राष्ट्रीय

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: November 20, 2019

फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की। नौकरियों और व्यवसायों में अपने छात्रों के बेहतर भविष्य को सुरक्षित करने के लिए रोबोटिक्स को एक विषय के रूप में पेश करें और छात्रों में सच्चे वैज्ञानिक और गणितीय स्वभाव का विकास करें। इसमें स्कूल का लगभग कोई निवेश नहीं।ज्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क करे
आनंद 8130618151

Posted by: | Posted on: November 15, 2019

शिक्षाविद सतीश फौगाट को ब्रिटिश संसद-लन्दन में किया जायेगा सम्मानित

बल्लबगढ़(विनोद वैष्णव /दीपक शर्मा )| राजीव कॉलोनी स्थित फौगाट पब्लिक सी. सै. स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट को लन्दन (यू. के.) स्थित हाउस ऑफ़ कॉमन्स में दिनांक 20 नवम्बर 2019 को बाद दोपहर साढ़े पांच बजे माननीया सांसद (ब्रिटिश संसद) सीमा मल्होत्रा तथा आध्यात्मिक गुरु गौड़ गोपाल दास जी द्वारा सम्मानित किया जायेगा।ज्ञात रहे कि यह सम्मान उन शख्सियतों को दिया जा रहा है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महती भूमिका अदा की है।सतीश फौगाट सन 2001 से समाज के विपन्न वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में विशेष सहयोग कर रहे हैं। उन्हें यह अवॉर्ड/सम्मान शिक्षा के साथ-साथ खेलों को विशेष बढ़ावा देने की श्रेणी में दिया जा रहा है। समूचा स्कूल स्टाफ व स्कूल प्रबंधन उनकी इस प्रकार की हौंसला अफजाई पर फ़क्र कर रहा है। एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए फौगाट 18 नवम्बर को लन्दन (यू. के.) के लिए रवाना होंगे। स्कूल प्रांगण में प्रातःकालीन ईश वंदना के दौरान आयोजित सादे समारोह में उन्हें बधाई दी गयी तथा उनके कुशल यात्रा की कामना की गयी। इस मौके पर बोलते हुए सतीश फौगाट जी ने कहा कि इस तरह की हौंसला अफजाई से काम करने का वेग दोगुना हो जाता है। मैं अपने उपर फौगाट शिक्षा संस्थान द्वारा जताये हुए आशा और विश्वास को कभी कम नहीं होने दूंगा और हमेशा समाज की सेवा में तत्पर रहते हुए विद्यार्थियों की तरक्की में अपने हुनर का सकारात्मक उपयोग करता रहूँगा।

इस अवसर पर स्कूल संस्थापक चौधरी रणवीर सिंह, प्रधानाचार्या निकेता सिंह, उप- प्रधानाचार्या ऋतू चौधरी, स्कूल स्टाफ पूनम श्रीवास्तव, सोनू हूडा, दीपचंद, अंजली, एम पी सिंह, गोविन्द सिंह, रीना चौधरी, नरेंदर सिंह, विवेक, निर्मला, मिनाक्षी, मो. फ़ैयाज़ , शीतल सोरोत, अंजली रावत, अनुज शर्मा, निशा, बुरहान, ज्योति , प्रीती, नीतू, पूजा, उषा, शीतल कुशवाहा, पूनम रावत, हिमांशु पांडेय, कुमार अमरेंद्र, प्रियंका ,मीना, राजबाला, राखी गुप्ता, संतोष, सपना, नीतू सिंह, कमलेश शर्मा और वर्षा धीमान आदि उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: September 6, 2019

