फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ):आम आदमी पार्टी के नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जिले में प्राईवेट स्कूलों की खुलेआम लूट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी इनके खिलाफ मुहिम छेड़ेगी और गरीब अभिभावकों को उनका हक दिलाके रहेंगे। भड़ाना वीरवार को एन.एच.3 स्थित श्रीराम किड्स कॉन्वेंट स्कूल में पहुंचे, जहां अभिभावकों बढ़ी हुई फीसों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल प्रशासन ने फीस बढ़ाकर 12०० से सीधी 22०० कर दी है। इसके अलावा वार्षिक फीस में भी बेतहाशा वृद्धि की है। बिल्डिंग फंड के नाम पर 5-5 हजार रुपए अभिभावकों से वसूले जा रहे हैं, जोकि सरासर गलत है। जबकि हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बयान दिया था कि कोई भी स्कूल अगर फीस बढ़ाता है, तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। बावजूद इसके प्राईवेट स्कूलों की लूट खुलेआम जारी है और सरकार एवं प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि अगर स्कूल इसी प्रकार अपनी फीसों में वृद्धि करते रहे, तो आम आदमी का जीना मुश्किल हो जाएगा। वो अपने बच्चों की पढ़ाई कराएं या अपना पेट भरें। प्रदेश सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, मगर ऐसे हालातों में बेटियों का पढ़ाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर प्राईवेट स्कूलों की लूट इसी प्रकार जारी रही तो, आम आदमी पार्टी इनके खिलाफ अभियान चलाएगी और धरने पर बैठेगी। प्रदर्शन के दौरान रीता नागपाल, पीयूष शर्मा, जीवन, अनीता, बलजीत, प्रदीप, नेहा भाटिया, आरती भाटिया, विजय थपलियाल, गुरप्रीत, राम अवतार, दिनेश, जमील खान, राजेश प्रजापति, आबिद, राजेश, शालू, दिनेश, ममता, पूजा, प्रमोद, महेश, हीना, कुलदीप, सुरजीत आदि शामिल थे।
Related Posts
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मेें धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने ज्योत प्रचण्ड कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ फरीदाबाद। हर वर्ष की भांति इस बार भी…
जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष दोबारा बनाये गए डॉ सतीश फौगाट
जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में 22 जिला संयोजकों समेत 32 पदाधिकारी घोषित चंडीगढ़(विनोद वैष्णव )। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन…
कटोरा आन्दोलन होगा खट्टर सरकार के खिलाफ : जयहिंद
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व दिल्ली विधायक सहीराम पहलवान की अध्यक्षता में फरीदाबाद में…