राष्ट्रीय

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 2, 2018

 विधायक अवतार भड़ाना के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव / ब्रजेश भदोरिया )। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की जनता को भय व भ्रष्टाचारमुक्त शासन देना सरकार का दायित्व होता है और जब से उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कर लोगों को भयमुक्त शासन उपलब्ध करवाने के लिए उनकी सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किसी समय में उत्तरप्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर होती थी परंतु उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हुए है कि गुंडागर्दी व असामाजिक गतिविधियां किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यही कारण है कि आज उत्तरप्रदेश एक शांतिप्रिय प्रदेश बन रहा है और यह प्रदेश आने वाले दिनों में भाईचारे एवं संस्कृतिक का प्रतीक बनकर उभरेगा। योगी आदित्यनाथ आज 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ करने के उपरांत फरीदाबाद के पूर्व सांसद एवं मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अवतार सिंह भड़ाना के अनंगपुर स्थित निवास पर आयोजित स्वागत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान विधायक एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अवतार भड़ाना के नेतृत्व में गांव अनंगपुर की मौजिज सरदारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर करने के उपरांत अब उनका लक्ष्य प्रदेश में बदहाल शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि प्रदेश में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, जबकि लोगों को इलाज के लिए धक्के न खाने पड़े। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उनकी सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है और आने वाले समय में उन्हें उम्मीद है कि वह इस लक्ष्य को भी हासिल कर लेंगे। वहीं उन्होंने उत्तरप्रदेश में परीक्षाओं के दौरान होने वाली नकल को लेकर कहा कि परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए उचित बंदोबस्त किए गए है और अब नकल से नहीं बल्कि अक्ल से पास होने की जरुरत है वहीं प्रदेश सरकार से विकास को प्राथमिकता देते हुए हर वर्ग का समान विकास कर रही है। इस मौके पर विधायक पं. टेकचंद शर्मा, भाजपा नेता राजेश नागर, किशन ठाकुर सहित आसपास के क्षेत्रों के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

फोटो कैप्शन : अनंगपुर स्थित पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Posted by: | Posted on: February 2, 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया हरियाणा रसोई का उद्घाटन 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव / ब्रजेश भदोरिया ) : बाजरे की खिचड़ी, कचरी की चटनी, टिकडा जैसे हरियाणवी व्यंजन भले ही हमें कभी कभार मिलते हों लेकिन हरियाणा के सभी जिलों में अब इन व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकेगा | उद्योग और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के प्रयासों से शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सूरजकूंड में हरियाणा रसोई का उद्घाटन किया | इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लस्सी का आनंद उठाया और हरियाणा रसोई का निरीक्षण किया | उन्होने कहा कि हरियाणवी व्यंजन भी हरियाणा की संस्कृति का प्रतीक हैं | वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा रसोई में खाने का भी लुत्फ उठाया और बताया कि हरियाणा के सभी टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में हरियाणा रसोई का निर्माण किया जाएगा | हरियाणा रसोई में बाजरे और मेथी की रोटी,  टिकडे, बाजरे की खिचड़ी, दलिया, कचरी की चटनी, शक्कर रोटी, खांड रोटी, शक्कर वाली खीर का लोग आनंद ले पाएंगे तो वहीं चना, सरसों ,बथुए का साग, पीली दाल, चूरमा और ग्वार की फली की सब्जी , पापड की सब्जी, बडी का साग, कढी के अलावा हरियाणवी खट्टी रबडी और लस्सी का भी आप स्वाद ले सकते हैं |  विपुल गोयल ने हरियाणा की रसोई के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हरियाणा में पर्यटन के साथ लोग हरियाणावी व्यंजनों के भी मुरीद हो सकें इसके लिए हरियाणा रसोई अहम भूमिका निभा सकती है |
Posted by: | Posted on: February 2, 2018

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने 32वें अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला का उदघाटन किया

