समाज

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 16, 2018

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पलवल ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

72वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पलवल ने माता वैष्णो देवी मंदिर जवाहर नगर (निकट डाकघर) के समस्त कार्यकर्ता गणों के सहयोग से 75 से 90 साल के 21 बुजुर्गों को सम्मानित करने का सफलतापूर्वक समारोह संपन्न किया।
मंच का संचालन करते हुए महेंद्र कुमार ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में किस तरह हमारे बुजुर्गों ने धैर्य पूर्वक  पुरुषार्थ किया और अपना व अपने कुटुम्ब का भरण पोषण किया। अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने घरबार, ज़मीन जायदाद और प्राणों तक की आहुति दी लेकिन स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया।इसी संदर्भ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  ईश्वरचंद अरोड़ा, पूर्व प्रधान पंजाबी सभा एवं विशेष अतिथि श्री हरदयाल खट्टर, प्रधान सनातन धर्म मंदिर द्वारा बुजुर्गों को 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बुजुर्गों ने नम आंखों से उन दिनों की अविस्मरणीय यादों को स्पर्श करते हुए अपने अनुभवों को बताया कि कैसे-कैसे उन्होंने विभाजन की त्रासदी  को सहते हुए अपने आने वाले समाज के लिए संघर्ष किया और जीवन यापन करते हुए समाज की मुख्य विचारधारा में शामिल होने की, हिम्मत की मिसाल कायम की, छोटा बड़ा सब  काम किया मगर किसी के आगे हाथ नहीं फैलाए।कार्यक्रम के समापन पर डॉ राजीव रतन अरोड़ा ने धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए कहा कि हम सभी और हमारा समाज इन बुजुर्गों का ऋणी है, जिन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में ना केवल अपने आपको रिफार्म किया, बल्कि परफॉर्म किया और समाज के उच्च आदर्शों और संस्कारों को नई पीढ़ी में ट्रांसफार्म किया। इस अवसर पर हितेश मुखीजा, विकास चुघ, सचिन सेठी, सचिन ग्रोवर, कृष्ण छाबड़ा, दुर्गेश छाबड़ा, महेश गाबा, राज पाहुजा, राहुल मोंगिया आदि ने उपस्थित होकर समारोह की बागडोर संभाली व शोभा बढ़ाई।
Posted by: | Posted on: August 13, 2018

प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| शहर की नामी-गिरामी सामाजिक संस्था प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हरियाली तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रोत्साहन की प्रधान मधु गुप्ता के निर्देशन ने उनकी टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल रेडिसन ब्ल्यू में मनाये गए तीज के इस समारोह में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गुप्ता की धर्मपत्नी आशा गुप्ता, जज अर्चना शर्मा, समाजसेविका ऋचा गुप्ता तथा शमिता भारतीया ने अतिथिगणों के रूप में शिरकत कर प्रोत्साहन ट्रस्ट की महिलाओं की हौसलाअफंजाई की।
इस अवसर पर प्रोत्साहन ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता ने कहा कि तीज का त्योहार हमारी हिंदू संस्कृति का प्रतीक है। इस त्योहार पर सभी सुहागिनें सोहल श्रृंगार (16 तरह के श्रृंगार) करके अपनी खुशी के रंग बिखेरती हैं।
तीज के इस समारोह में महिलाओं के लिए कुरती, डिजाइनर ड्रेस, क्रिस्टल्स, ज्वेलरी, राखी, पैकिंग, भागलपुरी साड़ी आदि के स्टॉल भी लगाए गए थे जोकि महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र थे। महिलाओं ने इन स्टॉलों पर खरीददारी करने में काफी रुचि ली।
जहां मधु गुप्ता और रूबल गुप्ता द्वारा सास-बहु के ऊपर प्रस्तुत किए गए डांस व गाने के सबने जमकर तारीफ की। वहीं प्रोत्साहन द्वारा वहां फूलों की सजावट कर बनाए गए झुले पर झुला झुल का महिलाओं ने सावन का आनंद लिया। इस सारे कार्यक्रम की शानदार एंकरिंग व मनमोहक डांस कर तो शिखा कश्यप ने सबका दिल जीत लिया।
इस अवसर पर जहां कमलेश गर्ग, पूजा बंसल, आशा शर्मा, प्र ाा गोयल, रंजना गर्ग, इन्दू केजरीवाल द्वारा प्रस्तुत की गई स्क्रिप्ट के माध्यम से लोगों को शान्ति का संदेश दिया गया। वहीं रेखा जिंदल, ममता गर्ग, बबीता गोयल, मोनिका अग्रवाल, राज गर्ग, मोनिका, आशा बंसल आदि के लेडिज के डांस ग्रुप की शानदार प्रस्तुति ने स ाी का मन मोह लिया।
इस तीज समारोह की शुरुआत एक अनोखे खेल से हुई। खेल का नाम था सीधा सवाल और उल्टा जवाब। इस खेल से लेकर समारोह के अंत तक तीज के त्योहार पर आयोजित प्रस्तुतियों में सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह में महिलाओं द्वारा डांस, तंबोला, नाट्यक्रम आदि का आयोजन किया गया जिसका सभी ने जमकर आनंद लिया।
इस समारोह में प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष मधु गुप्ता, उपाध्यक्ष रंजना गर्ग, नम्रता मित्तल, कांता बंसल, शिखा कश्यप, आशा शर्मा, जोनाली अदलक्खा, बबिता गोयल, रेखा जिंदल, रमा सरना, इंदु केजरीवाल, रिक्की चौधरी, पूजा बंसल, ज्योति यादव, राज गर्ग, लता मित्तल, वंदना मित्तल आदि ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके आगमन के लिए उनका धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: August 11, 2018

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की एक बैठक नगर निगम के आडिटोरियम के पार्क में सम्पन्न हुई

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ  की एक बैठक नगर निगम के आडिटोरियम के पार्क में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सीवर विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजू मंढोतिया ने की। इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व संस्थापक राजपाल मेहरोलिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे। मंच का संचालन सतबीर शास्त्री द्वारा किया गया। इस मौके पर सीवर विभाग की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें प्रधान राजू मंढोतिया को बनाया गया वही वरिष्ठ उपप्रधान के पद पर गजन कीर, कोषाध्यक्ष ताराचंद ठेकेदार, विजय हस्तोडिया, राजेश ढिक्याव को एनआईटी जोन का प्रधान चुना गया। रविन्द्र मढोतियो को महासचिव, अजय मंढोतिया को प्रचार सचिव, जोगिन्द्र मेहरोलिया को ओल्ड जोन का प्रधान, अनिल को अािडटर, अशोक को बल्लभगढ जोन का प्रधान नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर आयोजित मीटिंग को सम्बोधित करते हुए संघ के संस्थापक राजपाल महेरोलिया ने कहा कि हडताल के समय लगे 350 सफाई कर्मियों को निगम प्रशासन जल्द से जल्द नौकरी पर वापिस नही लिया गया तो नगर निगम प्रशासन व सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना शुरू करने को मजबूर होना पडेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहेे।

Posted by: | Posted on: August 11, 2018

मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने ओपन जिम का उद्घाटन

पलवल, 11 अगस्त। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने शनिवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित किले वाले पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन, अहरिया चौपाल वाली सडक़ का शिलान्यास तथा पंचवटी कॉलोनी में दो सडक़ों का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने आज शनिवार को जिले में लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। 92 लाख रुपये की लागत से अहरिया चौपाल वाली सडक़ का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। 20 लाख रुपये की लागत से पंचवटी कॉलोनी में सडक़ों का निर्माण होगा। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित दो किले पार्कों में 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ओपन जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इन जिमों के बन जाने से यहां की जनता को बहुत लाभ मिलेगा। ओपन जिमों में महिलाएं, बच्चे, युवा व वरिष्ठ नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। जिससे कि प्रदूषण कम होता है। उन्होंने कहा कि भंगूरी रहवाहे को पक्का किया जा रहा है।  मंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1 करोड़ 52 लाख  रुपये की लागत से अमृत योजना के तहत पलवल क्षेत्र के लगभग 84 गांवों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। दीपक मंगला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बिना किसी भेद भाव के सबका साथ सबका विकास की राह पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। जिला पलवल में एलिवेटिड पुल, सडक़ों का चौडीकरण व सुधारीकरण, दूधौला में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों में महाविद्यालयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिला में चहुंमुखी विकास कार्य किए जा रहे है। विकास कार्यों को पूर्ण करवाने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोई कोर कसर नहीं छोड रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने उद्घाटन समारोह में दीपक मंगला का फूलमालाएं पहनाकर व पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया। मंगला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में चहुंमुखी विकास कार्य तथा पारदर्शिता के साथ-साथ अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों तक पहुॅचाने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मैरिट आधार पर नौकरियों की नीतियों के परिणामस्वरूप हजारों युवाओं को रोजगार मिला है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान केवल योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। प्रदेश में भय-भ्रष्टाचार को खत्म करने के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन करने का कार्य भी हुआ है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, निगरानी समिति पलवल के चेयरमैन मुकेश सिंगला, अधिवक्ता अविनाश भारद्वाज, अधिवक्ता महेश, रन्नू भड़ाना पार्षद, धर्मबीर पार्षद, पार्षद मोहित गोयल, चंद्रभान गुप्ता, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता जीतराम, श्रीमती चंद्रेस देवी, श्रीमती शांति देवी, सुरेंद्र सिंगला सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: August 11, 2018

भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने हरियाली अमावश्या पर वृक्षारोपण कर दिया प्रदुषण मुक्त वातावरण का सन्देश

 ( विनोद वैष्णव )|  हरियाली अमावस्या का हिंदू धर्म में अपना विशेष महत्व है इस दिन हम अपने पितरों के नाम पर भोजन इत्यादि दान करते हैं लेकिन जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने आज इस अमावस्या को एक अनोखे ढंग में मनाया और बल्लभगढ़ के सैकड़ों लोगों से उनके पितरों के नाम पर  शहर के सिटी पार्क में पौधरोपण कराया | इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा की आज जिस प्रकार हम ने अपने पितरों के नाम पर यह पौधारोपण किया है उस से बड़ा पुण्य का कार्य कोई दूसरा नहीं हो सकता क्योंकि आज के इस प्रदूषित वातावरण में हमें सबसे अधिक यदि किसी चीज की जरूरत है तो वह शुद्ध हवा होती है और यह शुद्ध हवा हमें केवल पौधे ही दे सकते हैं उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आज हरियाली अमावस्या के मौके पर अपने पितरों के नाम पर पौधा लगाकर आप सभी ने न केवल अपने पितरों को सदा के लिए अमर कर दिया बल्कि अपने आने वाली पीढ़ी के लिए प्रदूषण मुक्त वातावरण की नींव भी डाल दी है | श्री शर्मा ने कहा की उनका मानना है की हमें जरूरत के हिसाब से दान पूण्य करना चाहिए क्योंकि आज प्रदूषण मुक्त वातावरण ही हमारी  जरूरत है इसीलिए उन्होंने यह आयोजन किया था बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोपाल शर्मा ने कहा की आज अपने पितरों के नाम पर पौधारोपण करने वाले इन लोगों में से अधिकतर वही लोग हैं जो नियमित रूप से सुबह पार्क में भ्रमण के लिए आते हैं और उन्होंने इन सभी को यह शपथ भी दिलाई है कि वह प्रतिदिन जब पार्क आएंगे तो सबसे पहले अपने लगाए पौधे की देखभाल करेंगे और उसके बाद अपना नित्य कर्म करेंगे श्री शर्मा के अनुसार इससे जहां इन में अपने पितरों के प्रति समर्पण भाव बढ़ेगा वही वातावरण भी शुद्ध होगा |
Posted by: | Posted on: August 10, 2018

गुरुग्राम में सूरजगढ़ शहर के लोगों के लिए शानदार ग्रामीण भारत को जानने.समझने का लाइफटाइम एक्सपीरियंस

गुरुग्राम ( विनोद वैष्णव )| गुरुग्राम में सूरजगढ़ के बहुप्रतीक्षित श्अर्बन विलेजश् की अवधारणा को लोगों से काफी तारीफ और प्रशंसा मिल रही है। अपनी तरह के रोमांचक और मनोरंजक रिसॉर्ट में से एकए जहां अनोखे गांव की मुलाकात शहरी भारत से होती हैए गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित है। उद्घाटन समारोह में 15 एकड़ से भी ज्यादा के क्षेत्र में फैले हुए गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ की चमकदार आभा ने मेहमानों का स्वागत पूरी गर्मजोशी और शाही मेहमान नवाजी से किया। शानदार विरासत से भरपूर यह गांव अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
श्विलेज इन सिटीश् की ग्रैंड लॉन्चिंग का गुरुग्रामए दिल्ली और नोएडा के निवासियों ने पूरे उत्साह से भरपूर समर्थन किया। भारतीय सभ्यता और संस्कृति के संरक्षकों की ओर से की गई अनोखी पहल का अनुभव देश भर से यहां आए मेहमानों ने किया। गुड़गांव के दिल और हरियाली से भरपूर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित सूरजगढ़ शहरी लोगोंए पर्यटकों और नई.नई जगहों को खोजने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को शानदार विरासतए पारंपरिक व्यंजनए मंत्रमुग्ध कर देने वाली ग्रामीण सुंदरताए आकर्षक गार्डन एरियाए सुकून पहुंचानी वाली खुली ताजा हवा और एडवेंचर स्पोटर्स समेत काफी कुछ मुहैया कराता है।
गुड़गांव स्थित सूरजगढ़ की वास्तुकला में हरियाणा और राजस्थान की संस्कृति का मिश्रण भारत के असली किलों और गांवों से यहां आने वाले लोगों को रूबरू कराता हैए जिससे परिवार और दोस्तों के साथ यहां बिताया गया छुट्टी का समय और भी मजेदार और शानदार हो जाता है। उद्घाटन समारोह के प्रमुख अंशों में राजस्थान के कलाकारों की ओर से पेश की गई शानदार पारंपरिक कला और ग्रामीण कलाकारों की ओर से हस्तशिल्प के खूबसूरत सजावटी सामान का प्रदर्शन शामिल था। समारोह में मेहमानों को पारंपरिक कला और शिल्प की वस्तुओं पर इन कारीगरों के साथ हाथ आजमाने का जीवन में एक बार मिलने का अवसर भी हासिल हुआ। गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ का आनंददायकए उत्साहजनक और मन को खुशियों से भर देने वाला माहौल परफेक्ट आउटिंग डेस्टिनेशन का दूसरा नाम बन गया है। शहर की भाग.दौड़ से भरी जिंदगी और खतरनाक प्रदूषण से दूर गुरुग्राम के खूबसूरत गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित सूरजगढ़ में केवल कुछ ही मिनटों की ड्राइव कर पहुंच सकते हैं।
गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ के निदेशक श्री अनिल यादव ने कहाए श्भारत के खूबसूरती से भरपूर गांवों और अपने रंगबिरंगे राष्ट्र के दिल को गुरुग्राम की धरती पर उतारने पर हमें गर्व है। हमारा मकसद तेजी से होते शहरीकरण के इस युग में शांति और सुकून का अहसास कराने वाली ग्रामीण जिंदगी को सुरक्षित और संरक्षित रखना है। आज जब लोग शांतिपूर्ण ग्रामीण जीवन के अनुभव और आत्मिक संतुष्टि देने वाले सफर में शांत और स्थिर गांवों की तलाश में दूरदराज की जगहों की यात्रा कर रहे हैं। मेट्रो शहरए गुरुग्रामए के बीचोंबीच स्थित सूरजगढ़ए उन सभी लोगों के लिए राजस्थान और हरियाणा के असली भारतीय विरासत से भरपूर गांवों का फ्यूजन लेकर आया हैए जो अपनी बिजी लाइफस्टाइल से थोड़ा सा ब्रेक लेकर पारंपरिक भारतीय जीवन की जीवंत संस्कृति का आनंद उठाना चाहते हैं।श्
राजस्थान के महलों के शेफ के हाथ का मिट्टी के चूल्हों पर ग्रामीण अंदाज में पकाया गया स्वादिष्ट एवं लजीज भोजन और अनूठे खान.पान के साथ यहां रंगबिरंगी ग्रामीण सुंदरता के बीच रिलेक्शन जोन में होने वाली मसाज और हस्तशिल्प की खूबसूरत वस्तुएं गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ की प्रमुख विशेषताएं हैं। यहां मंत्रमुग्ध कर देने वाली खूबसूरत ग्रामीण सुंदरता के अलावा दिल को लुभाने वाले लोकनृत्यों का आनंद लिया जा सकता है। इसके अलावा महिलाएं यहां पर खूबसूरती मेहंदी लगवा सकती है। इसके अलावा खेती की गतिविधियोंए ट्य़ूबवेल पर स्नान और कई ऐसी ढेर सारी रोमांचक गतिविधियां आप कर सकते हैंए जिसकी खूबसूरत यादें लंबे समय तक आपके साथ रहेंगी।

Posted by: | Posted on: August 9, 2018

एसडीएम राजेश कुमार ने बालाजी स्कूल में किया पौधारोपण

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): मलेरना रोड बल्लभगढ़ बल्लभगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में बल्लभगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार ने पौधारोपण किया और बच्चों को पौधे वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में आज के दौर में पेड़-पौधे लगाना आवश्यक है और हमें प्रकृति का याल रखना चाहिए। आज बढ़ते प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही है और मनुष्य के जीवन की व्यवस्था बिगड़ रही है उन्होंने सभी को अपने घर वह आस-पास ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि हम पर्यावरण का संतुलन बना रहे और हम प्रकृति का पूरा आनंद ले सके। उन्होंने बच्चों को पेड़ पौधों से होने वाले लाभ के और सभी ने अपने आसपास पेड़ पौधे लगाने का प्रण दिलाया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर आर के एस नेगी ने भी अपने विचार प्रकट किए और सभी को अपने आसपास पेड़ पौधे लगाने का संकल्प दिलाया और पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरुक किया। एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि यह यह कार्य हम सभी को मिलकर करना है और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर माहौल को लगाकर माहौल को ग्रीन बनाना है। इस मौके पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल जयपाल सिंह संगीता शांता मलिक गीता मंजू शर्मा कृष्णा शर्मा सविता कपूर निधि शर्मा सहित मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: August 7, 2018

फरीद की नगरी फरीदाबाद

फरीदाबाद, हरियाणा राज्य का एक शहर है फरीदाबाद की स्थापना 1607 में शेख फरीद ने की थी जो जहांगीर के खचांजी थे। शेख फरीद ने यहां एक मस्जिद और किले का भी निर्माण करवाया था। फरीदाबाद जिला हरियाणा के नक्शे पर 15 अगस्त 1979 को शामिल हुआ और यह हरियाणा का 12वां जिला बना। इस नए जिले को गुड़गांव जिले से अलग करके बनाया गया था। फरीदाबाद, दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है। इस जिले में तीन रेलवे स्टेशन है।

फरीदाबाद के उत्तर में दिल्ली और दक्षिण में पलवल जिला लगता है। जबकि इसके पश्चिम में गुड़गांव और पूर्व में उत्तर प्रदेश राज्य है। दिल्ली से बहती हुई यमुना नदी फरीदाबाद में प्रवेश करती है जो फरीदबाद और उत्तर प्रदेश के बीच में सीमा का काम भी करती है। फरीबाद के बीच से दिल्ली-आगरा नैशनल हाइवे निकलता है। फरीदाबाद भारत सरकार के स्मार्ट शहरों की दूसरी सूची में शामिल है।

फरीदाबाद हरियाणा का प्रमुख इंडस्ट्रियल केन्द्र है। हरियाणा के कुल इनकम टैक्स का अकेले फरीदाबाद और गुड़गांव से ही आता है। फरीदाबाद में बड़ी कंपनियों के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी हैं।

Posted by: | Posted on: August 5, 2018

पौधारोपण कर द नैनिताल बैंक बल्लभगढ़ शाखाा ने मनाया 97वां स्थापना दिवस

बल्लभगढ़( विनोद वैष्णव ) ।द नैनिताल बैंक बल्लभगढ़ शाखा ने अपना 97वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक रेनू शर्मा ने बताया कि ग्राहकों को बैंक द्वारा प्रदत्त सभी ऋण और बचत योजनाओं की जानकारी दी। शाखा प्रबंधक ने कम ब्याज दरों पर गृह, कार व अन्य व्यापार ऋण की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्कूली बच्चों को फल और पढ़ाई के उपयोग में आने वाली सामाग्री वितरित की गई। साथ ही पौधारोपण किया गया।
Posted by: | Posted on: August 5, 2018

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के निर्माण के लिए पहले बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरु

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के निर्माण के लिए पहले बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरु हो गया है। फरीदाबाद विधानसभा की संत नगर कॉलोनी में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 10 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों का विवरण इस प्रकार है –
1-  मीठे पीने का पानी का 15/15 मीटर का टैंक बनाया जाएगा।
2-  घरों को रेनीवेल का मीठा पानी मिल सकेगा इसके लिए 16A बूस्टर से लाइन बिछाई जाएगी।
3 – संत नगर के चारों तरफ सीमेंटेड रोड बनाई जाएगी
4- संत नगर को नालियों से छुटकारा मिल सके इसके लिए यहां पर सीवर लाइन डाली जाएगी।
5-  संत नगर में स्कूल को बड़ा बनाया जाएगा और स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा।
6- एक सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।
7- संत नगर के चारो तरफ नए 4 बड़े ट्यूबेल लगाए जाएंगे।
8 – संत नगर की चार प्रमुख नए द्वार बनाये जायेगे ।
9 – संत नगर में सभी खम्भों  पर एलईडी लाइट लगाई जाएंगी ।
10- सीवर लाइन के बाद  सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा।
11 – सभी घरों पर नए नंबर लिखे   जाएंगे
12 – दो नए बिजली के ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे।
13 – नया और बडा छठ घाट बनाया जाएगा।
14-  जिन गलियो में बिजली नही है वहां पर नए खम्भे लगाए जाएंगे।
15-  जिन गलियों में सीवर नही डल सकेगी ,उन में नालियां बनाई जाएगी ।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा की स्मार्ट सिटी का पहला प्रोजेक्ट झुग्गी बस्ती में शुरू हो रहा है यह दिखाता है कि केंद्र व प्रदेश की सरकार की पहली प्राथमिकता गरीब और पिछड़ों का विकास करना है। उन्होंने कहा की पिछले 4 साल में बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद को फिर से विकास के पथ पर अग्रसर किया है । उन्होंने कहा कि  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने  हरियाणा को  विकास की  एक तेज गति दे रखी है  ।उन्होंने जो हरियाणा के विकास के लिए स्वपन देखा था  वह लगभग पूरा होने जा रहा है  केंद्रीय मंत्री ने बताया  की  पूरे देश में  विकास  त्रीव गति से कराए जा रहे हैं  ।उन्होंने कहा कि  विपक्षियों के पास  कहने और करने को कुछ नहीं है इसलिए  अब वह  महागठबंधन की जगह महागठबंधन करने की सोच रहे हैं । उन्होंने कहा कि फरीदाबाद एक स्मार्ट सिटी बन चुका है जिसकी जिसका कार्य अब बहुत तीव्र गति से हो रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर हर व्यक्ति अपने चारों तरफ साफ सफाई रख लेता है तो वह अपने आप में ही स्मार्ट बन जाता है ।अतः हम सभी को अपने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देना चाहिए।
 उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि उन्हें खुशी है कि स्मार्ट सिटी का पहला बड़ा प्रोजेक्ट उनकी विधानसभा में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों के लिए शुरू किया गया है जहां सुविधाओं का अबतक अभाव रहा है। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में आज सेक्टरों ,कॉलोनियों और गांव में एक समान विकास कार्य जारी है और पिछले 4 साल में सरकार ने जितना काम किया है उतना 40 साल में भी नहीं हुआ।
विपुल गोयल ने कहा कि जो लोग लोगों को शौचालय, मीठा पानी सीवर और सड़क जैसी सुविधाएं भी नहीं दे पाए तो किस बात का नंबर वन हरियाणा था । ऐसे लोग कैसे 4 साल में हम से हिसाब मांग सकते हैं।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का नाम स्मार्ट सिटी में आया है तो हमारा मकसद ऐसी स्मार्ट सिटी बनाने का नहीं है,जिसमें कुछ एरिया स्मार्ट हो, बल्कि समूचा फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के तहत विकसित हो सकें इसके लिए बीजेपी सरकार प्रतिबद्ध है और हर आदमी की विकास में भागीदारी होगी तभी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन पाएगा। विपुल गोयल ने इस मौके पर स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों से प्रोजेक्ट को रफ्तार के साथ समय से पूरा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संत नगर में तंग गलियां है, इसीलिए लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए समय से सारे प्रोजेक्ट पूरा करना जरूरी है। इस मौके पर फरीदाबाद नगर निगम की मेयर सुमन बाला, स्थानीय पार्षद छत्रपाल, पार्षद नरेश नंबरदार, नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद शाइन, अजय गौड़, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।