फरीदाबाद (विनोद वैष्णव)।नवोदय विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गाजीपुर रोड डबुआ कालोनी का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। प्रधानाचार्य आरके शर्मा ने बताया कि मेरिट सूची में कई विद्यार्थियों ने कॉमर्स, नॉन मेडिकल, मेडिकल संकाय में अपना स्थान बनाया है। मेरिट सूची में सोनू पांडे ने 95 फीसद अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान, अंशुल भंडारी ने 93.4 फीसद, नितीश ने 93 फीसद, पिकी ने 93 फीसद, राहुल कुमार ने 92.2 फीसद, नमन ने 92 फीसद, इशांत थापियाल ने 92 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। शर्मा ने बताया कि 10 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ऐसे ही 25 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करके मेरिट में अपना स्थान बनाया है। प्रबंधक बृजमोहन शर्मा ने इस सफलता का श्रेय बच्चों के साथ अध्यापकों और अभिभावकों को दिया। उच्चांक पाने वाले विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई
नवोदय विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाजीपुर रोड डबुआ कालोनी का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा
