सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी फरीदाबाद द्वारा वेत्रत्व का दो-दिवसीय आयोजन 16-17 मार्च  को महाविद्यालय परिसर में किया गया

( विनोद वैष्णव ) |वेत्रत्व 2018 का उद्घाटन  ड़ॉ कोमल भाटिया ,कंप्यूटर संकाय ( वाई ऍम सी ऐ विश्वविद्यालय ) एवं ड़ॉ अतुल मिश्रा (प्रोफेसर एवं चेयरमैन) सूचना प्रोधोगिकी (( वाई ऍम सी ऐ विश्वविद्यालय ) द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया . उन्होंने प्रतिभागियों को अपने अमूल्य शब्दों के साथ प्रेरित किया
साथ ही कॉलेज के निदेशक ड़ॉ भूपेश कुमार सिंह जी ने सभी प्रतिभागियों को जीतने पर ध्यान ना देते हुए अच्छे प्रर्दशन के लिए प्रेरित किया और अपने जीवन में भी इसका अनुशरण करने के लिए कहा इस दो-दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कोड चैम्प ,स्विच आईटी ,वेब ट्रैप ,इलेक्ट्रो बज़्ज़,एड मेड ,डायरेक्टर कट ,गूँज , रेजल डैज़ल ,पॉटर मेनिया आदि आयोजित की गयी जिसमे दिल्ली एनसीआर के २५ महाविद्यालयों एवं २५० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक माननीय  सजन जी ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया एवं उपस्थित दर्शको को अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित किया एवं विजयी प्रतिभागियों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया गया अंत में सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी फरीदाबाद के डीन ड़ॉ नारायन जे डेम्बी जी ने आये हुए गणमान्य अथितियों का धन्यवाद दिया . आयोजन की सभी ने सराहना की और आगे के स्वर्णिम भविष्य की कामना की .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *