फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : रोटरी क्लब, फ़रीदाबाद, ने एन.जी.ओ. रोशनी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा गरीब और अभावग्रस्त बच्चों के लिए गत सत्रह वर्षों से चलाये जा रहे सैनिक कॉलोनी स्थित रोशनी विद्या मंदिर को कंप्यूटर लैब के रूप में एक सुंदर और महत्वपूर्ण उपहार दिया। स्वर्गीय एम.एल. बिदानी जी की पुण्य स्मृति में स्थापित इस लैब का आज उनकी धर्म पत्नी शशि बिदानी के कर-कमलों द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रोटेरियन व की स्पान्सर रोटेरियन के रूप में आर.के. जैन, धीरज भूटानी, नरेश मलिक और को-स्पॉन्सर्स रोटेरियन के रूप में अनिल वैद, रोटेरियन नरेश सेठी व हरिंदर सिंह शामिल रहे । क्लब ने बच्चों की सुविधा के लिए पॉवर बैक-अप के साथ छह कंप्यूटर उपहार स्वरूप दिए। इस अवसर पर रोशनी के छात्रों द्वारा एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित अथितियों ने काफ़ी सराहा। आज कंप्यूटर का समय है और ऐसे समय में हर बच्चे के लिए कंप्यूटर शिक्षा अति आवश्यक है। इसलिए रोटरी क्लब द्वारा प्रदत इस कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण करने के सुअवसर के लिए रोशनी के बच्चे उनके ऋणी रहेंगे।