पलवल( विनोद वैष्णव )। सिविल सर्जन डा0 बीरसिंह सहरावत की अध्यक्षता में वीरवार को जिला सलाहकार समिति पीएनडीटी (पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एटलस हस्पताल व निधि हस्पताल के नए पंजीकरण करने की कमेटी द्वारा अनुमोदना की गई। प्रेम जीवन हस्पताल के सैंटर को बंद करने की अनुमोदना कमेटी द्वारा की गई। फैथ हस्पताल की नॉन वर्किंग मशीन को रिपेयर करने के लिए डीशिल्ड करने की कमेटी द्वारा अनुमोदना की गई। डा. भास्कर अल्ट्रासाउंड सैंटर के ईको कार्य के लिए नियमानुसार जांच के बाद अनुमति देने की अनुमोदना की गई। श्री सत्य सांई बघौला ट्रस्ट व मैडिस्कैन, एपैक्स हस्पताल में नए अल्ट्रासोनोलोजिस्ट का नाम जोडने की अनुमोदना की गई। गोयल नर्सिंग होम होडल को कारण बताओ नोटिस व किशन सिंह हस्पताल को वार्निंग देने क अनुमोदना की गर्ई। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा छ: माह की अवधि वाले पत्रों व यश मेडिकेड बारे में चर्चा की गई।
सिविल सर्जन डा0 बीरसिंह सहरावत की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति पीएनडीटी की बैठक का आयोजन किया गया
