समाज

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: November 24, 2018

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भविष्य में भी एक स्थाई कार्यक्रम हो :-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भविष्य में भी एक स्थाई कार्यक्रम हो, इसके लिए कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड को बैधानिक दर्जा दिया जाएगा। इसके अलावा, गीता मनीषी श्री ज्ञानानंद जी महाराज की अध्यक्षता में एक स्थाई आयोजन समिति का गठन भी किया जाएगा।
     एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि मारीशश में फरवरी, 2019 में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन सहमति दी है, इसके अलावा यूके व कनाडा में भी इस पर विचार किया जा रहा है। इस साल गीता महोत्सव के दौरान 12 दिसंबर को यूके के हाऊस आफ कामन्स में भी गीता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, गीता महोत्सव को मनाने के लिए 15 देश अपने यहां पर तैयारी कर रहे है और प्रारूप तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज परिवर्तन व युवाओं में नैतिकता व उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए राहगीरी, गीता जयंती, मैराथन जैसे कार्यक्रमों का आयेाजन हरियाणाभर में किया जा रहा है ताकि शिक्षा के साथ-साथ ज्ञान के गुणों का भी संचान युवाओं में हों।
     एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि दिल्ली के लाल किला मैदान में गीता  महोत्सव से संबंधित प्रदर्शनी 20 नवंबर से लेकर 30 नबंवर तक रहेगी तथा इसके बाद 1 दिसंबर से यह प्रदर्शनी बोट क्लब में शिफट की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों तक गीता का संदेश जाएं।
     महाभारत काल से जुडे राज्य के अन्य स्थानों के विकास के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि गुडगांव का नाम गुरूग्राम किया गया क्योंकि पौराणिक समय में यह गुरूग्राम ही था और यहां पर गुरू द्रोणाचार्य ने कौरवों व पांडवों को शिक्षा दिक्षा दी थी तथा आज भी यहां पर गुरू द्रोणाचार्य के नाम से महाविद्यालय संचालित है। इसी प्रकार, गुरूग्राम में मेट्रो के एक स्टेशन का नाम भी गुरू द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया है।
     एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार कृष्णा सर्किट के तहत हरियाणा को 95 करोड रूपए की राशि उपलब्ध करवाई हैं जिसमें इस क्षेत्र का ओर विकास होगा और दूसरे चरण में इससे भी अधिक बजट मिलेगा।
गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ के तौर पर लाने के लिए पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि यदि इस प्रकार का कोई प्रस्ताव आता है तो वे उसका स्वागत करते है।
इस अवसर पर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीरपाल सरो, गीता महोत्सव के नोडल अधिकारी अमित अग्रवाल, कुरूक्षेत्र के उपायुक्त आर आर फुलिया, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य भी उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: November 14, 2018

भारत में सभी धर्मो के पर्वो को धूमधाम से मनाया जाता है: साहू

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। ओमेक्स आईट साईना टॉवर सैक्टर 86 में दिवाली, गोर्वधन व छठ पूजा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विशेषकर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में महिलाओं, युवतियों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को दीवाली की शुभकामनाएं भी दी।इस मौके पर जितेन्द्र साहू ने कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार ने जो पहल की है वह वाकई में एक प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि हमें भी सरकार की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए बेटियों को आगे लाना चाहिए और उनहें आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटिया ही वह है जो एक नहीं बल्कि दो धरो को स्वर्ग बनाती है अगर वह स्वयं सक्षम होगी तभी वह दूसरो केा भी सक्षम कर सकेगी। इसीलिए हम सभी को समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं व बेटियों को आगे लाने का प्रयास करना चाहिए ताकि बेटिया भी यह नहीं समझे कि वह किसी से कम है।कार्यक्रम के अंत में सीए मनोज जैन ने सभी का आभार जताया और कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन होना चाहिए जिससे मनोरंजन के साथ साथ आपसी एकता व भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर बच्चो के लिए भी विभिन्न तरह की गेमो का आयोजन किया गया जिसका बच्चो ने भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर इस मौके पर जितेन्द्र साहू, सीए मनोज जैन, घनश्याम बिनानी, सुनील अग्रवाल, राजीव भाटिया, सुशील गुप्ता, सतीश तिवारी, दीपक तुलीसीयान, कुनाल बहल आदि ने इस कार्यकम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Posted by: | Posted on: November 9, 2018

