फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): मलेरना रोड बल्लभगढ़ बल्लभगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में बल्लभगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार ने पौधारोपण किया और बच्चों को पौधे वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में आज के दौर में पेड़-पौधे लगाना आवश्यक है और हमें प्रकृति का याल रखना चाहिए। आज बढ़ते प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही है और मनुष्य के जीवन की व्यवस्था बिगड़ रही है उन्होंने सभी को अपने घर वह आस-पास ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि हम पर्यावरण का संतुलन बना रहे और हम प्रकृति का पूरा आनंद ले सके। उन्होंने बच्चों को पेड़ पौधों से होने वाले लाभ के और सभी ने अपने आसपास पेड़ पौधे लगाने का प्रण दिलाया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर आर के एस नेगी ने भी अपने विचार प्रकट किए और सभी को अपने आसपास पेड़ पौधे लगाने का संकल्प दिलाया और पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरुक किया। एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि यह यह कार्य हम सभी को मिलकर करना है और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर माहौल को लगाकर माहौल को ग्रीन बनाना है। इस मौके पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल जयपाल सिंह संगीता शांता मलिक गीता मंजू शर्मा कृष्णा शर्मा सविता कपूर निधि शर्मा सहित मौजूद थे।
Related Posts
मकर सक्रांति के अवसर पर न्यू लाईट सीनियर सैकडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिककार्यक्रमों के द्वारा अतिथियों का मनमोह लिया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|लोहड़ी के पावन अवसर पर पंजाबी विकास सभा (पंजी.), जवाहर कालोनी, एन.आई.टी. फरीदाबाद द्वारा लोहड़ी का पावन…
सरपंच पुत्र सोनू रावत ने जारी बयान में बताया की गांव सोतई में हरियाणा सरकार के लाल डोरा मुक्त अभियान के तहत चल रही रजिस्ट्री के क्रम को आगे बढ़ाते हुए गांव की भगतिया चौपाल पर रजिस्ट्रीया कराई गई।इस मौके पर खंड बल्लबगढ़ के पटवारी राजेश भारद्वाज व ग्रामसचिव व पंचायत के पंच मौजूद रहे।
सरपंच पुत्र सोनू रावत ने जारी बयान में बताया की गांव सोतई में हरियाणा सरकार के लाल डोरा मुक्त अभियान…
योग दिवस के शुभावसर पर सतयुग दर्शन वसुन्धरा में स्थित ध्यान कक्ष के प्रांगण में
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| हरियाणा के प्रमुख पयर्टक स्थल ध्यान-कक्ष यानि समभाव-समदृष्टि के स्कूल में आज बहुत ही सुदर तरीके…