अन्तर्राष्ट्रीय

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 31, 2018

मेला प्रशासन समीर पाल सरो ने जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारियों की आज यहां सूरजकुंड के होटल सनबर्ड के सभाकक्ष में ली बैठक ली

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|आगामी 2 से 18 फरवरी तक सूरज कुंड की खूबसूरत वादियों में शुरू होने जा रहे 32 वर्ष सूरज कुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2018 के आयोजन से जुड़े सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंधन एवं तैयारियों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य मेला प्रशासन समीर पाल सरो ने जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारियों की आज यहां सूरजकुंड के होटल सनबर्ड के सभाकक्ष में ली बैठक ली। बैठ में पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ,अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया , नगराधीश कुमारी बलिना विशेष तौर पर उपस्थित थे। समीरपाल सरो ने मेले के उद्घाटन समारोह से जुड़ी सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कि जिसमे थीम स्टेट यूपी व मेजबान प्रदेश हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के आगमन एवं अन्य गतिविधियों से जुडी तैयारिया विशेष रूप से शामिल रही। उन्होंने कहा कि मेले में लगभग 30 देश भाग ले रहे हैं जिनमे चार- पांच देश पहली बार प्रतिभागिता कर रहे हैं ।लगभग 1000 से अधिक शिल्पी अपने मेले में अपने स्टाल लगेगे । मेले मे उमड़ी भारी भीड़ किसी अजूबे के समान प्रतीत होगी । उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सामान्य सुरक्षा व अग्नि सुरक्षा , मेला सौन्दर्यकरण , चौपाल के कार्यक्रम व फ़ूड कोर्ट व्यवस्था सहि अन्य सभी संबंधित प्रबंधो से जुड़े सभी अधिकारी अपने कार्यदियित्वो को भली भांति सुनिश्चित कर ले । सीसीटीवी सिस्टम सहित मेले की समूची सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सरो ने सभी अधिकारियों से जनआग्रह करते हुए कहा कि मेले में प्रवेश करने वाला कोई भी व्यक्ति अग्नि सुरक्षा पुख्ता करने के उद्देश्य के अंतर्गत अपने साथ माचिस लाइटर, बीड़ी ,सिगरेट, केरोसिन आयल, डीजल ,पेट्रोल आदि ज्वलनशील पदार्थों को लेकर प्रवेश ना करे। इसके अतिरिक्त पेचकस , ब्लैड , चाकू , आग्नेय शस्त्र आदि घातक हथियार लेकर भी लोग मेले में प्रवेश नही कर सकेगे।उन्होंने टिकट काउंटर व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, विदेशी मेहमान व्यवस्था ,बिजली , पानी, स्वच्छता प्रबंध सहित अन्य सभी प्रकार के आवश्यक प्रबन्धों को सुनिश्चित करने बारे भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निःर्देश दिए। बैठक में जिला के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Posted by: | Posted on: January 31, 2018

सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला,फरीदाबाद में मनोरंजन के साथ-साथ जन-कल्याण भी अपने हाथ, कानूनी हक पाने को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाल स्टाल नम्बर 826 व 827 पर मिलाएं हाथ

पलवल,31 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला,फरीदाबाद में मनोरंजन के साथ-साथ जन-कल्याण भी अपने हाथ, कानूनी हक पाने को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाल स्टाल नम्बर 826 व 827 पर मिलाएं हाथ।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के निर्देशन व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के हित में मुफ्त कानूनी सेवाएं सम्बन्धी स्टाल अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला, फरीदाबाद हरियाणा में लगाई जा रही है।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी डॉ. कविता कम्बोज ने बताया कि हालसा प्राधिकरण का उद्देश्य है न्याय सबके लिए उपलब्ध हो और कोई भी आर्थिक तंगी के कारण न्याय से वंचित ना रहे। आज समाज के हर जरूरतमंद की हक की बात करने वाला और हर जरूरतमंद को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान कराने में विधिक सेवाएं प्राधिकरण प्रयासरत हैं।

अंतराष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला,फरीदाबाद में स्टॉल नम्बर 826 व 827 पर प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं द्वारा मुफ्त में कानूनी सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ पहली बार मेले में अग्रणी बैक महाप्रबधंक द्वारा युवाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं व बैकिंग सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।  इसके अतिरिक्त कोई  भी व्यक्ति जिसका न्यायालय में केस चल रहा है उसके स्टेटस की जानकारी भी मुहैया करवाई जाएगी। आर.सेटी.गु्रप द्वारा कौशल विकास के बारे में, अटल सेवा केन्द्र द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सेवाएं व नेशनल ट्रस्ट द्वारा कमजोर वर्गो व विकलांगों को दी जाने वाली सुविधाएं भी मौके पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके अलावा  सहगल फाउंडेशन (एन. जी.ओ.) जो कि किसी भी जरूरतमंद व आम नागरिक को उनके अधिकारों, कर्तव्यों व कानूनी हकों तथा किसी भी पीडित व उनकी समस्याओं के निदान के लिए सम्पर्क सूत्रों के बारे में जागरूक करने के लिए सहयोग करेगी और बताएंगे कि कहाँ से और किस माध्यम से बेहतर न्याय प्राप्त हो सकता है। उक्त एनजीओ द्वारा सुशासन के साथ-साथ सामाजिक मुद्दो पर जो कानून से जुड़े है जैसे दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा,बाल विवाह, बाल मजदूरी,कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ अत्याचार आदि की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

अत: संबंधित व्यक्ति उक्त स्टाल पर सेवाओं को लाभ लेने के लिए अपने सभी संबंधित दस्तावेज साथ लाए ताकि प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का मौके पर ही लाभ मिल सके।

         इसके अलावा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल द्वारा एक सोफ्टवेयर भी लांच किया जाएगा, जो नालसा ऑथोरिटी से लिंक होगा, जिसके माध्यम से मौके पर प्राप्त किसी भी प्रकार के मामले या शिकायत में चाहे दीवानी मामला हो, चाहे वैवाहिक मामला हो या अन्य सम्बन्धी, जो कि करीब 15 तरह के मामलों में, जिसको स्टाल से किसी भी आवेदक द्वारा अपने या अपने किसी सम्बन्धी से जुड़े हुए, के द्वारा कम्प्यूटर को टच करते ही, सम्बन्धित मामला नालसा लिंक के माध्यम से सम्बन्धित जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण को कानूनी समाधान या मुफ्त कानूनी सेवाओं के लिए अग्रेसित हो जाएगा, जिस मामले में सम्बन्धित प्राधिकरण उस जरूरतमंद को उचित मुफ्त कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। नालसा ऑथोरिटी के मार्गदर्शन में हरियाणा के अलावा राष्ट्र की कोई भी सम्बन्धित प्राधिकरण हो सकती है।

उन्होंने बताया कि उक्त स्टाल 826 व 827 के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के अलावा उनकी जन सुविधाओं व कानूनी समस्याओं व परिवादों के समाधान के लिए मुफ्त कानूनी सहायता मौके पर ही प्रदान करवाने के लिए प्रयास करेगा । पैनल अधिवक्ताओं व पैराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा लिखित दरखास्त, शिकायतें व फार्म भरवाने की प्रक्रियाओं सहित हर प्रकार से जागरूक भी किया जाएगा और हर जरूरतमंद को न्याय उपलब्ध हो, इसलिए प्राधिकरण की कानूनी सेवाओं से हर आगंतुक को जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।              हर गरीब व जरूरतमंद को उनके हक दिलवाने का प्रयास किया जाए, और जागरूकता के साथ-साथ उन्हें उनका हक दिलवाया जाए।

  जिससे हर आगंतुक प्राधिकरण की सेवाओं के बारे में जागरूक हो सके लेकिन हालसा प्राधिकरण पहली बार आगंतुकों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ आगंतुकों के कल्याण के लिए भी पहल करेगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय हस्त शिल्प मेले में भारत के हर राज्य से व कोने-कोने से आने वाले आगंतुकों को मनोरंजन के अलावा उनकी जन उपयोगी सुविधाओं, दीवानी, माल- दीवानी /राजस्व व  प्रशासनिक मामलों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु उनके समाधान के साथ कल्याण के लिए भी पहल करेगा और मौके पर ही हक दिलवाने का प्रयास करेगा।

इसी कड़ी में प्राधिकरण द्वारा अंतराष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्त शिल्प मेले में समाज के हर जरूरतमंद के कल्याण हेतु ये एक सराहनीय कदम उठाया जा रहा है। मेले में लाखों लोग /आगंतुक अवश्य आते हैं और उनका उद्देश्य होता है कि मेले में मनोरंजन किया जाए, पहली बार उनको मनोरंजन के साथ-साथ उनके कल्याण हेतु मुफ्त कानूनी सहायता भी मौके पर ही प्रदान की जाएगी। कानूनी सहायता का केवल एक ही उद्देश्य होगा कि जरूरतमंद को उसका हक हर हाल में मिले।

Posted by: | Posted on: January 28, 2018

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में तैयारियों का जायजा लेने आईं उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : उत्तर प्रदेश का अपना घर हरियाणा से कम नहीं होना चाहिए। हमारी संस्कृति बड़ी समृद्ध है। इसका बेहतर तरीके से प्रदर्शन किया जाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में तैयारियों का जायजा लेने आईं उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को ऐसे ही सुधार के निर्देश दिए तो बेहतरी के लिए कई सुझाव भी दिए।अपने दौरे के दौरान जब रीता बहुगुणा जोशी ने बड़ी चौपाल के पास हरियाणा के अपना घर पर नजर डाली तो बड़ा सा अपना घर देख हैरान हुईं। बोलीं कि उत्तर प्रदेश के अपना घर से वहां की सांस्कृतिक का पता चलना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि यूपी के अपना घर में आंगन होना चाहिए। कुआं और नकली हैंडपंप भी बनाया जाए। अयोध्या नगरी की थीम पर तैयार की जा रही मुख्य चौपाल भी उन्होंने देखी। मेला परिसर का जायजा लेते हुए जब पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जब घाटों तक पहुंची को कुछ कमियां भी नजर आईं तो उन्होंने कहा कि वाराणसी के घाट तो मोक्ष के द्वार हैं। इनकी सुंदरता कायम रहनी चाहिए। रीता बहुगुणा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सूरजकुंड मेले में उत्तर प्रदेश को थीम स्टेट बनाया गया है। उत्तर प्रदेश राम, कृष्ण और बुद्ध की धरती है। मेले में उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति के अलग-अलग नमूने देखे जा सकते हैं। मेले के माध्यम से प्रदेश के हस्तशिल्पियों और कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उनके साथ उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव अवनीश कुमार अवस्थी, सांस्कृतिक विभाग के सचिव हीरा लाल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी तथा सूरजकुंड मेला के नोडल अधिकारी राजेश जून भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 26, 2018

फरीदाबाद मण्डल आयुक्त डॉ. जी. अनुपमा ने गांधी सेवा आश्रम जाकर राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर देश के लिए दी कुर्बानियों को याद किया

पलवल, Vinod vaishnav। फरीदाबाद मण्डल आयुक्त डॉ. जी. अनुपमा ने गांधी जी की यादों से जुडे ऐतिहासिक स्थल गांधी सेवा आश्रम जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त मनीराम शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुलोचना गजराज, पलवल के उपमण्डल अधिकारी (ना.) एस.के. चहल तथा अन्य प्रशाशनिक अधिकारी तथा गांधी सेवाश्रम ट्रस्ट के पधाधिकारी भी  मौजूद रहे।

फरीदाबाद मण्डल आयुक्त डॉ. जी. अनुपमा ने पलवल के एतिहासिक गांधी सेवा आश्रम में बने संग्रहालय में  जाकर महात्मा गांधी जी जीवन से जुडे दुर्लभ चित्रों का अवलोकन किया। अति दुर्लभ चित्रों को देखकर सराहा। आयुक्त ने संग्रहालय का और विस्तार करने और एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मौजूद सभी दुर्लभ चित्रों का डिजिटलाइजेशन किया जाना चाहिए ताकि चित्रों को सुरक्षित संजोया जा सके। उन्होंने कहा की सभी चित्रों को शीशे के अंदर सुरक्षित किया जाये ताकि कोई उन्हें हाथ लगाकर खराब ना कर सके।

