बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के साथ मिलकर बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी के वार्ड नंबर 37 गायत्री मंदिर से लेकर गली नंबर 6 नहर किनारे तक सैनिटाइजर का छिड़काव किया| विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य इस महामारी से जन-जन को बचाना एवं इस वायरस को जड़ से खत्म करने का है| उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए आइसोलेशन, लॉक डाउन, सैनिटाइजेशन, क्वॉरेंटाइन का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है|अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के महामंत्री हरदेश सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस वायरस की श्रृंखला को समाप्त करने की जो अपील की है उसे पूरा करने के लिए अपने घर पर रहे, बार-बार साबुन से हाथ धोएं एवं किसी भी बाहरी वस्तु को ना छुएं तथा एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें| अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष तरसेम वत्स ने बताया कि डॉ तरुण विरमानी एवं महामंत्री हरदेश सिंह के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में यह छिड़काव किया गया| एमवीएन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा ही शिक्षा का सही मायना है और इस प्रकार के मानव कल्याण में हम सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्य के लिए कोई भी आवश्यकता होगी हम मुहैया कराएंगे| इन जन सेवाओं के दौरान राष्ट्रीय महासचिव महेश सुदर्शन सिंह दिनेश सिंह विनोद गोस्वामी उपस्थित रहे|
Related Posts
टीवी चाइल्ड आर्टिस्ट एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र धन तेजस की लॉक डाउन के दौरान न्यूज़ 21 टीवी के पत्रकार विनोद वैष्णव के साथ खास बातचीत
पृश्न :-आप lock down मे कैसे समय बिता रहे हैँ ? उत्तर :-न्मस्ते , मैने lockdown को पूरा एंजोय किया…
सूत्रों के हवाले से दयानन्द बैंदा लड़ सकते हे जेजेपी से लोकसभा का चुनाव
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कृष्णपाल गुर्जर को भाजपा की टिकट दिए जाने के बाद पार्टी में विरोध के स्वर तेज…
ऊंची उड़ान संस्था द्वारा महिलाओं और बच्चों ने निकाली जनाक्रोश यात्रा
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| ऊंची उड़ान संस्था द्वारा महिलाओं और बच्चों ने निकाली जनाक्रोश यात्रा पुलवामा में पाकिस्तान के…