फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में डीएवी बल्लभगढ़ के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के ‘विज्ञान वर्ग‘ की छात्रा दिविता चौधरी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वप्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में ही अनुभव गोयल ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर दिव्तीय स्थान व अमन कुमार भारद्वाज ने 95 प्रतिशत अंको द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘कॉमर्स वर्ग‘ में विजय सिंह ने 93 प्रतिशत वैशाली भारद्वाज ने 92 प्रतिशत व गौरव ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विषयानुसार उच्चतम अंक इस प्रकार हैं:
इंग्लिश -97, फिजिक्स – 97, कैमेस्ट्रिी -97, बिजिनस स्टीडीस – 99, म्युजिक-1, पैटिंग -100, कम्पूटर सांइस-98, फिजिकल ऐजुकेशन-98 ज़्बायोलोजी-95, मैस्थस-95, इकोनोमिक्स-95, अकॉटऊस-94, मल्टी मिडिया एंद वैब टैक्नोलिजी-91।
इनमें 76 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 95 प्रतिशत अंक व 210 छात्रों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए। विभिन्न विषयों में 253 छात्रों ने डिस्ंिटक्शन अंक हासिल किए।विद्यालय प्रबन्धन प्रधानचार्या रीना वशिष्ठ व स्कूल शिक्षको ने इस विशेष उपलब्धि पर सभी छात्रों व अभिभावकों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।