फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : प्रधानमंत्री द्वारा अयोजित अभियान ’एक पेड़ मां के नाम ’ के अंतर्गत डी•ए•वी शताब्दी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन.एस.एस.) स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षों के महत्व को बढ़ावा देते हुए पचास से भी अधिक पेड़ लगाकर अपनी मां के नाम समर्पित किया। इनमें पर्यावरण के लिए उपयोगी हर प्रकार के पौधे पीपल, पाकड़, नीम, देशी आम, जामुन, अमरूद, शीशम, सागौन आदि शामिल हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा सभी जीवधारियों की रक्षा रहा l
यह अभियान महाविद्यालय की कार्यकारी प्रचार्या डॉ• अर्चना भाटिया के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेंद्र ढुल (पीओ–बॉयज विंग) और मिस कविता शर्मा (पीओ–गर्ल्स विंग) द्वारा किया गया। डॉ• भाटिया ने कहा की महाविद्यालय पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमेशा संवेदनशील रहा है।उन्होंने स्वयं सेवकों को आगे बढकर निः स्वार्थ सेवा करने के लिए प्रेरित किया। सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण के महत्त्व को समझते हुए बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दिखाई और समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई। इस कार्यक्रम में लगभग पच्चास से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भाग लिया ।