फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। बढखल विधानसभा क्षेत्र स्थित दशराह ग्राउण्ड के नवीनीकरण के कार्य की शुरूआत केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, विधायक सीमा त्रिखा द्वारा हवनयज्ञ करके किया गया। इस मौके पर कृष्णपाल गूर्जर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश का हर जिला आज विकास से सराबोर है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जो वायदे जनता से किये थे वह सभी वायदे क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो रहे है और जनता को हर सुख सुविधएं मिल रही हैे।इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने कहा कि बढख़ल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो में किसी प्रकार की कमी नहीं है। उन्होने कहा कि दशहरा ग्रांउण्ड के नवीनीकरण में लगभग 4.5 करोड़ की लागत आयेगी। सीमा त्रिखा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को आदेश दिये है कि बढख़ल क्षेत्र में अधूरे विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जाये। उन्होंने कहाकि बढखल विधानसभा क्षेत्र के विकास का श्रेय सबसे अधिक माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है उन्होंने सदैव मेरे द्वारा रखे गये प्रस्तावों को सहमति दी और सदैव इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी।
इस अवसर पर महापौर सुमन बाला, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, पार्षद मनोज नासवा, जसवंत सिंह, सन्दीप भारद्वाज रतनपाल, सुनील भडाना (टम्पू), ओमप्रकाश गौड, ओमप्रकाश ढींगडा, आन्नंद कांत भाटिया, मुकेश चौधरी सहित फरीदाबाद की विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से राधा नरूला, जोगेन्द्र चावला, कंवल खत्री, गोस्वामी, श्याम लाल जी महाराज, टी आर मेहंदीरत्ता, ओमप्रकाश मेहंदीरत्ता, मोहन लाल अरोडा, एडवोकेट विजय शर्मा, अशोक अरोडा, लोचन भाटिया, बसंत गुलाटी, महेन्द्र नागपाल, प्रधान मनोहर लाल संत भगत सिंह जी महाराज, प्रधान कालू चौधरी, तिलकराज मल्होत्रा, जसविंद्र सिंह बेदी, अमित भाटिया, अमित अरोडा, एम एल आहूजा, प्रीतम सिंह भाटिया, प. सुरेन्द्र शर्मा, किशन चंद भाटिया, मण्डल अध्यक्ष कर्मवीर बैसला, हरिन्द्र भडाना, राजकुमार सिंह, विशम्बर भाटिया, जगन नाथ शाह, तरनजीत सिंह, सुनील भाटिया, प्रदीन खत्री, हरि किशन वर्मा, कमल चोपडा, राकेश पण्डित, मा. आयूब खान, वकील साहब, रमन जेटली, संजय महेन्द्र, ठाकुर दास वमा्र, जगत सिंह, नरेश, मदन थापर, जगजीत सिंह बिष्ठ, पुनीत रतडा, योगराज भाटिया, बुधराम भडाना सहित सैकडो गणमान्य लोग उपस्थित थे।