फरीदाबाद (विनोद वैष्णव)।सीबीएसई की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में तक्षशिला मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दीक्षा ने 97.4 फीसद अंक लेकर प्रथम, जाह्नवी ने 96.8 फीसद अंक लेकर द्वितीय, शशि शेखर 96.4 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथे स्थान पर मयंक, स्नेहा त्रिपाठी, तन्नु ने 95.8, 95.8 फीसद अंक, भूमि ने 95.4 फीसद, हर्ष कुमार ने 93.8 फीसद, वर्षा झा ने 93.6 फीसद, भूपेंद्र ने 93 फीसद, रुचि दूबे ने 91.8 फीसद, वर्षा तेवतिया ने 91.4 फीसद, रोहन राघव ने 90.4 फीसद, अभय सिंह ने 90 फीसद अंक अर्जित किए। स्कूल के निदेशक बीडी शर्मा, उपनिदेशक मोहित शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