स्पेशल बच्चों संग दीवाली मनाने फरीदाबाद पहुंचे हिसार के DSP राजेश चेची

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): दीवाली खुशियों का त्यौहार है और इन खुशियों का हक़ हर उन इंसान को है जिसने इस दुनिया में जन्म लिया है। ये विचार  हिसार के डीएसपी राजेश चेची का जिन्होंने सोमवार फरीदाबाद के बाल भवन में स्पेशल बच्चों के लिए आयोजित किया गया दीवाली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए व्यक्त किया। युवा समाजसेवी एवं भाजपा नेता साहिल नम्बरदार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बॉडी बिल्डिंग के अंतर्राष्ट्रीय कोच सुभाष भड़ाना, गायिका प्रियंका नागर, सिंगर संदीप गुर्जर, डाक्टर अभिषेक कसाना, डाक्टर हरवीर भाटी ख़ास रूप से मौजूद थे।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि  उसी भगवान् ने उन्हें भी पैदा किया है जिसने हमें, उन्हें भी तीज त्योहारों होली दीवाली पर खुशियां मनाने का उतना हक़ है जितना हमें इसलिए ऐसे त्योहारों पर हमें इन लोगों को याद रखना चाहिए और अपनी खुशियां इनके साथ बांटनी चाहिए । उन्होंने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों में खुशियां बांटनी चाहिए। इस मौके पर सुभाष भड़ाना ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर कोई दिव्यांग किसी खेल में आगे बढ़ना चाहता है और उसकी खेलों में रूचि है तो वो उस दिव्यांग बच्चे की हर तरह की निःशुल्क साहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने पहला ऐसा कार्यक्रम देखा है जहाँ ऐसे बच्चों संग दीवाली मनाई जा रही है।
इस मौके पर गायिका प्रियंका नागर और संदीप गुर्जर ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों का हौसला बढ़ाया। प्रियंका नागर ने कहा कि इंसान चाह ले तो कुछ भी कर सकता है इसलिए इंसान को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।
मालुम हो कि भाजपा नेता साहिल नम्बरदार ने दीवाली के अवसर पर शहर के स्पेशल बच्चों के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया था।  कार्यक्रम में जिले के मंद बुद्धि बच्चों संग दीवाली की खुशियां बाँटी गईं । कार्यक्रम के आयोजक साहिल नम्बरदार ने बताया कि हमेशा अपने त्यौहार जरूरतमंदों को ख़ुशी बिखेर कर मनाते हैं और इससे उन्हें अपार ख़ुशी मिलती है । उन्होंने कहा कि खुशियां बांटने से और बढ़ती हैं और जरूरतमंद की मदद करना सबसे बड़ा पूण्य का काम है । उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से वो होली और दीवाली इन्ही बच्चों संग मनाते हैं। इस मौके पर युवा समाजसेवी अर्जुन गौड़ ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें पुरस्कृत किया।

Posted by: | Posted on: November 9, 2018

पूर्व मंत्री स्व. पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा  के परिवार ने अनाथ बच्चों के लिए रजाई और गद्दे वितरित कर अनाथ बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। दीपावली के शुभ अवसर पर पूर्व मंत्री स्व. पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा  के परिवार ने एनआईटी दो नंबर स्थित सरकारी स्कूल में बने हॉस्टल में अनाथ बच्चों के लिए रजाई और गद्दे वितरित कर अनाथ बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। इस धर्म कार्य में स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा  के बड़े पुत्र एवं नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा, समाजसेवी मुनेश शर्मा के अलावा परिवारिक सदस्य गोपाल मखीजा, प्रिंस क बोज, जितिन कालरा, समाजसेवी राजेन्द्र भाटिया, सन्नी, अमन, परवीन, मनीष, पंकज, राहुल, गगन, गौरव जुनेजा, दीपक अदलक्खा, मदन लाल, सुरेश अहलावत, राजेन्द्र दहिया, संदीप भारद्वाज, राजन कौशिक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा ने कहा कि हमारे पिताजी स्व. पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा सदैव यहीं कहा करते थे कि गरीब, अनाथ बच्चों की सहायता और बुजुर्गो का स मान करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इनकी सेवा करने से न केवल प्रत्येक व्यक्ति को खुशी मिलेगी अपितु पुण्य के ाी भागीदार बनेंगे। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सदा ही बुर्जुर्गों की सेवा और अनाथ बच्चों की सहायता करनी चाहिए। नीरज शर्मा ने कहा कि पंडि़त जी की इच्छानुसार सर्दियां शुरू होते ही आज हॉस्टल में रह रहे करीब 80 बच्चों के लिए टीम-86 के सहयोग से रजाई व गद्दे का प्रबंध किया गया है ताकि इन बच्चों को सर्दियों में ठंड का सामना न करना पड़े। मौके पर मौजूद अन्य वरिष्ठ समाजसेवियों ने भी स्वर्गीय पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा जी को याद करते हुए कहा कि पंडि़त जी सदैव हमारे दिल में रहेंगे और एनआईटी-86 की जनता का प्यार उनके परिवार को सदैव मिलता रहेगा क्योंकि पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे। एनआईटी-86 के लोगों से वह अपने परिवार की तरह मिलते थे और उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही निपटारा कर देते थे। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है।

इस मौके पर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने अनाथ व गरीब बच्चों का मुंंह मीठा कराया और बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर उनको दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि मेरे पिताजी पं. शिवचरण लाल शर्मा जी ने सदैव ही सादा जीवन जिया है, मंत्रीकाल में मंत्री रहते हुए भी वह एनआईटी-86 की जनता से सदैव परिवार की तरह प्यार करते थे। आज एनआईटी-86 की जनता के लिए जो सपने उन्होंने देखे थे वह सपने अब पूरे करने का वक्त आ गया है। एनआईटी-86 की जनता शर्मा परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि दीपावली जैसे पवित्र पर्व को दीपों के साथ मनाएं न कि बम-पटाखों के साथ। इस पर्व को प्रदूषण मुक्त दीपावली के रूप में मनाएं।

Posted by: | Posted on: November 8, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया दीवाली का त्योहार

( विनोद वैष्णव )| दीवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से किया गया। कक्षा आठवीं की छात्रा आँचल व कक्षा नौवीं की छात्रा खुशबू ने अग्रेंजी व हिंदी में अपने अपने वक्तव्यों में दीवाली के महत्व पर प्रकाश डाला। कक्षा दसवीं की छात्रा प्रिया मंगला ने हिंदी कविता प्रस्तुत की।स्कूल के छात्रों ने नाटिका द्वारा प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का संदेश दिया तथा कक्षा सातवीं की छात्रा कनिष्का ने अंग्रेजी में कविता प्रस्तुत की।
स्कूल में छात्रों ने सुदंर-सुदंर रंगोली बनाई। स्कूल में ‘फूड मेनिया‘ का भी आयोजन किया गया। जिसमें कक्षानुसार छात्रों ने अपना-अपना स्टाॅल लगाया। जिसमे उन्होने अनेक प्रकार के व्यंजनों जैसे:- फ्रूटचाट , इडली-सांभर ,दही-बड़ा , समोसा , पाव-भाजी , छोले-चावल , ढोकला व मिठाईयाँ सभी बच्चों ने मिल-जुल कर व्यंजनों का आनंद उठाया। स्कूल की निदेशिका विजयलक्ष्मी ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा हेतू ग्रीन दीवाली मनाने का वचन लिया व सभी को दीवाली की शुभकामनाएँ दी। स्कूल की प्रधनाचार्या  सुषमा गौड व उपप्रधानाचार्या श्रीमति जोबा गुहा ने भी सभी को दीवाली की शुभकामनाएँ दी।

Posted by: | Posted on: October 31, 2018

मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए अभियान का आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव ) मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल और जनहित युवा समिति  ने रैली का आयोजन किया इस रैली का आयोजन  पर्यावरण को शुद्ध रखने और दिवाली पर पटाखे न जलाने के लिये किया  गया |  इस आयोजन में बताया गया की जब  पटाखे जलते व फूटते है तो उससे वायु में बहुत जहरीली गैस निकलती है वो वातावरण को नुकशान पहुँचती है |लोगो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने जागरूक किया गया और लोगो को पेड़ बाटे गए | इस रैली का  आरंभ चाचा चौक से लेकर और समापन प्याली चौक पर किया गया | इस रैली का मुख्य उपदेश्य था लोगो को जागरूक करना पर्यावरण के प्रति और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना और पटाखों का इस्तमाल न करना |

Posted by: | Posted on: October 29, 2018

जे पी भारद्वाज बने आईपी कॉलोनी सेक्टर 30-33 आरडब्लूए प्रधान

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | आईपी कॉलोनी सेक्टर 30 33 में आरडब्लूए के अंतर्गत प्रेसिडेंट पद के मतदान हुआ। मतदान में संपूर्ण कॉलोनी के महिलाओं ने एवं बुजुर्ग सहित नौजवान व्यक्तियों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। प्रेसिडेंट पद के दो मुख्य उम्मीदवार जे पी भारद्वाज एवं बच्ची सिंह रावत मैदान में थे।

शाम को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतगणना के बाद जे पी भारद्वाज को विजयी घोषित किया गया। दो मुख्य अधिकारी जिनका चयन निर्विरोध पहले ही हो चुका था उनके नाम हैं। शैलेंद्र सिंह तोमर महासचिव एवं बी एस रावत कोषाध्यक्ष चुने गए।
आरडब्लूए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी भारद्वाज की अगुवाई में एक धन्यवाद रैली निकाली गई जिसमें सभी निवासियों का आभार व्यक्त किया गया। धन्यवाद रैली में मुख्य रूप से बृजेश कुमार, विवेक सचदेवा, पंडित बालकिशन वशिष्ठ चेयरमैन, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पंडित देवदत्त शर्मा  सहित कॉलोनी के काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Posted by: | Posted on: October 29, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने की ऑल सेन्टस मार थोमा चर्च के स्वर्ण जयंती समारोह में चर्च के सामाजिक कार्यों की सराहना 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | ऑल सेंट्स मार थोमा चर्च ने अपने 50 साल पूरे होने पर धूमधाम से स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जिसमें उद्योग मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि रहे। स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया और इस मौके पर उन्होंने चर्च को 50 साल पूरे करने पर शुभकामनाएं दी। विपुल गोयल ने कहा कि भारत में हिंदू,मुस्लिम,सिख, ईसाई सभी धर्म लोगों को सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे रहते हैं और ऑल सेंट्स मार थोमा चर्च ने भी पिछले 50 साल में इस दायित्व को बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि चर्च ने कुष्ठ रोगियों की सेवा, जरूरतमंद लोगों के आवास बनाना, बच्चों की शिक्षा के लिए किताबें और स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराना, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ अभियान आदि अनेक सामाजिक कार्यों से समाज की सेवा की है। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों थॉमस ईडुकुला और के एस अब्राहम ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल का चर्च के स्वर्ण जयंती समारोह में आने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि  50 साल में चर्च ने निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है और सेवा का यह सफर आगे भी जारी रहेगा । इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें सम्मानित भी किया। इस मौके पर ईसाई गुरु डॉक्टर  यूहानान मार डिमेद्रीयोस,ए एम जोन,जेम्स थॉमस सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: October 27, 2018

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन 17 नवम्बर को

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर शुक्रवार को फरीदाबाद यादव कल्याण समिति में पहुँचे अहीर रेजिमेंट के युवा प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने यादव कल्याण समिति के प्रधान हुक्म चंद लाम्बा व समाज के सभी गणमान्य लोगों को 17 नवम्बर को जंतर मंतर पर पहुँचने के लिए निमंत्रण दिया। अहीर रेजिमेंट सतीश यादव किसी कारणवश आज फरीदाबाद नहीं पहुँच पाए। रेजिमेंट के सदस्यों ने फरीदाबाद के यादव समाज के लोगों को भारी संख्या में पहुँचने के लिए आग्रह किया। अहीर रेजिमेंट की मांग कई दशकों से चली आ रही है। जिसको लेकर पूरे भारत में यादव समाज के  लोगों व $खासकर हरियाणा के यादवों ने सैंकडो बार जंतर मंतर पर जोरदार धरना प्रदर्शन किए। राज्यों व केंद्र सरकार को अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे गए। जिसकों लेकर किसी भी सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया, और ना ही कोई आश्वासन दिया गया। अरूण यादव व उसकी टीम ने सभी को आश्वस्त किया की इस बार आर पार की लड़ाई लड़ेंगे, और हम अपना हक लेकर रहेंगे। इस अवसर पर अहीर रेजिमेंट के सदस्य सुबे सिंह यादव (बोहरा), अरूण यादव, साहिल यादव, होशियार सिंह यादव, राव लख्मी नम्बरदार, कमल यादव, विरेंद्र यादव, पिं्रस यादव, ओपी यादव, सोचंद सरपंच, प्रकाश सिंह यादव (बादल), राजीव यादव, राज यादव, महेश यादव, मामचंद यादव, नवीन यादव मौजूद रहे। अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि देश की आजादी के बाद जितने भी युद्ध हुए उनमें अहीर जाति के सैनिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 1962 की भारत चीन युद्ध में एक मिसाल कायम की जिसकी रेजांगला की चोटी आज भी गवाह है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर देशभर में कई धरना किए जा रहे हैं। अब इस मसले पर 17 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से उक्त प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। वहीं यादव कल्याण समिति के प्रधान हुक्म चंद लाम्बा ने अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया की जिला फरीदाबाद से समाज के लोग भारी संख्या में  पहुँचेंगे। इस अवसर पर प्रधान हुक्म चंद लाम्बा, समिति के मीडिया सलाहकार हरपाल सिंह यादव, पूर्व पार्षद राव राम कुमार, पूर्व पार्षद राव निहाल सिंह, ब्रह्म सिंह यादव, सुंदर यादव, ओपी यादव, पूर्व पार्षद दयाचंद, रघुवीर यादव, महीपाल आर्य (सरपंच), महाराम यादव, विवेक यादव, इश्वर यादव, रणधीर यादव, मनीष यादव, राजकु मार  यादव, उधम सिंह यादव, रिंकु यादव, साश्वत यादव, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: October 27, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल में अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

पलवल ( विनोद वैष्णव ) ‘टैगोर पब्लिक स्कूल’ के प्रांगण में ‘जन कल्याण संस्था’ द्वारा आयोजित श्रीमद्भगवदगीता (श्लोक) एवं श्रीरामचरितमानस (चैपाई) का अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के आगमन के साथ ही शुरू हुआ तथा कार्यक्रम में अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर समस्त प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत गायन शैली का परिचय देते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं श्रोताओं ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्यों ने प्रतिभागियों की भाव-विभोर प्रस्तुति को खूब सराहा एवं विजेता प्रतिभागियों को अगले चरण में और अच्छा प्रदर्शन करने की सीख दी।प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करके ज़ोनल लेवल पर पहुँचने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं -द्वितीय वर्ग में निशांत पब्लिक स्कूल की हिमांशी, तृतीय वर्ग में टैगोर पब्लिक स्कूल की निहारिका, हर्षित एवं निशांत पब्लिक स्कूल की सुरभि एवं चतुर्थ वर्ग में धर्म पब्लिक स्कूल की भूमिका ने सम्मान प्राप्त किया।विद्यालय लेवल पर टैगोर पब्लिक स्कूल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। निम्नलिखित छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। तृतीय वर्ग में टैगोर पब्लिक स्कूल की खुशबू एवं माधवी ने प्रथम, पार्थ, रिया और करिश्मा ने द्वितीय एवं हार्दिक, भूमि, निशि एवं दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निशांत पब्लिक स्कूल की सपना ने प्रथम, जिया एवं तन्वी ने द्वितीय एवं वासु और रिषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। धर्म पब्लिक स्कूल की अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चतुर्थ वर्ग में निशांत पब्लिक स्कूल की रिशिका ने प्रथम, धारणा ने द्वितीय एवं कुशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। धर्म पब्लिक स्कूल की मान्या ने द्वितीय एवं याशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम की समाप्ति पर टैगोर पब्लिक स्कूल की निदेशिका  मनोरमा अरोड़ा ने बच्चों के कला-कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिक संस्कार ग्रहण करने की भी सलाह दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या  कपिला इंदु ने भी समस्त प्रतिभागियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सीख दी और मंच पर एक भजन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।अंत में प्रशासिका नीलम गाँधी ने विद्यालय में आए हुए समस्त प्रतिभागियों एवं उनके शिक्षकों को धन्यवाद दिया व अतिथियों को स्मृति-चिह्न प्रदान कर अपनी कृतज्ञता प्रकट की।