रानियां( विनोद वैष्णव )। युवा वर्ग राजनीति को हीन दृष्टि से न देखकर उसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करें क्योंकि राजनीति देश व समाजसेवा ही बल्कि कैरियर का अच्छा माध्यम भी है। ये बात आज अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन एवं अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई की बैठक में आर्गेनाईजेशन के प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल ने कही। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए युवाओं को सकारात्मक ढंग से राजनीति के प्रति सोच बदली होगी ताकि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका तय हो सकें। श्री बंसल ने कहा कि अगर छात्र जीवन से ही बच्चों के मन में राजनीति के गुण पैदा किए जाएं तो वास्तव में राजनीति के क्षेत्र में बड़े होकर वह काफी आगे बढ़ सकते हैं। नवदीप बंसल ने इस दौरान आरक्षण के मुद्दें पर बोलते हुए कहा कि आरक्षण जातिगत न होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए। बैठक में अपना संबोधन देते हुए सिरसा लोकसभा के युवा अध्यक्ष पुनीत बंसल ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि जब भी बदलाव आता है तो युवा ही लेकर आते हैं और आज वैश्य समाज के युवा वर्ग को राजनीति में सक्रिय भागीदारी करने का काम करना होगा। पुनीत बंसल ने कहा कि युवा अतीत और वर्तमान की कड़ी होती है, अगर हम इस बात को मान लें, तो युवावर्ग की भाषा को समझना आसान हो जायगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए अच्छा नागरिक बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी दलों की युवा इकाईयों में अब वैश्य समाज के युवा नजर आने लगे हैं, यह अच्छी बात है। इस मौके पर पुनीत बंसल ने अपनी युवा लोकसभा इकाई का विस्तार व रानियां विधानसभा टीम का गठन भी किया। उन्होंने बताया कि सिरसा लोकसभा इकाई में लविस बंसल को उपाध्यक्ष, रोहित गर्ग नरवाना को महासचिव, कशिश गुप्ता को सहसचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रानियां विधानसभा टीम का गठन करते हुए भिवानी बंसल को अध्यक्ष, नरेश गोयल व अमन बंसल को उपाध्यक्ष, कुनाल सिंगला को महासचिव, तपिन जिंदल को संयुक्त सचिव तथा मुकेश बंसल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है। इस अवसर पर आकाश चाचाण बंसल, आशुतोष बंसल, सचिन गोयल, गगन सिंगला, देवी लाल गोयल, हिमांशु गोयल, हैन्नी जिंदल, दीपांशु जिंदल, भरत गर्ग सहित अनेक युवा उपस्थित थे।
अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन एवं अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई की बैठक
