फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में डिविजनल लेवल लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता आयोजित की गई | इसमें तीन जिलों फरीदाबाद, नूँह व पलवल के 10 महाविद्यालयों से 38 विद्यार्धियों ने भाग लिया | प्रतियोगिता में निबंध लेखन, नारा लेखन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कविता, वाद-विवाद, भाषण, स्किट, डाक्यूमेंट्री व पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन को मिलाकर कुल नौ कार्यक्रम रखे गए | इन कार्यक्रमों को महाविद्यालय में तीन स्टेजों पर आयोजित कराया गया | मुख्य अतिथि के रूप में जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी व राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की प्राचार्या डॉ. सुनिधि ने प्रतियोगिता में शिरकत की |
भाषण प्रतियोगिता में जे.एल.एन. राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के बबलू प्रथम व के.एल. मेहता दयानंद कॉलेज फरीदाबाद की खुशी द्वितीय रहीं | कविता प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय पलवल की लक्षिता प्रथम व राजकीय महिला महाविद्यालय सुलाहेरी, नूँह की सोनिया द्वितीय रहीं | वाद-विवाद प्रतियोगिता में जे.एल.एन. राजकीय महाविद्यालय की नैंसी व अनुराग मिश्रा विजेता रहे | स्किट प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद प्रथम स्थान पर रहा |
पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन में जे.एल.एन. राजकीय महाविद्यालय के यश कालरा प्रथम रहे | डॉक्यूमेंटरी प्रतियोगिता में जे.एल.एन. राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के बबलू प्रथम रहे | निबंध लेखन में के.एल. मेहता दयानंद कॉलेज फरीदाबाद की गीतिका सिंघल प्रथम व राजकीय महिला महाविद्यालय सुलाहेरी, नूँह की सोनिया द्वितीय रहीं | नारा लेखन में एस.डी. कॉलेज पलवल की मनीषा प्रथम व डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय की सुहानी द्वितीय रहीं | ऑन द स्पॉट पेंटिंग में राजकीय महाविद्यालय पलवल की ललिता सैनी प्रथम रहीं |
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में जीत या हार मायने नहीं रखती बल्कि उसमें भाग लेना ज्यादा मायने रखता है | मुख्य अतिथि डॉ. सुनिधि ने जीवन में खुश रहने पर जोर दिया और कहा कि ख़ुशी तब हासिल होगी जब आप कोई भी गलत कार्य नहीं करेंगे | स्टेज एक पर आयोजित कविता, वाद-विवाद, भाषण और स्किट प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हिंदी व्याख्याता, कवियत्री एवं लेखिका सुरेखा जैन व नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक रश्मि सनन रहीं |
स्टेज दो पर आयोजित निबंध लेखन, नारा लेखन और ऑन स्पॉट पेंटिंग के निर्णायक मंडल में डी.ए.वी. स्कूल तीन नंबर की प्राचार्या डॉ. ज्योति दहिया एवं रमा सारन रहीं | स्टेज तीन पर सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल की पूर्व प्राचार्या डॉ. अलका शर्मा व डी.ए.वी.आई. एम. फरीदाबाद की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. रितु गाँधी अरोड़ा रहीं | इस प्रतियोगिता की संयोजिका रजनी टुटेजा रहीं व कुशल मंच सञ्चालन मीनाक्षी कौशिक ने किया |