कर दिया । इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे रवि सोनी (प्रदेश प्रवक्ता भाजपा), महेश चन्द जैन (अध्यक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा मोर्चा फरीदाबाद), राजकुमार सैनी महामंत्री, श्रीमती माया गुप्ता (हीना एक्सपोर्ट) आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री भागवत परिवार से थान सिंह चौहान, राकेश माहौर, बलराज माहौर, हरीश, करण, विशाल आदि लोगों ने व्यवस्था को संभाला ।
Posted by: | Posted on: December 24, 2017

रेस 3″ के लिए सलमान खान ने शुरू की एक्शन सीन की शूटिंग

Vinod Vaishnav | फिल्म के प्रवक्ता ने बतायाअपनी हालि मे रिलीज “टाइगर ज़िंदा है” के लिए देशभर से प्यार और प्रशंसा प्राप्त कर रहे अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर रेस 3 की शूटिंग शुरू कर दी है।टाइगर जिंदा है के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के तुरंत बाद अब सलमान ने रेस 3 की शूटिंग को हरी झण्डी दिखा दी है।अभिनेता ने आज 24 दिसंबर को फिल्म के अगले कार्यक्रम की शूटिंग शुरू कर दी है। –  क्रिसमस सप्ताह में फिल्म के लिए सलमान 6 दिन के लंबे कार्यक्रम के लिए शूटिंग करेंगे। एक बेहद संजीदा एक्शन सीन को मुम्बई में फिल्माया जायेगा |  जिसमे सलमान दमदार एक्शन करते हुए नज़र आएंगे।”मुंबई के फिल्म सिटी में सलमान खान  24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शूटिंग करेंगे।निर्माता रमेश तौरानी और निर्देशक रमो डिसूजा की रेस फ़्रैंचाइज़ में भाईजान अपनी शुरुवात करने के लिए तैयार है।किक की सह-कलाकार जैकलीन फ़र्नान्डिस के साथ रोमांस करने के अलावा बॉलीवुड के सुपरस्टार अपने दोस्त और पार्टनर सह-कलाकार अनिल कपूर के साथ स्क्रीन साझा करेंगे।रेस 3 निर्देशक रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित है और एसकेएफ फिल्म्स और टिप्स द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 2018 की ईद में रिलीज होगी।

Posted by: | Posted on: December 23, 2017

नर्चर फाउंडेशन के सैकड़ों कार्याकर्ता करेंगे प्रदर्शन

फरीदाबाद, Vinod Vaishnav :  नगर निगम प्रशासन द्वारा नर्चर फाउंडेशन के कार्यालय को कोर्ट से स्टे मिलने के बावजूद की गई तोड़फोड़ को लेकर रविवार यानी आज पलला कार्यलय पर एक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें फाउंडेशन के सैकड़ों कार्यकर्ता जुटेंगे। प्रदर्शन व आगामी रणनीति को लेकर फाउंडेशन की ओर से सैक्टर-16 स्थित मैगपाई होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

इस अवसर पर नगर निगम प्रशासन द्वारा नर्चर फाउंडेशन के कार्यलय को स्टे होने के बावजूद भी गैर कानूनी तरीके से केन्द्रीय राज्यमंत्री के दबाव में आकर धरासाई करना न्यायालय की अवहेलना तो है ही दूसरे शब्दो में कहा जाए तो अपने पद का गलत उपयोग भी है। यह आरोप वार्ता के दौरान नर्चर फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं बिल्डिंग के मालिक कमल सिंह तंवर ने लगाए। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की गंदी सोच और अपराधियों को संरक्षण देने की नीति के कारण भ्रष्ट अधिकारियों का इस्तेमाल कर इस तोडफ़ोड़ को अंजाम दिया गया है।

कमल सिंह तंवर ने पत्रकारों को बताया कि 25 अकटूबर सैक्टर-37 स्थित बने अवैध फ्लैट 12/2 की तोडफ़ोड़ के बाद से ही उन्हे अंजाम भुगतने की धमकियां प्रमोद तंवर और नरेश चौहान द्वारा दी जाने लगी। उसके बाद नर्चर फाउंडेशन के पदाधिकारियों सहित कमल सिंह तंवर ने 26 नवम्बर को कृष्णपाल गुर्जर को सामाजिक संस्था बनाए रखने के लिए पत्र लिखा गया। लेकिन मंत्री के ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। कमल सिंह तंवर ने बताया कि उनकी फाउंडेशन की ओर से आरटीआई एक्टिविस्ट सत्यपाल सिंह ने आरटीआई के माध्यम से इस अवैध निर्माण की शिकायत की थी, जिस पर फरीदाबाद के उपायुक्त समीर पाल सुरो से संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की थी और उसी का बदला लेने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उनके गुर्गे प्रमोद तंवर व नरेश चौहान ने फाउंडेशन के कार्यालय को तुड़वाने की योजना बनाई थी। कमल तंवर ने कहा कि फाउंडेशन के कार्यालय को तुड़वाने की घिन्नौनी हरकत करने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की दमनकारी नीतियों के विरोध में नर्चर फाउंडेशन व भारतीय योग संस्थान की ओर से टूटी हुई बिल्डिंग के स्थान पर सुन्दर कांड कर विरोध किया जाएगा। 27 दिसम्बर को सुबह 11 बजे जिला उपायुक्त और पुलिस कमिश्रर को ज्ञापन दिया जाएगा। कमल सिंह तंवर ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वह संसद तक जाऐंगे और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के संज्ञान में भी लाऐंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का हनन करने वाले केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल की शिकायत भी प्रधानमंत्री से करेंगे। प्रैस वार्ता में आर.एन.सिंह, अनशनकारी बाबा रामकेवल, भारतीय योग संसथान के जिला महासचिव जितेन्द्र, फाउंडेशन के अध्यक्ष जे.पी.गौड, एडवोकेट दुष्यंत शर्मा, एडवोकेट प्रिया, फाउंडेशन पदाधिकारी राधा चौहान, सत्यपाल सिंह, समाजसेवी अमन गोयल और आशू सहित पदाधिकारी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: December 23, 2017

महिला उद्यमियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म हैं कार्निवाल : रश्मि

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : लाइफ स्टाइल फिलेंट्रोफिक क्लब द्वारा हर बार की तरह इस बार भी क्रिसमिस कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिम खाना क्लब में आयोजित इस कार्निवाल में लाइफ स्टाइल से जुड़े स्टॉल्स लगाए गए। इन स्टॉल्स में धारिणी, टीएफएस, रेवोल्युशन सहित इंडो वेस्टर्न परिधान, असेसरीज व अन्य अनेक स्टॉल्स लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस मौके पर लाइफ स्टाइल क्लब की प्रधान रेखा चौधरी ने बताया कि आठवीं बार क्रिसमिस कार्निवाल का आयोजन किया गया है। इस कार्निवाल में मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज यूरेशिया व थैलीसीमिया की ब्रांड एंबेसडर रश्मि सचदेव उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि मास्टर शेफ की प्रतिभागी सारिका मेहता थीं। इसके अलावा आरजे गिन्नी ने भी लोगों का मनोरंजन किया। सचिव मनीषा अग्रवाल, नुपुर जैनी, वंदना खेमका, नीतिका, नीकिता, मोनिका बजाज, नीति चटलानी, पियुष भाटिया, रेखा बैध, संध्या मंत्री सहित क्लब में 15 महिला सदस्य हैं। इस मौके पर बच्चों के लिए ड्राइंग कंपीटीशन का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा बच्चों ने गेम्स का आनंद उठाया तथा विभिन्न लक्की ड्रा व प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गिफ्ट बांटे गए। इस अवसर पर रश्मि सचदेव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं तथा कई क्षेत्रों में तो पुरुषों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। इस प्रकार के कार्निवाल महिला उद्यमियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म हैं। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को गू्रमिंग टिप्स भी दिए। शैफ सारिका मेहता ने आकर्षक रेसिपीज़ लोगों के साथ सांझी की। इस कार्निवाल में ज्वैलरी, कपड़े, क्रॉकरी, फिटनेस सहित अन्य लाइफ स्टाइल से जुड़े स्टॉल्स लगाए गए। लोगों ने लजीज़ व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।

Posted by: | Posted on: December 12, 2017

अली अब्बास जफर, सलमान खान के व्यवसाईक-परिवार के नए सदस्य बने

Vinod Vaishnav | सलमान खान अपने रिश्तों को निभाने के लिए जाने जाते है। वह उन लोगों के साथ एक बहुत ही स्नेहभरा बंधन साझा करते है जिनके साथ वह काम करते है।ऐसे बहुत से लोग है जो कई वर्षों से सलमान के साथ काम कर रहे है और आज वो सभी सलमान के खास परिवार का एक हिस्सा बन गए है।
निर्देशक अली अब्बास जफर भाईजान के इस ‘विस्तारित’ परिवार के नए सदस्य बन गए है।सलमान और अली दोनो ही एक दूसरे के साथ स्नेहभरा संबंध साझा करते है और पिछली फिल्म सुल्तान में भी उनका यह एसोसिएशन लाज़वाब रहा।उनकी दूसरी फिल्म “टाइगर ज़िंदा है” इस महीने रिलीज होने के लिए तैयार है और हर कोई एक बार फिर बड़े पर्दे पर उनका जादू देखने के लिए उत्साहित है।वही ‘भारत’ इस जोड़ी की एक साथ तीसरी फिल्म होगी।
‘भारत’ कोरियाई फिल्म का एक अधिकारी अनुकूलन है जो शुरू 1947 में होकर 2000 में समाप्त हुआ था।अतुल अग्निहोत्री द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 2019 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। अली अब्बास जफर और सलमान खान की तीसरी फिल्म का शुभारंभ अप्रैल 2018 में होगा।

Posted by: | Posted on: December 5, 2017

कहीं गुम ना हो जाए सात्विक भोजन :-बबीता सक्सेना

Vinod Vaishnav Delhi | कहीं गुम ना हो जाए सात्विक भोजन को लेकर कुकरी प्रतियोगिता का आयोजन बबीता सक्सेना के द्वारा किया गया जिस प्रतियोगिता का नाम “दि ग्रेट इंडियन थाली चैलेंज ” सात्विक ,आयुर्वेदिक तत्व भोजन नाम दिया गया संस्था का नाम लेटस गिव बैक की संस्थापक बबीता सक्सेना तरह-तरह की प्रतियोगिता कर के अपनी संस्कृति को पुनः सुदरीन बनाने में कार्यशील हे और ये पाक कला उसी का भाग हे | कूकरी प्रतियोगिता में उदयपुर, लखनऊ ,राजस्थान ,हरियाणा ,गुड़गांव ,फरीदाबाद ,दिल्ली एवं अनेक राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में जज के रूप में सैफ वैभव भार्गव सैफ ,विनोद सैनी, सैफ गौतम चौधरी एवं मंदिरा शास्त्री ने सभी सात्विक तत्वों को चक कर सर्वेष्ट सात्विक थाली घोषित की | इस मौके पर मुख्य रुप से मुख्यातिथि नीरा शास्त्री, पदम श्री पुष्पेश पंत ,संदीप मारवाह , फिल्म एक्टर मुकेश त्यागी ,डॉ लवली थडानी ,सुपर्णा त्रिखा ,डॉक्टर शिवांगी मलेठिया ,सचिपुत्र प्रभुजी,माधवी अडवाणी , फरीदाबाद लेडीज क्लब की अध्यक्ष हरप्रीत कौर आदि मुख्य रूप से अवॉर्ड फंक्शन में मेहमान के रूप में मौजूद रहे एवं सरहाना की | गोविंदा रेस्टोरेंट में 10 सेमी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों ने अपनी थालियों की तैयारी कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जो जीतने वाली महिला को उनको 2 दिन का भ्रमण वृंदावन का एवं कैच मसाले की तरफ से रसोई के लिए गिफ्ट हैंपर दिए गए इस इस आयोजन को सफल करने के लिए आयोजक बबीता सक्सेना ने इस्कॉन ऑडिटोरियम एवं मंदिर एवं रेस्टोरेंट का तहे दिल से धन्यवाद एवं बधाई दी जो कि सात्विक भोजन को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा साथ देते हैं