फरीदाबाद (विनोद वैष्णव)।सीबीसीई 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रकाश बाल भारती पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कॉमर्स संकाय के हर्ष सिंह बिष्ट व रेशमा सरोज ने 93 फीसद अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 91 फीसद अंकों के साथ कॉमर्स संकाय के छात्र बबलू द्वितीय और आरती कुमारी ने 90 फीसद अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय की मुस्कान ने 87, रंजीत कुमार व सोनम रानी ने 76 फीसद अंक प्राप्त किए। कला संकाय की मनीषा 82 फीसद और यश अवाना 80 फीसद अंक हासिल किए। दस विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक और 30 विद्यार्थियों ने 80 फीसद और 45 विद्यार्थियों ने 70 अंक प्राप्त किए। स्कूल के चेयरमैन राकेश भड़ाना व स्कूल की प्राचार्या अनीता चौधरी ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।
सीबीसीई 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रकाश बाल भारती पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया
