फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नगर निगम के निगमायुक्त मौहम्मद शाइन की पहल पर जनता की सुविधा को देखते हुए टैक्स जमा कराने वालों के लिए नगर निगम मुख्यालय के तीनों जोनों में 16 अप्रैल से नागरिक सुविधा केन्द्र खोले गये है जिसमें कर दाता एक ही छत के नीचे अपना संपत्ति/पानी/सीवरेज कर प्रतिदिन भुगतान कर लाभ उठा रहे है। तीनों जोनों के नागरिक सुविधा केन्द्र पर जनता को और सहूलियत देने हेतु नगर निगम के निगमायुक्त मौहम्मद शाईन ने निगम अधिकारियों को उक्त सुविधा केन्द्रों को दो षिफ्टों यानी सुबह 7.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे और दोपहर 1.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक में चलाने के निर्देष दिए है। निगमायुक्त ने तीनों जोनों के क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारियों को नागरिक सुविधा केन्द्र में भुगतान की रसीदों के दिन-प्रतिदिन लेखा परीक्षा सुनिष्चित करने और सीएफसी में शांति और सदभाव सुनिष्चित करने के भी निर्देष दिए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि कि नगर निगम के सभी जोनों में संपत्ति/पानी/सीवरेज टैक्स जमा कराने आए लोगों से ईमानदारी, मधुर भाषा और मंैत्रीपूर्ण संबंध जैसा व्यवहार करें तथा किसी भी कर दाता को टैक्स भरने में कोई परेषानी आती हैं तो उसे दूर करने का पूरा-पूरा प्रयास करें। नागरिक सुविधा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा टैक्स जमा करने में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। निगमायुक्त ने जनता से अपील की है कि सभी जोनों में नागरिक सुविधा केन्द्र आपकी सहूलियत के लिए खोले गये है इसलिए जनता ईमानदारी और शांतिपूर्वक तरीके से अपने टैक्स का भुगतान करें।
Related Posts
पानी-बिजली को तरसे बडख़ल विधानसभा के लोग : धर्मबीर भड़ाना
बडख़ल विधानसभा (विनोद वैष्णव ) | बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की गांधी कॉलोनी में मंगलवार को पानी की समस्या को लेकर…
2019 में भाजपा का परचम लहराना है इसके लिए हम सभी को और तेजी से कार्य करने है :-गोपाल शर्मा
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी की बैठक का आयोजन सैक्टर 9 स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गोपाल…
रेड बुल बीसी वन साइरफ नॉर्थ ज़ोन के चार बी-बॉय रेड बुल बीसी वन साइफ़र इंडिया के शीर्ष 16 मे शामिल हो चुके है जो मुंबई में आयोजित होंगा
नई दिल्ली(विनोद वैष्णव )| इस साल की शुरुआत में, दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित वन-ऑन-वन ब्रेकिंग प्रतियोगिता, रेड बुल बीसी वन,…