फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | सरस्वती मॉडर्न पब्लिक स्कूल मोहना के कक्षा बाहरवीं के छात्र छात्राओं का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा, स्कूल के सभी छात्र छात्रों ने उत्तम अंक लेकर परीक्षा पास की, नॉन मेडिकल के छात्र आकाश अत्री पुत्र गिर्राज अत्री निवासी मोहना ने 93.40% व मेडिकल की छात्रा मेघा धनकर पुत्री सतेंदर धनकर(भूरा) निवासी मोहना ने 93.40% अंक लेकर स्कूल में प्रथम, नॉन मेडिकल की छात्रा सोनिया पुत्री केक सिंह नम्बरदार निवासी हसापुर ने 90.2% अंक लेकर दुत्तीय व मेडिकल की छात्रा अंजलि शर्मा पुत्री मोहनश्याम शर्मा निवासी रामपुर खोर ने 87.2% अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त करके क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया, प्रत्येक विषय में छात्रों ने बहुत बहतरीन पर्दर्शन करते हुए अंजली ने फिजिक्स में 91 अंक, तरुण ने अंग्रेजी में 97 अंक, सोनिया, आकाश व मेघा ने केमिस्ट्री में 95 अंक, सोनिया व आकाश ने गणित में 95 अंक, मेघा ने बायोलॉजी में 93 अंक, मेघा ने फिजिकल एजुकेशन में 98 अंक प्राप्त किये स्कूल के संस्थापक सूरज मल तंवर व प्रबंधक भगत सिंह तंवर ने परीक्षा के बेहतरीन परीक्षा परिणाम का श्रेय बच्चों की मेहनत अध्यापकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दीया और सभी विद्यार्थियों को उनके जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दी, इसके अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.गोपाल सिंह यादव ने उत्क्रष्ट परीक्षा परिणाम पर बच्चों को अपना स्नेह व आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
Related Posts
बाबा रामकेवल ने की कैंसर पीडित युवती की मदद
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में लोगो की मदद के लिए अपना सर्वधा त्याग करने वाले बाबा रामकेवल…
दा न्यू एज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोनीजा पलवल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया
दा न्यू एज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोनीजा पलवल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि…
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने किया मदर्स मीट का आयोजन
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )। बच्चा अपने जन्म के बाद जब बोलना सीखता है तो सबसे पहले जो शब्द वह…