कहीं गुम ना हो जाए सात्विक भोजन :-बबीता सक्सेना

Vinod Vaishnav Delhi | कहीं गुम ना हो जाए सात्विक भोजन को लेकर कुकरी प्रतियोगिता का आयोजन बबीता सक्सेना के द्वारा किया गया जिस प्रतियोगिता का नाम “दि ग्रेट इंडियन थाली चैलेंज ” सात्विक ,आयुर्वेदिक तत्व भोजन नाम दिया गया संस्था का नाम लेटस गिव बैक की संस्थापक बबीता सक्सेना तरह-तरह की प्रतियोगिता कर के अपनी संस्कृति को पुनः सुदरीन बनाने में कार्यशील हे और ये पाक कला उसी का भाग हे | कूकरी प्रतियोगिता में उदयपुर, लखनऊ ,राजस्थान ,हरियाणा ,गुड़गांव ,फरीदाबाद ,दिल्ली एवं अनेक राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में जज के रूप में सैफ वैभव भार्गव सैफ ,विनोद सैनी, सैफ गौतम चौधरी एवं मंदिरा शास्त्री ने सभी सात्विक तत्वों को चक कर सर्वेष्ट सात्विक थाली घोषित की | इस मौके पर मुख्य रुप से मुख्यातिथि नीरा शास्त्री, पदम श्री पुष्पेश पंत ,संदीप मारवाह , फिल्म एक्टर मुकेश त्यागी ,डॉ लवली थडानी ,सुपर्णा त्रिखा ,डॉक्टर शिवांगी मलेठिया ,सचिपुत्र प्रभुजी,माधवी अडवाणी , फरीदाबाद लेडीज क्लब की अध्यक्ष हरप्रीत कौर आदि मुख्य रूप से अवॉर्ड फंक्शन में मेहमान के रूप में मौजूद रहे एवं सरहाना की | गोविंदा रेस्टोरेंट में 10 सेमी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों ने अपनी थालियों की तैयारी कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जो जीतने वाली महिला को उनको 2 दिन का भ्रमण वृंदावन का एवं कैच मसाले की तरफ से रसोई के लिए गिफ्ट हैंपर दिए गए इस इस आयोजन को सफल करने के लिए आयोजक बबीता सक्सेना ने इस्कॉन ऑडिटोरियम एवं मंदिर एवं रेस्टोरेंट का तहे दिल से धन्यवाद एवं बधाई दी जो कि सात्विक भोजन को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा साथ देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *