खेल

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: October 16, 2018

मॉडर्न आर्य पब्लिक स्कूल के हरीश और अंशिका ने जीता स्वर्ण पदक 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| मॉडर्न स्कूल में आयोजित  जिला शोतकान कराटे  प्रतियोगिता में मॉडर्न  छात्रों ने श्रेष्ट प्रदर्शन किया | स्कूल की छात्र अंशिका सिंह ने 11  वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण तथा 16  वर्ष आयु वर्ग में हरीश ने स्वर्ण पदक हासिल किया| इसके आल्वा  हेमलता ,कपिल देव , ध्रुव  ने अपने वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया | स्कूल के चेयरमैन डॉ प्रवेश मालिक और प्रधानचार्य निशा मालिक सोमबार  को स्कूल के प्रांगण  में सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
Posted by: | Posted on: October 15, 2018

शिवाजी स्कूल की छात्रा तनीषा ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )
:
 शिवाजी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल पर्वतीय कॉलोनी की छात्रा तनीषा ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त कर स्कूल व अपने जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता कुरूक्षेत्र में आयोजित की गई थी जिसमें तनीषा ने पूरे राज्य में दूसरा स्थान किया था। इस पर तनीषा को जिला शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कौर ने सम्मानित किया। इस मौके पर एईओ हरवीर अधाना, अंजू चौधरी तथा विद्यालय के प्रबंधक अरुण पुंडीर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिवाजी स्कूल के प्रबंधक अरूण कुमार पुंडीर एवं उप-प्रबंधक मानवेन्द्र सिंह ने तनीषा की इस उपलब्धि पर उसे मुबारकबाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।गौरतलब रहे कि पान सिंह बिष्ट की सुपुत्री तनीषा ने गत् माह जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित फरीदाबाद डिस्ट्रिक स्कूल गेम्स-ताईक्वांडो (गल्र्स) 2018-19 प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया था। जहां उसका चयन राज्य स्तरीय खेलों के लिए हुआ था।

Posted by: | Posted on: October 13, 2018

गुरुग्राम के मेड ईज़ी स्कूल में ‘‘मेड ईज़ी किकऑफ इंटरस्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट’’ का समापन समारोह

गुरुग्राम( विनोद वैष्णव ) |  मेड ईज़ी स्कूल का 8 अक्टूबर 2018 से आरंभ फुटबॉल टूर्नामेंट 12 अक्टूबर 2018 को समाप्त हो गया। स्कूल कैम्पस में आयोजित टूर्नामेंट का मकसद बच्चों में खेल भावना का विकास करना और उन्हें इसकी अहमियत का अनुभव देना है। तीन आयुवर्गों (अंडर 10, अंडर 12, अंडर 14) के नॉक-आउट टूर्नामेंट में गुरुग्राम के सभी प्रमुख स्कूलों जैसे कि खेरदला सीनियर स्कूल, शौलोम हिल्स, डीपीएस इंटरनेशनल, प्रेज़ीडियम, एक्मे इंटरनेशनल, स्कॉटिश हाई, शैलोम प्रेज़िडेंसी, रायन इंटरनेशनल, नोबल हाई, डीपीएसजी पालम विहार, रॉयल ओक इंटरनेशनल स्कूल, अजंता पब्लिक, डीपीएस 84, जी डी गोयनका और सनसीटी की भागीदारी देखी गई।

समारोह का उद्घाटन सुश्री पूनम चोपड़ा ने किया जो जूडो में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पहली महिला खिलाड़ी हैं। 12 अक्टूबर को फाइनल मैच के बाद दिल्ली डायनमो क्लब के मिड-फील्डर श्री बिक्रमजीत ने विजेता टीम, उप विजेता, बेस्ट कोच, रेफरी और अलग-अलग पोजिशन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बिक्रमजीत दो अलग-अलग वर्षों में आईएसएल की दो चैम्पियन टीमों का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। सभी भागीदार स्कूलों के बच्चों को इस अवसर का बेसब्री से इंतजार था। सभी अपनी चहेती टीम के विजेता होने और यह कप हासिल करने को लेकर उत्साहित दिखे।

टूर्नामेंट के दौरान विभिन्न वर्गों के बच्चों को आपस में मेल-मिलाप करने का अवसर मिला। खेल का मैदान आपसी संपर्क का केंद्र बन गया। इसमें सभी बच्चों के बीच टीम भावना का विकास देखा गया चाहे वे जिस भूमिका में टूर्नामेंट से जुड़े हां। बच्चों को इस टूर्नामेंट से खेल का बहुत व्यापक बुनियादी अनुभव हुआ। टूर्नामेंट का एक अन्य लाभ बच्चों में तंदुरुस्ती और ऊर्जा के विकास के साथ-साथ उनका पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना और आत्मविश्वास बढ़ना है।

फाइनल मैच के बाद विजेता टीम के हाथों में यह कप आने के साथ गुरुग्राम में बुनियादी स्तर पर संगठित फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत होगी। मेड ईज़ी स्कूल का यह अभूतपूर्व प्रयास युवा खेल प्रतिभाओं को उनका हुनर दिखाने का बड़ा मंच होगा जहां बच्चों को उनका आत्मविश्वास बढ़ाने और कुछ बड़ा हासिल करने का हौसला बढ़ेगा।

गुरुग्राम (एनसीआर) सेक्टर 58 एवं 59 के निकट बांधवाड़ी स्थित मेड ईज़ी स्कूल के-12 स्कूल है। स्कूल का 25 एकड़ का विशाल कैम्पस है और यह शहर की भीड़ और प्रदूषण से दूर है। स्कूल की कक्षाओं में प्राकृतिक रोशनी है। इनका आकार बड़ा है। स्मार्टक्लासरूम और इंडोर खेल परिसर भी हैं ताकि पूरे साल खेल कार्यक्रम जारी रहें। सोच-समझ कर विकसित कई अन्य सुविधाएं हैं जो बच्चों के सुनहरे भविष्य के सफर में सहायक हैं।

Posted by: | Posted on: October 13, 2018

राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंझावली के छात्र-छात्राएं गांव के पास ही बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निर्धारितखेलो के लिए गए

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंझावली के छात्र-छात्राएं गांव के पास ही प्राइवेट स्कूल (बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल) में निर्धारित क्रियाकलापों के लिए गए जिसमें निम्नलिखित क्रियाकलापों मै इस विद्यालय के बच्चों के साथ भाग लिया तथा हर क्रियाकलापों में उत्साह के साथ योगदान दिया l
1. बच्चों से फेस टू फेस मुलाकात
2. चित्रकला प्रतियोगिता
3. खेल प्रतियोगिता  (खो – खो)
बच्चों को विद्यालय की तरफ से जलपान स्कूल प्रबंधक श्री गुरु दत्त शर्मा द्वारा उपलब्ध करवाया गया l इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंझावली के मुख्य अध्यापक  विरेंद्र सिंह तथा अन्य स्टाफ के अध्यापक भी शामिल हुए l विद्यार्थियों ने स्कूल भ्रमण का भरपूर आनंद लिया l विद्यार्थियों को विदाई के समय इनाम दिया गया
Posted by: | Posted on: October 9, 2018

टैगोरियन दीक्षा तिवारी तथा कुनाल सिंह सी.बी.एस.ई. ताइक्वांडो नेशनल में स्वर्ण पदक प्राप्त किये

पलवल ( विनोद वैष्णव ) इन दिनों खेले गये हरियाणा स्टेट स्कूल टूर्नामेंटस तथा सी0 बी0 एस0 ई0 नॉर्थ जोन टूर्नामेंटस में टैगोर के छात्रों का एक बार फिर शानदार प्रदर्शन रहा। सी0 बी0 एस0 ई0 की नॉर्थ ज़ोन ताईक्वांडो प्रतियोगिता 07 अक्टूबर को चण्डीगढ़ में खेली गयी, जहाँ पर कुनाल सिंह तथा दीक्षा तिवारी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक प्राप्त किये। टैगोर के ये दोनों प्रतिभावान छात्र सी0 बी0 एस0 ई0 के राष्ट्रस्तरीय मुकाबलों के लिए चयनित हो चुके हैं। ये मुकाबले उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नवम्बर माह में खेले जायेंगे। कुनाल सिंह ने कुरुक्षेत्र में 4 अक्टूबर को खेले गए U-14 Taekwondo टूर्नामेंट में पलवल जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। कुनाल सिंह अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने पलवल जिले से स्टेट खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त कर जिले तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Posted by: | Posted on: October 9, 2018

यू एम् सी सी क्रिकेट अकैडमी का उद्घाटन नॉएडा में हुआ

नॉएडा ( विनोद वैष्णव )| उभरते क्रिकेट स्टार ईशान किशन के कोच उत्तम मजूमदार की कोचिंग अकादमी umcc रविवार से नॉएडा के सेक्टर 120 में ढोल नगाडो के साथ उद्घाटन किया गया | स्टार क्रिकेट ग्राउंड पर संचालित होने वाली इस क्रिकेट अकादमी में 9 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चो को एंट्री दी जायेगी | UMCC अकादमी के प्रमुख कोच उत्तम मजमुदार ने बताया की umcc के बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए डेरेन लीमन अकैडमी समेत दो आस्ट्रेलियाई संस्थानों से करार किया हे | यहां बच्चो के प्रदर्शन में निखार लाने के लिए वीडियो एनालसिस और पर्सनलिटी डेवलपमेंट मैकेनिज्म जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हे | प्रमुख कोच उत्तम मजूमदार की पत्नी ने बताया की इस अकैडमी में छात्राओं के लिए 50 % फीस भी माफ़ की जायेगी और साथ ही 40 गरीब बच्चो को को निशुल्क कोचिंग दी जायेगी | दिल्ली एवं गुडगाँव के बाद अब नॉएडा उत्तरप्रदेश में यह तीसरी क्रिकेट अकैडमी होगी | पत्रकार के सवाल के जबाब में उत्तम मजूमदार ने बताया की बच्चो के विशेष ट्रेनिंग के लिए ICC और क्रिकेट आस्ट्रेलिया से मानयता प्राप्त कोच समय समय पर बुलाये जाते हे |

Posted by: | Posted on: September 23, 2018

कौन बनेगा करोड़पति में फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले स. देवेन्द्र को मुबारकबाद देते हुए पंजाबी सभा के सरपरस्त दिनेश छाबडा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। कौन बनेगा करोड़पति में फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले स. देवेन्द का आज सैक्टर 28 स्थित उनके निवास पर पंजाबी सभा के सरपरस्त दिनेश छाबड़ा के नेतृत्व में सभा के पदाधिकारियों ने फूलो का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर मुबारकबाद देने वालों में जिलाध्यक्ष टेकचन्द नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, तिगांव अध्यक्ष रमन सिंह बोहरा, कोषाध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह चड्ढा, सचिव सर्वजीत ङ्क्षसह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिगांव जगजीश मैनी, के.वी.रंगा, उम्मेद राघव, देवेन्द्र सिह, दलीप लुथरा, अमरीश पाण्डे, अम्बुज आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर पंजाबी सभा दिनेश छाबडा, टेकचंद नन्द्रजोग, कुलदीप साहनी व रमन बोहरा ने संयुक्त रूप से देवेन्द्र सिंह एवं उनके पिता स. मनमोहन सिंह शाह, चाचा गुरूविन्द्र सिंह शाह, मम्मी सतनाम कौर, धर्मपत्नी नवनीत कौर को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि देवेन्द्र सिंह ने जहां फरीदाबाद का नाम रोशन किया है वही उन्होंने पंजाबी समाज को मान सम्मान दिलवाया है। उन्होंने कहा कि वेसे तो देवेन्द्र ङ्क्षसह पहले भी आप की रसोई के नाम से फेमस है और उन्होंने जो रसोई का कार्य कर जरूरतमंदोंं को खाना खिलाने का कार्य किया है वह वाकई में एक पुण्य का कार्य है और पंजाबी सभा आज देवेन्द ङ्क्षसह को आश्वासन देती है कि उनकी इस रसोई के कार्य में सभा भी अपना पूर्ण योगदान देगी।
इस अवसर पर देवेन्द्र  ने कहा कि उन्होंने जो कुछ किया है वह वाहे गुरू की कृपा सेे हुआ है और वाहे गुरू की कृपा व आप जैसे लोगों की दुआएं सदैव मेरे साथ रही है तभी मैने यह मुकाम हासिल किया है।
इस अवसर पर उनके माता  सतनाम कौर ने कहा कि देवेन्द्र बचपन से ही मिलनसार एवं सदैव दूसरो की मदद करता रहता है उन्होंने कहाकि जब उसने रसोई चलाने के काम का हम लोगों से जिक्र किया तो हमें काफी गर्व महसूस हुआ कि उसने यह सोच रखी है और आज हमारा परिवार भी उसका पूरा सहयोग कर रहा है। सतनाम कौर ने कहा कि जब हम कौन बनेगा करोड़पति में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से मिलें तो उन्होंने हमसे कहा कि हमारा परिवार भी आधा सरदार है क्योकि मेरी माताजी सरदारनी है और आज एक सरदार को इस मुकाम पर पहुंचने पर मुझे काफी खुशी हो रही है।

Posted by: | Posted on: September 23, 2018

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-21सी में हुआ फैमिली फेस्ट

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में फैमिली फेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया और स्कूल की ओर से किए गए ईवेंट की काफी तारीफ की। ईवेंट में बेबी शो, टैलेंट शो, आर्ट, स्टोन पेंटिंग, एडवेंचर जोन जैसी अलग-अलग एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा पिट्ठू ग्राम, लूडो, सांप-सीढ़ी, स्टापू जैसे गेम्स भी रखी गई। पेरेंट्स ने दादी की रसोई की सराहना की और उसमें चूल्हे पर पक रहे खाने का स्वाद भी चखा। दादी की रसोई में मक्के और बाजरे की रोटी के साथ पाँच तरह की चटनी सर्व की गई। आपको बता दें, यह फरीदाबाद का पहला इस तरह का ईवेंट था जिसमें फ्री एंटी थी।स्कूल की प्रिंसिपल सीमा मल्होत्रा ने ईवेंट का हिस्सा बने सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया मानव रचना के सभी स्कूल छात्रों को अच्छा वातावरण, गुणवत्ता पढ़ाई और खेलों में आगे बढ़ने के लिए हर सुविधा दी जाती है। स्कूल का मकसद छात्रों को हर फील्ड में आगे ले जाना।फैमिली फेस्ट के दौरान हुए टैलेंट शो के जज मॉडल रिदम दत्ता, फैशन डिजाइनर देवेंदर सिंह और मॉडल निशि भारद्वाज थे।

Posted by: | Posted on: September 20, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा दीक्षा तिवारी ने खेल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया

पलवल ( विनोद वैष्णव )टैगोर पब्लिक स्कूल की बारहवीं कक्षा की प्रतिभाशाली छात्रा दीक्षा तिवारी ने 17 सितम्बर को पानीपत में आयोजित 53वीं राज्य स्तरीय स्कूल खेल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त करके स्कूल व अपने माता.पिता का नाम रोशन किया। साथ ही साथ नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए अपना नाम सुनिश्चित किया।
राष्ट्रीय ताइक्वांडों स्कूल खेल प्रतियोगिता 2018 नवम्बर में गुजरात के नाडियाड में आयोजित होगी जिसमें दीक्षा तिवारी हरियाणा राज्य के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेगी। दीक्षा तिवारी ने परिश्रम, लगन व कोच के सफल मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल की है।
इस सुअवसर पर विद्यालय की निर्देशिका  मनोरमा अरोड़ा  और विद्यालय की प्रधानाचार्या कपिला इंदु  ने इस ऊर्जावान व परिश्रमी बालिका के अथक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयनित होने पर हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: September 8, 2018

अंकुर मित्तल ने डबल ट्रैप शूटिंग में जीता गोल्ड

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| मानव रचना शैक्षणिक संस्थान से एमबीए कर रहे छात्र अंकुर मित्तल ने शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड पर निशाना लगाया है। साउथ कोरिया के चैंग्वॉन में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर अंकुर ने देश के साथ-साथ मानव रचना का परचम लहराया है। अंकुर ने मेन्स डबल ट्रैप शूटिंग में शारदुल विहान और असद मोहम्मद के साथ ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने अंकुर को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि, मानव रचना हमेशा से ही खिलाड़ियों का साथ देता है। खेलों में आगे रहने वाले छात्रों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वह विदेशों में तिरंगा लहरा सकें।

आपको बता दें, इससे पहले भी अंकुर देश के लिए कई मेडल लेकर आया है।