प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: November 24, 2018

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भविष्य में भी एक स्थाई कार्यक्रम हो :-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भविष्य में भी एक स्थाई कार्यक्रम हो, इसके लिए कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड को बैधानिक दर्जा दिया जाएगा। इसके अलावा, गीता मनीषी श्री ज्ञानानंद जी महाराज की अध्यक्षता में एक स्थाई आयोजन समिति का गठन भी किया जाएगा।
     एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि मारीशश में फरवरी, 2019 में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन सहमति दी है, इसके अलावा यूके व कनाडा में भी इस पर विचार किया जा रहा है। इस साल गीता महोत्सव के दौरान 12 दिसंबर को यूके के हाऊस आफ कामन्स में भी गीता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, गीता महोत्सव को मनाने के लिए 15 देश अपने यहां पर तैयारी कर रहे है और प्रारूप तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज परिवर्तन व युवाओं में नैतिकता व उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए राहगीरी, गीता जयंती, मैराथन जैसे कार्यक्रमों का आयेाजन हरियाणाभर में किया जा रहा है ताकि शिक्षा के साथ-साथ ज्ञान के गुणों का भी संचान युवाओं में हों।
     एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि दिल्ली के लाल किला मैदान में गीता  महोत्सव से संबंधित प्रदर्शनी 20 नवंबर से लेकर 30 नबंवर तक रहेगी तथा इसके बाद 1 दिसंबर से यह प्रदर्शनी बोट क्लब में शिफट की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों तक गीता का संदेश जाएं।
     महाभारत काल से जुडे राज्य के अन्य स्थानों के विकास के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि गुडगांव का नाम गुरूग्राम किया गया क्योंकि पौराणिक समय में यह गुरूग्राम ही था और यहां पर गुरू द्रोणाचार्य ने कौरवों व पांडवों को शिक्षा दिक्षा दी थी तथा आज भी यहां पर गुरू द्रोणाचार्य के नाम से महाविद्यालय संचालित है। इसी प्रकार, गुरूग्राम में मेट्रो के एक स्टेशन का नाम भी गुरू द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया है।
     एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार कृष्णा सर्किट के तहत हरियाणा को 95 करोड रूपए की राशि उपलब्ध करवाई हैं जिसमें इस क्षेत्र का ओर विकास होगा और दूसरे चरण में इससे भी अधिक बजट मिलेगा।
गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ के तौर पर लाने के लिए पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि यदि इस प्रकार का कोई प्रस्ताव आता है तो वे उसका स्वागत करते है।
इस अवसर पर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीरपाल सरो, गीता महोत्सव के नोडल अधिकारी अमित अग्रवाल, कुरूक्षेत्र के उपायुक्त आर आर फुलिया, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य भी उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: November 10, 2018

अगर मैं निष्कासित हूं तो इनेलो प्रमुख का हस्ताक्षरयुक्त निष्कासन पत्र सार्वजनिक क्यों नहीं-दुष्यंत  

