डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में हुई जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : जिला चुनाव कार्यालय के निर्देशानुसार डीएचईओ.फरीदाबाद के सहयोग से डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में एक अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया। यह प्रतियोगिता 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित की गई | इस प्रतियोगिता का विषय ‘चुनाव को समावेशी, सुलभ व सहभागी बनाना’ रहा | आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति आकर्षित, जागरूक व सहयोगी बनाना रहा। जिला फरीदाबाद के आठ महाविद्यालयों से 17 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई | सभी प्रतिभागियों ने चुनाव को समावेशी, सुलभ व सहभागी कैसे बनाया जाए और युवाओं की इसमें क्या भूमिका होनी चाहिए, को लेकर अपने विचार निर्णायक मंडल के समक्ष रखे |

निर्णायक मंडली में डीएवीआईएम की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ रितु गांधी, जानी मानी लेखक व कलाकार डॉ अंजू दुआ जैमिनी व शिक्षाविद डॉ वीरेंद्र भसीन शामिल रहे | डॉ भसीन ने अपने संबोधन में सभी युवाओं को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक किया। डॉ जैमिनी ने अपने वक्तव्य में कहा की वोट का अधिकार प्रजातंत्र का एक मजबूत स्तंभ होता है, इस स्तंभ की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य बनता है। डॉ गांधी ने भी सभी युवाओँ को अपने वोट के प्रति सतर्क रहने की अपील की।

अंत में महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने कहा कि संविधान ने हमें वोट का अधिकार दिया है लेकिन इस अधिकार की सुरक्षा करनी हम सब की जिम्मेदारी बनती है। हम अपने वोट का उपयोग कर अपने राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं और इसलिए सभी नागरिकों को अपने मत का उपयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने निर्णायक मंडली, प्रतिभागियों, शिक्षकों व उपस्थित छात्रों का इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया | कार्यक्रम में प्रतियोगता संयोजक आरती कुमारी, वोटर सेल नोडल ऑफिसर डॉ नीरज सिंह, कार्यक्रम सचिव डॉ रश्मि, रविंद्र कौर, आयोजक टीम की सदस्य डॉ किरण कालिया, सोनम अरोड़ा के साथ-साथ सभी शिक्षक गण व लगभग पचास छात्र मौजूद रहे।

वार्ड नंबर 43 से पार्षद पद की भावी उम्मीदवार पारुल प्रमोद राणा द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *