नवी मुंबई (रूबी सिंह )|शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल के प्रांगण में स्वंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया| इस आयोजन में मुख्यातिथि रिलायंस के वाईस प्रेजिडेंट अभय वाईकर,एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर कोपरखैरणे के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सूर्यकांत जगदाले को किया गया |स्वंतंत्रता दिवस के अवसर पर शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल में पहली बार हेड बॉय एवं हेड गर्ल ,स्पोर्ट्स कप्तान , उप कप्तान ,हाउस कप्तान आदि पोस्ट देकर छात्रों को सम्मानित किया गया | मुख्यातिथि रिलायंस के वाईस प्रेजिडेंट अभय वाईकर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप सभी में से आगे चल कर कोई डॉक्टर ,इंजीनियर ,टीचर आदि बनोगे एवं देश निर्माण में भागीदारी निभाओगे | शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल एक अंडर प्रिविलेज स्कूल हे और इस स्कूल वो सारी सुविधाए उपलब्ध हे जोकि एक बड़े स्कूल में होती हे | स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता वाईकर ने कहा एक दिन स्कूल का नाम एक दिन नवी मुंबई के बड़े स्कूलों के साथ लिया जाएगा | इस सपने को पूरा करने के लिए बच्चे एवं उनके अभिभावको का पूरा साथ स्कूल को समय समय पर मिलता रहा हे और आगे भी मिलता रहेगा | शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए स्कूल के चैयरमेन पाटिल का बहुत सहयोग रहा हे |
Related Posts
मेले और त्यौहार भारतीय संस्कृति का प्रतीक : शास्त्री
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| पारंपरिक मेले और त्यौहार भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। इनको मिल जुलकर उत्साह के साथ मनाया…
अनिता खत्री ने जीता ‘मिसेज यूनिवर्स ग्रेंड मां अर्थ’ का खिताब
जयपुर ( विनोद वैष्णव )। कहते हैं कि इस संसार की सभी बुरी और अच्छी शक्तियाँ हमारे ही अंदर मौजूद…
अमर शहीद दादा कान्हा के बलिदान दिवस को मनाकर दादा कान्हा को हमेशा के लिए अमर कर दिया है
हथीन ( विनोद वैष्णव )। अमर शहीद दादा कान्हा जिन्होंने अपना जीवन धर्म व गौमाता के लिए बलिदान कर दिया…