फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। ग्लोबल फ्रेम ऑफ आर्ट द्वारा फरीदाबाद में पहली बार 24 दिसंबर को अवॉर्ड फंक्शन किया जा रहा है। फंक्शन के बारे में एक मीटिंग का आयोजन सेक्टर-12 में किया गया जिसमें आयोजन कमेटी के सदस्य अशोक डी स्टार, अरुण मिश्रा, पंकज पाराशर, मनीष शर्मा, दीपक कुमार ने फंक्शन के कामों की सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी।
आयोजकों ने बताया कि 24 दिसंबर को दूरदराज, देश-विदेश से अतिथि आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जीएफए एक ऐसा मंच है जहां पूरे भारतवर्ष में देश-विदेश के लिए सामाजिक सांस्कृतिक एवं कई प्रकार के क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहन किया जाएगा। अवॉर्ड फंक्शन को सफल बनाने में कई उद्योगपति समाजसेवी बढ़-चढक़र योगदान कर रहे हैं। अवॉर्ड फंक्शन के अवॉर्डी समाजसेवी रवि कालरा, ज्योति रेसलर, विक्की भारद्वाज, फिरेचंद नागर, दिनेश रघुवंशी, गिनीज ऋषि, अमीषा चौधरी इसी तरह अलग-अलग फील्ड एजुकेशन स्पोट्र्स एवं अलग अलग हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फिल्म एक्टर मनोज बक्शी, कॉमेडियन राजीव मल्होत्रा, डॉ. आजाद कौशिक, ब्रिटिश पार्लियामेंट भारत गौरव, किसान लीडर सरदार वीएम सिंह, विश्व ब्राह्मण संघ चेयरमैन मांगेराम शर्मा, दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष केंद्र प्रकाश शर्मा, उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉ इंद्रजीत गौतम, संजीव अग्रवाल, राजीव कपूर, मनधीर मान, श्यामसुंदर कौशिक अध्यक्ष फरीदाबाद ब्राह्मण सभा, एडवोकेट ओ.पी. शर्मा, प्रदीप गुप्ता, ऊषा किरण शर्मा, अंजू मुंजाल, पंकज सिंह, तरुण लांबा व अन्य समाजसेवी उपस्थित होंगे। आयोजकों ने यह भी बताया कि दिन में टैलेंट प्लस, डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग प्रतियोगिता भी रखी गई है। इस मीटिंग में सुब्रतो सुरेश कुमार, अनामिका, दिव्यांश, विनेश पारस, हिमांशु, राज शर्मा, जावेद सैफी, अजय सिंह, हन्नी बक्शी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।