ऊंची उड़ान संस्था द्वारा पांच नंबर एनआईटी फरीदाबाद में एक ऑफिस की ओपनिंग की गई

0
alka

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ऊंची उड़ान संस्था द्वारा पांच नंबर एनआईटी फरीदाबाद में एक ऑफिस की ओपनिंग की गई | जिस में बतौर चीफ गेस्ट बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा के भाई के भाई टिपर चंद बिजली बोर्ड की डायरेक्टर आशा हुड्डा जी रेलवे बोर्ड की मेंबर ऋचा वशिष्ठ की उपस्थिति में रिबन काटकर उद्घाटन किया गया इस प्रोग्राम में टीपर चंद जी और आशा हुड्डा ने इस संस्था की तारीफ करते हुए इसके कार्यों की सराहना की और हर प्रकार की मदद करने के लिए आश्वासन दिया। ऊंची उड़ान की प्रेजिडेंट सुनीता कैन , ववाईस प्रेजिडेंट अलका भाटिया , सेकेट्री धर्मेन्द्र चौधरी ने इस संस्था के कार्यों के बारे में बताया कि हमारी यह संस्था पिछले सात आठ साल से स्लम एरिया के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रही है इसके साथ साथ साथ महिलाओं को सरकारी योजना और उनके अधिकारों को लेकर कार्यरत है इन कार्य को आगे बढ़ाने में ज्योति कोहली की विशेष योगदान और सहभागिता रहती है आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में इन लोगों की प्रमुख उपस्थिति रही अंजू दुआ ,जावेद खान, सिमरन ,कलीराम तोमर,हरप्रीत, सुनीता बंसल चरण सिंह सैनी जी और राकेश भाटिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed