प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: May 3, 2019

बालाजी पब्लिक स्कूल 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दिया शानदार परीक्षा परिणाम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| मलेरना रोड स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल का कक्षा 12वीं का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। नई ऊंचाइयों को छूने की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी बालाजी स्कूल के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। विद्यालय के कामर्स स्ट्रीम में जोसेफ मसीही ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जोसेफ मसीही ने अंग्रेजी में 96, गणित में 95, बिजनेस स्टडीज में 95, एकाउंटेंसी में 95 व इकोनोमिक्स में 98 अंक हासिल करके अपने माता-पिता एवं विद्यालय को नाम रोशन किया। कामर्स स्ट्रीम में ही प्रीति कुमारी ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितिय स्थान प्राप्त किया। प्रीति कुमारी ने अंग्रेजी में 95, हिंदी में 87, बिजनेस स्टडीज में 95, एकाउंटेंसी में 92 तथा इकोनोमिक्स में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर कार्मस स्ट्रीम में ही प्रीति गुप्ता ने 91.8 प्रतिशत अंक हासिल किया। उसने अंग्रेजी में 90, बिजनेस स्टडीज में 91, एकाउंटेंसी में 95, इकोनोमिक्स में 95 तथा फिजिकल एजुकेशन में 88 अंक हासिल किए। कशिश यादव (कामर्स स्ट्रीम) में 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। कशिश ने अंग्रेजी में 85, बिजनेस स्टडीज में 92, एकांटेंसी में 95, इकोनामिक्स में 97 एवं फिजिकल एजुकेशन में 82 अंक प्राप्त किए। सौ या ने कामर्स स्ट्रीम में 90.2 प्रशित अंक प्राप्त किए। वहीं सांइस स्ट्रीम में संध्या ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संध्या ने अंगेजी में 85, हिंदी में 98, कैमिस्ट्री में 95 एवं गणित 95 अंक प्राप्त किया। आकांक्षा ने सांइस स्ट्रीम में 85.6 प्रशित अंक हासिल कर द्वितिय स्थान प्राप्त किया। आकांक्षा ने अंग्रेजी में 90, हिंदी में 96, फिजिक्स में 83 एवं कैमिस्ट्री में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय की छात्रा शिवा सिंह ने 85 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर खुशी जताते हुए विद्यालय के प्रबंधन राजेंद्र ङ्क्षसह तथा प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावाकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह परिणाम सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की संयुक्त मेहनत का व अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग का नतीजा है।

Posted by: | Posted on: May 3, 2019

अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| सीबीएसई की 12वीं के नतीजे घोषित किए गए। जोकि कक्षा 12 के घोषित परीक्षा परिणाम में अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।अनेक वर्षो से यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है।विज्ञान में प्रथम स्थान पर हिमांशु कुमार रहे। इन्होने 94.6% अंक प्राप्त किए वही काॅमर्स में प्रथम स्थान पर मनीषा मौर्या रही। मनीषा ने 94.6 % अंक प्राप्त किए। चेयरमैन विनोद सचदेवा व मैनेजिंग कमेटी के अन्य सदस्यों व डायरेक्टर के. के. भट्ट एवं प्रधानाचार्या ममता सिंह ने समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: May 3, 2019

दीक्षा पब्लिक स्कूल का 12 वीं कक्षा का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|फरीदाबाद के सैक्टर 91 दीक्षा पब्लिक स्कूल का 12 वीं कक्षा का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा । स्कूल की छात्रा रेखा के हिन्दी में 98 , बिजनेस स्टडी में 93 , तृप्ति के हिन्दी 97 , बिजनेस स्टडी में 89 , ईको में 90 , काजल राय हिन्दी में 93 , एकाउंट में 81 , वैशाली के हिन्दी 96 ,रोशन के हिन्दी में 90 , सचिन चौधरी के हिन्दी में 91 , ईको में 90 , अंकित यादव के हिन्दी में 90 अर्पित के हिन्दी में 82 , ईको में 80,  एकाउंट में 82 ,  रेनू के हिन्दी में 87 ,अंक प्राप्त किए 
सभी बच्चे अच्छे अंको से पास तो हुए ही कक्षा 12 वीं की कॉमर्स संकाए में छात्रा तिृप्ती ने 89.4 प्रतिशत अंक हासिल किए तो वहीं रेखा ने 80.8 प्रतिशत अंक हासिल कर दीक्षा पब्लिक स्कूल में टॉपर रही ।बाकी बच्चों ने भी सीबीएसई 2019 के वीरवार को घोषित रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन किया । दीक्षा पब्लिक स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश रैक्शवाल ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें बधाई दी और पढ़ाने वाले अध्यापकों का आभार जताया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों और अध्यापकों दोनों की ही महेनत रंग लाई है। बारहवीं कक्षा के परिणाम अच्छे आए इसके लिए उन्होंने बच्चों में पूरे वर्ष उन्हें अनुशासन में रखा और उनको किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा। श्री रैक्सवाल ने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए बेहतर प्रयास करना पड़ता है। जिसके लिए दीक्षा पब्लिक स्कूल हमेशा ही तत्त्पर रहता है। बोर्ड की परिक्षा में अच्छे नम्बर हासिल करने के लिए बच्चों को पूरे साल पढऩा पढ़ता है न की केवल परीक्षा के समय। जो बच्चे पूरे साल पढ़ते और उनके अभिभावक भी अपने बच्चों के बारे में अध्यापकों से विचार विमर्श करते रहते हैं तो यदि बच्चे को  किसी कारण किसी तरह की परेशानी होती है तो अभिभावक और अध्यापक मिल कर बच्चों की परेशानी को दूर कर लेते हैं। बच्चे अपनी पढाई पर पूरा ध्यान दे पाते हैं जिससे परिणाम अच्छे आते हैं बाहरवीं में अच्छा रिजल्ट छात्रों की सफलता की गारंटी होता है  और उन्हें अच्छा भविष्य बनाने में सहायक साबित होता है। 

Posted by: | Posted on: May 3, 2019

12वीं कक्षा की छात्रा तनीषा बंसल को प्रथम स्थान आने पर अग्रवाल विद्या प्रचारणी सभा के चैयरमेन देवेंदर गुप्ता ने 21000 की धनराशि दी

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव )| । मेन बाजार स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा तनीषा बंसल ने जिला फरीदाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा स्कूल के 18 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक कल प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया है। अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ने सभी होनहार छात्र छात्राओं को इनाम देते हुए उनके भविष्य की सुखद कामना की है तथा आगामी समय में उनकी हर संभव मदद करने की भी बात कही है।अग्रवाल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल प्रवीण कपूर ने बताया कि उनके स्कूल की कॉमर्स के छात्रा तनीषा बंसल ने 99% अंक प्राप्त करके पूरे जिले में टॉप किया है। उन्होंने बताया कि तनीषा के अलावा मुक्ता छात्रा ने 97 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए हैं और इन दोनों के अलावा 17 और बच्चों ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक लेकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। कपूर ने बताया कि अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता सचिव दिनेश गुप्ता एडवोकेट ने इन सभी बच्चों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है और सभी बच्चों को यह आश्वासन भी दिया है कि भविष्य में कॉलेज स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में यदि बच्चों को उनके संस्थान की जरूरत पड़ेगी तो वे तत्पर रहेंगे। स्कूल की छात्रा तनीषा बंसल ने बताया कि इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए पिछले 1 साल में एक भी दिन उनके घर में टेलीविजन नहीं चलाया गया। और उसी का कारण है कि वह इस दौरान पूरी मेहनत कर सकी और इस उपलब्धि तक पहुंच सकी।

Posted by: | Posted on: May 2, 2019

रतन कान्वेंट स्कूल के बारहवी के छात्रों का बेहतरीन रिज़ल्ट

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| रतन कान्वेंट स्कूल के कक्षा बारहवी के छात्र – छात्राओ का बोर्ड पारेक्षा मे बेहतरीन परिणाम रहा । स्कूल के सभी छात्र – छात्राओ ने उत्तम अंको से परीक्षा पास की । नॉन मैडिकल की छात्रा सिमरन धनकर ने ओवेरालल 96% प्राप्त करके क्षेत्र मे स्कूल का नाम रोशन किया । मैडिकल संकाय मे सागर भारद्वाज ने 94.6 % प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहे । आर्ट्स की छात्रा अंशिका ने 94.2% अंक प्राप्त कर स्कूल मे तृतीय स्थान पर रही । प्रत्येक विषय मे छात्रों ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अजय ने 95 मार्क्स प्राप्त किए तथा योगेश रावत ने फ़िज़िक्स मे 95 , सागर भारद्वाज ने बयोलॉजी मे 95 , कैमिस्ट्रि मे 95 , अंशुल ने इक्नोमिक्स मे 95 अंक , तथा अंशिका ने हिन्दी मे 99 अंक प्राप्त किए।प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बच्चो को अपना स्नेह और आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।चेयरमैन यशवीर डागर ने बच्चो, अभिवावकों तथा अध्यापकों को बधाई दी ।

Posted by: | Posted on: May 1, 2019

मुरैना-श्योपुर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने मंगलवार को आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया

मुरैना। मुरैना-श्योपुर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने मंगलवार को आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने सभाओं में कहा कि मैं यहां मुरैना की जनता की सेवा करने आया हूं। मै नेता नहीं जनसेवक हूं। भड़ाना ने सबलगढ़़, जौरा, जोधा सरकार, अम्बाह व टेकरी, बिचौला रोड पर अंतिम जनसभा को संबोधित किया। भड़ाना ने कहा कि मुरैना संसदीय क्षेत्र में रोजगार नहीं है हमारे बेटों और भाइयों को रोजगार के लिए मुंबई सूरत और दिल्ली आदि जगहों पर जाना पड़ता है| उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह यहां उद्योग धंधे स्थापित करके इतने रोजगार प्रदान करेंगे कि किसी और को बाहर जाकर नौकरी नहीं करनी पड़ेगी| इस मौके पर पंडाल खचाखच भरा हुआ था|

Posted by: | Posted on: May 1, 2019

रेडिक्स स्टार मेकअप अवार्ड का आयोजन गोरेगांव मुंबई में किया गया

मुंबई (रूबी सिंह /कल्पना ) | रेडिक्स स्टार मेकअप अवार्ड का आयोजन गोरेगांव मुंबई में किया गया | आयोजक विक्की शर्मा ने बताया कि इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने शिरकत की साथ ही उन्होंने विनरमृदुला पाटिल को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया और मोके फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए और साथ ही घर परिवार संभालने के साथ साथ जरूर कोई काम करना चाहिए ताकि कमाई के साथ-साथ आपका समाज में भी सम्मान बड़े और महिलाओं को प्रेरित किया जा सके | आयोजक विक्की शर्मा ने दूसरे नंबर की विजेता कविता अग्रवाल एवं ज्योति दत्ता तीसरे नंबर पर रही | वही दूसरे नंबर पर आने वाली विजेता को थाईलैंड देश में घूमने का मौका रेडिक्स स्टार की तरफ दिया गया | तीसरे नंबर आने वाली महिला को 5000 रुपए का गिफ्ट हैंपर दिया गया | जब हमारी सवांददाता रूबी सिंह / कल्पना ने सयुंक्त रूप से फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल से मी टू पर सवाल किया तो उन्होंने कहा सभी समाज में चाहे वह व्यापार है, फिल्म जगत है ,उद्योग जगत है या मीडिया जगत है सभी जगह सभी तरह के लोग होते हैं लेकिन महिलाओं को सम्मान के साथ समझौता नहीं करना चाहिए अगर कोई महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करें तो उसका विरोध करना चाहिए और आपको बता दे की इस आयोजन में पुरे देश लगभग 400 महिलाओ ने हिस्सा लिया और सभी ने आयोजक विक्की शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की विक्की ने हमें नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का जो मौका दिया इसके लिए सभी महिलाये विक्की शर्मा की आभारी हे

Posted by: | Posted on: April 30, 2019

एस्कॉर्ट्स पेश करेगा ग्राहक सेवा की नई मिसाल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | भारत की अग्रणी ट्रैक्टर कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने अपनी पावरट्रैक और फार्मट्रैक ट्रक्टरों की संपूर्ण रेंज में ‘24X7 केयर बटन’ नामक एक आधुनिक एवं क्रांतिकारी फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है। एस्कॉर्ट्स के सभी ग्राहक अब सिर्फ अपने ट्रैक्टर पर एक खास बटन को दिन के किसी भी समय दबाकर, किसी भी प्रकार की तकनीकी व अन्य सहायता प्राप्त कर सकेंगे। इस बटन को दबाने के 2 मिनट के अंदर ही ग्राहक को कंपनी के प्रशिक्षित इंजीनियर कॉल करेंगे और ज़रूरी सहायता प्रदान करेंगे। कंपनी का दावा है कि इस प्रकार से हर वक्त अपने ग्राहकों के संपर्क में रहना संभव होगा और उन्हें कभी भी ज़रूरत पड़ने पर तत्काल मदद की जा सकेगी।
इस सुविधा के लॉन्च पर एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी के सीईओ, शेनु अग्रवाल ने कहा, “एस्कॉर्ट्स में हम 24X7 केयर बटन की शुरुआत के साथ ही ग्राहक सेवा में नए मापदंड तैयार करना चाहते हैं। हमारे ट्रैक्टर देश के दूर-दराज़ के इलाकों में चलाए जाते हैं। हमारे ग्राहकों की आजीविका उनके ट्रैक्टरों के भरोसे चलती है। व्यस्त सीज़न में एक भी दिन ट्रैक्टर में कोई तकलीफ आने से उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है। कोई भी समस्या आने पर उन्हें तुरंत सहायता प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। इसके लिए हम बड़ी संख्या में मोबाइल सर्विस वैन और बाइक में निवेश कर रहे हैं, जो हमारी डीलरशिप पर तैनात रहेंगी और ज़रूरत पड़ने पर ग्राहक के स्थान पर पहुंचकर उन्हें शीघ्र सहायता प्रदान करेगी।”
एस्कॉर्ट्स द्वारा विकिसत केयर 24X7 डिवाइस तकनीकी उत्कृष्टता का भी उदाहरण है। अब यह डिवाइस सभी पावरट्रैक और फार्मट्रैक ट्रैक्टर्स पर फैक्ट्री में ही फिट की जाती है, जिसमें एक स्पीकर फोन, एक माइक्रोफोन और एक खास तौर पर निर्मित सिम कार्ड भी है, जो एस्कॉर्ट्स को अपने बेचे गए ट्रैक्टर और उसे खरीदने वाले ग्राहक के साथ दो-तरफा और सीधा संपर्क बनाने में मदद करेगा। इस बटन को दबाने के बाद, कुछ ही सेकेंड में ग्राहक को कंपनी की तरफ से कॉल आ जाता है और कंपनी के प्रशिक्षित इंजीनियर उन्हें ऑनलाइन सहायता प्रदान करते हैं। अगर किसी कारणवश ग्राहक को उसके मोबाइल पर संपर्क नहीं किया सकता, तो ट्रैक्टर पर लगी डिवाइस में मौजूद सिम पर कॉल किया जाएगा और उसमें मौजूद स्पीकर और माइक्रोफोन से बातचीत की जा सकेगी। इसके बाद अगर ज़रूरत पड़ती है तो कंपनी का इंजीनियर निकटतम एस्कॉर्ट्स डीलरशिप से अपने प्रशिक्षित कर्मचारियों को रवाना करेंगे, जो ग्राहक से समय लेकर उनके स्थान पर जाकर मदद करेंगे। इसके बाद जब ग्राहक खुद इस बात की पुष्टि करेगा कि उनकी समस्या हल हो चुकी है और वो पूरी तरह संतुष्ट हैं तभी यह प्रक्रिया समाप्त होगी।
इस बारे में आगे बात करते हुए, श्री अग्रवाल ने कहा, “एस्कॉर्ट्स अभी तक भारत की नं. 1 ट्रैक्टर कंपनी नहीं बनी है। इसलिए हमें कुछ ना कुछ आविष्कारी और अलग हटकर काम करना जारी रखना होगा। भारतीय ट्रैक्टर उद्योग की मौजूदा ग्राहक सेवा देश की कार एवं बाइक उद्योग की तुलना में कहीं भी उनके करीब नहीं है। हमने सोचा कि इस दिशा में कुछ क्रांतिकारी बदलाव लाने का यह हमारे लिये एक बड़ा मौका है और इसलिए हमने यह पहल की है। हमें अब अपने सभी ट्रैक्टरों में 24X7 केयर बटन फीचर लॉन्च करने की बेहद खुशी है। इसके साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि ग्रामीण भारत में खासकर ट्रैक्टर मालिकों के लिए जिस तरह से ग्राहक सेवा प्रदान की जाती है, उसे पूरी तरह बदलने में कामयाब होंगे।”

Posted by: | Posted on: April 30, 2019

मैट्रो अस्पताल के डाक्टरों ने जटिल सर्जरी करके निकाला दिल तक पहुंचा गुर्दे का कैंसर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )मैट्रो अस्पताल के अनुभवी डाक्टरों की टीम ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए इराकी मरीज के दिल तक पहुंचे गुर्दे के कैंसर को जटिल सर्जरी करके निकालने में सफलता हासिल की है। 49 वर्षीय इराकी मरीज अहमद (बदला हुआ नाम) को थकान और शरीर दर्द की जांच के दौरान इराक में पता चला कि उसे दांये गुर्दे का कैंसर है, जो कि खून की नली में से फैलता हुआ हृदय के दांये भाग तक फैल गया है। सुविधाओं एवं तकनीकी ज्ञान के अभाव में मरीज ईलाज के लिए भारत आया और यहां फरीदाबाद के सेक्टर-16ए स्थित मैट्रो अस्पताल पहुंचा। वहां उन्होंने वरिष्ठ यूरोलोजिस्ट एवं यूरो ओंकोलोजिस्ट डा. राजीव सेतिया को दिखाया। डा. राजीव सेतिया ने विस्तृत में पुन: जांच की और मरीज को इस बीमारी की गंभीरता के बारे में समझाया तथा आप्रेशन की सलाह दी। उन्होंने मरीज को बताया कि मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद में सभी प्रकार के जटिल आप्रेशन किए जाते है। उन्होंने मरीज को विश्वास दिलाया कि आपकी सर्जरी भी सफलतापूर्वक कर दी जायेगी। मरीज ने दिल्ली एनसीआर के कई बड़े अस्पतालों में परामर्श करने के बाद मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद में ही आप्रेशन करवाने का निर्णय लिया। 7 घण्टे चले इस जटिल आप्रेशन में मैट्रो अस्पताल के यूरोलोजिस्ट डा. राजीव सेतिया, कार्डियोथौरोसिक सर्जन एस.एस. सिद्धू, लीवर सर्जन डा. शेलेंद्र लालवानी की एक टीम बनाकर इस सर्जरी को सफलतापूर्वक किया गया। डा. राजीव सेतिया ने बताया कि गुर्दे का कैंसर जो शरीर की सबसे बड़ी खून की नली (आईवीसी) से होते हुए दिल तक फैला हो उसे लेवल 4 कैंसर कहते है। उन्होंने यह भी बताया कि आमतौर पर इस तरह के ट्यूमर को हटाने के लिए मरीज को कार्डियोपलमोनरी बाईपास मशीन तक लेटाया जाता है, जबकि इस मामले में कार्डियोप्लायमेंटरी बायपास के बजाए वेनो-वेनस बाईपास तकनीक को अपनाया और बहुत ही कम निर्धारित समय में गुर्दे का ट्यूमर खून की नली से निकाल कर उसे रिपेयर कर दिया गया, जिससे कार्डियोपलमोनरी (सीपीबी) के दुष्प्रभाव से बचा जा सका। डा. सिद्धू ने बताया कि वेनो-वेनस बाईपास के रिजल्ट्स बहुत अच्छे होते है, इससे मरीज की तेजी से रिकवरी होती है और अत्यधिक रक्तस्त्राव भी नहीं होता है। वहीं अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. एस.एस. बंसल ने इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक करने पर डा. राजीव सेतिया एवं डा. एस.एस. सिद्धू को बधाई देते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि ऐसे जटिल ट्यूमर सर्जरी को उत्कृष्ट परिणामों के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि मैट्रो अस्पताल चिकित्सा क्षेत्र में निंरतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है और लोगों को एक ही छत के नीचे आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का जो लक्ष्य है, उसे वह पूरी कत्र्तव्यनिष्ठा से निभाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहे है।

Posted by: | Posted on: April 28, 2019

स्थापना दिवस पर लिंग्याज विद्यापीठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। जाने माने शिक्षण संस्थान ‘लिंग्याज ने आज अपना 21वा स्थापना दिवस हार्षाेल्लास के साथ मनाया। संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय जी.वी.के. सिन्हा गड्डे का जन्म दिन
भी आज ही है। वर्ष 1998 में स्वर्गीय सिन्हा ने आज ही के दिन संस्थान की नींव रखी थी जो आज शिक्षा के क्षेत्र में बुलन्दियों को छू रहा है।
स्थापना दिवस के अवसर पर खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुये स्वर्गीय सिन्हा के पुत्र एवं लिंग्याज विद्यापीठ के कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे ने संस्थान में कार्यरत समस्त स्टाफ को शुभकामनायें देते हुये 20 वर्षों में प्राप्त किये गये अपने उत्कर्ष स्थान की जानकारी दी। डा. गड्डे ने कहा कि स्वर्गीय सिन्हा के पदचिन्हों पर चलकर ही आज शिक्षा के क्षेत्र में हम देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर चुके हैं।
ठस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के अलावा लिंग्याज पब्लिक स्कूल, जी.वी.के.एस. इन्स्टीट्यूट, लिंग्याज इन्स्टीट्यूट आंफ हेल्थ साइंसेज, दिल्ली स्थित ललिता देवी इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एवं साइंस सहित दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। संस्थान के स्टाफ ने खेलों में भी काफी रूचि दिखाई जिसमें म्युजिकल चेयर, रस्साकशी जैसे खेल का आयोजित किये गयें।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतगर्त ग्रुप डांस, फैशन शो, सोलोसौंघ, सोलोडांस, युगल गायन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गये। इनमें प्रथम एवं द्वितीय रहे संस्थानों को पारितोषिक भी वितरित किये गये। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति डा. डी.एन. राव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्थान की कार्यशैली की जानकारी देते हुये सभी को शुभकामनाये दी।