समाज

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 1, 2018

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है:- विपुल गोयल 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : मोरारी बापू जी के मुख से फरीदाबाद में 26 मई से 3 जून  तक होने वाली श्रीराम कथाकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसी को लेकर फरीदाबाद के सेक्टर-15 में काठी नंबर 999 में कार्यालयस्थापित किया गया है. इस मौके पर हवन और भोज का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेजिडेंट  डॉ. प्रशांतभल्ला, वाईस प्रेजिडेंट डॉ. अमित भल्ला, संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्य भल्ला, मानव रचना इंटरनेशनलइंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ एनसी वाधवा समेत कई जाने-मानेलोग शामिल हुए.इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद के लिए ये बहुत गर्व की बात है की मोरारी बापू जी यहाँलोगों के बीच आ रहे हैं, उन्होंने यहाँ मौजूद सभी लोगोंसे आग्रह किया की ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस नेककार्य में जुड़ें. उन्होंने इस मौके पर डॉ प्रशांत भल्ला और डॉ अमित भल्ला का भी धन्यवाद् किया की उन्होंनेइस नेक कार्य का बीड़ा उठाया है. इस दौरान डॉ प्रशांत भल्ला ने 26 मई से 3 जून तक होने वाले कार्यकर्मऔर उसकी व्यवस्थाओं के बारे में सबको जानकारी दी.कार्यक्रम के दौरान कई धार्मिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया साथ ही उन्होंने सहयोग देने का वादाकिया. यहाँ साई धाम के मोतीलाल गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद फरीदाबाद के जिला मंत्री काली दास  गर्ग, श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी, फरीदाबाद के पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, मशहूर कविदिनेश रघुवंशी, सेक्टर 15 के गुरुद्वारा से ख़ज़ान सिंह संधू, जीएस  बिंद्रा, केंद्रीय सनातन धर्म सभा केप्रेजिडेंट सविंदर खुल्लर, आर्य समाज सेक्टर 15 के चीफ कोषाध्यक्ष  जेएल आहूजा,  डिप्टी सेक्रेट्री एसके बंसल, प्रधान एसपी अरोरा, जोगीराम जी, राजीव  शर्मा, प्रमोद गुप्ता, जेपी  गुप्ता और  कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे.

Posted by: | Posted on: April 1, 2018

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने हनुमान जन्मोत्सव पर बांटे लड्डू

( विनोद वैष्णव ) |प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ अपने समर्थकों के साथ हनुमान जयंती के अवसर पर एसी नगर स्थित शिव-हनुमान मंदिर, सेक्टर-16ए स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना की। गौड़ व उपस्थित जनों ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान गौड़ ने सवा मन लड्डू का प्रसाद चढ़ाया और लोगों में प्रसाद बांटा। इसके उपरांत सुमित गौड़ ने अपने सेक्टर-10 स्थित कार्यालय एवं बल्लभगढ़ स्थित कार्यालय पर भी भगवान हनुमान का भोग लगा प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से महेंद्र शर्मा, पूर्व लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष ¨रकू चंदीला, देव पंडित, दिनेश पंडित, भोला ठाकुर, प्रदीप भट्ठ, डॉ. सौरव शर्मा, एडवोकेट गौतम नारायण ¨सह, वरुण बंसल मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: March 31, 2018

संस्कृति कान्वेंट स्कूल घरौंडा के अंदर डिजास्टर मैनेजमेंट फायर सेफ्टी स्कूल चिल्ड्रन सेफ्टी पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन

( विनोद वैष्णव )| संस्कृति कान्वेंट स्कूल घरौंडा के अंदर डिजास्टर मैनेजमेंट फायर सेफ्टी स्कूल चिल्ड्रन सेफ्टी पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डॉक्टर MP सिंह ने किया जिसमें सभी अध्यापकों को सेमिनार के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई और बताया गया कि जो छोटे बच्चे देश का भविष्य हैं उनको आपदा के बारे में बहुत अच्छे तरीके से अध्यापक ही बता सकते हैं विद्यार्थियों के बहुत सारे प्रश्न होते हैं कि बैक कवर और कोल्ड मेज के नीचे ही क्यों किया जाए क्योंकि मेज पर ऊपर से गिरने वाला पत्थर मेज को तोड़ देगा और हम उस में दब जाएंगे तब अध्यापक ही उन प्रश्नों का सही जवाब दे सकता है कि इमेज टूटने के बाद भी वायु पास होने के लिए जगह रह जाती है और हमारी कि हमारी रीड की हड्डी भी बढ़ जाती है इसलिए ढक्कन खोल के द्वारा हम कई दिन तक अपने प्राणों की रक्षा कर सकते हैं जब तक सर्च एंड रेस्क्यू टीम आ जाती है और उसकी आवाज आने पर जब हम उसकी प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं तो वह हमें विभिन्न तरीकों से उस मलबे में से निकाल लेते हैं और प्राथमिक सहायता देकर नजदीकी अस्पताल को पहुंचा देते हैं यह उक्त विचार डॉक्टर MP सिंह ने विद्यालय की मैनेजमेंट और विद्यालय के विद्यार्थियों को भी दिए उन सभी को साथ लेकर के फायर सेफ्टी और प्लान पर भी विस्तृत चर्चा की विद्यालय की सीढ़ियों से और कमरों से विद्यार्थी सुरक्षित स्थान पर कैसे पहुंचे हैं उसका भी विस्तृत पूर्वाभ्यास कराया कॉलेज के चेयरमैन ज्योति जी ने डॉक्टर MP सिंह का धन्यवाद किया और विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना त्यागी  ने गुलदस्ता देकर डॉक्टर MP सिंह का स्वागत किया

Posted by: | Posted on: March 31, 2018

मारवाड़ी युवा मंच फ़रीदाबाद ने किया कैंसर ग्रसित गांव बघोला में जांच शिविर का आयोजन

( विनोद वैष्णव )।अल्ट्रा मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस इस बस में करीबन 232 लोगों की विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे की मुह का कैंसर, गले का कैंसर, बैस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर  इत्यादि की जांच की गाई। जिसमें दो लोगों को केंसर होने का संदेह है रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हो पाएगी। इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के चेयरमैन अजय गौड़ ने कहा केंसर की बीमारी का शुरुआत में पता लगने पर इलाज संभव है और मारवाड़ी युवा मंच फ़रीदाबाद ने बहुत पुण्य का काम किया जांच शिविर लगवाकर।  मारवाड़ी युवा मंच फ़रीदाबाद अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने कहा कि मीडिया माध्यम से पता चला कि बघोला गांव में पिछले 1 साल के अंतराल में इस गांव में 16 लोगो की केंसर से मौत हुई। संस्था ने इस गांव के लोगो के दिल से डर निकालने के लिए केंसर जांच शिविर का आयोजन किया। लोगो के मन मे जो केंसर के प्रति भय का माहौल था उसे तोड़कर इस गांव के 232 लोगो ने अपनी जांच कराई। गांव के सरपंच रविदत्त वकील ने मारवाड़ी युवा मंच फ़रीदाबाद का इस जांच शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। बताया कि इससे गांव के लोगो में केंसर से लड़ने की शक्ति जाग्रत हुई। केंसर जांच शिविर में डॉ नवीन संचेती, शिवम वात्सल्य व सर्वोदय हॉस्पिटल की टीम उपस्थित रही।इस मौके पर विधायक टेकचंद शर्मा के सलाहकार तेजपाल शर्मा, एबीवीपी के हरियाणा प्रान्त संघठन मंत्री शैलेन्द्र तिवारी, भनकपुर सरपंच सचिन मडोतिया,पार्षद पवन भड़ाना, निकुंज गुप्ता,कमल बंसल,मधुसूदन माटोलिया,सत्यप्रकाश शर्मा,अनिरूद्ध गोयनका,रजित गुप्ता,विशाल भारद्वाज, प्रभात शर्मा,गजेंद्र तेवतिया, दिनेश कुमार,अनिल शर्मा,बाबूराम एसडीओ, तेजी ठोंडा,सुरेश, रूपचंद आदि ग्रामीणों ने विशेष
Posted by: | Posted on: March 29, 2018

राष्ट्रपति भवन में उद्योगपति एस एस बांगा रूपांतरण: तिहाड़ से हरिद्वार पुस्तक राष्ट्रपति को भेंट करते हुए। 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। सार्क चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जनरल असेंबली मेंबर एस एस बांगा ने अपनी संपादित रूपांतरण: तिहाड़ से हरिद्वार तक पुस्तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की। यह पुस्तक कैदी सुधार पर लिखी गई है। किस तरह योग, आध्यात्म के जरिए अपने अंदर सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस पुस्तक के माध्यम से बताया गया है।
बांगा ने बताया कि राष्ट्रपति ने पुस्तक के उद्देश्य पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस पुस्तक को पढऩे का भी आश्वासन दिया। बांगा संबध हैल्थ फाउंडेशन और वायॅस ऑफ टोबेको विक्टिम के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा थे। जिन्होंने राष्ट्रपति से मिलकर तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थाअेां के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाने की मांग की। इसका नेतृत्व सीवान बिहार से सांसद ओम प्रकाश यादव ने किया। इस दौरान उद्योगपति बांगा ने औद्योगिक नगरी में तेजी से कैंसर से हो रही मौत से भी राष्ट्रपति को अवगत कराया। शहर में तेजी से जल व वायु प्रदूषण की वजह से जानलेवा बीमारियां पैर पसार रही है।
Posted by: | Posted on: March 28, 2018

चण्डीगढ़ मुख्यालय से मीजल रूबेला के संदर्भ में एक वीडियो कांफ्रेंस  के माध्यम से प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पलवल( विनोद वैष्णव )। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने बुधवार को चण्डीगढ़ मुख्यालय से मीजल रूबेला के संदर्भ में एक वीडियो कांफ्रेंस  के माध्यम से प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लघु सचिवालय के कांन्फै्रस हॉल में विडियो कांफे्रन्स के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी, सिविल सर्जन डॉ बीरसिंह सहरावत,उप सिविल सर्जन डॉ अजय माम , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मालिक डॉ यूएनओ कंचन यादव , डब्ल्यू एचओ डॉ संजीव तंवर ,नकीब  सहित  अन्य सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि यह अभियान पूरे हरियाणा प्रदेश में चलाया जाना है! जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री द्वारा 25  अप्रैल 2018 को किया जाना है। जिसके अंतर्गत 09 माह से ले कर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को रूक्र का एक टिका लगाया जायेगा। यह अभियान पहले दो हफ्ते सभी स्कूलों में चलाया जाना है व उसके बाद सभी गाँव,कस्बो, मोहोल्लो ,शहरी क्षेत्रो में टीकाकरण किया जायेगा। दूर दराज के इलाको, भट्टो व अन्य घुम्मकड़, प्रवासियो के टीकाकरण के लिए मोबाइल टीम का गठन किया जायेगा । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मालिक ने बताया की जिला पलवल में 459 राजकीय स्कूल तथा 530  निजी स्कूलों में लगभग 2,60,000 बच्चो का टीकाकरण किया जायेगा और इसी प्रकार लगभग 1,06,000 बच्चो का आंगनवाड़ी  केन्द्रों पर  टीकाकरण किया जाना है । अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य द्वारा सभी सिविल सर्जन तथा अन्य संबंधित अधिकारिओ को निर्देश दिए की सभी अधिकारी  अपने जिले सीएचसी व पीएचसी  का कार्य पूरी लगन व मेहनत के साथ करे ताकि जिला पलवल में इस अभियान में सफल बनाया जा सके।

Posted by: | Posted on: March 27, 2018

रामनवमी यज्ञ महोत्सव समपन्न

( विनोद वैष्णव ) |महाबीर सत्संग सभा द्वारा गठित सतयुग दर्शन ट्रस्ट (रजि.)का वार्षिक रामनवमी यज्ञ महोत्सव आज सतयुग दर्शन वसुन्धरा के प्रांगण में समपन्न हुआ। लगातार चार दिन तक चले भजन, कीर्तन, यज्ञ तथा वचनों की अमृत वर्षा ने हज़ारों श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।इस समारोह में ट्रस्ट से जुड़े देश-विदेश के विभिन्न प्रांतों से आए हज़ारों श्रद्धालु समिमलित थे, जिनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था वसुन्धरा परिसर में ही नि:शुल्क की गयी थी। इस यज्ञ महोत्सव के समापन पर सैकड़ों असहाय जनों के सहायतार्थ वस्त्र, राशन और नगद राशि इत्यादि वितरित की गई। ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी  रेशमा गाँधी ने बताया कि इस वर्ष रामनवमी यज्ञ-उत्सव अत्यन्त प्रेममय वातावरण में भली-भांति समपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष आसपास के क्षेत्रों से भी बहुत अधिक सं2या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Posted by: | Posted on: March 27, 2018

वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने ललित बैरागी को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में भव्य स्वागत किया

( विनोद वैष्णव ) |वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने ललित बैरागी को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में भव्य स्वागत किया। जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। परीचौक (ग्रेटर नोएडा) पर  सम्मान के साथ उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए राष्ट्रीय संयोजक कैलाश चंद्र अग्रावत जी ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं और इस मौके पर जिला अध्यक्ष सोनू बैरागी के साथ पूरी कार्यकारिणी व अन्य विशेष व्यक्ति भी उपस्थिति रहे। बैण्ड बाजे और सैकड़ों गाड़ियों के साथ स्वागत यात्रा कासना से होते हुए उनके गांव दादुपुर के मंदिर मैं विशेष पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुई जिसमें माताजी वीना वैष्णव एवं पिताजी विजय वैष्णव भी उपस्थित रहे । जगह – जगह पर अनेकानेक प्रकार से स्वागत किया गया ओर स्थानीय लोगों ने इनके उज्ववल भविष्य की कामना की। स्वागत यात्रा में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति दिलशाद खान (गुरुजी), अनीस (मिस्टर इंडिया), अलिश (मिस्टर यूनिवर्सल), मिन्टू, टिपलू पहेलवान, उदयराम नेताजी, हरेन्द्र ,पिंटू पहेलवान, भाई अमित एवं समस्त यूनिवर्सल हेल्थ क्लब कासना।

Posted by: | Posted on: March 27, 2018

सुदामा प्रीमियर लीग के क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सत्र का हुआ समापन

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव/एसपी सिंह/ब्रजेश भदौरिया )|  सुदामा प्रीमियर लीग ने दिल्ली के रोषनारा क्लब स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच की मेजबानी की। फाइनल मैच टीम आदिदेव और टीम नारायणा के बीच खेला गया। दोनों फाइनलिस्ट टीमें प्रारंभिक लीग मैचों, क्वार्टर फाइनल्स और सेमी-फाइनल्स जीतने के बाद फाइनल्स में पहुंची थीं। प्रतिद्वंद्वी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों की षानदार गेंदबाजी, अनुकरणीय बल्लेबाजी कौषल और उल्लेखनीय क्षेत्ररक्षण के दम पर फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को कड़ी टक्कर दी थी। चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को आगे के प्रषिक्षण के लिए प्रतिश्ठित क्रिकेट एकेडमी में और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भारत भर के विभिन्न क्रिकेट एकेडमीज़ में भेजा जाएगा। फाइनल मैच में दर्षक भी काफी संख्या में पहुंचे थे, वहीं मिस यूनाइटेड नेषंस 2017 एमी चैधरी, दिल्ली के पूर्व डीसीपी वेद भूशण और राॅटेरियन नितिन गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की षोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की एंकरिंग जानी-मानी अभिनेत्री और एंकर सोनिया कौैर ने की।सुदामा प्रीमियर लीग गैर-लाभकारी एनजीओ प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) द्वारा समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की एक षानदार पहल है। प्रवर्तकों ने बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए खुले सार्वजनिक ट्रायल के माध्यम से क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया। इसके बाद इन खिलाड़ियों को क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों द्वारा प्रषिक्षित किया गया और ट्वेंटी-20 प्रारूप के टूर्नामेंट में अन्य टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया गया।मिस यूनाइटेड नेषंस 2017 सुश्री एमी चैधरी ने कहा, ‘‘इस नेक पहल के समापन को इतने षानदार तरीके से देखना वास्तव में उत्साहजनक है। उत्तेजना, प्रेरणा, खेल के लिए जुनून और उनके अंदर की आग को इन खिलाड़ियों को षुरू से अंत तक परिभाशित किया। मुझे उम्मीद है कि लीग की भावी योजनाओं के लिए इस पहल के समर्थन में कई और लोग आगे आएंगे।’’दिल्ली के पूर्व डीसीपी श्री वेद भूशण ने कहा, ‘‘कानून से जुड़ा षख़्स होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कि वित्तीय बोेझ और वित्तीय स्थिरता की कमी बढ़ते अपराध के प्रमुख कारणों में से एक है। यह पहल एक उपयोगी और उद्देष्यपूर्ण लक्ष्य हासिल करने के लिए मन, मानस और मजबूती को गति प्रदान कर सकती है। इस पहल को देखना षानदार अनुभव रहा, जो इन युवाओं को जीवन में एक ठोस उद्देष्य प्रदान कर रही है और राश्ट्र निर्माण एवं षांतिपूर्ण समाज में भी योगदान देती है।’’भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिभाओं के उभार के बीच, लोग ऐसे कुछ खिलाड़ियों से अनजान नहीं हैं, जो काफी गरीब पृश्ठभूमि से आए हैं और अपनी बेहतरीन प्रतिभा और दम-खम की बदौलत अंतरराश्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक दिखाई है और खेल में अपने प्रदर्षन के दम पर खास जगह बनाई है। ऐसी ही प्रतिभाओं को आगे लाने के प्रयास के तहत् इन खिलाड़ियों को एक बड़ा प्लेटफाॅर्म प्रदान कर उन्हें अपने पूर्ववर्तियों से भी ज्यादा चमक बिखेरने का मौका प्रदान करने के लिए, प्रवर्तकों ने ऐसे युवाओं में जीत की भूख को प्रज्वलित किया है, जो अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करना चाहते हैं। भारत में असीमित प्रतिभा और कौषल का अनप्रयुक्त भंडार है, जिसे प्रसार ने सार्वजनिक मंच पर लाने का प्रयास किया है और ऐसी आबादी तक पहुंच बनाकर उनके भविश्य संवारने पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन्होंने अब तक इसका केवल सपना देखा था।सुदामा प्रीमियर लीग के प्रवक्ता श्री आषुतोश लोहिया ने कहा, ‘‘हम कपिल देव, अतुल वासन, हरिहरन और संजीव षर्मा के आभारी हैं, जिन्होंने इन युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्षन और सलाह देने के लिए स्वेच्छा से आगे आए और उन्हें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उनके प्रदर्षन को अनुकूलित करने के लिए प्रेरित किया। हम इस लीग के दूसरे चरण में और भी बेहतर टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं, जहां हम यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के आसपास के इलाकों से प्रतिभाषाली खिलाड़ियों को आगे लाएंगे। हमने अपनी पहल के माध्यम से एक उदाहरण पेष करने की कोषिष की है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों ने इसकी काफी सराहना की है। हमें विष्वास है कि हमारा यह विनम्र लेकिन मजबूत प्रयास और तेज होगा तथा राश्ट्र निर्माण एवं सोषल इंजीनियरिंग के लिए एक मिसाल पेष करेगा। अंत में, हमारी पहल का अनूठे तरीके से सपोर्ट करने वाले रेडियो चैनल्स रेड एफएम, रेडियो वन तथा फीवर को भी धन्यवाद देते हैं।’’जाने-माने मनोचिकित्सक डाॅ. समीर पारेख, चेयरमैन एवं हेड, डिपार्टमेंट आॅफ मेंटल एंड बिहेवियरल साइंसेज, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट के खिलाड़ियों के लिए स्पोट्र्स साइकोलाॅजी पर आयोजित सत्र में यह ध्यान देने योग्य था कि चुनौतिपूर्ण माहौल से आने वाले युवाओं ने इन परिस्थितियों से पार पाने और निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए षानदार प्रदर्षन किया।’’बीएलके सुपर सुपरस्पेषियलिटी हाॅस्पिटल इस आयोजन का मेडिकल पार्टनर है। डाॅ. मृदुल कौषिक, डायरेक्टर – आॅपरेषंस एंड प्लानिंग, बीकेएल सुपर स्पेषियलिटी हाॅस्पिटल ने कहा, ‘‘नेक पहल के आयोजित सुदामा प्रीमियर लीग के साथ बतौर मेडिकल पार्टनर जुड़कर हमें खुषी है। यह देखना बहुत उत्साहजनक है कि लीग बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से चुनी गई प्र्रतिभाओं को एक बड़ा मंच तथा लाइफटाइम अवसर प्रदान करेगा। एक जिम्मेदार स्वास्थ्य सेवा प्रदाता होने के नाते हम हमेषा अपने समाज के वंचित सदस्यों की मदद एवं सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।’’सुदामा प्रीमियर लीग बड़ा सपना देखने और इन सपनों को सच करने के लिए सभी जरूरतों का ध्यान रखते हुए लाइफटाइम अवसर है। प्रवर्तकों का मानना है कि भारत को एक प्रगतिषील देष बनाने में योगदान देने के लिए समाज के लोगों को ऐसे प्रयास षुरू करने के लिए प्रेरित करने की खातिर यह एक उदाहरण बनेगा।

प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) के बारे मेंः
प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) लंबे समय से लोगों के अधिकार से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहा है और षिक्षा, आजीविका, स्वास्थ्य, लोगों के अधिकार के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय काम किए हैं और लोगों को उनका पूरा वाजिब अधिकार दिया है। ऐसे ही एक मिषन के दौरान प्रसार के प्रवर्तकों के दिमाग में एक विचार आया था कि क्रिकेट – जो तेजी से पूंजीपतियों का खेल बन रहा था – उसमें अब भी आम लोगों की ताकत बनने की क्षमता है, और ऐसे लोगों को पहचानना और उन्हें पोेशित करना अगली चुनौती थी। और दो लोगों ने देष के लिए सभी प्रतिभा चुनने के लिए दौरा किया और काॅरपोरेट को प्रेरित किया (इस प्रक्रिया में) कि उन्हें पिछड़े और गरीबी का दंष झेलने वालों का दुःख कम करने पर ध्यान देना चाहिए और यह उनकी अगली लड़ाई का मैदान होना चाहिए। सुदामा प्रीमियर लीग समाज के बीपीएल/ईडब्ल्यूएस वर्ग की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने वाला समर्पित एनजीओ- प्रसार एनजीओ का एक उपक्रम है।

Posted by: | Posted on: March 26, 2018

परमपद प्राप्ति हेतु जीवन में संतुलन/समता की महत्ता

( विनोद वैष्णव )| रामनवमी की पवित्र बेला पर आज परमपद प्राप्ति हेतु, ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने समय की अमूल्यता के विषय में बताते हुए कहा कि कि संतोष, धैर्य, सच्चाई व धर्म ये चारित्रिक सुदृढ़ता के मु2य आधार एवं मानव व्यक्तित्व के मजबूत स्तंभ हैं। इन को धारण कर जीवन व्यवहार में लाने पर ही मानव की अन्दरूनी एवं बैहरूनी दोनों वृत्तियों में संतुलन की स्थिति उत्पन्न होती है जिससे स्वत: सामय अवस्था पनपती है। सामय समान होने का भाव है, समानता है, समता है व मानव की मूल प्रकृति है। सामय से ही समभाव स्थापित होता है। फलत: मानव सुख-दु:ख, हर्ष-शोक, लाभ-हानि, जय-पराजय में एक समान यानि निरपेक्ष बने रह, समदर्शिता अनुरूप अपने को सब प्राणियों में और सब प्राणियों को अपने में देखता है। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में मानव की परिपूर्ण सचेतन अवस्था होती है जिसके अंतर्गत उसे अपने शाश्वत नित्य स्वरूप यानि च्च्ईश्वर है अपना आप प्रकाशज्ज् इस सत्य का बोध बना रहता है। ऐसा सत्य बोधी ही कुदरत प्रदत्त अपने विवेकशक्ति रूपा विशेष गुण का यथोचित प्रयोग कर पाता है और जगतीय उपज-बिनस के खेल के प्रभावों से अपनी मानसिकता को मुक्त रखते हुए, सदा एकरस सामय अवस्था में सुदृढ़ता से स्थिर बना रहता है।

श्री सजन जी ने आगे संस्था को समबोधित करते हुए कहा कि इस सम अवस्था में उसके लिए सहजता से विभिन्न पक्षों के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक विचारों में सामय स्थापित करना सरल हो जाता है। इस तरह उसके मन की गति स्थिर हो जाती है और समरसता उत्पन्न होती है। इस समरसता की स्थिति में उसके लिए अपने ख़्याल को समपूर्ण कायनात में अनवरत गुंजायमान अनहद श4द में अखंडता से लीन रखते हुए ब्रह्म सत्ता यानि ब्रह्म भाव को ग्रहण करना सहज हो जाता है। फलत: मानव कत्र्ता होते हुए भी, ईश्वर के निमित्त हर कर्म निष्कामता व अकत्र्ता भाव से समपन्न करते हुए संकल्प रहित बना रह, कर्मफल से बचा रहता है। इसलिए उस बलवान व बुद्धिमान इंसान के अंदर जगतीय क्षणभंगुर पदार्थों के प्रति आसक्ति व लिप्ति नहीं पनपती और वह अपनी मूल स्वरूप स्थिति में अडिग बना रह परोपकार कमाता है।

इस उपल4िध के दृष्टिगत सजन जी ने कहा कि जीवन में संतुलन एवं समता की परम आवश्यकता है। इस आवश्यकता पूर्ति हेतु युवावस्था की भक्ति यानि समभाव-समदृष्टि की युक्ति अनुसार, संतोष, धैर्य, सच्चाई, धर्म जैसे अंतर्निहित सद्गुणों को पहचान कर निष्कामता से उनका वर्त-वर्ताव करो। इससे भाव संतुलन, मानसिक संतुलन, वैचारिक संतुलन व व्यावहारिक संतुलन तो पनपेगा ही साथ ही एक निगाह एक दृष्टि, एक दृष्टि एक दर्शन भी हो जाएगा। परिणामस्वरूप मन संकल्प रहित हो शांत हो जाएगा, वृत्तियाँ निर्मल हो जाएँगी और सजन-भाव अनुसार जीवनयापन करना सहज हो जाएगा। इस तरह जीवन जीने का वास्तविक आनन्द प्राप्त हो जाएगा। श्री सजन जी ने कहा कि यह अपने आप में शरीरधारी जीव की इस सगुण ब्रह्मांड में विचरते हुए भी इसके त्रिगुणात्मक प्रकृति के प्रभाव से मुक्त रह, स्थिरता से आत्म परमेश्वर स्वरूप में बने रहने की बात होगी जिसके परिणामस्वरूप बुखार की तरह घटने-बढऩे वाला शारीरिक स्वभावों का टमैपरेचर सम हो जाएगा और तीनो तापों का रोग मिट जाएगा। यह बिना यत्न के समभाव-समदृष्टि हो जन्म की बाजी जीत लेने की मंगलकारी बात होगी जिसके परिणामस्वरूप स्वार्थी व परमार्थी दोनों राज्य प्राप्त कर रूप, रंग, रेखा से रहित हो जाओगे।

चार दिन चले इस आयोजन के अंत में उन्होंने सजनों से कहा कि याद रखो ईश्वर सर्वव्यापक है, ग्रहों, ब्रह्मांडों को नियन्त्रित रखता है, फिर भी वह विचलित नहीं होता। यद्यपि वह इस संसार में है तथापि वह संसार से परे है। उसका अभिन्न अंश होने के नाते हमें उसी को ही प्रतिबिमिबत करना चाहिए। इस हेतु हमें अपना ख़्याल व दृष्टि (ध्यान) उसी के साथ जोड़े रख उससे प्राप्त शांति और आनन्द को बनाए रखना चाहिए और विशुद्ध प्रेम, अच्छाई व सामंजस्यता से परिपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान कर उन्हें ही अपने मन-वचन-कर्म द्वारा प्रसारित करना चाहिए। याद रखो अंतर्मन्दिर की वेदी पर जहाँ अन्तज्र्ञान का प्रकाश है वहाँ चंचलता का व उससे उत्पन्न अशांति व असंतुलन का कोई स्थान नहीं, यानि व्याकुल प्रयत्नों और अन्तहीन खोज का कोई चिन्ह नहीं। अत: समभाव अपना कर समबुद्धि हो जाने का भरसक यत्न करो व अपनी वृति-स्मृति, बुद्धि व स्वभावों का ताणा-बाणा निर्मल रखते हुए, सदाचारी बन अपने सच्चे घर पहुँच विश्राम को पाओ।

संस्था की प्रबन्धक न्यासी श्रीमती रेशमा गांधी ने बताया कि रामनवमी महायज्ञ में भजन-र्कीान निरंतर चल रहा है। सारी वसुंधरा राममय हो गई है। भक्तजन सतवस्तु के कुदरती ग्रन्थ का अमृतत्व निरंतर प्राप्त कर रहे हैं। उन्होने बताया कि अब महायज्ञ अंतिम-चरण में है। उनके अनुसार आज पूरी रात्रि कीर्तन चलता रहा।