सूरजकुण्ड( विनोद वैष्णव / ब्रजेश भदोरिया ) 2 फरवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने 32वें अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला का उदघाटन किया। यह सूरजकुण्ड मेला 2 फरवरी से 18 फरवरी, 2018 के बीच आयोजित किया जा रहा है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सूरजकुण्ड में आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आज यहां आकर एक प्रसन्नता की अनुभूति हो रही हैं इस मेला में उत्तर प्रदेष को थीम राज्य के रूप में यहां पर अपने राज्य की कलाएं प्रदर्षित करने का एक अच्छा मंच प्रदान किया गया है, जिसके लिए वे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सहित हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला ने उत्तर भारत में अपना एक स्थान बना लिया है, जहां लोक कलाओं, लोक परपंराओं, संस्कृति के आदान-प्रदान और हस्तषिल्पियों के साथ-साथ हस्तषिल्प से जुडे उद्यमियों को एक अच्छा मंच प्रदान करता है। उन्हांेने कहा कि 32वें अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में उत्तर प्रदेष राज्य को थीम राज्य के रूप में अवसर प्रदान किया गया है और इसके लिए वे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उनकी टीम का धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले व आयोजन कोई जमावडा मात्र नहीं हंै बल्कि इस प्रकार के मेले व आयोजन तथा विषिष्ट पर्व संस्कृति, सामाजिक, धार्मिक एकता को प्रदर्षित करने का मौका प्रदान करते है।
उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भागीदार देष किर्गीस्तान तथा अन्य देषों से आए हुए गणमान्यों का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस मेला को नई ऊंचाईयां प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस मेला में स्टालों के साथ-साथ मेला की अवधि को भी बढाया गया है जो पहले 14 दिन की थी को 16 दिन किया गया है। इसके अलावा, हरियाणा सरकार द्वारा इस मेला को साल में दो बार आयोजित करने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि कलाकारों, बुनकरों  सहित अन्य हस्तषिल्पियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान किया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस मेला में उत्तर प्रदेष को थीम राज्य के रूप में आने का मौका मिला है जहां पर एक साथ मथुरा, वृदंावन, आयोध्या, प्रयागराज, काषी के घाटों के साथ-साथ अन्य प्रसिद्ध स्थलों के द्वारों व कलाकृतियों को दर्षाया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेष सरकार ने एक जिला-एक उत्पाद योजना को शुरू किया हैं जिसके तहत प्रत्येक जनपद एक विषिष्ट पहचान रखे हुए हैं जिसे बढावा देने के लिए यह योजना बनाई गई है और इस मेले में भी उत्तर प्रदेष की संस्कृति के साथ-साथ वहां पर बनने वाले प्रमुख उत्पादों को दिखाने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भारत आदिकाल से ही सांस्कृतिक एकता व ईकाई के लिए जाना जाता है यहां पर किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक वैरियर नहीं हैं अर्थात उत्तर प्रदेष वाली दीपावली मनाते हैं तो हरियाणा वाले भी दीपावली मनाते हैं। इसी प्रकार  पर्वों, त्यौहारों, परंपराओं की एक विरासत हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 2019 में प्रयागराज में कुंभ का मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें अनुमानतः 15 करोड श्रद्धालु आएंगें, जिसमें हरियाणा से भी श्रद्धालु आएंगंेे अर्थात सब कुछ एक है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म उत्तर प्रदेष के मथुरा में हुआ और श्रीकृष्ण ने गीता का अमर संदेष हरियाणा के कुरूक्षेत्र में दिया, जहां श्रीकृष्ण ने युद्ध भूमि को ही धर्म भूमि बना दिया।
हरियाणा के नौजवानों, मेहनतकष किसानों की प्रषंसा करते हुए उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के किसानों ने हरियाणा की धरती को हरा-भरा कर दिया है और हरियाणा के नाम को चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती संदेष देने वाली धरती हैं जहां महाराजा अग्रसेन ने संदेष दिया था कि जो भी नागरिक आए तो उसे एक ईंट व एक मुद्रा देकर भेजा जाए अर्थात इस प्रकार के कार्यकलाप से उस नागरिक को सम्मान मिलता था। इसी प्रकार, हरियाणा के कुरूक्षेत्र में श्रीकृष्ण द्वारा गीता का अमर संदेष दिया गया और इस संदेष को किस रूप में लाखों बच्चों ने एक साथ पठित किया हैं, जो शासवत ग्रंथ हंै, को साकार करने का काम किया हैं। वहीं, सरस्वती महोत्सव का भी आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गुडगांव का नाम गुरूग्राम किया है और गुरूग्राम का विकास बताता हैं कि विकास क्या हैं।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत देष कलाओं, सभ्यता, संस्कृति और संगम स्थानों का एक प्राचीन स्थल है। उन्होंने कहा कि पडौसी राज्येां के संबंध प्रगाढ बने, इसके लिए ऐसे मेलों का आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार इस मेला में 1000 से अधिक कलाकार, बनुकर व हस्तषिल्प कलाकार आए हैं और उत्तर प्रदेष मेला में थीम राज्य के रूप में षिरकत कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेला में उत्तर प्रदेष की महिमा रहेगी और उत्तर प्रदेष आर्कषण का केन्द्र रहेगा, जहंा पर राम, कृष्ण, बाबा षिवजी इत्यादि उत्तर प्रदेष की याद करवाएगा। उन्हांेने कहा कि उत्तर प्रदेष एक बडा राज्य हैं और वहां की संस्कृति का रंग यहां पर होगा।
उन्होंने कहा कि इस बार मेला में उत्तर प्रदेष की छटा दिखाई देगी और बनारस, आयोध्या तथा अन्य जाने-माने स्थलों के द्वार व अन्य कलाकृतियों को यहां पर प्रदर्षित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष श्रीकृष्ण की जन्मस्थली हैं तो गीता का संदेष हरियाणा में दिया गया, जो आपसी संस्कृति की एक पहचान है। इसी प्रकार, इस बार इस मेला मं लगभग 28 देषों की संस्कृति व कला का संगम यहां पर होगा। उन्होंने बताया कि इस बार मेला में किर्गीस्तान भागीदार देष के रूप में भाग ले रहा हैं, जो विष्व प्रसिद्ध झीलों के रूप में जाना जाता हैं, इसके अलावा, यह देष सोना, जैविक खेती इत्यादि के लिए भी प्रसिद्ध है।उन्होंने बताया कि भारत और किर्गीस्तान के साथ पर्यटन, कृषि के अलावा अन्य क्षेत्रों में 6 समझौते किए गए है, जिससे वसुदेव कुटुम्बं के दर्षन होते है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेष और हरियाणा के बीच एक परिवहन समझौता किया गया, जो एकरूपता को दिखाता है। उन्होंने कहा कि वे पर्यटक और परिवहन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में बढावा देने के लिए उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार यह इस मेला की अवधि दो दिन के लिए बढाई गई है और यह भी योजना तैयार की जा रही है कि इस मेला को साल में दो बार आयोजित किया जाए ताकि लोगों के साथ-साथ कलाकारों, बुनकरों व षिल्पकारों को ज्यादा से ज्यादा यहां आने का मौका मिल सकें।
इससे पूर्व, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मेला परिसर में स्थापित किए स्टालों व हटस का भ्रमण भी किया।
इससे पहले, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयबर्धन ने भी 32वें अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला के लिए की गई व्यवस्थाओं के साथ-साथ हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों पर भी प्रकाष डाला।
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया। वहीं, उत्तर प्रदेष की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी सहित उत्तर प्रदेष से आए हुए मंत्रियों व गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार, हरियाणा भाजपा के प्रभारी डा. अनिल जैन, भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री सुभाष बराला को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार, उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया। वहीं, मोरक्को, तुर्केमिस्तान, टूनिषिया, माॅरिषिष, युगांडा देषों से आए हुए राजदूतों व प्रतिनिधियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, उत्तर प्रदेष सरकार के परिवहन श्री स्वतंत्रदेव सिंह, उत्तर प्रदेष की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी, उत्तर प्रदेष के संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी, हरियाणा के शिक्षा व पर्यटन मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन, उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल, हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य श्री कृष्ण कुमार बेदी, श्रम एव रोजगार मंत्री श्री नायब सिंह सैनी, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक श्रीमती प्रेमलता, विधायक असीम गोयल, श्री श्याम सिंह राणा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरमैन श्रीमती कृष्णा गहलावत, हरियाणा पर्यटन के चेयरमैन श्री जगदीष चैपडा, हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन श्री जवाहर यादव, हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य, हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान ओएसडी श्री नीरज दफतुआर, हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेषक श्री समीरपाल सरो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
क्रमंाक-2018
सूरजकुण्ड, 2 फरवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व हरियाणा के भाजपा प्रभारी डा. अनिल जैन को आगामी 23 व 24 फरवरी को बरसाना की होली में उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने खुले मंच से आंमत्रित किया और कहा कि वे मथुरा आए और इस आयोजन में सहभागी बनें।
यह आमंत्रण आज उन्होंने 32वें अंर्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला के उदघाटन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब कभी भी हरियाणा के नौजवानों, युवाओं, किसानों, महिलाओं से संबंधित व राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए कोई भी बात आएगी तो  उत्तर प्रदेष सरकार हमेषा हरियाणा सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार होगी।
मेला के उदघाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों व राज्य के नागरिकों को बधाई व शुभकामनाएं देते है और आषा करते हैं कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करेंगें।
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया। वहीं, उत्तर प्रदेष की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी सहित उत्तर प्रदेष से आए हुए मंत्रियों व गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार, हरियाणा भाजपा के प्रभारी डा. अनिल जैन, भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री सुभाष बराला को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार, उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित किया। वहीं, मोरक्को, तुर्केमिस्तान, टूनिषिया, माॅरिषिष, युगांडा देषों से आए हुए राजदूतों व प्रतिनिधियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, उत्तर प्रदेष सरकार के परिवहन श्री स्वतंत्रदेव सिंह, उत्तर प्रदेष की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी, उत्तर प्रदेष के संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी, हरियाणा के शिक्षा व पर्यटन मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन, उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल, हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य श्री कृष्ण कुमार बेदी, श्रम एव रोजगार मंत्री श्री नायब सिंह सैनी, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक श्रीमती प्रेमलता, विधायक असीम गोयल, श्री श्याम सिंह राणा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरमैन श्रीमती कृष्णा गहलावत, हरियाणा पर्यटन के चेयरमैन श्री जगदीष चैपडा, हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन श्री जवाहर यादव, हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य, हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान ओएसडी श्री नीरज दफतुआर, हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेषक श्री समीरपाल सरो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
क्रमंाक-2018
सूरजकुण्ड, 2 फरवरी- हरियाणा और उत्तर प्रदेष के यात्रियों को सुविधाएं देने के मदेनजर आज हरियाणा सरकार और उत्तर प्रदेष सरकार के मध्य हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में पारस्परिक परिवहन समझौता किया गया। आज के समझौते के आधार पर उत्तर प्रदेष के 256 मार्गों पर हरियाणा राज्य की 423 बसों द्वारा 66420 किलोमीटर का संचालन उत्तर प्रदेष में किया जाएगा तथा उत्तर प्रदेष की 522 बसों द्वारा हरियाणा राज्य के 256 मार्गों पर 50034 किलोमीटर का संचालन किया जाएगा।
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का दिन वास्तव में एक महत्वपूर्ण दिन हैं और हरियाणा की उत्तर प्रदेष के साथ एक लंबी सीमा लगती है जिससे हरियाणा और उत्तर प्रदेष में रहने वाले लोगों व रोजाना आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सीमा उत्तर प्रदेष के साथ पोंटा साहिब से लेकर दक्षिण हरियाणा के होडल-कोसी तक लगती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पडौंसी राज्य के साथ इस परिवहन समझौते से आवागमन में सुगमता के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा और दोनों राज्यों की आर्थिक व्यवस्था को बढाने में एक प्रकार की गति प्रदान होगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की 423 बसें उत्तर प्रदेष में 66420 किलोमीटर तक प्रति दिन के अनुसार दौडेगी और इसी प्रकार उत्तर प्रदेष की 522 बसें 50034 किलोमीटर की दूरी हरियाणा में तय करेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस समझौते को पूरा करने के लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 1980  के बाद यह पहली बार है जब परिवहन क्षेत्र में यह इस प्रकार का समझौता प्रभावी ढंग से सम्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि 1980 के बाद इस प्रकार के समझौतों में कई प्रकार की अडचंने आ रही थी परंतु अब जाकर यह समझौता हो पाया है। उन्होंने कहा कि परिवहन में लगातार आवागमन होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष में नई सरकार आने के बाद कई राज्यों के परिवहन में आवागमन प्रस्तावों पर हमने विचार किया है और राजस्थान, उत्तर प्रदेष तथा उत्तराखंड के साथ इस प्रकार के समझौते किए जा चुके हैं तथा आज हरियाणा के साथ यह परिवहन समझौता हो रहा है। उन्होंने कहा कि पष्चिम उत्तर प्रदेष और हरियाणा कहीं से भी अलग नहीं हैं तथा उत्तर प्रदेष व हरियाणा का संबंध हजारों सालों से हैं। उन्होंने कहा कि जहां श्रीकृष्ण का जन्म उत्तर प्रदेष में हुआ वहीं उन्होंने गीता का संदेष हरियाणा में दिया। उन्हेांने कहा कि आज यह दुर्लभ अवसर हैं जब इस प्रकार का परिवहन के क्षेत्र में समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणावासियों को उत्तर प्रदेष के आयोध्या, काषी, गोरखपुर, मथुरा इत्यादि जगहों पर जाने का अवसर इन परिवहन सुविधाओं से मिलेगा वहीं वे उत्तर प्रदेष से होते हुए नेपाल के पषुपतिनाथ व गंगा सागर तक भी जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रियों व लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए इस समझौते को जल्द से जल्द अधिसूचित किया जाए ताकि दोनों राज्यों के लोगों को शीघ्र परिवहन सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अनुबंध के दौरान अनुबंध व समझौता दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी किया।
इस पहले, हरियाणा परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आर आर जोवल ने कहा कि हरियाणा सरकार और उत्तर प्रदेष सरकार के बीच परिवहन सुविधाओं के लेकर इस प्रकार का यह पहली बार समझौता किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समझौते को अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेष के वरिष्ठ अधिकारी पिछले दो महिनों से प्रयासरत थे। उन्होंने इस मौके पर इस परिवहन समझौते की विषेषताओं पर प्रकाष भी डाला।
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। वहीं, उत्तर प्रदेष सरकार के परिवहन श्री स्वतंत्रदेव सिंह, उत्तर प्रदेष सरकार की परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती आराधना शुक्ला, उत्तर प्रदेष सरकार के परिवहन आयुक्त पी. गुरू प्रसाद को भी हरियाणा सरकार के मंत्री व अधिकारियों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के शिक्षा व पर्यटन मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन, हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य श्री कृष्ण कुमार बेदी, उत्तर प्रदेष की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी, श्रम एव रोजगार मंत्री श्री नायब सिंह सैनी, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक श्रीमती प्रेमलता, विधायक असीम गोयल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरमैन श्रीमती कृष्णा गहलावत सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: January 27, 2018

अय्यारी की टीम ने वाघा बॉर्डर पर मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न

( विनोद वैष्णव )गणतंत्र दिवस के मौके पर, अय्यारी के निर्माता के साथ फ़िल्म की स्टारकास्ट ने वाघा बॉर्डर पर स्थित बीएसएफ शिविर का दौरा किया।नीरज पांडे, शीतल भाटिया ने मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत सिंह और पूजा चोपड़ा के साथ इस साल एक अनूठे तरीके से गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।गणतंत्र दिवस की शुरुवात ध्वज आरोहण के साथ हुई और अय्यारी की टीम को इस शुभ उत्सव का हिस्सा बनने के लिए सम्मानित किया गया।ध्वज आरोहण समारोह के बाद, पूरी टीम ने बीएसएफ खासा के जवानों और अधिकारियों के साथ ढेर सारी बातचीत भी की।चूंकि ‘अय्यारी’ सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसलिए यह भारत के गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने का एक आदर्श तरीका था।इससे पहले अय्यारी की टीम ने जैसलमेर में बीएसएफ शिविर का दौरा किया था, जहाँ सभी ने जवानों के साथ एक बहुत अच्छा समय बिताया था।जब से फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से अय्यारी के निर्माताओं को देश भर से सेना के अधिकारियों और जवानों से कई प्रशंसा कॉल और संदेश मिल रहे है।ट्रेलर में दिखाए गए मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के गुरु संरक्षक रिश्ते को जनता द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।बेबी, ए वेडनेसडे, स्पेशल 26, एम एस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी जैसी अविश्वसनीय फ़िल्मो के साथ दर्शको का मनोरंजन करने बाद नीरज पांडे 2018 की पहली जासूसी थ्रिलर “अय्यारी” के साथ वापसी कर रहे है।यह फ़िल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी, रकुल प्रीत, पूजा चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे बेहतरीन कलाकरों से लैस है।नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” प्लान सी स्टूडियोज और जयंतलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत है। शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल 9 फरवरी 2018 को देशभर में रिलीज होगी।
Posted by: | Posted on: January 24, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल की पहल, राष्ट्रीयता का देंगे संदेश अब धर्म पताकाओं के साथ फहरेगा तिरंगा

चंडीगढ़, Vinod Vaishnav । इस बार का गणतंत्र दिवस खास होने वाला है। राज्य में यह पहला मौका होगा जब गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के धाॢमक, साामजिक एवं शैक्षणिक संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराता नज़र आएगा। राज्य के मंदिरों, मस्जिदों व गुरुद्वारों ही नहीं गिरजाघरों पर भी धर्मगुरुओं की मदद से तिरंगा फहराया जाएगा। इसकी शुरूआत कर रहे हैं राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल।वे खुद बेशक कैबिनेट मंत्री होने के नाते सिरसा में ध्वजारोहण करेंगे लेकिन उन्होंने फरीदाबाद व गुरुग्राम सहित कई जिलों में इस आयोजन की तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है। फिल्म पद्मावत को लेकर चल रहे विरोध के बीच विपुल गोयल ने कहा, सम्प्रदाय के नाम पर किसी भी तरह का दंगा और तोडफ़ोड़ सही नहीं है। विरोध के शांतिपूर्वक कई तरीके हैं। सार्वजनिक व निजी संपत्ति का नुकसान राष्ट्रीय नुकसान है।फरीदाबाद के टाउन पार्क में देश का सबसे बड़ा तिरंगा लगा चुके गोयल ने कहा, आतंकवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार सहित समाज की तमाम बुराइयों को मिटाने के लिए आम लोगों के मन में राष्ट्रीयता का भाव होना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू इंडिया की मुहिम शुरू की है और इसके लिए सभी का राष्ट्रीय होना जरूरी है। गोयल ने कहा, कोई भी धर्म देश से बड़ा नहीं हो सकता। सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है।बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में गोयल ने कहा, हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर में लोगों को पंद्रह अगस्त और 26 जनवरी अपने-अपने घरों पर भी तिरंगे लगाने चाहिए। एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा, यह उनका खुद का कार्यक्रम है। इससे किसी पार्टी, व्यक्ति विशेष या संघ का कोई लेना-देना नहीं है। एक अन्य सवाल पर गोयल ने कहा, फरीदाबाद में सभी मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों व गिरजाघरों के धर्मगुरु तिरंगा फहराने के लिए तैयार हैं।कार्यक्रम शुरू किए जाने के पीछे के मकसद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, धर्म का प्रचार जहां से होता है अगर वहां तिरंगा लहराएगा तो लोगों में राष्ट्रीयता की भावना और भी बढ़ेगी। तिरंगा हमें देश के उन शहीदों और महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी लगाते हुए देश को गुलामी की बेडिय़ों से आजाद करवाया। इस मौके पर पृथला से बसपा विधायक टेकचंद शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: January 14, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अनोखी पहल करते हुए अपने तीन साल के दौरान मिले उपहारों के बदले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के लिए ढाई करोड़ रुपये एकत्र किए। गोयल ने सूरजकुंड के सिल्वर जुबली हॉल में विधायक एवं मंत्री कार्यकाल के दौरान मिले उपहारों की प्रदर्शनी लगाई। इन उपहारों के बदले फरीदाबाद,गुरुग्राम सहित हरियाणा व दिल्ली के कई प्रमुख उद्यमियों ने स्वेच्छा से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के नाम चैक व ड्राफ्ट दिए। गोयल को मिली एक पेंटिंग के बदले कारपोरेट सोशल रेस्पांस्बिलिटी के तहत सबसे अधिक एक करोड़ रुपये की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जर्मनी आधारित कंपनी न्योर ब्रेमजे ने दी। न्योर ब्रेमजे के प्रबंध निदेशक एपी गर्ग ने बताया कि उनकी कंपनी के निदेशक मंडल ने इस साल प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपये की राशि देने का निर्णय लिया था। यह राशि प्रधानमंत्री के कोष तक पहुंचाने के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम “हम सब मानवता के लिए हैं’ उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने आयोजित किया।इस कार्यक्रम में दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्त,आरएसएस के प्रांत सहसंघ चालक पवन जिंदल , फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ,सिनेपाश्र्व गायिका ऋचा शर्मा, निशानेबाज गगन नारंग सहित कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही।
मंत्री के उपहारों को लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों में गजब उत्साह देखने को मिला। गोयल को उपहार में मिले चांदी के मुकुट, चांदी की गदा, तलवारें, शॉल, पेंटिंग्स और विभिन्न प्रकार की प्रतिमाओं को उपहार प्रदर्शनी में रखा गया। उपहारों को तिरंगे की कढ़ाई और सामाजिक संदेश के साथ सजाया गया था। नीलामी के लिए 200 उपहारों की प्रदर्शनी लगाई गई ।  सुप्रसिद्ध नाटककार पदमश्री शेखर सेन विवेकानंद नाटक का भी मंचन इसलिए किया क्योंकि 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती मनाई गई है और ये सप्ताह युवा प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। विपुल गोयल ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए उनके उपहार काम आ सके ये उनके लिए आत्मसंतुष्टि का विषय है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, हमारे लिए सम्मान के स्मारकों से ज्यादा जनता के दिलों में सम्मान मायने रखता है। उन्होने कहा कि समाज से जो मिला उसे समाज को लौटाना ही उनका मकसद है। विपुल गोयल ने कहा कि उपहारों की प्रदर्शनी की प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली जिन्होंने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए 460 उपहारों नीलाम किया था। फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि फिल्मी सितारे कई बार नेक कार्यों के लिए अपने कपड़ों या गिफ्ट की नीलामी करते हैं लेकिन किसी नेता को मिले उपहारों की इस तरह प्रदर्शनी अपने आप में एक नया और प्रेरणादायक कदम है। उन्होने कहा कि घर में उपहार सजाने से बेहतर है कि वो लोगों की भलाई के काम आ सकें। इससे पहले उद्योग मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद में सबसे ऊंचा तिरंगा लगाने ,तीन घंटे में ढाई लाख पौधे रोपित करने,  ढ़ाई करोड़ पौधे लगाने के लिए हरित हरियाणा अभियान, पक्षियों की सेवा के लिए प्रोजेक्ट पंछी, डिजीटल रैली, उद्यमियों की समस्याओं के लिए समाधान दिवस जैसे कार्यक्रमों की अगुवाई कर चुके हैं। इस मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,बीजेपी कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर, प्रशांत भल्ला, नवदीप चावला, केसी लखानी, संजय बतरा और एचके बत्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 12, 2018