चंडीगढ़। ( विनोद वैष्णव )। अगर मैं इनेलो से निष्कासित हूं तो अभी तक इनेलो सुप्रीमो द्वारा हस्ताक्षरित पत्र क्यों नहीं सार्वजनिक किया जा रहा। इसके पीछे एक गहरा षड्यंत्र है क्यों कि आज तक न तो अनुशासन कमेटी की कोई औपचारिक बैठक हुई और न ही मुझे कमेटी ने अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया। मुझे तो यह भी अंदेशा है कि बंद कमरे में अनुशासन कमेटी की रिपोर्ट तैयार की गई है और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने उस पर हस्ताक्षर नहीं किए है। मैं इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला से दो बार मिल कर वस्तुस्थिति से अवगत करवा चुका है और उन्होंने न केवल मेरी बात को ध्यान से सुना अपितु मेरी बातों से सहमति भी जताई। यह बात सांसद दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को चंडीगढ़ प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुझे घेरने के लिए एक षड्यंत्र के तहत चक्रव्यूह रचा गया है। जनता के आशीर्वाद एवं ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलने वाले कार्यकर्ताओं के समर्थन से वो हर चक्रव्यूह को भेदेंगे। सांसद चौटाला ने एक शेयर के माध्यम से अपनी बात कुछ यूं रखी।
वख्त का रूख बदलना आता है,
कांटों पर चलना भी आता है।
अभिमन्यु समझकर कुछ लोगों ने रच दिया चक्रव्यूह,
हमें मिल कर चक्रव्यूह तोडऩा भी आता है।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि  कुछ लोग षड्यंत्र रच कर पार्टी को तोडऩे व पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को जींद में पार्टी बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता व इनेलो के प्रदेश महासचिव डा. अजय सिंह इस पूरे घटनाक्रम पर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर भावी रणनीति तैयार करेंगे। सांसद दुष्यंत ने आरोप लगाया कि पार्टी में चार पीढिय़ां लगातार काम कर रही हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें भी कांग्रेसी बता रहे हैं।
सांसद ने पत्रकार वार्ता में मौजूद नरवाना से विधायक पिरथी नंबरदार, उकलाना से विधायक अनूप धानक, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फूलवती, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. केसी बांगड़, पूर्व मंत्री जगदीश नैय्यर, पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह, पूर्व विधायक रमेश खटक, पूर्व विधायक मक्खन सिंह, एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल, अंबाला से हरपाल कंबोज, जींद जिला के प्रधान रहे कृष्ण राठी, हिसार के पूर्व प्रधान राजेंद्र लितानी,  पूर्व युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान का नाम लेते हुए कहा कि क्या ये सब कांग्रेसी हैं या कांग्रेसी पेड वर्कर हैं।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बताया कि वह 15 वर्ष की आयु से नरवाना चुनाव से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। परन्तु पिछले एक वर्ष से कुछ लोग उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं और उनकी व दिग्विजय चौटाला की पार्टी में डयूटियां नहीं लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा यह भी कहा कि पिछले लंबे समय से पार्टी की बैठकों को लेकर पार्टी कार्यालय की ओर कोई अधिकृत सूचना उन्हें नहीं दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि पार्टी के संविधान के मुताबिक पार्टी के संसदीय दल के नेता अथवा सांसद को पार्टी को प्रदेश कार्यालय सचिव न तो नोटिस जारी कर सकता और न ही उन्हें निष्कासन का कोई अधिकार है। उन्होंने कहा कि पार्टी के संसदीय दल दल के नेता व सांसद को नोटिस जारी करने व पार्टी से निकालने का अधिकार केवल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर अथवा पार्टी सुप्रीमो के अध्यक्षता वाली कमेटी के पास है।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल द्वारा पार्टी घटनाक्रम के मामले में हस्तक्षेप करने संबंधी सवाल के जवाब में सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह हमारे परिवार से सबसे बड़े हैं और मेरे पिता डा. अजय चौटाला जी ने, मैंने और दिग्विजय चौटाला ने अभिवादन कर उनसे दीपावली त्यौहार पर उनका आशीर्वाद लिया था।
सांसद दुष्यंत ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि जननायक सेवा दल वर्ष 2002 से डा. अजय चौटाला द्वारा गठित सामाजिक दल है जिसने गुजरात भूकंप में भी अपने स्वयंसेवक भेज कर लोगों की मदद की थी। यह पूरी तरह से गैर राजनैतिक संगठन है जिसका कोई भी सदस्य सदस्यता ग्रहण के प्रथम पांच वर्ष तक चुनाव नहीं लड़ सकता। इस अवसर पर  झज्जर जिला युवा अध्यक्ष उपेंद्र कादियान, कुरूक्षेत्र के युवाजिला अध्यक्ष सुनील राणा, फतेहाबाद युवा जिला अध्यक्ष अजय संधू, कैथल के जिला प्रवक्ता एडवोकेट हरदीप पाडला, रणदीप कौल, जगाधरी से मास्टर राजकुमार सैनी, पूर्व जज सुल्तान सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: September 24, 2018

परमितास कलेक्शन एवं शाइन जेवेल्लेर्स महिलाओ के लेटेस्ट डिज़ाइन देता हे :- फिल्म अभिनेत्री अमृता

