( विनोद वैष्णव )| हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की फरीदाबाद इकाई की नई कार्यकारिणी गठित होने पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने दी 5 लाख रूपए की सौगात, पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा ने यूनियन को 1 लाख रूपए देने की घोषणा, एचयूजे ने सभी सदस्यों को दी 5 लाख रूपए की बीमा पॉलिसी, कैबिनेट मंत्री ने अपने हाथों से पत्रकारों को बांटी जीवन बीमा पॉलिसी, इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के अलावा, पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहाकार अमित आर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, एचयूजे के प्रदेश अध्यक्ष आर. पी वशिष्ठ के साथ-साथ भारी संख्या में यूनियन के पत्रकार मौजूद रहे। जिला कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष राजेंद्र दहिया, कोषाध्यक्ष राजा पटेल, महासचिव नरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, उपाध्यक्ष मनोज भारती, उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव, उपाध्यक्ष पंकज अरोड़ा, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, संगठन सचिव यशपाल सिंह, सचिव संजय गुप्ता, सचिव गजेंद्र राजपूत, प्रैस प्रवक्ता धर्मेंद्र चौधरी, कानूनी सलाहाकार जोगेंद्र रावत नियुक्त किए गए।
एचयूजे की नव निर्वाचित जिला इकाई के गठन पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आज संतुलित पत्रकारिता होनी चाहिए, पत्रकारों की मांग पर मंत्री ने कहा कि प्लॉट या फ्लैट की मांग को कैबिनेट में पहुंचाया जाएगा और जल्दी ही इसको लागू करने की कोशिश की जाएगी, इसके अलावा मंत्री विपुल गोयल ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमने खाली गिलास को भरने का काम किया है पत्रकार सिर्फ आधे खाली गिलास को ना देखें बल्कि आधे भरे गिलास को देखें और उसकी सराहना भी करनी चाहिए