केके मेनन ने किया ‘वोदका डायरीज’ का प्रमोशन

Vinod Vaishnav | साल की शुरुआत से ही बॉलीवुड कलाकारों का अपनी-अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आगमन जारी है। इसी क्रम में आनेवाली फिल्म ‘वोदका डायरीज’ के डायरेक्टर कुशल श्रीवास्तव भी कलाकारों केके मेनन एवं मंदिरा बेदी के साथ दिल्ली पहुंचे। मकसद था अपनी नई फिल्म का प्रमोशन। बता दें कि केके मेनन, राइमा सेन एवं मंदिरा बेदी की अदाकारी से सजी ‘वोदका डायरीज’ एक मर्डर मिस्ट्री की इंवेस्टिगेशन पर आधारित है। फिल्म में जो मर्डर हुए हैं, उनकी जांच एसीपी अश्विनी दीक्षित (केके मेनन) कर रहे हैं। इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए केके मेनन अपनी बीवी भी खो देते हैं और अजीबोगरीब घटनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। कहानी के मुताबिक फिल्म में एक ही रात में चार मर्डर होते हैं और सभी मर्डर के पीछे किसी एक शख्स का हाथ है, लेकिन यह शख्स कौन है, यही सस्पेंस है।मीडिया से बातचीत में केके मेनन ने कहा, ‘यह फिल्म बिल्कुल अलग स्टाइल में बनी है, जिसमें एक ऐसा कैरेक्टर है, जो लगातार कविताएं सुनाता रहता है। विषय-वस्तु आधारित फिल्म लोगों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है। जब आप अन्य प्रकार की फिल्म देखते हैं और बोर नहीं होते, तो मुझे लगता है कि विषय-वस्तु पर आधारित फिल्म आपके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए अच्छी होगी। दरअसल, किसी फिल्म में काम करने के लिए सबसे अहम चीज है पटकथा की परिपक्वता। फिल्म की पटकथा ऐसी होनी चाहिए कि यह आपको इसमें काम करने के लिए प्रेरित करे। हालांकि, मैं फिल्मों का विश्लेषण नहीं करता, लेकिन अगर मुझे कोई पटकथा रोचक लगती है, तो स्वाभाविक तौर पर आप इसकी लय के साथ काम करने लगते हैं। ‘वोदका डायरीज’ बहुत कुछ इसी तरह की फिल्म है।’ ‘वोदका डायरीज’ की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई है। इस अनुभव के बारे में मेनन ने कहा, ‘ठंडे मौसम में काम करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि हमारे पास सर्दियों के कपड़े पहनने की सुविधाएं नहीं थीं।’फिल्म के टाइटल के बारे में पूछने पर मंदिरा बेदी ने कहा, ‘दरअसल, यह फिल्म एक ही रात हुई हत्याओं के रहस्य पर बेस्ड है और ये सभी हत्याएं वोदका डायरीज नाम के नाइट क्लब से जुड़ी हुई हैं।’ मंदिरा ने कहा, ‘मैं अरसा बाद किसी फिल्म में नजर आनेवाली हूं। इसकी वजह यह है कि बहुत दिनों के बाद किसी फिल्म की स्क्रिप्ट ने मुझे प्रभावित किया। वैसे, सबसे खास बात यह है कि पहली बार इस फिल्म में मुझे रोमांटिक भूमिका मिली है, जिसके लिए भी मैं बहुत उत्साहित हूं।’19 जनवरी को रिलीज हो रही विशालराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘वोदका डायरीज’ का निर्देशन कुशल श्रीवास्तव ने किया है। वह इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘बतौर डायरेक्टर यह मेरी पहली फिल्म है। स्वाभाविक रूप से मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि इस फिल्म पर हम सबने बहुत मेहनत की है। इसके लिए मैं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करता हूं और दर्शकों से आग्रह करता हूं कि वे इस फिल्म को जरूर देखें और हमारी मेहनत को सराहें।

Posted by: | Posted on: January 10, 2018

श्री सिद्धदाता आश्रम की ओर से रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेटे जरूरतमंदों को दिए कंबल

फरीदाबाद Vinod Vaishnav।सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम ने जिला पुलिस के सहयोग से रात को खुले में लेटे जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए। आश्रम के सेवादारों एवं पुलिस के जवानों ने ढूंढ ढूंढ कर जरूरतमंदों को कंबल दिए।श्री सिद्धदाता आश्रम के अधिपति अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज एवं जिला पुलिस आयुक्त के निर्देश पर आश्रम सेवादारों और अनखीर पुलिस चौकी के जवानों ने रात में लोगों को कंबल बांटे। टीम ने ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर प्लेटफॉर्म और बरामदे में ठिठुर रहे लोगों को कंबल ओढ़ाए और उनकी सलामती की प्रार्थना की। यहां सैकड़ों लोगों को कंबल प्रदान करने के बाद टीम ने बस अड्डानीलम चौक व फ्लाईओवर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुले में लेटने को मजबूर लोगों को ढूंढा और उन्हें कंबल प्रदान किए। टीम ने बडख़ल चौक से आश्रम की ओर आने वाले रास्ते पर भी लोगों को कंबल दिए।इस दौरान पुलिस चौकी अनखीर के पुलिसकर्मियों के साथ साथ आश्रम की ओर से सतपाल शर्मापवन शर्मा व नितिन मौजूद रहे।

 

Posted by: | Posted on: January 6, 2018

जैकलिन फर्नांडीज रेस 3 में दमदार एक्शन करने के लिए है तैयार

Mumbai Vinod Vaishnav | अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज पहली बार रेस 3 में अपने अविश्वसनीय एक्शन का दमखम दिखाते हुए नज़र आएंगी।जब से रेस 3 में सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज के एकसाथ आने की खबर आई है तब से किक की इस जोड़ी के प्रशंसकों का उत्साह एक अलग स्तर पर पहुंच गया है।हालांकि दर्शक सलमान खान को एक्शन अवतार में देखने के लिए बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है, वही अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज ने भी एक्शन में जलवा दिखाने के लिए अपनी कमर कस ली है।फिल्म के पहले शेड्यूल की शुरुवात हो गयी है और जैकलिन इस एक्शन पैक फ़िल्म को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।अपने दमदार एक्शन अनुक्रम के लिए प्रसिद्ध, रेस 3 में ना सिर्फ सलमान खान बल्कि मुख्य अभिनेत्री जैकलीन भी अविश्वसनीय एक्शन के साथ दर्शको को मंत्रमुक्त करते हुए नज़र आएंगी।जुड़वा 2 अभिनेत्री मिक्स्ड मार्शल आर्ट, किकबॉक्सिंग और कई अन्य एक्शन में खुद को प्रशिक्षित कर रही है ताकि फ़िल्म में वह बेहतरीन रूप से इसे निभा सके। रेस 3 में जैकलिन पहली बार अपने एक्शन सीन खुद निभाते हुए नज़र आएंगी।हालांकि अभिनेत्री इससे पहले कुछ एक्शन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है, लेकिन जैकलिन फर्नांडीज को कभी भी एक कम्पलीट एक्शन अवतार में नहीं देखा गया था।अभिनेत्री फिलहाल अपने परिवार के साथ बाली में समय बिता रही हैं, लेकिन इस दौरान भी रेस 3 में अपनी भूमिका के लिए सर्वोत्तम आकार बनाये रखने के लिए अपना प्रशिक्षण जारी रखा है।”रेस 3 ” में एक्शन का दमखम पिछली कड़ी से भी कई गुना जबरदस्त होगा। फ़िल्म के एक्शन सीक्वेंस अविश्वसनीय और उच्च स्तर के होंगे और अभिनेत्री जैकलीन ने जोर-शोर से फ़िल्म की तैयारियां शुरू कर दी है।सलमान खान, अनिल कपूर, जैकीलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह सहित रेस 3 के सभी कलाकार अपने किरदारों  के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं।