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | परमितास कलेक्शन एवं शाइन जेवेल्लेर्स ने फरीदाबाद के पार्क प्लाजा होटल में महिलाओ के लिए लगाई प्रदर्शनी | जिसमे लगभग 1200 महिलाओ एवं बच्चो ने भाग लिया | परमितास कलेक्शन की डायरेक्टर ने बताया की इस एक्सिबिशन में जेवेलरी, क्लोथ्स , फूड्स, चाइल्ड गेम्स ,मेकअप आर्टिस्ट , एसेसरीज आदि स्टाल लगाई गयी | और उन्होंने बताया की कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री अमृता राव ने आकर दर्शको का उत्शाह वर्धन किया | साथ ही परमितास कलेक्शन की अनिवर्सरी के मोके पर केक काटकर के पल्लवी अग्रवाल को बधाई दी और उन्होंने कहा की मुझे आपका ड्रेस कलेक्शन बड़ा अच्छा लगा | एवं इस मोके पर बच्चो के फैशन शो ,परमितास डिज़ाइनर शो भी आयोजित किये गये |

Posted by: | Posted on: September 20, 2018

थापड़ बिल्डर्स ने अपनी पहली आवासीय परियोजना ‘दि अर्थाह’  के शुभारंभ की घोषणा की

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )| अपने 35 वर्ष के इतिहास में नया अध्याय लिखते हुए भारत के प्रमुख रियल-इस्टेट डेवलपर में से एक थापड़ बिल्डर्स प्रा.लि. ने वैशाली, गाजियाबाद, में अपनी पहली आवासीय परियोजना दि अर्थाह की घोषणा की है। शहर की सबसे ऊंची इमारत होने के साथ ही यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की शीर्ष 10 ऊंची इमारतों में से एक होगी। दि अर्थाह गाजियाबाद में पहली 26-मंजिला इमारत होगी, जो यहां घर खरीदने वालों के लिए हर तरह का आराम और सुविधा देने का वादा करती है।

अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के निर्माण और डिजाइन के साथ इस कॉम्प्लेक्स में ग्रुप हाउसिंग के 132 यूनिट्स हैं। इसमें से 84, 3बीएचके अपार्टमेंट्स हैं। इन्हें खरीदा जा सकता है। वहीं 48 यूनिट्स सर्विस्ड स्टूडियो होंगे। 1बीएचके और 2बीएचके अपार्टमेंट्स सिर्फ दीर्घावधि की लीज पर ही उपलब्ध होंगे। थापड़ बिल्डर्स ने इन अपार्टमेंट्स को लीज पर देने के लिए देश के सबसे बड़े रेंटल मार्केटप्लेस से संपर्क किया है।

इतना ही नहीं, उच्च-स्तरीय पारदर्शिता और नियमन के क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया गया है। परियोजना रेरा के तहत रजिस्टर्ड है। जीएसटी व्यवस्था के तहत मिले लाभों को खरीदारों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। कॉम्प्लेक्स में सेमी-फर्निश्ड अपार्टमेंट्स की कीमत 1.4 करोड़ रुपए रखी गई है। 

खरीदारों को समय पर 2018 के अंत तक पजेशन दे दिए जाएंगे। यह कंपनी के शानदार क्वालिटी के आवासीय ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स विकसित करने के फोकस को रेखांकित करती है। इसमें मीडियम और लॉन्ग टर्म लीज के साथ-साथ खरीदने के लिए भी यूनिट्स उपलब्ध है।

थापड़ बिल्डर्स प्रा.लि. के एमडी और डायरेक्टर श्री गौतम थापड़ ने कहा, वैशाली का पहला किफायती लग्जरी प्रोजेक्ट होने की वजह से हमने विविध पृष्ठभूमि के संभावित खरीदारों में रुचि देखी है। ऐसे युवा जो आधुनिक लग्जरी के साथ रहने के लिए जगह चाहते हैं, लेकिन वह भी किफायती दाम पर। यह ही हम गाजियाबाद में स्थित अपने पहले आवासीय कॉम्प्लेक्स दि अर्थाह के जरिये पेश कर रहे हैं। कॉम्प्लेक्स का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा। हमारा लक्ष्य इसी साल के अंत तक खरीदारों को अपार्टमेंट्स का पजेशन देने का है। हमने अपने भविष्य की योजनाओं पर भी काम शुरू कर दिया है। हमारा फोकस भारतभर में टॉप-ग्रेड आवासीय, व्यवसायिक और उच्च-स्तरीय रियल इस्टेट डेवलपमेंट करना है।

थापड़ बिल्डर्स का उद्देश्य आकर्षक कीमतों पर उपभोक्ताओं को तल्लीनता से डिजाइन और सुरुचिपूर्ण लग्जरी घर प्रदान करना है। ग्राहकों को कस्टमाइज्ड पेमेंट प्लान पेश किए गए हैं, ताकि खरीदारी के करार उनके अनुकूल हो। हमारा फोकस ग्राहकों से पैसे उगाहने के बजाय उनके साथ संबंधों को मजबूती देने पर है। यह इन रिश्तों को निवासी के अनुकूल बनाने के साथ-साथ ग्राहक को केंद्र में रखकर सबसे अच्छे डिजाइन और गुणवत्ता प्रदान करना और सुरक्षा के उच्चतम मानकों पर खरा उतरना है। कंपनी अपनी आवासीय परियोजनाओं के आसपास कमर्शियल रियल इस्टेट भी विकसित करती हैजिससे व्यवसायों और कंपनियों के लिए समृद्ध ग्राहकों के पास क्लस्टर के साथ दुकान और कार्यालय खोलने के अवसर मिलते हैं।
Posted by: | Posted on: September 20, 2018

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नंदिता दास ने किया ‘मंटो’ का प्रमोशन

( विनोद वैष्णव )| बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार बायोलॉजिकल ड्रामा ‘मंटो’ के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी सिलसिले में वह फिल्म की लेखक और निर्देशक नंदिता दास के साथ दिल्ली में थे। चाणक्यपुरी पीवीआर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म मुख्य अभिनेत्री रसिका दुग्गल भी उपस्थित थीं। इस दौरान पूरी टीम अपनी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड और आश्वस्त नजर आई। बता दें कि ‘मंटो’ स्वतंत्रता पूर्व यानी 1940 के दौर की कहानी पर आधारित है, जिसमें नवाज ने इंडो-पाक लेखक सहादत हसन मंटो का किरदार निभाया है।
मीडिया के साथ बातचीत में अपने किरदार के बारे में नवाज ने कहा, ‘इस फिल्म मेरा चरित्र एक साहसी व्यक्ति का है। मंटो सच्चाई का पालन करता है। जब मुझे मंटो के बारे में पता चला, तो मुझे लगा कि वह मेरे ही जैसा है। मुझे लगता है कि असली जीवन में मैं भी उसी के जैसा हूं। मेरे लिए वाकई में यह एक विशेष चरित्र है।’ ‘मंटो’ और गणेश गायतोंडे जैसे पात्रों की तैयारी के बारे में पूछने पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘यह एक गुप्त सूत्र है, मैं इसे किसी को नहीं बताऊंगा।’
वहीं नंदिता दास ने कहा, ‘दिल्ली मेरी जगह है, यह मेरा घर है। मुझे यहां हर समय अद्भुत अनुभव होता है।’ फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, ‘समाज के लिए समाज की सच्चाई को चित्रित करने की दिशा में मेरे लिए एक जरिया है ‘मंटो’। ‘मंटो’ मानवता के बारे में बात करती है। यह एक प्रेरणादायक चरित्र है। हम सबने मंटो की वास्तविकता एवं उसकी सच्चाई को प्रदर्शित करने की कोशिश की है, ठीक उसी तरह जैसा कि वह है। इस प्रक्रिया में एक अद्भुत अनुभव हुआ, जिससे मैं पूरी तरह से अभिभूत हूं। यह एक बेहतरीन समय था।’ वहीं, अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने कहा, ‘फिल्म में काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा। जब नंदिता ने मुझे फिल्म के बारे में बताया, तो मुझमें बहुत उत्साह आ गया। यह एक सपना था, जो मेरे लिए सच साबित हुआ… एक ही फिल्म में सबकुछ, मंटो, नवाज, नंदिता। मेरे लिए यह एक सुंदर यात्रा थी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हां, मैं नवाज के साथ काम करते समय परेशान थी, लेकिन किसी तरह मैं उनके साथ काम करने में कामयाब रही, और अब मैं इसके बारे में बहुत अच्छा महसूस करती हूं।’
बता दें कि एचपी स्टूडियो, फिल्मस्टॉक, वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और नंदिता दास एनिसिएटिव्स के बैनर के तहत बनी इस फिल्म में ताहिर राज भसीन, फेरीना वजीर, जावेद अख्तर, ऋषि कपूर, रणवीर शौरी, इला अरुण आदि की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं। ‘मंटो’ 21 सितंबर को रिलीज होनेवाली है।
Posted by: | Posted on: September 18, 2018

नगर निगम पानीपत वार्ड नंबर 24 में करोडो के विकास कार्य :-पार्षद दुष्यंत भट्ट

 स्पेशल इंटरव्यू

नगर निगम पानीपत वार्ड नंबर 24 के विकास की कहानी पार्षद दुष्यंत भट्ट की जुबानी कार्यक्रम में पहुंचे हमारे वरिष्ठ सवाददाता विनोद वैष्णव ने वार्ड के लोगो से पूछा की वार्ड में कितना विकास हुआ तो वार्ड के लोगो ने कहा की पार्षद दुष्यंत भट्ट जैसा जिसने कम समय में वार्ड 24 छोटी बड़ी हर समस्या का समाधान किया | जैसा की इस वार्ड की आबादी लगभग 75000 हे | | दर्शको को बता दे की दुष्यंत भट्ट मेयर की दौड़ में सबसे आगे थे लेकिन कुछ राजनितिक कारणों से मेयर नहीं बन पाए | जब न्यूज़ 21 की टीम ने स्थानीय निवासियों पूछा तो सभी ने कहा अबकी बार इनकी पत्नी कुसुम भट्ट को भारी वोटो से जिताकर मेयर बनायेगे |

प्रश्न :- पार्षद दुष्यंत भट्ट जी आपके वार्ड में कितने विकास कार्य हुए हे ?
उत्तर :- नगर निगम पानीपत वार्ड नंबर 24 में करोडो के विकास कार्य हुए जैसे की पूर्ण रूप अवैध कॉलोनी में विकास करवाया | मुख्यमंत्री योजना के तहत लगभग 2.5 करोड़ की लागत से नाले बनवाये गए | | 20 करोड़ की लागत से सड़के बनवाई
टॉप बैंड :- रेलवे लाईन के पास डी प्लान में पार्क बनवाया गया | 2.5 करोड़ की लागत से 4 पार्को का सोन्द्रियकरन करवाया गया जिसमे ओपन जिम लगवाया | स्ट्रीट लाइट लगवाई गयी | युवाओ के लिए बॉलीबाल /एरोबिक्स खेल मैदान बनवाये | पानीपत असंद रोड को जाम फ्री करने के लिए अंडरपास बनवाये |

प्रश्न :- वार्ड 24 आपके वार्ड में सबसे बड़ी समस्या क्या थी ?
उत्तर :- सर सारा वार्ड ही अवैध कॉलोनी से बसा हुआ था और दोनों तरफ रेलवे लाइन हे जोकि विकास करवाना बड़ा मुश्किल था |

प्रश्न :- फिर कैसे इस बड़ी समस्या का हल करवाया ?
उत्तर :- हमारे हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगो की समस्या को समझा और विकास के रास्ते खोले |

प्रश्न :-आपने कितनी कॉलोनी को नियमित करवाया ?
उत्तर :-अभी तो 2 कॉलोनी जोकि गाबा कॉलोनी | देव नगर को नियमित करवाया |बाकी की फाइल भेजी गयी हे
प्रश्न :-आपको इतने अवार्ड किस लिए मिले ?
उत्तर :- सिर्फ समाज सेवा के लिए

प्रश्न :-आप मेयर बनते बनते रह गए क्या कारण रहा ?
उत्तर :- राजनितिक कारणों से ?

प्रश्न :-अबकी बार मेयर महिला सीट हे तो आपके परिवार से कोई लड़ेगा ?
उत्तर :- जरूर लड़ेंगे लेकिन हम भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हे अगर मुख्यमंत्री एवं भाजपा संगठन की तरफ से आदेश होगा तो

प्रश्न :- आपकी भावी योजनाए क्या हे ?
उत्तर :-सभी रोड बनवाना |
नगर निगम पानीपत में गलियां /नालिया /ट्यूबलेल लगवाना |
नगर निगम पानीपत में कैमरे लगवाना |
पार्किंग व्यवस्था ठीक करवाना
नगर निगम पानीपत में सभी घरो में ro का पानी पहुँचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी

 

Posted by: | Posted on: September 11, 2018

फ़िल्म “मित्रों” का अहमदाबाद शहर में होगा ग्रैंड प्रीमियर

( विनोद वैष्णव )| जैकी भगनानी और कृतिका कामरा अभिनीत “मित्रों” अब अपनी रिलीज से कुछ दिनों की दूरी पर है। फ़िल्म के ट्रेलर और अब तक रिलीज हुए गानों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, ऐसे में अब सबकी निगाहें फ़िल्म की रिलीज पर टिकी है।गुजरात की संस्कृति को दर्शाती इस फ़िल्म की अधिकतम शूटिंग गुजरात शहर में की गयी है और ये ही वजह फ़िल्म के निर्माताओं ने “मित्रों” के प्रीमियर के लिए अहमदाबाद शहर का चयन किया है।अक्सर हर बॉलीवुड फ़िल्म का प्रीमियर मुंबई में आयोजित किया जाता है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब किसी बॉलीवुड फिल्म का प्रीमियर गुजरात में दिखाया जाएगा। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित यह एक भव्य प्रीमियर होगा जिसे गुरुवार के दिन दिखाया जाएगा। “मित्रों” की कहानी गुजरात के रंग में रंगी हुई नज़र आएगी जिसे अहमदाबाद के वास्तविक स्थानों पर फ़िल्माया गया है। जैकी भगनानी अभिनीत यह फ़िल्म गुजराती फ्लेवर से भरपूर होगी।जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की “मित्रों” में प्यार, दोस्ती और हँसी मज़ाक सब कुछ एक ही समय पर देखने मिलेगा।इस फ़िल्म में जैकी भगनानी फ़िल्म में टीवी की अभिनेत्री कृतिका कामरा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे जो मित्रों के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही है।जैकी भग्नानी, क्रितिका कामरा, प्रतिक गांधी, शिवम पारेख और नीरज सूद अभिनीत, मित्रों हँसी से भरपूर एक रोलर कोस्टर सवारी की तरह होगी।समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ‘फिल्मिस्तान’ के बाद “मित्रों” नितिन ककर के निर्देशन में बनी अगली फिल्म है जो 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है जिसका निर्माण अबुंडेंटिया एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।
Posted by: | Posted on: September 8, 2018

सुनील नागर एडवोकेट कांग्रेस ओबीसी मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय सह प्रभारी नियुक्त

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी द्वारा वरिष्ठ युवा कांग्रेसी सुनील नागर एडवोकेट को राष्ट्रीय सह प्रभारी मध्य प्रदेश ओबीसी विभाग नियुक्त किये जाने पर आज कांग्रेसी नेता व अधिवक्ताओं ने उनको मुबारकबाद दी और फूलो की माला व मूंह मीठा कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर सुनील नागर एडवोकेट ने कहा कि सबसे पहले तो वह अपनी नियुक्ति पर सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी, ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्र ध्वज शाहूजी, प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक तंवर सहित राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते है जिन्होंने उन्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि मेरा सदैव यही प्रयास रहा है कि कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं और कांग्रेस को मजबूत बनाएं। यह उसी का प्रतिफल है कि आज इतनी बड़ी जिम्मेवारी कांग्रेस ने मुझे दी है।
नागर ने कहा कि आज देश व प्रदेश के जो हालत है वह किसी से छुपे नहीं हुए है। हर वर्ग इस सरकार की कार्यप्रणाली से दुखी है ओर वह इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते है। उन्होंने कहाकि देश व प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरह नजरे लगाये बैठी है जो कि आगामी 2019 के चुनावो का इंतजार कर रही है और पूर्ण बहुमत से कांग्रेस को देश व प्रदेश की कमान सौंपे।
एडवोकेट नागर ने कहा कि आज देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार, अपराध सहित अन्य तरह की गतिविधियों ने जोर पकडा हुआ है और वर्तमान सरकार के मंत्री, सांसद व विधायक सबका साथ सबका विकास का दावा कर रहे है।उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद जिले का जो हाल है उससे फरीदाबाद वासी परेशान है। उन्होने कहा कि गांवों का विकास ना के बराबर है व शहरो का बुरा हाल है। टैक्सो की भरमार है जनता को पूरी तरह से इस सरकार की नीतियों व योजनाओं ने घेर लिया है।
उन्होंने कहाकि बिजली, पानी, सडक़े, सीवर जाम की समस्याओं से आज आम जन जूझ रहा है और प्रदेश के मंत्री फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी कह रहे है। आखिर स्मार्ट सिटी है कौन सी यह आज तक समझ नहीं आयी है।
उन्होंने कहाकि हम सभी आगामी चुनावों में कांग्रेस को भारी बहुमत से सत्ता में लाना है और देश की कमान  राहुल गांधी के हाथो में सौंपनी है ताकि इस देश का उद्धार हो सके।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट बॉबी रावत,पूर्व प्रधान एडवोकेट संजीव चौधरी, एडवोकेट पी एल गोयल, एडवोकेट नकुल चपराना, एडवोकट अनुज शर्मा चेयरमैन लीगल सैल फरीदाबाद, एडवोकेट एम एस नागर, एडवोकेट आर एस नागर, एडवोकेट एम एस बैसला, एडवोकेट संदीप कपासिया, एडवोकेट के पी तेवतिया, एडवोकेट सुंदर नागर, एडवोकेट सुखबीर चंदीला, एडवोकेट प्रवीण कपासिया, एडवोकेट सतेन्द्र नागर, एडवोकेट विक्का नागर, एडवोकेट एम पी नागर सहित अन्य सैकडो वकील उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: September 8, 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों के साथ 76 रूपये प्रति साधारण थाली का भोजन किया

नई दिल्ली(विनोद वैष्णव ) | हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने अपनी सादगी का पयिचय देते हुए नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन की  कैंटिन में पत्रकारों के साथ 76 रूपये प्रति साधारण थाली का भोजन किया।उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आगमन पर हरियाणा भवन में ठहराव के दौरान मुख्यमंत्री कक्ष में पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात के दौरान शिष्टाचार स्वरूप हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से कहा ” क्या आपने दोपहर का भोजन कर लिया है”। पत्रकारों ने कहा ” अभी उन्होंने दोपहर का भोजन नहीं किया है” तो मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से हरियाणा भवन की कैंटिन में दोपहर का भोजन साथ में करने का आग्रह किया।
दोपहर का भोजन साथ में करने के आग्रह पर पत्रकारों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में सत्कार संगठन,हरियाणा की कैंटिन में दोपहर का भोजन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने सरल व्यक्तितव का परिचय देते हुए पत्रकारों के साथ दोपहर के भोजन में 76 रूपये प्रति साधारण थाली का भोजन किया। दोपहर के भोजन के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ उनके मीडिया सलाहकार अमित आर्य भी थे।

Posted by: | Posted on: September 5, 2018

चोरों द्वारा रंगदारी, फतेहपुर चंदीला में गुंडाराज 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सिटी को स्मार्ट और सुरक्षित बताने वाली भाजपा सरकार को नींद से जगाने के लिए यह खबर काफी जहां एक वरिष्ठ पत्रकार से खुले आम एक चोर गिरोह ने पहले बडी चतुराई से मोबाईल चुरा लिया और फिर खुले आम फिल्मी स्टाईल में मोबाइल लौटाने की एवेज में पांच हजार की रंगदारी मांगी।
शहर की पुलिस और नेताओं की शाख पर बट्टा लगाने वाली यह घटना गत् 21 अगस्त 2018 रात्रि 9.15 की है जब सैक्टर 21 ए में रहने वाले शहर के नामी पत्रकार जगन्नाथ गौतम अपने पडोसी मित्र कमलकांत शर्मा के साथ फतेहपुर चंदीला गाँव की सब्जी मण्डी में सब्जी और फल लेने गए थे।
यह गांव वार्ड 19 में पड़ता है, और इस वार्ड के पार्षद सतीश कुमार है जो भाजपा के नेता हैं तथा इसी गांव के निवासी हैं। यहां से थोडा ही दूरी पर क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा का मकान है तथा आधा किलोमीटर की दूरी पर ही पुलिस के सबसे दमदार आला अधिकारी पुलिस आयुक्त का मुख्यालय है। यह क्षेत्र फरीदाबाद के पॉश इलाकों में गिना जाता है। किन्तु गुंडागर्दी के मामले में इस क्षेत्र ने मेवात, पलवल और अन्य अपराधिक इलाकों को भी पीछे छोड दिया है। सब्जी मण्डी गांव फतेहपुर चंदीला और रेलवे स्टेशन फाटक बीच  स्थित  है।
 गौतम ने बताया जब वह अपने श्री शर्मा के साथ सब्जियां खरीदने के बाद घर लौटे तो पता  चला कि जेब में उनका सेमसंग का एस6 मॉडल का फोन नहीं है। तभी दोनों उल्टे पांव तुरंत सब्जी मण्डी भागे, जहां-जहां जिस रेहडी से सब्जी खरीदी थी फोन का पता किया। तब उनको वहां फोन तो नहीं मिला लेकिन, ये पता चला कि यहां पर कई फोन चोर गिरोह सक्रिय हैं। एक ग्राहक  ने बताया कि इस सब्जी मण्डी में उसके दो फोन चोरी हो चुके हैं। इसी बीच मेरे साथी मित्र अपने फोन से मेरा फोन नंबर मिलाते रहे। फोन की घंटी लगातार बज रही थी, काफी देर बाद एक युवक ने फोन उठाया, जो अपने आपको गांव फतेहपुर चंदीला का गूर्जर बता रहा था। उसने कहा कि फोन वापिस चाहिए तो फोन की कीमत देनी पडेगी नहीं तो वह उसका मदरबोर्ड बदलवाकर बेच देगा। उसने यह भी धमकी दी की पुलिस को बताया और किसी को साथ लाया तो देख लेना हम गूर्जर हैं सबक सिखा देंगे, और फोन भी नहीं  मिलेगा।
 गौतम ने बताया कि वह पुलिस थाने जाने जा रहे थे मगर उनकी गाडी  स्टार्ट नहीं हुई। तभी चोर ने उनको फोन वापिस लेने की बस 10 मिनट की मोहलत दी थी। उन्होने गाडी स्टार्ट न होने पर पहले चोर गिरोह से फोन लेने का फैसला किया। उन्होने बताया जब वह गांव के अंदर बदमाशों द्वारा बताए स्थान पर गए तो चोरों ने पहले पांच हजार रूपए मांगे थे, मगर बातचीत के बाद चार हजार रूपए फिरौती बसूलने के बाद उन्होने लौटा दिया। उन्होने बताया बदमाशों ने उनके स्थान पर किसी और को बुलाया था इसलिए फौन लेने के लिए कमलकांत शर्मा गए थे। इस सारे प्रकरण में उनको लगभग 12 बज गए और बाद में मिस्त्री को बुलाकर गाडी स्टार्ट करवाई घर पहुंचे।
 गौतम ने बताया वह यहीं के वाशिंदे हैं और लगभग 5 दसकों में भी आजतक उन्होने इस प्रकार की घटना कभी फरीदाबाद जिले में नहीं सुनी थी। फिल्हाल उन्होने पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लन से मिलकर इस मामले की लिखित शिकायत की है। पुलिस आयुक्त ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच क्राईम ब्रंाच को सौंप दी है। वहीं इस घटना की पूरे पत्रकार जगत ने निंदा करते हुए कहा कि यह पुलिस और नेताओं की कार्यशैली पर प्रश्र चिन्ह लगाता है। जहां शहर के पॉश इलॉकों में लोग सुरक्षित नहीं है तो अन्य क्षेत्रों में कैसे कोई महफूज होगा।