72वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पलवल ने माता वैष्णो देवी मंदिर जवाहर नगर (निकट डाकघर) के समस्त कार्यकर्ता गणों के सहयोग से 75 से 90 साल के 21 बुजुर्गों को सम्मानित करने का सफलतापूर्वक समारोह संपन्न किया।
मंच का संचालन करते हुए महेंद्र कुमार ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में किस तरह हमारे बुजुर्गों ने धैर्य पूर्वक पुरुषार्थ किया और अपना व अपने कुटुम्ब का भरण पोषण किया। अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने घरबार, ज़मीन जायदाद और प्राणों तक की आहुति दी लेकिन स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया।इसी संदर्भ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईश्वरचंद अरोड़ा, पूर्व प्रधान पंजाबी सभा एवं विशेष अतिथि श्री हरदयाल खट्टर, प्रधान सनातन धर्म मंदिर द्वारा बुजुर्गों को 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बुजुर्गों ने नम आंखों से उन दिनों की अविस्मरणीय यादों को स्पर्श करते हुए अपने अनुभवों को बताया कि कैसे-कैसे उन्होंने विभाजन की त्रासदी को सहते हुए अपने आने वाले समाज के लिए संघर्ष किया और जीवन यापन करते हुए समाज की मुख्य विचारधारा में शामिल होने की, हिम्मत की मिसाल कायम की, छोटा बड़ा सब काम किया मगर किसी के आगे हाथ नहीं फैलाए।कार्यक्रम के समापन पर डॉ राजीव रतन अरोड़ा ने धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए कहा कि हम सभी और हमारा समाज इन बुजुर्गों का ऋणी है, जिन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में ना केवल अपने आपको रिफार्म किया, बल्कि परफॉर्म किया और समाज के उच्च आदर्शों और संस्कारों को नई पीढ़ी में ट्रांसफार्म किया। इस अवसर पर हितेश मुखीजा, विकास चुघ, सचिन सेठी, सचिन ग्रोवर, कृष्ण छाबड़ा, दुर्गेश छाबड़ा, महेश गाबा, राज पाहुजा, राहुल मोंगिया आदि ने उपस्थित होकर समारोह की बागडोर संभाली व शोभा बढ़ाई।