गणपति विसर्जन के साथ विधि-विधान से संपन्न हुआ 5 दिवसीय गणेश महोत्सव

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव ) | कैबिनेट मंत्री विपुल के यहां सेक्टर -17 में आयोजित 5 दिवसीय गणेश महोत्सव गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया है। गणपति महोत्व के लिए बनाए गए पंडाल की भी अपनी अलग विशेषता देखने को मिली जिसकी पूरे फरीदाबाद और एनसीआर में चर्चा है, 10 हज़ार लोगों के लिए बनाए गया पंडाल पूरी तरह से इको-फ्रेंडली है, पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है, पूरा पंडाल कपड़ों और फूल पत्तियों से सजाया गया जो लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। विसर्जन में भी पर्यावरण संरक्षण को विशेष महत्व दिया गया विसर्जन से नदियां प्रदूषित ना हो इसके लिए विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश को विदा किया गया, विसर्जन एक बड़े टैंक में किया गया जहां 3 से 4 घंटे के भीतर प्रतिमा फिर से अपने कुदरती रूप में आ जाएगी।
गणपति विसर्जन के दिन यानी 6 सितंबर को केंद्रीय कपड़ा एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति स्मृति ज़ुबिन इरानी भी गणपति बप्पा के दर पर पहुंच कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और देश की संमृद्धि की कामना की। विसर्जन से एक दिन पहले माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी भी गणपति बप्पा के दर पर पहुंच कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और देश की तरक्की और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने लोकसभा अध्यक्ष का शॉल और स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। एवं उनकी पत्नी पल्लवी गोयल ने आगंतुक महिला मेहमानों को शॉल और स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया। विसर्जन से एक दिन पहले यानी 5 सितंबर का दिन फरीदाबाद के लिए सेलीब्रिटीज़ का दिन था। मशूर सिंगर हनी सिंह, जिनकी एक झलक पाने के लिए हज़ारों लोग टूट पड़े, एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, सतीष कौशिक सहित बॉलीवुड की काई नामचीन हस्तियों ने भगवान गणेश के दर पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया और भगवान के चरणों में अपनी कला के माध्यम से अरदास लगाई।

Posted by: | Posted on: September 6, 2019

बाल कल्याण ही हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का मुख्य उद्देश्य- कृष्ण ढुल

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव ) |हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों, कार्यों की जानकारी दी। प्रदेश में बाल कल्याण से जुड़ी गतिविधियों का संचालन करने वाली परिषद् का पिछले डेढ़ वर्षो से कार्यभार संभाल रहे मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने परिषद् की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् 1971 में अस्तित्व में आई। यह एक स्वैच्छिक संस्था है। जिसके प्रधान के रूप में राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य व उप प्रधान के रूप में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पद को सुशोभित कर रहे हैं। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का मुख्य उद्देश्य बाल कल्याण है। यह संस्था अनाथ, बेसहारा और उपेक्षित बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की बाल कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिनका लाभ प्रदेश के लाखों बच्चों को मिल रहा है। कृष्ण ढुल ने कहा कि जब उन्होंने मानद महासचिव के रूप में पद ग्रहण किया। उस समय परिषद् में कई अनियमितताएं और फंड का बेहद अभाव था। जिसको उन्होंने सरकार व समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से बजट को बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि बाल विकास से जुड़ी अनेकों गतिविधियों का उन्होंने विस्तार किया व कई नई स्कीमें बाल कल्याण के लिए लांच की गई। उन्होंने विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बाल कल्याण में अपना अहम योगदान दें।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को हरियाणा सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से वार्षिक वित्तीय बजट वर्ष 2018- 19 व 2019-20 में 10 करोड़ पारित किया गया। जबकि 2015-16 व 2016-17 में यह 6 करोड व 2017-18 में आठ करोड़ ही था। इस वर्ष 2019-20 में प्रयत्न रहेगा कि हरियाणा सरकार से परिषद् के लिए 25 करोड़ का बजट पारित हो सके। ताकि बाल कल्याण से जुड़ी गतिविधियां निरंतर व निर्बाध रूप से चलती रहे।

पंचायत विभाग व अन्य संस्थाओं से अनुदान
पंचायत विभाग द्वारा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को 1 फीट संस्थान घोषित कर दिया गया है। जिसके तहत परिषद् को पंचायत से फंड मुहैया करवाए जाएंगे। वर्ष 2019 में जिला बाल कल्याण परिषदों के माध्यम से 13 करोड़, 71 लाख, 60 हजार, 155 रुपये एकत्रित किए गए। इन पैसों के माध्यम से हरियाणा में बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया। अप्रैल 2019 से 31 अगस्त तक 6 करोड़ 65 लाख रुपए राज्य बाल कल्याण परिषद ने बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों के लिए एकत्रित किए। एचएसआईडीसी के माध्यम से हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को पहली बार खनक क्रेशर जोन जिला भिवानी में बच्चों की कल्याणकारी गतिविधियां चलाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए 3 वर्षों के लिए अनुदान स्वीकार किया गया। जो बच्चों की भलाई व कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च होगा। . एक करोड़ 9 लाख 26 हजार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मानेसर गुरुग्राम में रियल टाइम इंटरएक्टिव विजुअल क्लास रूम स्थापित करने के लिए दिए।

परिषद् के लिए दान में मिली जमीन
जिला परिषद सिरसा के मिनी बाल भवन को खड़िया ग्राम पंचायत से दान के रुप में जमीन प्राप्त हुई है। इसी प्रकार दान हेतु जमीन गाँव आंधली जिला कैथल, गांव डींग, जिला झज्जर तथा गाँव इंद्री जिला करनाल, बहन सवाल पलवल में मिनी बाल भवन के लिए जमीन, सेक्टर 15 सोनीपत में डेढ़ एकड़ जमीन मिली बाल भवन के लिए, 500 गज जमीन खरखोदा पंचायत ने बाल भवन सोनीपत के लिए दान में दी हैं।

नई स्कीमें
मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा कि उन्होंने बाल कल्याण के लिए कई नई स्कीमें चलाई हैं। जिनमें चाइल्ड गाइडेंस एवं काउंसलिंग केंद्र- जुलाई 2018 से परिषद ने 75 चाइल्ड गाइडेंस एवं काउंसलिंग केंद्र चलाने शुरू किए हैं। जिनमें अब तक लगभग पचास हजार 500 बच्चे लाभान्वित हुए हैं।

मोरल एजुकेशन- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने संस्कारों और संस्कृति को व्यवहारात्मक बढ़ावा देने के लिए नैतिक शिक्षा केंद्र चलाना शुरु किए हैं। जिसके तहत 25 कैंप चलाए गए तथा 15164 लाभार्थी लाभान्वित हुए।

कौशल विकास केंद्र- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा 45 कौशल विकास केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनसे 1450 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं।

सामाजिक समानता- समाज में भाईचारे सद्भाव व समानता को बढ़ावा देने के लिए परिषद द्वारा सामाजिक समानता के नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। जिसमें 1 वर्ष के अंदर गरीब समाज के 98 बच्चों को स्कूलों में दाखिला करवाया गया है। सलम एरिया व गरीब बस्तियों में कोचिंग कक्षाएं खोली गई हैं। जिनमें लगभग 6080 बच्चों को शिक्षा दी गई है।

लाइफ मेंबर नामांकन- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा 1899 लाइफ मेंबर बनाए गए हैं जो कि जिला परिषदों के संचालन में अपना अहम योगदान देते हैं। दो प्लैटिनम मेंबर जबकि तीन गोल्ड मेंबर बनाए गए हैं।

समन्वय स्कीम- समन्वय स्कीम के माध्यम से बाल विकास से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक सामाजिक संस्थाओं, प्राइवेट स्कूलों व समाज के लोगों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।

3 नए बाल गृह स्थापित- 3 नए बाल गृह स्थापित किए गए हैं। जिनमें रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल है। जिनमें तीनों बाल गृहों के माध्यम से डेढ़ सौ से अधिक बच्चे आवासीय सुविधाओं के साथ निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करेंगे।

एडॉप्शन प्रोग्राम- राज्य परिषद द्वारा वर्ष 19 सौ 81 से भारत सरकार के अधीन एडॉप्शन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसमें परिषद ने अब तक 547, जिनमें 179 लड़के व 368 अनाथ लड़कियां देश तथा विदेशों में गोद दिए गए हैं। परिषद् ने जून 2018 से अब तक 29 बच्चे जिनमें 13 लड़के और 16 लड़कियां पद ग्रहण करने के बाद देश तथा विदेशों में गोद दिए हैं। जिनमें से 23 बच्चे भारत में तथा छह बच्चे विदेशों में गोद दिए गए हैं।

शहीदों के बच्चों व परिवारों को आर्थिक सहायता- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा शहीदों के बच्चों और परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में 2 लाख 51 हजार रुपए दिए गए हैं जो कि जिला भिवानी, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी तथा पलवल के रहने वाले हैं। इसके अतिरिक्त बच्चों के 18 वर्ष तक के शिक्षा के खर्च को भी परिषद् द्वारा वहन किया जाएगा।

नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ राज्य स्तरीय समारोह- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने नशे पर प्रहार करते हुए लोगों में जागरूकता लाने के लिए 4 जुलाई 2019 को सिरसा में राज्य स्तरीय नशा निषेध समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोगों ने शामिल होकर नशे के खिलाफ संकल्प लिया।

राज्य स्तरीय हरियाली तीज समारोह- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा लगातार दूसरी बार राज्य स्तरीय हरियाली तीज समारोह का सफलतापूर्वक 3 जून 2019 को आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को हरियाणवी संस्कार व संस्कृति के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 15 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। इसके अलावा भी परिषद द्वारा 2018 में कई राज्य स्तरीय कार्यक्रम करवाए जा चुके हैं। रोहतक में हुए राज्य स्तरीय बाल महोत्सव समारोह वह मेले में 50 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की थी।

मॉडल शिशु पालन केंद्र- परिषद् द्वारा 24 मॉडल शिशु केंद्र प्रदेश में चलाए जा रहे हैं।

बाल भवन- हरियाणा में 22 बाल भवन और 27 लघु बाल भवन चलाए जा रहे हैं। जिनमें बच्चों को विभिन्न तरह की शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है।

बाल गृह- हरियाणा में अनाथ एवं बेसहारा व उपेक्षित बच्चों के लिए आठ बालगृह चलाए जा रहे हैं जोकि झज्जर, रेवाड़ी, 2 छछरौली, फरीदाबाद, रोहतक, गुरुग्राम में स्थापित किए गए हैं। जिनके माध्यम से बच्चों को निशुल्क शिक्षा व आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

विशेष दत्तक एजेंसी- चार विशेष दत्तक एजेंसी जिनमें पंचकूला, झज्जर, हिसार और रेवाड़ी में स्थित है।

नशा मुक्ति केंद्र- प्रदेश में नशे को रोकने के लिए पांच नशा मुक्ति केंद्र परिषद द्वारा स्थापित किए गए हैं। जिनमें जिला रेवाड़ी सिरसा नारनौल कैथल कुरुक्षेत्र में चलाए जा रहे हैं इन केंद्रों में नशों से पीड़ित लोगों का इलाज किया जाता है। अब तक परिषद् के नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से 37500 से अधिक लोग नशा छोड़ मुख्यधारा में लौट आए हैं।

भावी योजनायें- श्री कृष्ण ढुल ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने बाल कल्याण परिषद् की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए विजन 2025 बनाया है। प्रदेश को पूरी तरह से भीख मुक्त बनाना मुख्य लक्ष्य है।

बाल मजदूरी को जड़ से खत्म करना। “पढ़ेगा हरियाणा बढ़ेगा हरियाणा” और “बाल मजदूरी मुक्त हरियाणा” योजनाएं लागू करके बाल मजदूरी पर प्रहार कर बच्चों को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, निजी स्कूलों और लोगों से किसी भी गांव को गोद लेकर बाल कल्याण से जुड़ी गतिविधियां, कार्य व बच्चों को निशुल्क शिक्षा, खेलकूद ट्रेनिंग आदि का प्रावधान किया जाएगा। इस अवसर पर सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, पूनम सूद, सरोज मलिक, मिलन पंडित, भगत सिंह, प्रदीप दलाल व बाल कल्याण परिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: September 6, 2019

पीएम के व्यापारिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का डॉ. अमित भल्ला हिस्सा बने

फरीदाबाद/रूस ( विनोद वैष्णव )।मानव रचना शैक्षिणिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने रूस में आयोजित किए जा रहे 5वें पूर्वी आर्थिक मंच में हिस्सा लिया। यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापारिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का एक हिस्सा हैं। फोरम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और स्किलिंग के क्षेत्र में NSDC, मानव रचना और ROBBO (Russia based global EdTech leader) के बीच एक एमओयू भी साइन किया गया। इस दौरान एनएसडीसी के एमडी और सीईओ डॉ. मनीष कुमार, डॉ. अमित भल्ला और तुलगनोव रुसलान कुचरोविच शामिल रहे। यह एमओयू आरओबीबीओ कक्षाओं के समावेश का मार्ग प्रशस्त करेगा, जो भारत के छात्रों के लिए एक अभिनव रोबोटिक्स समाधान है।डॉ. अमित भल्ला अगस्त के मध्य में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिष्ठित प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसे पीएम मोदी की इस यात्रा के अग्रदूत के रूप में देखा जाता है।

Posted by: | Posted on: August 17, 2019

शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल के प्रांगण में स्वंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया

नवी मुंबई (रूबी सिंह )|शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल के प्रांगण में स्वंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया| इस आयोजन में मुख्यातिथि रिलायंस के वाईस प्रेजिडेंट अभय वाईकर,एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर कोपरखैरणे के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सूर्यकांत जगदाले को किया गया |स्वंतंत्रता दिवस के अवसर पर शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल में पहली बार हेड बॉय एवं हेड गर्ल ,स्पोर्ट्स कप्तान , उप कप्तान ,हाउस कप्तान आदि पोस्ट देकर छात्रों को सम्मानित किया गया | मुख्यातिथि रिलायंस के वाईस प्रेजिडेंट अभय वाईकर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप सभी में से आगे चल कर कोई डॉक्टर ,इंजीनियर ,टीचर आदि बनोगे एवं देश निर्माण में भागीदारी निभाओगे | शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल एक अंडर प्रिविलेज स्कूल हे और इस स्कूल वो सारी सुविधाए उपलब्ध हे जोकि एक बड़े स्कूल में होती हे | स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता वाईकर ने कहा एक दिन स्कूल का नाम एक दिन नवी मुंबई के बड़े स्कूलों के साथ लिया जाएगा | इस सपने को पूरा करने के लिए बच्चे एवं उनके अभिभावको का पूरा साथ स्कूल को समय समय पर मिलता रहा हे और आगे भी मिलता रहेगा | शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए स्कूल के चैयरमेन पाटिल का बहुत सहयोग रहा हे |

Posted by: | Posted on: August 12, 2019

राम मंदिर साउथ पोल लंदन में शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव

लंदन/फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लंदन में चल रहे 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का समापन, भव्य शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ। तीसरे और अंतिम दिन राम मंदिर साउथ पोल लंदन से शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा का शुभारंभ हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि और प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने नारियल फोड़ कर किया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के स्थानीय लोगों के अलावा ब्रिटिश मूल के निवासियों के साथ दुनियाभर के कई देशों के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया, इस सद्भावना रथ यात्रा में मंत्री श्री विपुल गोयल ने श्रीमद्भागवत गीता को अपने माथे पर रख कर दुनिया को ये संदेश दिया कि यही वो ग्रंथ है जिससे विश्व शांति का संदेश प्रसारित प्रचारित होगा…और इसी ग्रंथ से विश्व में शांति स्थापित होगी…। गीता का सम्मान करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जब शोभा यात्रा की अगुआई करते हुए सड़कों पर निकले तो लोग श्रद्धा से नतमस्तक हुए बिना नहीं रुक पाए। शोभा यात्रा जब लंदन की सड़कों पर निकली एक बार तो ये महसूस हुआ कि ये लंदन की सड़कें ना हो कर बल्कि भारत का कोई धार्मिक शहर हो…ढ़ोल मजीरों की मधुर आवाज से सभी झूम उठे।

हरियाणा सरकार के आमंत्रण पर स्वामी शरणानन्दजी महाराज स्वामी ज्ञानानंद महाराज और स्वामी परमात्मा नंद जी महाराज भी गीता जयंति महोत्सव शोभा यात्रा के साथ सड़कों पर निकले।

पवित्र धर्म ग्रंथ गीता जिसे वैज्ञानिक भी स्वीकारते हैं, ऐसे ग्रंथ के प्रचार प्रसार के लिए हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन को यादगार बनाने में हरियाणा सरकार और उद्योग मंत्री विपुल गोयल के साथ हरियाणा के राज्यपाल सत्य नारायण आर्य के प्रतिनिधि उनके सचिव विजय दहिया मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, ओएसडी अमरेंद्र सिंह, करनाल की महापौर रेणूबाला गुप्ता, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण, संसदीय सचिव विनोद भ्याना ने भी भरपूर सहयोग दिया।

Posted by: | Posted on: July 10, 2019

टी०एम० पब्लिक स्कूल एवं आसपास के क्षेत्र में पहले सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन सोनल गोयल ( एचएसवीपी एडमिनिस्ट्रेटर फरीदाबाद)के हाथो हुआ

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | टी०एम० पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी समयपुर सेक्टर 56 फरीदाबाद में सोनल गोयल ( एचएसवीपी एडमिनिस्ट्रेटर फरीदाबाद) के द्वारा हाइब्रिड सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस मोके पर सोनल गोयल ने स्कूल प्रशासन की तारीफ करते हुए कहां आज बिजली बचत की जरूरत हे और जोकि टी०एम० पब्लिक स्कूल ने आस -पास के इलाके में यह सोलर प्लांट स्कूल में लगाकर यह सन्देश देने की कोसिस की हे की सभी को अपने- अपने स्तर पर बिजली उत्पादन एवं बचाने का प्रयास करना चाईए | इस मोके पर स्कूल चेयरमैन भरत लाल डागर,स्कूल डायरेक्टर मुकेश डागर,स्कूल प्रधानाचार्य रजनी शर्मा, नरेश गुप्ता सतीश फोगाट, राकेश शर्मा, डालचंद शर्मा, प्रदीप नागर, नंदराम जानगिड ,रामवीर मास्टर, मनीष तंवर, मनोज राय, रमेश डागर , डॉक्टर पवन डागर, चरण डागर, सूरज डागर व स्कूल स्टाफ़ आदि मौजूद रहे ।

