जनभावना का सम्मान करना कोई बिजोपुर फरीदाबाद के सरपंच नासिर से सीखे

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) |देश के सबसे युवा सरपंचों में से एक बिजोपुर गांव बल्लभगढ़ फरीदाबाद के सरपंच नासिर खान अपने पंचायत में जागरूकता से लेकर लोगों की सहायता में दिन-रात जुटे हुए हैं। वे खुद गांव में घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अनाज एवं अन्य राशन की व्यवस्था इंतजाम कर रहे हैं। ताकि कोई भूखा न रहे। उन्होंने सोशल डिस्पेंसिंग के बारे में गांव वालों को जागरूक किया। किस तरह से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है उसको लेकर गांव वालों को प्रतिदिन जागरूक कर रहे हैं। खुद गांव में घूम कर सैनिटाइज करने का काम किया। इनके कार्यों की जमकर प्रशंसा हो रही है।
