July, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: July 24, 2018

भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट (रजि.)  दवारा ”सातवाँ वन महोत्सव” का आयोजन

फरीदाबाद, 24 जुलाई। गौशाला तिगांव में भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट (रजि.)  दवारा ”सातवाँ वन महोत्सव” कार्यक्रम में मुख्यातिथि राजेश नागर वरिष्ठ भाजपा नेता तिगांव विधानसभा क्षेत्र व अमन गोयल युवा भाजपा नेता का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश शास्त्री व उपाध्यक्ष वी.पी. नागर ने किया। साथ ही गाँव तिगांव गौशाला के प्रबंधक कमेटी व सरपंच रिंकू जोडला ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि राजेश नागर ने कहा की ट्रस्ट ने जो वन महोत्सव कार्यक्रम में वृक्षारोपण का कार्य किया है वह एक नेक कार्य है। पेड़ पौधों से जीवन मिलता है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करना चाहिए। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा की उपस्थित समस्त सरदारी ने जीत का आशीर्वाद हाथ उठा कर दिया जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। विशिष्ठ अतिथि अमन गोयल ने इस अवसर पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने जन्मदिन पर पेड़ पौधे लगायें और इनका बच्चों की तरह देखभाल करें। यह हमें शुद्ध पर्यावरण और जीवन देते हैं। इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। वन महोत्सव का मुख्य उदेश्य लोगों को पेड़ों के प्रति जागरूक करना है। गौशाला प्रबंधक कमेटी की मागों को शीघ्र पूरा कराया जायेगा। धन्यवाद करते हुए वी.पी. नागर ने बताया कि आज हमने गौशाला में पीपल, बड, नीम, अर्जुन, अमरनाथ, जामुन, पिलखन, इत्यादि के 500 पेड़ पौधे लगाये हैं  तथा बरसात के मौसम में ट्रस्ट की तरफ से लगातार इसी तरह पौधारोपण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट की महिला विंग की राष्ट्रिय अध्यक्ष सुनीता नागर, सुरेन्द्र शर्मा बबली (राष्ट्रिय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा ), पार्षद नरेश नम्बरदार, पार्षद कुलवीर तेवतिया, पार्षद सुरेश, ईश्वर नम्बरदार, भोला अधाना, सुरेश अधाना, देव अधाना, राकेश महेश्वरी, जसराम दलाल, राकेश गर्ग, बाबू चंदीला(बुढैना), अनुष्का खत्री, स्नेहलता मेहता आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित अनूठा अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलमिपयाड-२०१८

( विनोद वैष्णव )| सभी की सूचनार्थ वैश्विक स्तर पर स्कूली छात्रों व जन सामान्य में उच्च नैतिक मानवीय मूल्यों की स्थापना द्वारा सदाचार का मार्ग प्रशस्त करने हेतु सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलमिपयाड-२०१८ का आयोजन किया गया है। आनलाइन आयोजित १५ मिनट की इस परीक्षा को किसी भी उम्र, जाति, वर्ग या समप्रदाय का कोई भी सजन बिना किसी भेदभाव के दे सकता है। इस परीक्षा के अंतर्गत कुल मिलाकर २५ बहुविकल्पीय रुचिकर चित्रात्मक प्रश्नों का समावेश किया गया है जोकि किसी भी धर्म विशेष से समबन्धित न होकर पूरी तरह एक मानव के जीवन में नैतिक मानवीय मूल्यों को धारने की आवश्यकता को दर्शाते है। परीक्षा की एक खास विशेषता यह है कि यह परीक्षा परीक्षार्थी अग्रेजी एवं हिन्दी किसी भी माध्यम में दे सकते हैं व परीक्षा देने के उपरांत तुरन्त अपना परिणाम व ई-सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं वैश्विक स्तर पर मानवता अपना कर चरित्रवान बनने का संदेश प्रसारित करने हेतु सजनों इस परीक्षा को पूरी तरह नि:शुल्क रखा रखा गया है तथा टॉप हजार विजेताओ को लैपटाप, टेबलेट, स्मार्टफोन, टी0वी, ई-गेजेटस व अन्य आकर्षण इनाम इत्यादि प्रदान करने का प्रावधान रखा गया है।

हालाँकि ट्रस्ट गत तीन वर्षो से इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करता आया है व इससे लाभान्वित हो लगभग ३० लाख बच्चों व परिवारिक सदस्यों में एक अच्छा इंसान बनने की उमंग जागरूक की है परन्तु पेपर वेसटेज को बचाने व डिजीटल इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए इस बार इस परीक्षा को पूरी तरह आनलाइन रखा गया है। इस संदर्भ में ट्रस्ट के इन तमाम प्रयासों की सराहना करते हुए देश के इले1ट्रानिकस एवं आई0 टी0 मंत्री माननीय एस0 एस0 आहलूवालिया जी ने कहा कि नैतिक चरित्र हमारे जीवन का बहुत महत्त््वपूर्ण पक्ष है। भौतिक समृद्धि चाहे हमें कितना ही सुख प्रदान 1यों न कर दे लेकिन नैतिक मूल्यों की धारणा से ही व्यक्ति उच्च व सही तरीके से जीवने जीने योग्य बनता है। अत:इनकी धारणा में ही परिवार, समाज एव राष्ट्र का उत्थान है। अपने इस संदेश में उन्होंने आगे देश की जनता एवं स्कूली छात्र-छात्राओं से इस परीक्षा को देकर अच्छा इंसान बनने की अपील की है।

यही नहीं परीक्षा के प्रयोजन व महत्ता को समझते हुए माध्यमिक शिक्षा निर्देशालय, पंचकूला व असम सरकार, ने तो असम राज्य व हरियाणा राज्य के विभिन्न जिला निर्देशकों को इस परीक्षा को आनलाइन समपन्न कराने के निर्देश समस्त स्कूलों में जारी कर दिए हैं। इस संदर्भ में यू0 पी, पंजाब, राज्यथान व उत्तराखंड शिक्षा निर्देशालयों को भी प्रार्थना पत्र भेजा गया है। आशा है कि आगामी सप्ताह तक हमें इन सब शैक्षणिक बोर्डो का सहयोग भी प्राप्त हो जाएगा।

आप सब की जानकारी हेतु अब तक लगभग १०० शहरों के लगभग ४०० से अधिक स्कूल, कोचिंग सेंटर व कालेजों के विद्यार्थी इस आनलाईन परीक्षा के अंतर्गत अपने आप को रजिस्टर कर चुके है व इनमें से लगभग पचास हजार लोग इस परीक्षा को दे चुके हैं। सजनों इससे पहले की कही ओर देर न हो जाए और आप अच्छा इंसान बनने के सौभाग्य को प्राप्त कर इनाम प्राप्ति से वंचित न रह जाए,

Posted by: | Posted on: July 23, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फ्लावर वॉच और 5 करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सबसे बड़ी पार्क टाउन पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। रविवार को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने टाउन पार्क में 15 लाख की लागत से फ्लावर वॉच और टाउन पार्क में हुए 5 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया । जिनेवा की तर्ज पर टाउन पार्क में फ्लावर वॉच को लगाया गया है। इस फ्लावर बाज को लगाने का खर्च उद्योगपति  सुनील गुलाटी ने उठाया है । साथ ही इस मौके पर विपुल गोयल ने टाउन पार्क में ओपन एयर थियेटर, म्यूजिकल फाउंटेन, टॉयलेट, आरओ वाटर कूलर, पार्किंग, वॉकिंग ट्रैक और पार्क के सौंदर्यकरण सहित 5 करोड़ की लागत से हुए कार्यों का भी उद्घाटन किया। विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि टाउन पार्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर का पार्क बनाया जाएगा और इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। उन्होंने टाउन पार्क में फ्लावर वॉच लगाने और पार्क के रख-रखाव में योगदान देने के लिए एफआईए की भी तारीफ की। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में सभी पार्कों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से हरे-भरे फरीदाबाद के निर्माण का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि टाउन पार्क में ओपन एयर थियेटर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होने शुरू हो गए हैं और जल्द ही इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि शाम को शुद्ध हवा के साथ-साथ लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले सके। साथ ही पार्क को संगीतमय करने के लिए स्पीकर लगाने का कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस मौके पर जब लोगों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से भारत में लंदन आई लगाने की भी मांग की तो विपुल गोयल ने कहा कि इस पर भी प्रस्ताव बनाकर उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। विपुल गोयल ने कहा कि पिछले 2 साल में टाउन पार्क हरियाली मनोरंजन और फिटनेस का केंद्र बन गया है और इसको देश की चुनिंदा पार्कों में शुमार करने के लिए बजट की वह कोई कमी नहीं छोड़ेंगे । उन्होंने कहा कि पार्क में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ बीजेपी सरकार ने पीने के पानी, टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधाएं भी देने का काम किया है। इससे पहले साल 2015 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल टाउन पार्क में सबसे ऊंचा तिरंगे को भी लगा चुके हैं और इस वक्त टाउन पार्क के तिरंगे की ऊंचाई देश में दूसरे नंबर पर है। टाउन पार्क के बाद फ्लावर वॉच भी लोगों के लिए सेल्फी पॉइंट बन सकती है। इस मौके पर बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ,एफआईए के प्रेजिडेंट संजीव खेमका, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, नवदीप चावला, कर्नल कपूर, संजय गुलाटी एच आर गुप्ता,एसके गोयल, एस के जैन और योगेश भाटिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

बालाजी पब्लिक स्कूल में पौधारोपण करके मनाया गया ‘ग्रीन-डे

बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव ) : मलेरना रोड़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के नर्सरी विंग द्वारा शनिवार को ‘ग्रीन डेÓ पूर्ण हषोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रीन डे के अवसर पर नर्सरी विंग के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चे हरे रंग के कपड़ों में विद्यालय आए थे। यही नहीं विद्यार्थी अपने लंच में भी हरी सब्जी, हरी सलाद व पालक की चपातियाँ लेकर आए थे।इस अवसर पर बालाजी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक  राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य  रवीन्द्र सिंह, उप-प्रधानाचार्य  जयपाल सिंह तथा अध्यापिकाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए व उसकी देखरेख करनी चाहिए। आज पर्यावरण को प्रदूषण बचाने के लिए मुहिम चलाने की जरूरत तो है साथ ही साथ स्वयं भी इसकी रक्षा के लिए अपना योगदान देना अति आवश्यक है। आज घटते वन और बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड रहा है, जिसके कारण प्रकृति मनुष्य से रूष्ट हो गई है और बाढ़, भूस्खलन, सुनामी, भूक�प जैसी प्राकृतिक आपदाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधारोपण की आवश्यकता से परिचित कराते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया। नन्हे बच्चों ने भी पौधारोपण कर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं  नीतू अग्रवाल,  कविता शर्मा, कृष्णा शर्मा, श्रीमती पूनम गर्ग, बबीता कौशिक, तरुणा कपूर,  सीमा कंवाल,  प्रीटी अरोड़ा , सविता कपूर ने  पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।

Posted by: | Posted on: July 23, 2018

स्वतंत्रता संग्राम के सितारे हैं चंद्रशेखर आजाद: पं. सुरेन्द्र बबली

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : शहीद पं. चंद्रशेखर आजाद के जन्मोत्सव के अवसर पर सेक्टर 2 में एक समारोह का आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा द्वारा किया गया। जिसमें जिले के सभी ब्राह्मण संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। समारोह के अवसर पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण किया गया और सेक्टर दो बाईपास चौक का नाम शहीद चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया। आए हुए भक्तों ने भारत माता की जय, शहीद चंद्रशेखर आजाद अमर रहे के नारे लगाकर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेंद्र शर्मा बबली शहीद चन्द्रशेखर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल व सरदार भगत सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे। सन् 1922 में गाँधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन को अचानक बन्द कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसियेशन के सक्रिय सदस्य बन गये। इस संस्था के माध्यम से उन्होंने राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में पहले 9 अगस्त 1925 को काकोरी काण्ड किया। इसके पश्चात् सन् 1927 में ‘बिस्मिल’ के साथ 4 प्रमुख साथियों के बलिदान के बाद, उन्होंने उत्तर भारत की सभी क्रान्तिकारी पार्टियों को मिलाकर एक करते हुए ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसियेशन’ का गठन किया तथा भगत सिंह के साथ लाहौर में लाला लाजपत राय की मौत का बदला सॉण्डर्स की हत्या करके लिया एवं दिल्ली पहुँच कर असेम्बली बम काण्ड को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि आजाद स्वतंत्रता संग्राम का वो सितारा है, जो युगों-युगों तक जगमगायेगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के अध्यक्ष प्रेमचंद गौड, उपाध्यक्ष आर पी गौड, महासचिव बी डी कौशिक, जिलाध्यक्ष नारायण शर्मा, भाजपा महिला प्रदेश वर्किंग कमेटी अनिता शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा सुखवीर मलेरना, हरीश कुलैना, त्रिलोक शास्त्री, ताराचंद शास्त्री, गंगाराम शास्त्री, जे पी गौड, कपिल कौशिक, बिजेंद्र पलवली, पं. एल आर शर्मा. कृष्ण कांत, रामदत्त, पं. टिपरचंद, तेजपाल शर्मा., बी बी सैनी. राजबाला शर्मा, युवाओं मे भारत शर्मा, ललित आजाद, ललित पारासर, बंटी, राकेश शर्मा, गौतम, प्रशान्त, गौरव, लोकेश, विजय, मोहित, धीरज, पवन, देवराज, कौशल, संजीव, राजीव, काले पंडित, उमेश कुंडु, संजू चौधरी और सैंकडों युवा मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

भाजपा की छात्र विरोधी नीतियों का, वोट की चोट से जवाब देंगे छात्र : कृष्ण अत्री 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में नेहरू कॉलेज  के छात्र-छात्राओं ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय के बाहर पैदल मार्च करके धरना प्रदर्शन किया।  सेक्टर-16 स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के छात्र-छात्राएं सरकारी कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीट अभी तक वृद्धि न किए जाने को लेकर आज तेज धूप में पैदल मार्च करके हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल कार्यालय पर पहुंचे और वहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सभी छात्र-छात्राएं 37 डिग्री तापमान में तपती जमीन पर उद्योग मंत्री के कार्यालय के बाहर बैठ गए और सरकारी कॉलेजों में UG कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीट वृद्धि की पुरजोर मांग करने लगे। तथा विपुल गोयल जी की अनुपस्थिति में उनके भतीजे अमन गोयल को ज्ञापन सौंपा । अमन गोयल जी ने आश्वासन की जल्द 2-3 दिन में सीट बढ़वा दी जाएंगी। इस मौके पर एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि जिले में कुछ ही सरकारी कॉलेज है जिनमे सभी मे सीटें भर चुकी है और बच्चे दाखिले से वंचित रह गए है। ज्यादातर बच्चो के 65-70 प्रतिशत तक अंक है लेकिन फिर भी दाखिले नहीं हो पाए है । ऐसे में स्नातक (बी.ए, बी.कॉम, बी.एससी, बीसीए, बीबीए) कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीट बढ़ा देनी चाहिए ताकि छात्रों  के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से सीट बढ़वाने के लिए एनएसयूआई फरीदाबाद लगातार संघर्षरत है लेकिन अभी तक हर जगह से सिर्फ कोरे आश्वासन ही मिले हैं। मंत्रियों से लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन और जिला प्रशासन इस मामले की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार ने अगर कुछ दिया तो सिर्फ मात्र कोरा आश्वासन । अत्री ने कहा अगर 2-3 दिन में सीट नही बढ़ी तो इसके खिलाफ धरने पर बैठ जाएंगे ।वहीं जिला महासचिव रूपेश झा, सौरभ नंदा, सोनू सिंह और सोनू सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि इससे पहले एनएसयूआई फरीदाबाद द्वारा 16 जुलाई को नेहरू कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया गया था तथा 18 जुलाई को मैगपाई चौक पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा  पुतला फूंका गया था तथा 20 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा पर यूनिवर्सिटी प्रशासन और प्रदेश की खट्टर सरकार ने अभी तक छात्रों को लेकर कोई कदम नही उठाया है ।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, छात्र नेता विकास फागना, जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर गुलशन, नेहरू कॉलेज एनएसयूआई अध्यक्ष मोहित त्यागी, साहिल खान, गौरव कौशिक, आरिफ खान, गौरव सिंह, सौरभ देशवाल, नागेश्वर पाण्डेय, विक्रम यादव, चेतन, अजित, महेश, शिवम, रवि वर्मा, आमिर खान, विवेक, निखिल, पंकज, हरदीप सिंह, जयंत, राहुल शर्मा, अशोक, हरिन्द्र, अवतार सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

वार्ड 23 मेें जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए पार्षद गीता रैक्सवाल व पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल साथ में है जेई हवा सिंह

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । नगर निगम वार्ड 23 की पार्षद  गीता रैक्सवाल एवं हरियाणा प्रदेश सुशासन समिति के सदस्य व पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल ने वार्ड की विभिन्न कालोनी में बरसाती पानी जो सड़कों पर व ख़ाली प्लांटों में रूका है, श्याम कलोनी मुख्य रोड पर व सरस्वती कालोनी में सीवर ओवर फ्लो के साथ साथ कृष्णा कालोनी,सरस्वती कालोनी,सूर्या कालोनी, सूर्या नगर,सूर्या विहार,भट्टा कालोनी, मोती कलोनी,चेतन मार्केट रोड,सेहतपुर मेन रोड पेट्रोल प�प वाला सभी जगह बरसाती पानी से जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित जेई हवा सिंह को पानी निकासी की व्यवस्था करने के आदेश दिये।
इस मौके पर कालोनीवासियों ने भी पार्षद  गीता रैक्सवाल के समक्ष कुछ अन्य समस्याओ को भी रखा। जिसमें श्याम कालोनी के निवासियों ने बताया कि कालोनी में सीवर जाम की समस्या व बरसाती पानी की निकासी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है जिसके कारण आवागमन में तो परेशानी होती ही है साथ ही साथ स्कूली बच्चो को भी आने जाने में काफी समस्या होती है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को जल्द ही समाप्त किया जाये। जिस पर पार्षद श्रीमती गीता रैक्सवाल व पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल ने तुंरत मौके पर अधिकारियों को आदेश देते हुए टूटे पाइपों को बदलने के लिए तुंरत पाइप मँगवाएं, और जेसीबी मशीन व पानी निकासी के लिए टैंकर मँगवाकर कार्य शुरू करा दिया । कालोनी के लोगों ने भाजपा सरकार के कार्यों की तारीफ़ की कि भाजपा सरकार में हमारी समस्याओं का समाधान हुआ है कहा।
इस मौके पर उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए  गीता रैक्सवाल ने कहा कि वार्ड की हर समस्या को दूर करवाकर जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराना ही मेरा ध्येय व लक्ष्य है। गीता रैक्सवाल व ओमप्रकाश रैक्सवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जनता को सभी सुख सुविधाएं घर बैठे मिल रही है यह जनता बखूबी समझ चुकी है। उन्होने कहा कि प्रदेश के विकास पुरूष माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने सदैव इस क्षेत्र के विकास के लिए खजाने खोल रखे है। उन्होने कहा कि माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर ने सदैव इस क्षेत्र की जनता को अपना परिवार माना है और सदैव इस क्षेत्र के सुख दुख में पूरी भागीदारी निभाई है आज इस क्षेत्र का जो कायाकल्प हो रहा है उसका श्रेय माननीय मंत्री  कृष्णपाल गूर्जर को जाता है।
इस दौरे में सुमन्त चंदेल, यशोदा डबराल,रेखा मंडल,बाबू लाल शर्मा,नारायण,सोनू एलाल, गणेश शर्मा,रमेश शर्मा इत्यादि लोग साथ रहे ।

Posted by: | Posted on: July 23, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने 70 लाख की लागत से पार्कों के सौंदर्यकरण के कार्य का किया शिलान्यास

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद विधानसभा के पार्क पूरे हरियाणा के लिए मॉडल बन सकें, इसके लिए सभी जगह विकास और सौंदर्यकरण का काम जारी है। फरीदाबाद तभी स्मार्ट सिटी बन पाएगा जब हमारे पार्क स्मार्ट होंगे। यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 19 में 15 पार्कों में धौलपुर पत्थर लगाने के कार्य के शुभारंभ के मौके पर व्यक्त किए। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि सभी सेक्टरों कॉलोनियों और गांव में पार्कों के विकास का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में पहली बार इतने बड़े स्तर पर भारत विकसित करने के लिए किसी सरकार ने बजट दिया है। विपुल गोयल ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ पार्कों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का काम भी बीजेपी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा की पलकों को हरा-भरा किया जा रहा है, उनमें ट्रक निर्माण, शौचालय निर्माण और एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं। साथ ही ज्यादा से ज्यादा पार्कों में ओपन जिम लगाए जा रहे हैं ताकि हरियाली के साथ-साथ पार्क में लोग कसरत भी कर सकें। इस मौके पर विपुल गोयल ने स्थानीय निवासी निवासियों की समस्याएं भी सुनी। जब लोगों ने बिजली कटौती की बात उद्योग मंत्री के सामने रखी तो उन्होंने अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए । उन्होंने कहा किस सेक्टर 19 के साथ-साथ पूरे फरीदाबाद विधानसभा में बिजली की ज्यादा समस्या ना हो इसके लिए तारे बदलने और नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। विपुल गोयल ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है इसीलिए इन समस्याओं पर काम करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए 95 प्रतिशत काम हो चुका है और अगले 6 महीने में बाकी काम भी पूरा हो जाएगा । विपुल गोयल ने कहा कि पिछले 4 साल में जितना काम फरीदाबाद में हुआ है उतना काम पिछले 40 साल में भी नहीं हुआ। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, पार्षद सुभाष आहूजा, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, दिनेश गर्ग जवाहर बंसल, अजय गुप्ता बशीर अहमद, तेज सिंह सैनी, कमल सैनी, लतेश, विकी खान जेएन शर्मा, डॉ राजवीर सिंह, सीएस दलाल, जेपी मल्होत्रा अशोक रखेजा, राजकुमार छिब्बर, एस आर तेवतिया, एस एन गौड, सतबीर सिंह पवार और धर्मवीर गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

देश व प्रदेश के विकास में श्रमिकों का बड़ा योगदान रहता है :-मंत्री नायब सिंह सैनी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।देश व प्रदेश के विकास में श्रमिकों का बड़ा योगदान रहता है। श्रमिकों के बिना किसी बड़ी परियोजना को पूरा करना काफी मुश्किल काम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्रमिकों के हितों को ध्यान में रख कर काम कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से प्रदेश में श्रमिकों का पंजीकरण किया जा रहा है ताकि उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ का सीधा फायदा मिल सके। श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने यह जानकारी फरीदाबाद के ओमैक्स काॅमर्सियल साइट पर श्रमिकों से बात करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सरकारी योजनाओं का लाभ आर्थिक रूप से पिछड़े व अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इस पंजीकरण के बाद श्रमिकों को सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि सीधे उनके खाते में भेजी जायेगी। उन्होंने बताया कि यह पंजीकरण अभियान पूरे प्रदेश में 2 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। जिसके पहले चरण में सभी शहरों के लेबर चैंक कवर किए गए। अब इसके बाद दूसरे चरण में कन्सट्रक्शन व काॅमर्सियल साइटों पर पंजीकरण किया जा रहा है। इस कार्य में श्रम विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं तथा श्रमिकों से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वे श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर अपना पंजीकरण करवा लें। इस मौके पर मंत्री श्री सैनी ने श्रमिकों को पंजीकरण काॅपियां भी वितरित की। इस अवसर पर उनके साथ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य सुरेन्द्र ठाकुर व रोहताश जांगड़ा, बोर्ड के सलाहकार हनुमान गोदारा, भाजपा नेता राजेश नागर व श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

सांसद दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा में उठाया दवा घोटाले का मुद्दा केंद्र सरकार से की कैग से जांच करवाने की मांग

( विनोद वैष्णव )। नेशनल हेल्थ मिशन और मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत हुए हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में अरबों रूपये के दवा और उपकरण खरीद घोटाले की गूंज सोमवार को लोकसभा में सुनाई दी। इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने आज लोकसभा में प्रदेश में जिला स्तर पर तीन वर्षों के दौरान दवाईयों और चिकित्सा उपकरण खरीद का मामला रखते हुए केंद्र सरकार से इसकी जांच कैग से करवाने की मांग की। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में हुई दवाईयों की खरीद की जानकारी उन्हें आरटीआई के तहत हासिल हुई है। इस जानकारी में विभिन्न दवाईयों के कीमतों के आंकड़ें चौंकाने वाले हैं। एक ही प्रकार की दवा अलग-अलग जिलों में कई गुना अधिक कीमत पर खरीदी गई हैं।
लोकसभा में सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले कई वर्षों से देशभर में एनएचएम की स्कीम चलाई जा रही है जहां जनता के रोगों के इलाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा ग्रांट दी जाती है। उन्होंने कहा कि आरटीआई के तहत वर्ष 2014 से 2017 तक हरियाणा के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य विभाग हुई दवाईयों और उपकरण की खरीद की जानकारी हासिल की। उन्होंंने कहा कि इस जानकारी में पता चला कि अलग-अलग जिलों में पर एक ही दवाई को अलग-अलग दामों पर खरीदा गया। ऐसी दवाईयां व उपकरणों की संख्या बहुआयत में है जिनकी खरीद जिला स्तर पर कई गुना ज्यादा दामों पर खरीद गई है। उन्होंने एक प्रेगनेंसी स्ट्रीप की खरीद मूल्य का एक उदाहरण लोकसभा में देते हुए बताया कि हिसार में प्रेगनेंसी स्ट्रीप का टेंडर प्राईस 2 रूपये 70 पैसे है जबकि हरियाणा में अलग-अलग जिलों में यह प्रेगनेंसी स्ट्रीप 28 रूपये तक खरीदी गई। दुष्यंत ने बताया कि कैथल जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेगनेंसी स्ट्रीप 21 रूपये में खरीदी गई है, जींद जिले में प्रेगनेंसी स्ट्रीप 28 रूपये की, करनाल जिले में 7 रूपये की प्रेगनेंसी स्ट्रीप खरीदी गई। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर एक लाख रूपये की ख्ररीद टेंडर से होती हैं परन्तु हरियाणा के हर जिले में कोटेशन के माध्यम से अलग-अलग बिल बना कर करोड़ों रूपये की खरीद की गई। दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इन दवाईयां व उपकरणों के प्रमाण उनके पास हैं। ये दवाईयों व उपकरण ऐसी दुकानों और फर्मसे खरीदे गए जिनके पास इन्हें बेचने का लाइसेंस तक नहीं था।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने एनएनएचम और मुख्यमंत्री इलाज योजना के तहत की गई खरीद की ओर केंद्र सरकार का ध्यान खींचते हुए कहा कि अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए अलग-अलग कीमतों पर उपकरण व दवाईयां खरीदी जाती हैं।  इस प्रकार एनएचएम के तहत देश भर में करोड़ों रूपये की खरीद का मेडिकल स्कैम है।
इनेलो सांसद दुष्यंत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंद्धी से से हरियाणा में तीन वर्षों 2014 से 17 तक हुई विभिन्न दवाईयों और उपकरणों की जांच कैग से करवाने की मांग की।