Posted by: | Posted on: January 4, 2018

भनकपुर को देश का दूसरा गांव तथा हरियाणा का पहला गांव होने का गौरव हासिल हुआ

फरीदाबाद, Vinod Vaishnav । तेलंगाना राज्य के गांव जमीकुटा की तर्ज पर जिला की ग्राम पंचायत भनकपुर द्वारा भी ग्रामवासियों के लिए राष्ट्रगान को एक साथ मिलकर गाने के लिए 20 अलग-अलग खम्बों पर लाऊडस्पीकर की व्यवस्था करने के फलस्वरूप भनकपुर को भी इस प्रकार का देश का दूसरा गांव तथा हरियाणा का पहला गांव होने का गौरव हासिल हुआ है जो कि हम सभी के लिए बड़े ही गर्व एवं गौरव का विषय है।
यह विचार पृथला हलके के विधायक टेकचंद शर्मा ने आज जिला के गांव भनकपुर में ग्राम पंचायत द्वारा सरपंच सचिन मंडोतिया के विचार एवं पहल पर शुरू किए गए उक्त सिस्टम का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करने के उपरान्त गांव की चैपाल पर आयोजित सम्मान एवं उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। समारोह में फरीदाबाद के एसडीएम प्रताप सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हरियाणा सहसम्पर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र तथा हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल के अग्रज अशोक गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस सिस्टम को सरपंच सचिन ने समाचार चैनल जी-न्यूज के डीएनए कार्यक्रम में तेलंगाना के जमीकुटा गांव में दिखाए गए राष्ट्रगान सामूहिक तकनीकी सिस्टम की झलक से प्रेरित होकर तैयार करवाया है। 22 सीसीटीवी तथा इन लाऊडस्पीकरों को लगवाने पर ग्राम पंचायत की ओर से लगभग 8 लाख रूपये की लागत राशि खर्च की गई है। इसका नियंत्रण कक्ष सरपंच के निवास पर बनाया गया है। जहां सुबह और शाम निर्धारित समय पर राष्ट्रगान बजते ही सभी ग्रामवासी 52 सैकेंड तक सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्र प्रेम से जुड़ेंगे वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी सिस्टम से पूरे गांव की सुरक्षा भी चाक-चैंबंद हो गई है।
 विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि परस्पर प्रेम व सहयोग से समाज जुड़ता है और बैर रखने से टूटता है। उन्होंने गांववासियों से अपील की कि राष्ट्रगान के समय सावधान खड़े होने की गरिमा का विशेष ध्यान रखें। श्री शर्मा ने कहा कि वे अपने हलके के सभी 102 गांवों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से सभी प्रकार के अनूठे विकास कार्यों को पूरा करवाने में स्वयं को सक्षम महसूस कर रहे हैं। उनके क्षेत्र में दूधौला कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना होने से भी क्षेत्र के युवाओं को अपना उज्जवल भविष्य बनाने में सहज ही कामयाबी मिलेगी।
श्री अशोक गोयल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है और इसका संदेश पूरे देश में प्रेरणा के रूप में जायेगा। उन्होंने इस सम्बन्ध में पूरा सहयोग देने के लिए ग्रामवासियों से अपील की ताकि यह मुहिम पूरी तरह से कामयाब हो सके। श्री गंगा शंकर मिश्र ने कहा कि इस प्रक्रिया के माध्यम से सभी ग्रामवासियों के एक स्वर से राष्ट्रगान गाने से उनके मन में राष्ट्रीय एकता का भाव और अधिक प्रबल होगा।
एसडीएम प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामवासी पंचायत को इस कार्यक्रम में सहयोग देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी अनूठी मुहिम में भी अपना भरपूर योगदान दें। उन्होंने गांव की चैपाल पर शुरू हुए महिलाओं के आगमन को भी महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहल बताया। सरपंच सचिन ने सभी अतिथियों का स्वागत व्यक्त किया और नरहावली के सरपंच विनोद भाटी ने आभार जताया। इस अवसर पर जिला पार्षद शैलेन्द्र नम्बरदार व भनकपुर के पूर्व सरपंच डालचंद ने भी अपने विचार रखे।
  समारोह में बल्लबगढ़ की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा, ग्राम सचिव रेनू बाला, गोच्छी उपतहसील के नायब तहसीलदार विरेन्द्र सिंह, दयालपुर के सरपंच निशांत हुड्डा, एडवोकेट रणबीर रावत व जोगेन्द्र रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।