गांधी सेवाश्रम ट्रस्ट के प्रधान देवीचरन मंगला तथा महासचिव महेंद्र कालडा आदि ने गाँधी सेवाश्रम के लिए प्रशाशनिक मदद के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा की आश्रम  की सफाई आदि के लिए प्रशासन की तरफ से स्थाई तौर पर एक सफाई कर्मी की नियुक्ति करने, सुबह-शाम पुलिस की गस्त लगाने तथा सौन्दर्यकरण के लिए यथा योग्य मदद करने की अपील की, जिस पर उन्होंने गंभीरता से विचार कर मदद करने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर गांधी सेवा आश्रम के प्रधान देविचारण मंगला ने ट्रस्ट की तरफ से फरीदाबाद मण्डल आयुक्त डॉ. जी. अनुपमा तथा उपायुक्त मनीराम शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुलोचना गजराज को स्मृति चिन्ह के रूप में महात्मा गांधी का चित्र देकर सम्मानित किया गया

Posted by: | Posted on: January 26, 2018

देश का गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह 

Vinod Vaishnav |
देश का गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह फरीदाबाद के संजय गांधी मैमोरियल नगर में स्थित शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया । इस अवसर पर जिला बार ऐसोसिएशन के प्रधान श्री संजीव चैधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में षिरकत की । समाज सेवी श्री आर पी हंस ने समारोह की अध्यक्षता की । स्कूल के विधार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया । कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि व समारोह अध्यक्ष ने राष्ट्र ध्वज फहराया और दीप प्रज्जवलित किया । इस अवसर पर पूर्वांचल संघर्ष समिति के पधाधिकारी श्री सुनील, विधालय के चेयरमैन श्री दासराम आर्य, श्री विधा भूषण आर्य, श्री नटवर लाल मिश्रा, श्री सुरेश गुलाटी, के अतिरिक्त भारी संख्या में अभिभावक मौजूद थे ।

Posted by: | Posted on: January 24, 2018

सूरज कुंड मेले के दौरान 0129 – 2988666 नम्बर हेल्पलाइन आमजन की सुविधा के लिए रखी गई

फरीदाबाद Vinod vaishnav  |आगामी 2 से 18 फरवरी 2018 तक सूरज कुंड पर्यटन स्थल मेला प्रांगण में आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के संबंध में उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने आज अपने कार्यालय के सभागार कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों की मेले के सम्बंध में समीक्षात्मक बैठक ली । बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सूरजकुंड क्राफ्ट मेला एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेला है और इस मेले में सम्बंधित विभाग अपने से जुड़े कार्यदियित्वो को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से आपसी सामंजस्यता के साथ आपस में मिलकर पूरा करें ताकि इस संबंध में किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और मेले की गरिमा को सभी की सहभागिता से मिलकर बनाया जा सके । उन्होंने साफ- सफाई, सुरक्षा ,पेयजल- आपूर्ति, सीवरेज सिस्टम, बिजली व पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य सभी जन सुविधाओं के बारे में एक विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने बारे भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान 0129 – 2988666 नम्बर हेल्पलाइन आमजन की सुविधा के लिए रखी गई है जिस पर संपर्क कर संबंधित व्यक्ति मेले से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेगा । उन्होंने अधिकारियों से मेले में आने वाले गणमान्य व्यक्तियो,अतिथिगणों, कलाकारों, प्रतिभागियों से संबंधित भी सभी आवश्यक तैयारियां करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Posted by: | Posted on: January 23, 2018

फॉर्च्‍यून वर्ल्ड्स मोस्‍ट एडमायर कंपनीज़ की सूची में फेडएक्‍स ने हासिल किया 9वां स्‍थान

मुंबई, भारत, Vinod Vaishnav | फॉर्च्‍यून मैगज़ीन में प्रकाशित सर्वे के अनुसार, फेडएक्‍स कॉर्प. (NYSE:FDX) ने एक बार फिर दुनिया की सबसे प्रशंसित कंपनियों की सूची में स्‍थान हासिल किया है।  आज जारी वार्षिक रिपोर्ट “वर्ल्ड्स मोस्‍ट एडमायर कंपनीज़” में फेडएक्‍स को कुल मिलाकर 9वां स्‍थान दिया गया है। सर्वे ने वित्‍तीय प्रदर्शन और कंपनी की प्रतिष्‍ठा से जुड़े 9 मापदंडों की माप की गई है।फेडएक्‍स कॉर्प के चेयरमैन एवं सीईओ फ्रे‍डेरिक डब्‍ल्‍यू.स्‍मिथ ने कहा, “एक बार फिर से दुनिया की सबसे प्रशंसित कंपनियों में मान्‍यता मिलने पर फेडएक्‍स को बेहद गर्व है।” उन्‍होंने कहा, “यह सम्मान दुनिया भर में हमारे 400,000 से अधिक सदस्यों वाली फेडएक्‍स टीम के उत्कृष्ट समर्पण और प्रदर्शन को दर्शाता है”यह लगातार 18वां साल है जब फॉर्च्‍यून मोस्‍ट एडमायर कंपनीज़ की टॉप-20 सूची में फेडएक्‍स को स्‍थान मिला है। इनमें से 14 साल यह टॉप 10 में शामिल रही है।

सर्वे की प्रक्रिया

कॉर्पोरेट प्रतिष्ठा के इस सर्वेक्षण में फॉर्च्‍यून ने सहयोगी कोर्न फेरी के साथ मिलकर काम किया। उन्‍होंने 1500 उम्‍मीदवार कंपनियों के साथ शुरुआत की: जिसमें अमेरिका में सबसे अधिक राजस्‍व वाली 1000 कंपनियां शामिल थीं, साथ ही फॉर्च्‍यून के ग्‍लोबल 500 डेटाबेस में शामिल उन गैर अमेरिकी कंपनियों को भी इसमें शामिल किया गया जिनकी राजस्‍व 10 बिलियन डॉलर से अधिक था। इसके बाद उन्होंने प्रत्येक उद्योग में सबसे ज्यादा राजस्व वाली कंपनियों को वर्गीकृत किया, इसमें 29 देशों की कुल 680 कंपनियां शामिल थीं। अधिकारियों द्वारा उस समूह की कंपनियों में काम करने के लिए मतदान किया गया, इसी आधार पर इन्‍हीं 680 के समूह में से शीर्ष कंपनियों का चयन किया गया।52 उद्योगों में से सर्वोत्‍तम कंपनियों को निर्धारित करने के लिए, कॉर्न फेरी ने अधिकारियों, निदेशकों और एनालिस्‍ट से अपने ही उद्योग से जुड़ी कंपनियों को 9 मापदंडों के आधार पर अंक देने को कहा, इसमें निवेश मूल्‍य और प्रबंधन की गुणवत्‍ता और उत्‍पादों से लेकर सामाजिक जिम्‍मेदारी और प्रतिभाओं को आकर्षित करने की क्षमता शामिल है। सूचीबद्ध होने के लिए जरूरी है कि कंपनी को औद्योगिक सर्वे में शामिल शीर्ष आधी कंपनियों के बराबर अंक प्राप्‍त हों।अपर्याप्‍त प्रतिक्रिया दर के चलते निम्‍नलिखित श्रेणियों में परिणाम प्रकाशित नहीं किए गए: केबल और सेटेलाइट प्रदाता, पेट्रोलियम रिफाइनिंग, पाइपलाइन और यू.एस. एनर्जी।50 ऑल-स्‍टार्स के चयन के लिए, कॉर्न फेरी ने सर्वे में शामिल हो चुके 3900 अधिकारियों, निदेशकों और सिक्‍योरिटी एनालिस्‍ट को उन 10 कंपनियों की पहचान करने को कहा जिन्‍हें वे सबसे अधिक पसंद करते हैं। उन्‍होंने पिछले साल के सर्वे में शामिल 25% कंपनियों, और अपने उद्योग में टॉप 20 में शामिल कंपनियों की सूची में से इनका चयन किया। कोई भी किसी भी उद्योग में किसी भी कंपनी के लिए वोट कर सकता है।मतदान की भूमिका में अंतर बताता है कि क्यों कुछ परिणाम एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं। उदाहरण स्‍वरूप, डीयरे ऑल-स्टार की सूची में नीचे आ गया, वहीं जब सिर्फ उसी उद्योग के मतों की गणना की गई तो निर्माण और कृषि मशीनरी की श्रेणी में यह एक पायदान ऊपर आ गया।

Posted by: | Posted on: January 20, 2018

फ़िल्म “अय्यारी” में एक बार फिर दिखेगा नसीरुद्दीन शाह का कॉमन मैन लुक

Vinod Vaishnav | फ़िल्म “ए वेडनेसडे” में आम आदमी की भूमिका से हर किसी को मोहित कर देने वाले बेहतरीन कलाकार नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” में आम आदमी के किरदार में नज़र आएंगे।”ए वेडनेसडे” में नसीरुद्दीन शाह के आम लेकिन दमदार किरदार को खूब पसंद किया गया था और अब फ़िल्म “अय्यारी” में अभिनेता एक बार फिर उसी तरह की भूमिका के साथ सबका मनोरंजन करने के लिए तैयार है।दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह कितने बेहतरीन कलाकार है यह तो उनके अभिनय से ही समझ आ जाता है और शायद ये ही वजह है इनके द्वारा निभाया गया आम किरदार भी फ़िल्म में काफी कुछ बयां कर जाता है।फ़िल्म अय्यारी में वफादार और आज्ञाकारी अधिकारी प्रमुख जय बख्शी उर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा, संरक्षक कर्नल अभय सिंह उर्फ मनोज बाजपेयी को अपना गुरु मानते है। लेकिन इस दौरान ऐसा क्या हो जाता है जब गुरु-शिष्य की यह आज्ञकारी जोड़ी एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हो जाती है, यह दिलचस्प मोड़ देखने के लिए गणतंत्र दिवस का इंतेज़ार करना होगा।”अय्यारी” के ट्रेलर को दर्शको और आलोचकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
यह फ़िल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी, रकुल प्रीत, पूजा चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे उम्दा कलाकरों से लैस है।
नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” प्लान सी स्टूडियोज और जयंतलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत है। शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल  9th Feb  को देशभर में रिलीज होगी।

Posted by: | Posted on: January 17, 2018

ऑनलाइन हुई पतंजलि, कारोबार 10 गुना करने का लक्ष्य, आठ बड़े ई-रिटेलरों के साथ साझेदारी

नई दिल्ली Vinod Vaishnav : रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद (एफएमसीजी) क्षेत्र की तेजी से बढ़ रही योग गुरु बाबा रामदेव के संरक्षण वाली कंपनी पतंजलि ने मंगलवार को एक साथ आठ बड़े ई-रिटेलरों के साथ साझेदारी की घोषणा की और कहा कि उसका लक्ष्य तीन साल में कारोबार 10 गुना कर एक लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाना है।  बाबा रामदेव ने पतंजलि के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी आचार्य बालकृष्ण, पेटीएम मॉल, बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट, गोफर्स, अमेजन, नेटमेड्स, 1एमजी और शॉपक्लूज के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी पतंजलि का कारोबार 10 हजार करोड़ रुपए का है। इसे दो-तीन साल में 50 हजार से एक लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर परीक्षण के दौरान रोजाना 10 लाख ऑर्डर आ रहे थे। अगले एक साल में दो हजार करोड़ सालाना ऑर्डर का लक्ष्य है। साथ ही विदेशों में भी अपनी पैठ बढ़ाते हुए पांच से दस साल में कम से कम 10 से 20 देशों में अग्रणी एफएमसीजी कंपनी बनना है।बाबा रामदेव ने कहा कि ऑनलाइन के साथ पारंपरिक स्टोर एवं वितरण का नेटवर्क भी बढ़ाया जाएगा। अभी 15 से 20 लाख स्टोर हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर एक साल में 50 लाख करने का लक्ष्य है। आने वाले समय में पतंजलि को कानूनी रूप से गैर-मुनाफा कंपनी बना दिया जाएगा और इसका पूरा लाभ परमार्थ में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 50 साल का मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत इस दौरान एक लाख करोड़ रुपए स्वास्थ्य, शिक्षा, गौ सेवा और गांवों के विकास जैसे परमार्थ कार्यों में लगाने का लक्ष्य है। कंपनी अब तक11 हजार करोड़ रुपए इन कार्यों में लगा चुकी है। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों के साथ यह समझौता किया गया है कि वे पतंजलि के उत्पाद अधिकतम खुदरा मूल्यों से कम पर नहीं बेचेंगे। इस मौके पर पेटीएम मॉल के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, बिग बास्केट के संस्थापक हरि मेनन, फ्लिपकार्ट के अध्यक्ष कल्याण कृष्णमूर्ति, ग्रोफर्स के संस्थापक सौरभ कुमार, अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी, नेटमेड्स के संस्थापक प्रदीप दाढ़ा, 1एमजी के सह-संस्थापक गौरव अग्रवाल, शॉपक्लूज के उपाध्यक्ष (परिचालन एवं रणनीतिक साझेदारी) विशाल शर्मा, एचडीएफसी बैंक की शाखा बैंकिंग, ई-कॉमर्स और सरकारी कारोबार की प्रमुख स्मिता भगत और पेटीएम मॉल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: January 17, 2018

32 वे अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला- 2018 से जुड़े सभी प्रकार के अवश्य प्रबंध एवं तैयारियों को लेकर बैठक

फरीदाबाद Vinod Vaishnav /Brajesh Bhodriya|  आगामी दो से 18 फरवरी, 2017 तक सूरज कुंड मेला परिसर की खूबसूरत वादियों में आयोजित किए जाने वाले 32 वे अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला- 2018 से जुड़े सभी प्रकार के अवश्य प्रबंध एवं तैयारियों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय मैगपाई टूरिस्ट कॉन्पलेक्स के सभागार कक्ष मे हरियाणा पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन की अध्यक्षता में जिला के सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक समीरपाल सरो के अलावा फरीदाबाद मंडलायुक्त डॉ जी अनुपमा, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, डीसीपी ट्रैफिक विरेन्द्र विज, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता प्रमुख रुप से उपस्थित थे । श्रीवर्धन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सूरजकुंड क्राफ्ट मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर के कैलेंडर में स्थान हासिल करके अपनी एक अनूठी पहचान बना चुका है ।इस बार इस के लिए उत्तर प्रदेश थीम स्टेट रखा गया है जबकि करीगिस्थान प्रमुख पार्टनर देश की भूमिका में रहेगा । राष्ट्रीय बजट पेश होने की वजह से इस बार मेले का आयोजन एक की बजाय 2 फरवरी से शुरू किया जाएगा ताकि शुरू के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में आ सकें। मेले की टिकटें ऑनलाइन सिस्टम के अलावा प्रमुख मॉल्स, मेट्रो स्टेशन पर भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, हुडा सहित अन्य सभी विभागों व एजेंसियो  को मेले से संबंधित अपनी अपनी तैयारियों को बेहतर ढंग से पूरा करने वाले आवश्यक दिशा निर्देश दिए । प्रबंध निदेशक समीर पाल सरो ने कहा कि मेले में भाग लेने के लिए आने वाले हस्तशिल्पियों के साथ साथ मेला पर्यटकों के लिए चाक – चौबंद सुरक्षा की जाएगी । इसके अंतर्गत पुलिस कंट्रोल रूम को सभी प्रकार के आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस करने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी पर्याप्त संख्या में लगाए जाएंगे। अधिकाश  सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले की चौपाल पर ही आयोजित किए जायँगे। जिनमें देशी – विदेशी कलाकार अपनी सांस्कृतिक विरासत की छटा को रंगारंग व आकर्षक झलक में पेश करेंगे। फूड स्टालों का प्रबंध भी स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ किया जाएगा । श्री सरो ने सड़क, बिजली ,पानी, सफाई, दूरभाष, बैंकिंग, मीडिया सेंटर ,अग्निशमन, सौंदर्यकरण, बस सुविधा आदि अन्य सभी प्रकार के प्रबंधों को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने बारे भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ,नगर निगम के सयुक्तायुक्त सतबीर मान, अमरदीप सिंह, पर्यटन निगम की सचिव अनीता मलिक, नगर निगम के मुख्य अभियंता डी आर भास्कर ,हुड्डा के अधिक्षण अभियंता सतपाल दहिया , रोडवेज ,उद्योग ,पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा ,खाद्य पूर्ति ,सूचना एवं जनसंपर्क, अग्निशमन ,अग्रणी बैंक सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।