Posted by: | Posted on: June 2, 2019

फरीदाबाद सुन्दरी शामिलनी राजपूत मेहन्दीरत्ता ग्रीस की सरज़मी पर फहराएगी

ग्रीस/फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | । विश्व के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी पेजन्ट हाऊट मान्डे मिसेज़ इन्डिया वल्र्ड वाइड 2019 सीज़न 9 में फरीदाबाद की सुंदरी शामिलनी राजपूत मेन्दीरत्ता ने अपने रूप, प्रखरता, वाकपटुता और मोहक अदाओं से निर्णायकों और उपस्थित इलीट क्लास के दिलों पर एक बेहतरीन असर छोड़ा। मिसेज़ शामिलनी को बड़े हर्ष और जोश के साथ ग्रीस में आयोजित किए जाने वाले फिनाते के लिए विजयी घोषित कर दिया गया।

संसार के 15 देशों और भारत के 22 राज्यों से 40,000 से भी ज्यादा आडीशंस के बाद 172 सुन्दरियों को ग्रीस में प्रस्तावित फनाले के लिए चुना गया।

स्थापित शामिलनी राजपूत मैन्दीरत्ता एक इन्टीरियर डिज़ायनर कपनी चलाती है और अपने व्यवसायिक सर्कल में एक बहुत ही महत्वपूर्ण और अनूठी पहचान बनाने में सफ़ल रही है। वैश्विक स्तर पर होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी पैजेन्ट में राहुल राय, जीनत अमान, आदिती गोवित्रीकर सिल्वी रोर्जस, सौ या टन्डन, अनिल शर्मा (बॉलीवुड डायरेक्टर) जैसी हस्तियां जजमैन्ट पैनल में होने के कारण यह स्पर्धा अपने आप में अनूठी और लाजवाब बन जाती है।

हाल ही में ताज़महल की नगरी आगरा में फोटोशूट और अन्न्य रोचक मुकाबलों के बाद इन 172 सुन्दरियों को $िफनाले के लिए चुना गया। $फरीदाबाद और हरियाणा के करोड़ों लोगों की दुआयें हरियाणा पुत्री शामिलनी राजपूत मेन्दीरत्ता के साथ है।

Posted by: | Posted on: May 31, 2019

दिल्ली के बराबर हो हरियाणा की न्यूनतम मज़दूरी दर:- योगेंद्र अत्री

दिल्ली /फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | वरिष्ठ समाजसेवी योगेंदर सिंह अत्री ने फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर से अपील की , आज फरीदाबाद के निजी कारखानों में काम करने वाले हज़ारों मज़दूर ज्यादा मज़दूरी कमाने के चक्कर में रोजाना दिल्ली जाता है. क्यूंकि 6 किलोमीटर जाने से उस मज़दूर को 6000 रूपए अधिक मिलेगा. क्यूंकि हरियाणा का आज वर्तमान में न्यूनतम मज़दूरी 8827/- प्रतिमाह है और दिल्ली में 14000/- प्रतिमाह न्यूनतम वेतन दिया जाता है. जबकी सन 2007 में हरियाणा में 3510/- रूपए प्रतिमाह और दिल्ली में 3516/- रूपए दोनों राज्यों में सामान न्यूनतम वेतन था लेकिन पिछले गत वर्षों में दोनों राज्यों के न्यूनतम मज़दूरी में बहुत बड़ा अंतराल आ गया है. मेरा हरियाणा सरकार और फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर से अनुरोध है की महंगाई को देखते हुए फरीदाबाद के मज़दूरों को भी दिल्ली के मज़दूरों के बराबर न्यूनतम मज़दूरी देने की दिशा में कार्य करें जिससे मज़दूर वर्ग का भला होगा और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार को मज़दूरों का साथ मिलेगा
वरिष्ठ समाजसेवी योगेंदर सिंह अत्री ने सरकार से भी दिल्ली की तर्ज पर वेतन देने की मांग की और कहा की अगर हमारे देश “यूनिवर्सल मज़दूरी” यानी सभी राज्यों का न्यूनतम मज़दूरी/वेतन अगर समान होगा तो एक राज्य से दूसरे राज्य में होने वाला मज़दूरों के पलायन में भारी संख्या में कमी आएगी और देश के विकास नयी गति मिलेगी।