स्वास्थ
now browsing by category
टीवी चाइल्ड आर्टिस्ट एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र धन तेजस की लॉक डाउन के दौरान न्यूज़ 21 टीवी के पत्रकार विनोद वैष्णव के साथ खास बातचीत

पृश्न :-आप lock down मे कैसे समय बिता रहे हैँ ?
उत्तर :-न्मस्ते , मैने lockdown को पूरा एंजोय किया है , drawing , पैंटींग, कुकइंग , exercise ओर studies करता हूँ , घर के काम मे मॉम की हेल्प करता हूँ , छोटी बेहन के साथ मस्ती करता हूँ , guitar बजाता हूँ …
पृश्न :-आप क्या मिस करते हैँ?
उत्तर :-मुंबई की शूट , समुन्दर ओर लाइफ रुक गई है, वो मिस करता हूँ , कई दिनो से बाहर खेलने नही जा पाये ओर ना ही दोस्तो ओर रीषतेदारों से मिले है वो सब . पर कोई बात नहीं , हमे घर रह कर सरकार और डॉक्टरस सबकी बात माननी है फिलहाल और आप सभी को भी यही सलाह है की बिना किसी काम के बाहर मत निकालिये ..दोस्तों …
पृश्न :-और बताइये तेजस को खाने मे क्या क्या पसंद है..
उत्तर :- हाहा जी, मुझे घर में जो भी मॉम(मम्मी ) बनाती है वो सब ..बाकी… मुझे तरह- तरह की salad ओर पनीर की dish पसंद है.. चिप्स , चॉक्लेट्स भी लेकिन वो सब allowed नहीं क्युकी शूट के लिए energy जंक फ़ूड खाने से नही मिलती है | रोज दूध भी पीता हूँ ,न्टस ओर् mango शेक भी अच्छा लगता है I
पृश्न :-आपकी शूट कब शरू होगी ?
उत्तर :-जी शूट 15 जून के बाद ही शुरू किऐ जायेंगे I बाकी production की ओर से सभी ऐतियात होंगे तब , जो भी guidelines तय की जायेंगी ,उसी तरह से ही काम किये जायेंगे I
पृश्न :-आप के serials में आपको काफी प्यार मिलता है , क्या कहेंगे ?

उत्तर :-हा हाँ जी मुझे दर्शको का प्यार मिलता है.. तो बहुत ख़ुशी होती है.. ओर काम का उत्साह भी बढता है I आपके चैनल के माध्यम से सभी का धन्यवाद देना चाहता हूँ I कई बार मॉम के फ़ोन में fans के मेसेज आते हैँ.. तो अच्छा लगता है.. अपनी एक्टिंग से सबके दिल तक पहुँचता हूँ तो भगवान और अपने मॉम – पापा को धन्यवाद बोलना चाहूँगा I
पृश्न :-lockdown से पहले किस शूट में व्यस्त थे ?
उत्तर :-&TV के शो मे जो अब 15 जून के बाद फिर से शुरू किया जा सकता है।
पृश्न :-शूट के साथ पढाई कैसे करते हैँ?
उत्तर :-जी, मॉम ख्याल रखती है, और मॉम logically पढ़ने को कहती हैं , रटने नही देती हैं I मुझे पढना और reading अच्छे लगते है, जब भी ब्रेक होता है तब मॉम पढ़ाती हैँ,स्कूल से सपोर्ट मिलता है,मेरी teachers मॉम को study materials और क्लास वर्क भेजती हैं ..
पृश्न :-इसके अलावा आगे क्या करोगे?
उत्तर :-अभी बिग बैनर Bollywood मूवी की शूटिंग होनी थी जो की lockdown की वजह से आगे पोस्टपोंड हो गई है..महूर्त ओर पोस्टर शूट हो चुका है, मेकर्स की अनुमती के बाद मेडिया से शेयर कर सकते हैं .तो थोड़ा इंतेज़ार ..

पृश्न :-अपने फैंस को मेसेज क्या देना चाहेंगे ?
उत्तर :-बस यही की अपने interests और passion को पहचानिये और उनको फोलो कीजिये I माता-पिता की बात सुनिये I गॉड पर विश्वास रखिये I खुश रहे ओर खूब मस्ती कीजिये | इसी तरह प्यार देते रहें I i लव you आल …बाय .. टेक केयर .. स्टे safe …
जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल दिल्ली NCR की जानी मानी टैरो कार्ड रीडर पूजा ए भंडारी से

मेष:- आप अपने सहयोगियों के साथ समय बिताना चाहते हैं लेकिन अपने सहकर्मियों के लिए म्यूजिकल इवनिंग आयोजित करने का प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। अचानक किसी दूर के रिश्तेदार से मिले किसी शुभ समाचार से पूरे परिवार में खुशियां आएंगी। धन संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है।
वृष:- यात्रा करने के योग बन रहे हैं। यात्रा करने से विदेश में व्यापार के मौके मिल सकते हैं। आपके रिश्तेदार आपकी निजी जिंदगी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सलाह दे सकते हैं। अचानक किसी यात्रा पर जाना काफी तनावपूर्ण और थका देना वाला होगा लेकिन इस यात्रा पर जाने से आपको धनलाभ होगा।
मिथुन:- करियर के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। तरक्की के किसी ऑफर को मना करने से पहले उसके दूर के फायदे को एक बार जरूर सोच लें। बच्चों को उनके खाली समय में घर के कामों को करने के लिए प्रोत्साहित करें। धन संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहेगा। सप्ताह के अंत तक आते-आते आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
कर्क:-करियर के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। किसी नए व्यापार को शुरू करने के लिए यह सप्ताह काफी शुभ रहेगा। परिवार से प्यार और सहयोग मिलेगा। प्रॉपर्टी संबंधित कामों के लिए सप्ताह शुभ है। रियल स्टेट से जुड़ी किसी डील में निवेश करने की सोच सकते हैं। इस हफ्ते आपका मूड काफी अच्छा रहने वाला है। अपने साथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।
सिंह:-करियर को लेकर समय थोड़ा मुश्किलभरा हो सकता है। अपने कमजोर कम्युनिकेशन स्किल्स के चलते कार्यक्षेत्र पर नुकसान हो सकता है। परिवार में शादीयोग्य किसी सदस्य की शादी के योग बन रहे हैं जिससे परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा। धन संबंधित मामलों को लेकर सप्ताह महत्वपूर्ण रहेगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को धनलाभ के योग बन रहे हैं।
कन्या:-आप इस समय काफी महत्वपूर्ण स्थिति है। अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाने के लिए इस समय आपको एक अच्छा वार्ताकार और सफल संचारक होने की जरूरत है। आपके नए दृष्टिकोण से परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। शेयर मार्केट में किया गया निवेश आगे चलकर काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।
तुला:-करियर को लेकर आपका सकारात्मक रवैया आपको सफलता दिलाएगा। अपने रिश्तों को लेकर इस सप्ताह थोड़ा सतर्क रहें। बच्चों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है जिससे आप कुंठित महसूस करेंगे। धन संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। धनलाभ के चलते आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
वृश्चिक:- करियर को लेकर यह समय काफी महत्वपूर्ण है। करियर में तरक्की के लिए अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को मजबूत करें। परिवार के साथ पिकनिक पर जाने से लंबे समय से चली आ रही गलफहमियां दूर होंगी। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। धन संबंधित मामलों के लिए सप्ताह शुभ रहेगा। अचानक धनलाभ के योग बन रहे हैं
धनु:-करियर को लेकर यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा। कोई समस्या होने पर आपका कोई सीनियर सहयोगी आपकी मदद करेगा। अपने आकर्षक व्यक्तित्व के चलते परिवार के किसी समारोह में सभी को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। धन संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह संतोषजनक रहेगा। अपने कॉन्टेक्ट के चलते आय के नए साधन ढूंढने में कामयाब होंगे।
मकर:- करियर के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा। अपनी मेहनत और लगन से अपने सीनियर्स का भरोसा जीतने में आप कामयाब होंगे। परिवार या रिश्तेदार की तरफ से अचानक कोई उपहार मिल सकता है। धन संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहेगा। इस हफ्ते किया गया निवेश आपको फायदेमंद साबित होगा जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
कुंभ:- इस हफ्ते आपके बहुत सारे कंफ्यूजन्स दूर होंगे। घर में किए गए बदलावों को परिवार के सदस्य काफी पसंद करेंगे। इस हफ्ते आपके खर्चे काफी बढ़ सकते हैं। लेकिन चिंता न करें, आय में वृद्धि के चलते इन खर्चों को आप आसानी से संभालेंगे। प्रेम संबंधों के लिए यह समय काफी अच्छा चल रहा है। अपने साथी के साथ समय बिताकर आप काफी अच्छा महसूस करेंगे।
मीन:-व्यापार को लेकर की गई यात्रा काफी फायदेमंद साबित होगी। दोस्त और परिवार के लोग आपको ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। धन संबंधित मामलों को लेकर इस हफ्ते थोड़ा सतर्क रहें। निवेश की जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचें। किसी भी चीज में निवेश करने से पहले सभी पहलुओं की अच्छे से जांच कर लें, वरना नुकसान हो सकता है।
जनभावना का सम्मान करना कोई बिजोपुर फरीदाबाद के सरपंच नासिर से सीखे

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) |देश के सबसे युवा सरपंचों में से एक बिजोपुर गांव बल्लभगढ़ फरीदाबाद के सरपंच नासिर खान अपने पंचायत में जागरूकता से लेकर लोगों की सहायता में दिन-रात जुटे हुए हैं। वे खुद गांव में घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अनाज एवं अन्य राशन की व्यवस्था इंतजाम कर रहे हैं। ताकि कोई भूखा न रहे। उन्होंने सोशल डिस्पेंसिंग के बारे में गांव वालों को जागरूक किया। किस तरह से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है उसको लेकर गांव वालों को प्रतिदिन जागरूक कर रहे हैं। खुद गांव में घूम कर सैनिटाइज करने का काम किया। इनके कार्यों की जमकर प्रशंसा हो रही है।

शिक्षाविद सतीश फौगाट शिक्षा बोर्ड के फैसले से नाखुश

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) |कोरोना संकट को लेकर स्थगित परीक्षाओं के संदर्भ में सरकार और शिक्षा बोर्ड के बयानों पर शिक्षाविद सतीश कुमार फौगाट ने नाखुशी जताई है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अगली कक्षा में पदोन्नत करने के बाद भी परीक्षा लेने की बात करना ठीक नहीं होगा। इसके बजाय बोर्ड चार विषयों में प्राप्तांक के आधार पर पांचवें सब्जेक्ट में नंबर देकर फाइनल रिजल्ट घोषित करे जिससे बच्चा अपने भविष्य के कोर्स में प्रवेश ले सके।

देश दुनिया में फरीदाबाद और हरियाणा का नाम रोशन करने वाले शिक्षाविद सतीश कुमार फौगाट ने बताया कि दिनांक पांच अप्रैल को सीएम मनोहर लाल खट्टर और छह अप्रैल को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डा जगबीर सिंह के कक्षा दसवीं के रिजल्ट बारे में दिए बयान से वह चिंतित हैं। श्री फौगाट ने बताया कि माननीय सीएम और बोर्ड चेयरमैन ने अपने बयानों में बताया कि वह दसवीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षाओं में पदोन्नत कर रहे हैं, लेकिन उनके बाकी बचे विज्ञान विषय की परीक्षा बाद में ली जाएगी।
सतीश कुमार फौगाट ने बताया कि बच्चे को अगली कक्षा में पदोन्नत करने के बाद इस परीक्षा का कोई औचित्य ही नहीं बनता है। दूसरा, ऐसे बच्चे दसवीं के आधार पर विभिन्न डिप्लोमा व टे्रड कोर्सेस में भी प्रवेश नहीं ले सकेंगे। यदि किसी निर्देश पर उन्हें प्रवेश मिल भी गया तो वह विज्ञान विषय की परीक्षा परिणाम को लेकर अधर में ही लटके रहेंगे।
इस समस्या से बचने के लिए फौगाट ने सीएम, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और बोर्ड चेयरमैन को ईमेल द्वारा एक सुझाव दिया है। इस सुझाव के अनुसार स्टूडेंट से लिए गए चार विषयों के प्राप्तांक के आधार पर पांचवें विज्ञान विषय के नंबर देकर फाइनल मार्कशीट बना ली जाए। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि किसी बच्चे के चार विषयों में यदि 320 नंबर में से यदि 160 नंबर (50 प्रतिशत) आते हैं तो उसे विज्ञान विषय में 50 प्रतिशत अंक यानि 30 नंबर दे दिए जाएं।
उल्लेखनीय है कि सामाजिक ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और गणित के 80-80 नंबर की परीक्षाएं होती हैं और 20-20 नंबर के सीसीई स्कूल द्वारा बोर्ड में जमा करवाए जाते हैं। इसी प्रकार विज्ञान विषय की 60 नंबर की परीक्षा होती है और 40 नंबर का प्रेक्टिकल स्कूल द्वारा बोर्ड को भेजे जाते हैं। यह सीसीई और प्रेक्टिकल के नंबर स्कूलों द्वारा पहले ही बोर्ड को भेजे जा चुके हैं।
शिक्षाविद सतीश कुमार फौगाट ने कहा कि इस प्रकार बोर्ड एक फाइनल मार्कशीट तैयार कर स्टूडेंट को दे सकता है। जिसके आधार पर बच्चों का रिजल्ट पास, फेल या कंपार्टमेंट घोषित किया जा सकता है। उत्तीर्ण बच्चे 11वीं के अलावा अन्य टे्रड में जाकर निश्चिंत होकर अपना भविष्य चुन सकते हैं। श्री फौगाट ने उम्मीद जताई है कि स्टूडेंट के भविष्य को देखते हुए सरकार और बोर्ड उनके सुझाव पर ध्यान अवश्य देगा।
एमवीएन विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के साथ मिलकर बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी के वार्ड नंबर 37 गायत्री मंदिर से लेकर गली नंबर 6 नहर किनारे तक सैनिटाइजर का छिड़काव किया

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के साथ मिलकर बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी के वार्ड नंबर 37 गायत्री मंदिर से लेकर गली नंबर 6 नहर किनारे तक सैनिटाइजर का छिड़काव किया| विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य इस महामारी से जन-जन को बचाना एवं इस वायरस को जड़ से खत्म करने का है| उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए आइसोलेशन, लॉक डाउन, सैनिटाइजेशन, क्वॉरेंटाइन का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है|अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के महामंत्री हरदेश सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस वायरस की श्रृंखला को समाप्त करने की जो अपील की है उसे पूरा करने के लिए अपने घर पर रहे, बार-बार साबुन से हाथ धोएं एवं किसी भी बाहरी वस्तु को ना छुएं तथा एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें| अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष तरसेम वत्स ने बताया कि डॉ तरुण विरमानी एवं महामंत्री हरदेश सिंह के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में यह छिड़काव किया गया| एमवीएन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा ही शिक्षा का सही मायना है और इस प्रकार के मानव कल्याण में हम सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्य के लिए कोई भी आवश्यकता होगी हम मुहैया कराएंगे| इन जन सेवाओं के दौरान राष्ट्रीय महासचिव महेश सुदर्शन सिंह दिनेश सिंह विनोद गोस्वामी उपस्थित रहे|
फरीदाबाद में संभावित कर्फूय एवं लॉक डाउन के सन्दर्भ में कोई भी समस्या हो तो घबराने की जरुरत नहीं इन नंबर पर सपर्क कर सकते है ,आपको तुरंत सहायता मिलेगी

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) ।उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला प्रशासन कि ओर से जिले के लोगो को कोरोना वायरस से सुरक्षा व सहायता के लिए लघु सचिवालय, सेक्टर-12 के कमरा नंबर-7 मीडिया रूम में कण्ट्रोल रूम बनाया गया है तथा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं, जिन पर कोरोना वायरस के संभावित संक्रमित व्यक्ति की जानकारी या अन्य किसी भी प्रकार कि प्रशासनिक मदद के लिए फ़ोन किया जा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि कण्ट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000, 2221001, 2221002, 2221003, 2221004, 2221005, 2221006, 2221007, 2221011, 2221014 की सेवाएँ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा एम्बुलेंस सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर-108 पर संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 व राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 85588-93911 पर भी सूचना दी जा सकती है।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने एक लाख रुपये की राशि कोरोना रिलीफ फंड में देने की घोषणा की

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड गठित किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं अपने व्यक्तिगत खाते से इसमें पांच लाख रुपये की राशि जमा कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सभी को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में योगदान देने की अपील भी की है। सभी विधायक भी इसमें एक महीने का वेतन और प्रशासनिक अधिकारी अपने वेतन की 20 फीसद राशि का योगदान देंगे। मुख्यमंत्री की अपील पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने एक लाख रुपये की राशि इस फंड में देने की घोषणा की है। पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह पूरे देश के लिए नाजुक घड़ी है और कोरोना के खिलाफ युद्ध में हम सब को अपना योगदान देना है।

एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए अपनी प्रयोगशाला के अंदर हैंड सैनिटाइजर बनाए|

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए अनूठी पहल करते हुए अपनी प्रयोगशाला के अंदर विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं बाबा रामदेव द्वारा बताए गए सूत्रों के अनुसार हैंड सैनिटाइजर बनाए| विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सुझाए गए हैंड सैनिटाइजर में आइसोप्रोपिल एल्कोहल, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, ग्लिसरोल एवं आसुत जल का प्रयोग किया गया| पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव द्वारा सुझाए गए हर्बल हैंड सैनिटाइजर में नीम के पत्ते, तुलसी के पत्ते, लेमन ग्रास, एलोवेरा, कपूर, फिटकरी का प्रयोग किया गया| इसे बनाने के पश्चात बोतलों में भरकर विश्वविद्यालय के सभी विभागों में बाटा गया ताकि सभी कर्मचारियों को कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सके| विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी से वार्तालाप पर उन्होंने कहा है की इस कार्य को हम केवल विश्वविद्यालय तक ही सीमित नहीं रखेंगे बल्कि आसपास के गांवों के लोगों को भी ये हैंड सैनिटाइजर दिए जाएंगे ताकि उन्हें भी इस भयानक बीमारी से बचाया जा सके| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन, डीन अकादमिक डॉ सचिन गुप्ता, सांस्कृतिक गतिविधियों के समन्वयक डॉ राहुल वार्ष्णेय एवं अकादमिक समन्वयक देवेश भटनागर ने फार्मेसी विभाग की पूरी टीम की जमकर प्रशंसा की एवं कहा कि फार्मेसी विभाग हमें हमेशा गर्वित महसूस कराता है| और यह भी कहा कि इस बीमारी से निपटने के लिए हम सरकार के साथ है एवं इसके लिए अथक प्रयास किए जाएंगे और जिस चीज की जरूरत होगी हम मुहैया कराएंगे| इन हैंड सेनीटाइजर को सफलतापूर्वक बनाने का श्रेय रेशु विरमानी, गीता मेहलावत, गिरीश कुमार, मोहित संदूजा, मोहित मंगला, उमाकांत, साहिल शर्मा, अश्वनी शर्मा, अनुभव, अंजली शर्मा, अश्वनी, त्रिलोक चंद, हरपाल, राजेश, योगेश, विनोद शर्मा, सोनू शर्मा को जाता है|
जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग पलवल कि टीम द्वारा GNM College में मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पलवल (दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )|जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग पलवल कि टीम द्वारा GNM College में मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमे स्वंय सिविल सर्जन डॉ ब्रह्म दीप द्वारा जिला पलवल के RBSK टीम को मानसिक रोगों के पहचान, लक्षण व उपचार सम्बंधित जानकारियां साझाँ की I स्वास्थ्य विभाग कि टीम जिसमे उप सिविल सर्जन डॉ सुनीता शर्मा, डॉ साक्षी व जिला पलवल की सभी RBSK टीम के सदस्य उपस्थिति रहे I प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मधु मनोविज्ञानिक ने विभिन्न-विभिन्न मानसिक बीमारियाँ जैसे – डिप्रेशन, anxity, OCD व विद्यार्थियों से सम्बंधित विभिन्न मनोविज्ञानिक समस्याएँ,उनकी पहचान व उपचार व सावधानियों के बारे में जिला पलवल की सभी RBSK टीम को प्रशिक्षित किया गया I
कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि लड़ने की जरूरत है

आज दिनांक 17-03-2020 को स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम द्वारा जिला न्यायालय व लघु सचिवालय में कोरोना वायरस के बचाव से सम्बंधित एक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया I जिसमे स्वयं सिविल सर्जन पलवल डॉ. ब्रह्म दीप द्वारा सभी जज व वकीलों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके समझाये व किस प्रकार हम अपने साथ साथ अपने करीबे लोगो को इस वायरस से बचायें यह भी समझाया गया I स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमे की डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुनीता शर्मा , डॉ. मंजीत व डॉ. अंजली द्वारा अपने हाथों को किस प्रकार धोया जाये जिससे की संक्रमण से बचाव हो सके बताया गया I टीम द्वारा बताया गया की न केवल अपने हाथो की सफाई रकें बल्कि जिस जिस वास्तु का प्रयोग कार्यालय में किया जाता है उसे भी संक्रमण मुक्त कैसे करना है यह भी समझाया गया I अंत में डॉ. ब्रह्म दीप ने बताया की हमें कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि लड़ने की जरूरत है I इसका सिर्फ एक ही इलाज है सावधानी और बचाव।