टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने वालीबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

पलवल ( विनोद वैष्णव )| टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एस. आर.एस. इंटरनेशनल स्कूल, रामगढ़ (हसनपुर) में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता, पलवल में Under-19 आयुवर्ग वालीबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम में दीपक सैनी, विवेक राजपूत, आशुतोष, सुमित सेठी, यशपाल डागर, रणबीर सौरोत, हिमांशु निगम, राहुल डागर थे। वहीं इसी वर्ग में बालिका टीम ने भी प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस टीम में निशा सिंह, कशिश गर्ग, चेष्टा शर्मा, संध्या, रितिका तेवतिया, पलक, मानसी रावत, हर्षिता राठौर, नीलम नागर व कशिश थीं।
इसके साथ-साथ U-17 आयु वर्ग में विद्यालय की बालक वर्ग की कबड्डी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम में अभय, अभय गौतम, अरुण भड़ाना, दिव्यांश, हेमंत, शुभम और हिमांशु थे। First Team की ट्राॅफी भी टैगोर पब्लिक स्कूल ने ही जीती।
2 नवंबर से 4 नवंबर 2018 तक पंचकुला में आयोजित ‘हरियाणा स्टेट स्कूल ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता’ में कुमारी स्वाति डागर ने रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका  मनोरमा अरोड़ा  व प्रधानाचार्या  कपिला इंदु  विजेता छात्रों को उनकी जीत पर हार्दिक शुभकानाएँ देते हुए सदैव प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *