हरियाणा और फरीदाबाद में कभी प्रमुख मजदूर यूनियन रही एस्कोर्ट एम्पलाईज यूनियन में चुनावी दंगल शुरू हो चुका है :- एस डी त्यागी पूर्व प्रधान

हरियाणा और फरीदाबाद में कभी प्रमुख मजदूर यूनियन रही एस्कोर्ट एम्पलाईज यूनियन में चुनावी दंगल शुरू हो चुका है :- एस डी त्यागी पूर्व प्रधान

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा और फरीदाबाद में कभी प्रमुख मजदूर यूनियन रही एस्कोर्ट एम्पलाईज यूनियन में चुनावी दंगल शुरू हो चुका है एक समय पूरे उत्तर भारत में ख्याति प्राप्त कर चुकी यूनियन आज किस हालत में है कुल लगभग 1200 सदस्यों पर सिमट कर रह गई है सुभाष सेठी के यूनियन स्थापित करते‌ समय कुछ जुझारू नेताओं की एक मजबूत टीम हुआ करती थी जिसने फरीदाबाद में ही बदरपुर दिल्ली बाडर से लेकर सभी कम्पनी यों में हिन्द मजदूर सभा के परचम लहरा कर लाखों मजदूरो‌‌ एकता बनाकर शोषण मुक्त कराया सरकारो की मजदूर विरोधी नीतियों को रोकने का काम किया अनेक बार शहर संघर्षरत मजदूर नेताओं को जेल में बंद किया और लाठीचार्ज ओर गोलियां खाकर शहीद होना पड़ा आज वहां सन्नाटा पसरा है जहां कभी शहर प्रमुख व्यक्ति ओर पत्रकार भाई‌ खबरें लेने आया करते थे वह अब अचानक विलुप्तप्राय होता जा रहा है अब कोई सभ्य सामाजिक व्यक्ति वहां जाना नहीं चाहता क्योंकि वहां ऐसे लोगों का जमावड़ा लगा रहता है जो केवल अपमान करना अपनी वीरता समझते हैं और जिन्हें बना बनाया मजबूत संगठन मिला है वो नेता अपने पूर्व नेताओं ओर मजदूर को अपना दुश्मन समझते हैं अब पूरे शहर की कम्पनियां अपने पोकिट की यूनियन ओर नेता चाहते हैं और आधुनिक स्वार्थि नेता उनकी यह इच्छा पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं देखते इस चुनाव मे श्रमिकवर्ग कैसे नेताओं को चुनना पसंद करते हैं इस पर ही इस कम्पनी की दशा और दिशा निर्धारित होगी क्योंकि ज्यादातर कारखाने शहर से उजड़ कर बन्द हो चुकें हैं जिनसे इस शहर को दुनिया भर में पहचान मिली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *