प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 29, 2020

रायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्थापना दिवस के अवसर पर रायन इंटरनेशनल स्कूल ,फरीदाबाद के छात्रों ने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से एक बेबाक बातचीत की :-प्रधानाचार्य निशा शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| रायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्थापना दिवस के अवसर पर रायन इंटरनेशनल स्कूल ,फरीदाबाद के छात्रों ने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से एक बेबाक बातचीत की।छात्रों ने अपनी उत्सुकता मिटाने के लिए ओपी सिंह से अनेक प्रश्न किए तथा ने भी छात्रों को सहज बनाते हुए अनौपचारिक ढंग से प्रश्नों के विस्तृत उत्तर दिए । प्रश्नों में ओपी सिंह के जीवन के हर पहलू को उजागर करने का प्रयास किया गया था।

अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए ओपी सिंह ने बताया कि पीसीएम में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में ऑनर्स की पढ़ाई की तथा सिविल सर्विसेज की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।उन्हें आईपीएस ऑफिसर बनने की प्रेरणा अपने आसपास के माहौल से मिली।

छात्रों ने ओपी सिंह द्वारा लिखी पुस्तक’ हौसलानामा’ की जानकारी में रुचि
दिखाई तथा पुस्तक के पीछे की प्रेरणा के विषय में उनसे पूछा ।छात्रों ने खेलों के पीआईई मॉडल के विषय में भी काफी उत्सुकता दिखाई।

ओपी सिंह ने छात्रों को प्रतिस्पर्धा तथा दृढ़निश्चय की भावना को जागरूक करने के लिए कहा तथा उन्होंने संदेश दिया कि छात्र स्वयं में आत्मविश्वास की भावना का विकास करेंतथा रूचि के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करें।

मनीलॉन्ड्रिंग एक्ट की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों की चर्चाकरते हुए उन्होंने छात्रों को कालेधन और सफेदधन के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया पर चल रही एंटी बुलिंग स्कीम पर अपने विचार प्रकट करने के लिए कहा तथा उसकी रोकथाम के लिए सुझाव भी मांगे।
विषम परिस्थितियों में मानसिक संतुलन तथा धैर्य बनाए रखने के लिए उन्होंने छात्रों को प्राणायाम तथा ध्यान लगाने की प्रेरणा दी।इस विषय पर उन्होंने छात्रों को मार्कस औरे लियस की पुस्तक पढ़ने का भी सुझाव दिया।उन्होंने छात्रों को निडर ,साहसी तथा समझदार बनने की प्रेरणा दी जिससे देश की बागडोर सक्षम नेतृत्व के हाथ में रहे।

अंत में छात्रों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा जीवन के किसी भी क्षेत्र मेंजीत से अधिक भागीदारी महत्वपूर्ण है।कार्य को पूरा करने में अपना शतप्रतिशत योगदान देना ही आवश्यक है।विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा शर्मा ने ओपी सिंह को छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया तथा अपना अमूल्य समय उनके साथ व्यतीत केलिए आभार प्रकट किया।

Posted by: | Posted on: August 27, 2020

शिक्षाविद डॉ सतीश फौगाट ने स्कूल प्रिंसिपल के साथ मिलकर नवनियुक्त डीईईओ रितु चौधरी का स्वागत किया किया

फरीदाबाद (दीपक शर्मा )| जिला शिक्षा मुख्यालय में रितु चौधरी को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) के रूप में नियुक्त किया गया, जिसको लेकर आज फरीदाबाद के प्रसिद्ध शिक्षाविद और फौगाट पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ सतीश फौगाट ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया तथा उनको फरीदाबाद में दोबारा नियुक्त होने पर बधाई दी।जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने बताया कि उनका फरीदाबाद से बहुत पुराना नाता है और इस बार वह फरीदाबाद में स्कूलों की जर्जर इमारतों का दुरुस्तीकरण करेगी व शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगी। इस अवसर पर फौगाट स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह, नवराज आदि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: August 19, 2020

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत : रामकिशन गुर्जर

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर की अगुवाई हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा द्वारा की जाएगी। शिविर में युवाओं के साथ-साथ हर उम्र के लोग अधिक से अधिक रक्तदान देकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गंाधी को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम के रूपरेखा को लेकर सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाऊस में जिले के कांग्रेसियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं कुमारी सैलजा के राजनैतिक सचिव रामकिशन गुर्जर ने की। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व महासचिव बलजीत कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, प्रवक्ता योगेश ढींगड़ा, प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया, पूर्व चेयरमैन राकेश भड़ाना, एस.एल. शर्मा, मोहम्मद बिलाल, अब्दुल गफ्$फार कुरैशी, कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, प्रदेश कोडिटनेटर गौरव ढींगड़ा, एआईपीसी जिलाध्यक्ष डा. सौरभ शर्मा, सत्यवीर डागर, युवा कांग्रेसी नेता रिंकू चंदीला, जिला महिला कांगे्रस अध्यक्ष प्रियंका कक्कड़, एडवोकेट सुभाष कौशिक, कांग्रेसी नेता वेदप्रकाश यादव, अनीशपाल, अशोक रावल, संजय सोलंकी, ओपी भाटी, इकबाल कुरैशी अनिल कुमार, विनोद कौशिक आदि मौजूद रहे और कार्यक्रम को लेकर सभी से रायशुमारी की गई। कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक युग प्रवर्तक थे, जिन्होंने भारत में न केवल कंप्यूटर क्रांति का उदय किया बल्कि 18 वर्ष के युवाओं को वोट का महत्व भी बताया। उन्होंने देश को विकसित करने के लिए अनेकानेक योजनाएं क्रियान्वित की, जिसके चलते वह सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर के माध्यम से सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उनके प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजिल अर्पित करेंगे। कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी, उसके बाद शाहूपुरा गांव में जाएगी, जहां दलित समाज के लोगों से मुलाकात करेगी। उसके उपरांत सेंट्रल लॉन सेक्टर-12 एसआरएस मॉल के समीप रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेगी।

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

विधायक नरेंद्र गुप्ता के बेटे ने पार्क से उखड़वाए ट्री गार्ड, ऑडियो वायरल

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| मॉनसून के मौसम में हॉर्टिकल्चर विभाग जगह-जगह खुदाई कर पौधे लगाने का काम कर रहा है ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। लेकिन जिले के सेक्टर 11 बी ब्लॉक के पार्क में पौधों पर लगे ट्री गार्डों को फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता के बेटे नितिन गुप्ता ने निगम कर्मचारियों को आदेश देकर उखड़वा लिया। दरअसल सेक्टर 11 में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपना नया कार्यालय बनवाया है। मथुरा रोड से जहां से विधायक के कार्यालय वाली सड़क शुरु होती है। वहीं विधायक के बेटे ने पौधे लगा उनपर ट्री गार्ड पार्क से उखाड़कर लगाने का आदेश निगम कर्मचारियों को दे दिया ताकी उनके कार्यालय के रास्ते की सुंदरता बढ़ सके। लेकिन सेक्टरवासियों को विधायक के बेटे का ये कार्य रास नहीं आया। उनके अनुसार वो नए ट्री गार्ड भी निगम के बजट से लगवा सकते थे। सेक्टर 11 निवासी फूल चंद शर्मा ने बताया कि हमने सालों की कड़ी मेहनत के बाद इस पार्क को बनवाया है। पूर्व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने सीएम अनाउंसमेंट के तहत इस पार्क के निर्माण कार्य को शुरु करवाया था। लेकिन इस पार्क की बाउंड्री बनाने का कार्य निगम सही से पूरा नहीं कर सकी। न ही पार्क के साथ उस समय पास हुई सडक का निर्माण कार्य किया गया। फूलचंद बताते हैं कि पार्क में बाउंड्री न होने के कारण यहां आवारा पशु आकर पौधों को चट कर जाते हैं। मुजेसर से रोजाना पशुपालक मथुरा रोड पार कर अपने पशुओं को चराणे के लिए सेक्टर के इसी पार्क में लाते हैं। हमने बामुश्किल निगम से यहां ट्री गार्ड लगवाए थे ताकि पौधों की रक्षा हो सके। लेकिन मंगलवार सुबह पार्क में ये पौधों से ट्री गार्ड गायब मिले। इस बीच निगम कर्मचारी रामलाल जो सेक्टर सात निगम के नर्सरी स्टोर में बैठते हैं कि एक ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो बता रहा है कि हमने विधायक के बेटे नितिन को इस बारे में जानकारी दी थी कि वहां पार्क में ठीक तरह से बाउंड्री नहीं है। लेकिन उन्होंने इन्हें उखाड़कर सडक पर लगाने का आदेश दे दिया है और वो इस संबध में कुछ नहीं कर सकते।

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

“The Curse of Manhood “बरखा त्रेहन द्वारा बनाया व निर्देशित किया गया एक दस्तावेजी चलचित्र है

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| “The Curse of Manhood “बरखा त्रेहन द्वारा बनाया व निर्देशित किया गया एक दस्तावेजी चलचित्र है। यह महिलाओं द्वारा झूठे मामलों में फंसाए गए भारतीय पुरुषों की अनसुनी चीत्कार है। इन महिलाओं ने बलात्कार, यौंन शोषण, तलाक, घरेलू हिंसा जैसे उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग किया। यह घोर अन्याय भारतीय पुरुषों व उनके परिवारजनों पर लगातार हो रहा है लेकिन फिल्म उद्योग या मुख्यधारा की पत्रकारिता इसपर समुचित ध्यान नहीं देती। इसलिए फिल्म निर्मात्री ने स्वयं इन प्रताड़ित पुरुषों व उनके परिवारों की दुर्दशा दिखाने का निर्णय लिया। यह चलचित्र महिलाओं द्वारा कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग करने के पीड़ितों का चित्रण है। यह झूठे आरोप की बुराई को विशेषज्ञों और कार्यकर्ताओं द्वारा विश्लेषण करके विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करता है और समाधान के सुझाव देता है। यह व्यापक रूप से माना और कहा जाता है कि केवल महिलाएं ही पुरुषों द्वारा प्रताड़ित की जाती हैं। यह सत्य से परे है। पुरुष भी बुरी महिलाओं द्वारा बहुत सताए जाते हैं। यह चलचित्र ऐसे पुरुषों की भयानक कहानियां बताने का प्रयास है जिन्हें ऐसी महिलाओं ने प्रताड़ित किया जो अपनी सुरक्षा के लिए बने कानूनों का इन पुरुषों को धमकाने, प्रताड़ित करने व ब्लैकमेल करके धन हड़पने के लिए दुरुपयोग कर रही थीं.

प्रस्तुति
पायल रोहतगी, करण ओबरॉय -कलाकार
सुरेश चवान्के -प्रधान संपादक, सुदर्शन न्यूज
विक्रम सिंह- भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश
मनीष गुप्ता-फिल्म लेखक व निर्देशक
विवेक नारायण शर्मा-वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय
और सरबजीत सिंह जिन्होंने जसलीन कौर छेड़छाड़ मामले को सफलतापूर्वक लड़ाऔर जीता

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

आयशर विद्यालय फरीदाबाद में हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|आयशर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए शिक्षक एवं विद्यार्थी भी ऑनलाइन रूप से जुड़े रहे। इस कार्यक्रम में शिक्षकों एवं बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया ।अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें देश भक्ति से संबंधित नृत्य, गायन, कविता पाठ एवं स्वतंत्रता पर प्रेरक भाषण आदि विशेष रूप से सम्मिलित थे। सांस्कृतिक प्रस्तुति से पूरा वातावरण संगीत में हो गया। इस अवसर पर पतंग उड़ाने के महत्त्व और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका से सभी को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक अर्जुन जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत की सराहना की तथा सभी को विषम परिस्थितियों में एक साथ खड़े रहने और स्वतंत्रता के वास्तविक सार को महत्व देने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में हमें इस कोरोना महामारी से आजादी प्राप्त करनी है ।


कार्यक्रम का समापन इन पंक्तियों के साथ हुआ:-
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है।

Posted by: | Posted on: August 10, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने अपनी रिसर्च लैब में अनलॉक के समय का सदुपयोग करते हुए मच्छरों को भगाने के लिए मुख्यतः गाय के गोबर का प्रयोग करते हुए हर्बल धूप बनाई

होडल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने अपनी रिसर्च लैब में अनलॉक के समय का सदुपयोग करते हुए मच्छरों को भगाने के लिए मुख्यतः गाय के गोबर का प्रयोग करते हुए हर्बल धूप बनाईI बाजारों में मच्छरों को भगाने के लिए जो भी धूपबत्ती आती है सभी जलने के पश्चात हानिकारक रसायन छोड़ती है जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है उसी बात को ध्यान में रखते हुए एमवीएन विश्वविद्यालय ने यह पहल की है क्योंकि हर्बल होने के कारण यह धूपबत्ती किसी प्रकार से मनुष्य के लिए हानिकारक नहीं हैI इससे पहले भी कोविड-19 की शुरुआत के समय हर्बल सैनिटाइजर बनाया गया था जिसमें अपार सफलता प्राप्त हुई थी एवं उस सैनिटाइजर को आसपास के ग्रामों में बांटा गया था |विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने विभाग की इस पहल पर प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि फार्मेसी विभाग हमेशा इस प्रकार से कुछ नया करता रहा है जोकि विद्यार्थियों को भी कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता हैI विद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों के लिए जो भी जरूरत होंगी हम मुहैया कराएंगेI विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने इस हर्बल धूपबत्ती के बारे में विस्तार से बतायाI इस धूपबत्ती के उद्घाटन के समय डीन एकेडमिक्स, अकादमिक, परीक्षा नियंत्रक,अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फार्मेसी के शिक्षण एवं गैर शिक्षण सदस्य रेशु विरमानी, मोहित संदूजा, मोहित मंगला, गिरीश कुमार, गीता मेहलावत, अनुभव, साहिल शर्मा, उमाकांत, अंजली शर्मा, अश्वनी शर्मा, त्रिलोक शर्मा, हरपाल, विनोद शर्मा एवं योगेश उपस्थित रहे

Posted by: | Posted on: August 10, 2020

हरियाणा चीफ़ मिनिस्ट्र मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद दोरे के दौरान आईएमटी भी पहुंचे

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा चीफ़ मिनिस्ट्र मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद दोरे के दौरान आईएमटी भी पहुंचे । तथा फरीदाबादआईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों को विशेष तौर पर मिलने कर समय दिया । जहां केन्द्रीय मंत्री किशन पाल गुज्जर, हरियाणा केबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा, स्थानीय विधायक एवम् एचएसडब्ल्यूसी के चेयरमैन नयनपाल रावत, तिगांव विधायक राजेश नागर, बडखल विधायक सीमा त्रिखा ,चीफ़ मिनिस्टर साहब के राजनैतिक सचिव अजय गौड़ एवम् शहर के कई सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे ।एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा ने बताया कि माननीय सी एम साहब ने उनकी समस्याओं एवम् मांगों को विस्तार से सुना। उन्होंने अस्वासन दिया कि आईएमटी के निम्न स्तर इन्फ्रास्ट्रक्चर (सड़क सीवरेज एवम् ड्रेनेज) सुधार के लिए एचएसआईआईडीसी को बहुत जल्द बजट मंजूर करके निर्देश दे दिए जायेंगे ताकि ये सब जल्द से जल्द हो जाए । साथ ही राजनीतिक सचिव अजय गौड़ को चण्डीगढ़ से एचएसआईडीसीसी के सीनियर अधिकारी को जल्द दौरा करने का निर्देश देने को भी कहा ।सीएम साहब ने आईएमटी को बल्लबगढ़ मेट्रो से जोड़ने तथा शहर को मदर यूनिट देने की बात पर भी विचार करने का आश्वासन दिया ।इस विचार विमर्श में फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव चन्द्र शेखर गोयल एवम् उपप्रधान कृष्ण कौशिक भी शामिल थे।

Posted by: | Posted on: August 7, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय में सिविल सर्विसेज की तैयारी के बारे में आईपीएस एवं आईएएस ने दिए मूल मंत्र

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय में हाल ही में घोषित हुए सिविल सर्विसेज के परिणामों से प्रेरित होकर ई लर्निंग इग्नाइटिंग माइंड्स के अंतर्गत एक वेबीनार का आयोजन हुआ जिस के मुख्य प्रवक्ता डॉ एम० रवि (आईपीएस ऑफिसर) एवं सकथिया कृष्णन के पी (भूतपूर्व आईएएस ऑफिसर) रहे| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन एवं सीआरसी विभाग के महाप्रबंधक गौरव सैनी की पहल के कारण इस वेबीनार का आयोजन संभव हो पाया| वेबीनार के आरंभ में डॉ तरुण विरमानी (फार्मेसी संकाय प्रमुख) ने प्रवक्ताओं के बारे में परिचय कराया| उसके पश्चात वेबीनार की शुरुआत डॉ सचिन गुप्ता (डीन एकेडमिक्स) ने स्वागत भाषण के साथ की| डॉ एम० रवि जो कि अभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज में आने वाली चुनौतियों एवं अवसर के बारे में बताया| उन्होंने बताया कि सिविल सर्विसेज की तैयारियों के दौरान युवाओं को कहां कठिनाइयां आती है एवं उन कठिनाइयों पर कैसे विजय पाई जा सकती है| दूसरे प्रवक्ता सकथिया कृष्णन के पी ने विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज को क्यों और कैसे कैरियर के रूप में चुने के बारे में बताया| उन्होंने बताया कि केवल मेहनत और जुनून के बल पर ही सिविल सर्विसेज में जगह बनाई जा सकती है| विद्यार्थियों की रुचि के काफी प्रश्न पूछे गए जिनके उत्तर प्रवक्ताओं द्वारा बहुत ही सरल तरीके से दिए गए| वेबीनार का समापन डॉ राजीव रतन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया|

Posted by: | Posted on: August 7, 2020

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आईएमटी द्वारा एचएसआईआईडीसी के सहयोग से श्रमिकों का कोविड टैस्ट करवाया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आईएमटी द्वारा एचएसआईआईडीसी के सहयोग से श्रमिकों का कोविड टैस्ट करवाया गया तथा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पृथला के विधायक नयनपाल रावत के बड़े भाई यशपाल यादव मौजूद रहे जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में एचएसआईआईडीसी के इस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी व असिस्टेंट गर्वनर अमरजीत सिंह लांबा मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर विनय भाटिया, डिस्ट्रिक सैकेटरी अमित जुनेजा, क्लब के चार्टर प्रैसीडेंट रोटेरियन मनोज आहुजा, चीफ पैटर्न पप्पूजीत सिंह सरना,चार्टर सैक्रेटरी विकास टांटिया, चार्टर कोषाध्यक्ष अमित जुनेजा, वाइस प्रैसीडेंट मोहिंद्र अरोड़ा, ज्वाइंट सैकेटरी समीर सपरा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा क्लब के अन्य सदस्य रोटेरियन राजेश शर्मा, राजेश महेंद्रु, वीपी गोयल, साहिल मेहता, कुनाल बवेजा, राजीव गुप्ता, हेमंत शर्मा, आशु कुमार, अनूप दमानी, सतीश सिंघल, साहिब सिंह, डा. मनी आहुजा, नीलकंठ मैर आदि उपस्थित रहे जबकि रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के प्रधान रोटेरियन वेद अदलक्खा व रोटेरियन गुलशन नारंग मौजूद रहे। वहीं फिम्टा से प्रधान वीरभान शर्मा, जीएस दहिया, सुभाष चंद्र भी मौजूद रहे। इस मौके पर रोटेरियन पीजेएस सरना व मनोज आहुजा ने बताया कि क्लब के गठन के पहले प्रोजैक्ट के तौर पर आईएमटी के 140 श्रमिकों का कोविड टैस्ट करवाया गया जिसमें से 8 लोग पॉजिटिव निकले। वहीं रक्तदान शिविर में 52 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित यशपाल रावत ने रोटरी क्लब आईएमटी के प्रयासों की सराहना की वहीं एचएसआईआईडीसी के इस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी में वे लगातार काम कर रहे हैं तथा मास्क और सैनीटाइजर हजारों की संख्या में वितरित कर चुके हैं और अब रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद आईएमटी के सहयोग से कोविड टैस्ट व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने इसके लिए पीजेएस सरना, मनोज आहुजा व संपूर्ण क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे आईएमटी में अधिक से अधिक कोरोना टैस्ट करवाने के लिए क्लब से अपील करेंगे। इस मौके पर डा. यादव भी मौजूद रहे। वहीं अमरजीत सिंह लांबा ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आईएमटी का उद्देश्य जनसेवा करना है और आने वाले समय में अनेक जनसेवा के कार्य किए जाएंगे।