फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सीआईडीटी इंस्टीटयूट सैक्टर 15 में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं ने अपनी डै्रसकोड द्वारा कल का भारत और आज का भारत में बदलाव को दिखाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मेें छात्र छात्राओं ने यह दिखाने का प्रयास किया कि भारत माता पर कुछ अंग्रेजों ने जिस तरह से कब्जा किया था और उस वक्त हमारे हालात ऐसे थे कि हम गुलाम बन कर जी रहे थे और आज के हालात को दिखाते हुए इस नाटक में दिखाया गया कि हमारी युवा पढी आज डाक्टर, इंजीनियर, अध्यापक बन कर देश का नाम रोशन कर रहे है। छात्र छात्राओं ने अपने डै्रस कोड व भावो को इस तरह से प्रदर्शन किया कि सभी ने इनके द्वारा किये गये इस कार्य की प्रशंसा की और सभी को बधाई दी।इस मौके पर संस्थान की डाईरेक्टर श्रीमती अंजु तनेजा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी को एकता व भाईचारे को बढ़ावा देना होगा और बेटियो को आत्मनिर्भर बनाने में सभी को अपनी अपनी अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि सीआईडीटी इंस्टीयूट में छात्र छात्राएं दोनो को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों गाये और एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।